अभिनव बिंद्रा का जीवन परिचय, नेटवर्थ, गोल्ड | Abhinav Bindra Biography in Hindi

अभिनव बिंद्रा का जीवन परिचय, कौन है, बायोग्राफी, नेटवर्थ, पुरस्कार, समाचार, गोल्ड मैडल, उम्र, पत्नी, परिवार, ओलंपिक [Abhinav Bindra Biography in Hindi] (Wife, Gold Medal, Age, Net Worth, Biopic, Marriage, Father, House, Family, Olympic)

हमारे देश में एक से बढ़ कर एक विभिन्न खेलों को खेलने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने अपना नाम भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी रोशन किया है. और भारत को भी विदेशों में गौरवान्वित किया है. इन्हीं दिग्गज खिलाडियों में एक नाम शामिल है अभिनव बिंद्रा का, जोकि एक प्रोफेशनल निशानेबाज है. दोस्तों आपने महाभारत काल की कहानी सुनी होगी उसमें अर्जुन जिन्हें सर्वश्रेठ धनुर्धर कहा जाता हैं, देश के बच्चे बच्चे जानते हैं. इसी प्रकार वर्तमान समय में अगर सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर की बात करें तो अभिनव बिंद्रा का नाम लेना गलत नहीं होगा. जी हां ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मैडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा वर्तमान में भारत के सर्वश्रेठ धनुर्धर बन चुके हैं. आइये इनके जीवन के कुछ पहलुओं की जानकारी हम आपको यहाँ देते हैं.

Table of Contents

अभिनव बिंद्रा का जीवन परिचय

अभिनव बिंद्रा जन्म, उम्र, परिवार (Birth, Age, Family)

पूर्ण नामअभिनव सिंह बिंद्रा
निक नेमअभि
पिता का नामअर्पित बिंद्रा
माता का नामबब्ली बिंद्रा
जन्म दिनांक28 सितम्बर, 1982
जन्म स्थानदेहरादून, भारत
निवास स्थानजिराकपुर, पंजाब, भारत
विद्यालय और यूनिवर्सिटीद दून स्कूल,

 

सेंट स्टीफेंस स्कूल, चंडीगढ़

यूनिवर्सिटी ऑफ़कोलोराडो बोल्डर

शिक्षा – दीक्षाबेचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनीस्ट्रेशन [B.B.A.]
भाई – बहन1 बहन – दिव्या बिंद्रा
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जाति
प्रसिद्धि का क्षेत्रखिलाड़ी [शूटर]
अवार्ड्सCNN-IBN इंडियन ऑफ़ द ईयर इन स्पोर्ट्स, अर्जुन अवार्ड फॉर शूटिंग [*]
पेशाप्रोफेशनल शूटर और बिज़नेसमेन
Abhinav Bindra

अभिनव बिंद्रा जन्म एवं शुरूआती जीवन (Birth, Early Life)

अभिनव बिंद्रा का जन्म एक संपन्न पंजाबी सिख परिवार में हुआ. वे बचपन से ही शूटिंग करना पसंद करते थे, इसीलिए उनके माता – पिता ने उनके पटियाला [पंजाब] में स्थित घर में ही एक शूटिंग रेंज की व्यवस्था कर दी और इस प्रकार यहाँ से शुरु हुआ, अभिनव के शूटर बनने का सफ़र.

अभिनव बिंद्रा कोच (Coach)

इस सफ़र में उनके प्रारंभिक कोच थे -: डॉ. अमित भट्टाचार्जी और लेफ्टिनेंट कर्नल ढिल्लों.

अभिनव बिंद्रा करियर (Career)

सन 1998 में हुए कामनवेल्थ गेम्स में उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट किया था. उस समय उनकी आयु मात्र 15 वर्ष थी और साथ ही वे इस खेल प्रतिस्पर्धा के सबसे छोटे प्रतिभागी [Participant] भी थे. सन 2001 में म्युनिक [Munich] वर्ल्ड कप में जब अभिनव को ब्रोंज मैडल मिला और उन्होंने नया जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड 597/600 बनाया, तब लोगों का ध्यान उन पर गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद वे एक के बाद एक मैडल और अवार्ड जीतते चले गये. उन्होंने ‘वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप’ भी जीती. उनकी इस सफलता ने भारत के लोगों में शूटिंग के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाया और प्रेरित भी किया, जिससे कई लोगों ने इसे अपने करियर के रूप में भी चुना हैं.

अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक (Rio Olympic 2016)

मई, 2016 में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन [IOA] ने बिंद्रा को Rio 2016 ओलिंपिक गेम्स इंडियन कोंटीन्जेंट का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया गया था. Rio 2016 समर ओलंपिक्स में बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त किया हैं. अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के बारे में यहाँ पढ़ें.

अभिनव बिंद्रा अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन (International Performance)

  • सन 1998 में अभिनव बिंद्रा ने कुआला लुम्पुर में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में भाग लिया, तब उनकी आयु मात्र 15 वर्ष थी और वे सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे.
  • सन 2000 में हुए सिडनी ओलिंपिक में वे भारतीय कोंटीन्जेंट [Indian Contingent] के भाग रहें. परन्तु यहाँ उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
  • सन 2001 में म्युनिक वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारा और यहाँ उन्होंने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया था और यहीं उन्होंने 597/600 का नया जूनियर रिकॉर्ड बनाया था. सन 2001 में हुई विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने कुल 6 गोल्ड मैडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया.
  • सन 2002 में मेनचेस्टर में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में अभिनव ने 10 मीटर एयर राइफल पेयर्स इवेंट में गोल्ड मैडल और 10 मीटर एयर राइफल सिंगल इवेंट में सिल्वर मैडल जीता था.
  • सन 2004 में हुए एथेंस ओलंपिक्स में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने फाइनल में 8 प्रतियोगियों [पार्टिसिपेंट] में अंतिम स्थान प्राप्त किया.
  • सन 2006 में ज़ाग्रेब, क्रोएशिया में आयोजित 2006 ISSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया. यह मुक़ाम पाने वाले अभिनव बिंद्रा ऐसे पहले भारतीय शूटर हैं. इसी वर्ष मेलबोर्न में हुए कामनवेल्थ गेम्स में अभिनव ने 10 मीटर एयर राइफल पेयर्स इवेंट में गोल्ड मैडल और 10 मीटर एयर राइफल सिंगल इवेंट में सिल्वर मैडल जीता था.
  • अभिनव बिंद्रा के करियर का सबसे महत्वपूर्ण क्षण वो था, जब उन्होंने बीजिंग में आयोजित 2008 ओलंपिक्स में मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता था. अभिनव के इस गोल्ड मैडल से भारत में 28 सालों बाद ओलिंपिक में से कोई गोल्ड मैडल जीतकर लाया गया था. इससे पूर्व सन 1980 में मास्को ओलंपिक्स में मेन्स फील्ड हॉकी टीम ने गोल्ड मैडल जीता था.
  • सन 2010 में दिल्ली, भारत में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गगन नारंग के साथ पार्टनरशिप में 10 मीटर एयर राइफल [पेयर्स] इवेंट में गोल्ड मैडल और 10 मीटर एयर राइफल सिंगल इवेंट में एक बार फिर सिल्वर मैडल जीता था. गगन नारंग का जीवन परिचय को यहाँ पढ़ें.
  • सन 2012 में हुए लंदन ओलंपिक्स में अभिनव क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, परन्तु सन 2014 में ग्लासगो हुए कामनवेल्थ गेम्स में एक बार फिर उन्होंने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता था.
  • अभी सन 2016 में रिओ ओलंपिक्स में मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में उन्होंने चौथा स्थान प्राप्त किया हैं.

अभिनव बिंद्रा गोल्ड मैडल (Gold Medal)

सन 2008 में हुए, बीजिंग ओलिंपिक गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मैडल जीतकर भारत का नाम ग्लोबल शूटिंग मैप पर लाने वाले प्रसिद्ध भारतीय शूटर हैं – अभिनव बिंद्रा. अभिनव ऐसे पहले भारतीय रह चुके हैं, जिन्हें इंडिविजुअल ओलिंपिक गोल्ड मैडल जीतने का सम्मान प्राप्त हुआ हैं.

अभिनव बिंद्रा अवार्ड्स सूचि (Awards and Recognition Won)

अभिनव बिंद्रा ने अपने शूटिंग करियर में किस वर्ष कौन – कौन से और कितने अवार्ड जीते, इसका सूचिवार विवरण निम्नानुसार हैं -:

वर्षअवार्ड
2000अर्जुन अवार्ड
2001राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड [यह भारत का सबसे बड़ा खेल अवार्ड हैं.]
2009पद्म भूषण
2011इंडियन टेरीटोरियल आर्मी द्वारा दिया गया Honorary Lieutenant Colonel अवार्ड.

अभिनव बिंद्रा 2008 ओलिंपिक रिवार्ड्स (Abhinav Bindra 2008 Olympics Rewards)

पुरस्कार देने वाली संस्था का नामपुरस्कार स्वरुप दी गयी धनराशि
मित्तल चैंपियनशिप ट्रस्ट द्वारारूपये 15 मिलियन
केंद्र सरकार द्वारारूपये 5 मिलियन
हरियाणा राज्य सरकार द्वारारूपये 2.5 मिलियन
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड द्वारारूपये 2.5 मिलियन
स्टील मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया द्वारारूपये 1.5 मिलियन
बिहार राज्य सरकार द्वारारूपये 1.1 मिलियन और पटना के इंडोर स्टेडियम का नाम अभिनव बिंद्रा के नाम पर रखने की घोषणा की.
कर्नाटक राज्य सरकार द्वारारूपये 1 मिलियन
गोल्ड्स जिम के चेयरमेन एस. अमोलक सिंह गखाल द्वारारूपये 1 मिलियन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारारूपये 1 मिलियन
उड़ीसा राज्य सरकार द्वारारूपये 5 लाख
तमिलनाडु सरकार द्वारारूपये 5 लाख
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारारूपये 1 लाख
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारारूपये 1 लाख
भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वाराफ्री लाइफटाइम रेलवे पास
केरल राज्य सरकार द्वारागोल्ड मैडल
पुणे मुन्सिपल कारपोरेशन द्वारारूपये 1.5 मिलियन

अभिनव बिंद्रा रिकॉर्ड (Record)

अभिनव बिंद्रा ने विभिन्न खेल महोत्सवों में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए कब और कौनसे मैडल जीते, उनका विवरण निम्नानुसार हैं -:

खेलवर्ष और खेल का स्थानप्रतियोगिताजीता गया मैडल
ओलिंपिक गेम्स
1.2008 बीजिंग10 मीटर एयर राइफलगोल्ड मैडल
ISSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप
2.2006 ज़ाग्रेब10 मीटर एयर राइफलगोल्ड मैडल
कामनवेल्थ गेम्स
3.2002 मेनचेस्टर10 मीटर एयर राइफल [पेयर्स]गोल्ड मैडल
4.2006 मेलबोर्न10 मीटर एयर राइफल [पेयर्स]गोल्ड मैडल
5.2010 दिल्ली10 मीटर एयर राइफल [पेयर्स]गोल्ड मैडल
6.2014 ग्लासग्लो10 मीटर एयर राइफलगोल्ड मैडल
7.2002 मेनचेस्टर10 मीटर एयर राइफल [सिंगल्स]सिल्वर मैडल
8.2010 दिल्ली10 मीटर एयर राइफलसिल्वर मैडल
9.2006 मेलबोर्न10 मीटर एयर राइफल [सिंगल्स]ब्रोंज मैडल
एशियन गेम्स
10.2010 Guangzhou10 मीटर एयर राइफल [टीम]सिल्वर मैडल
11.2014 Incheon10 मीटर एयर राइफल [टीम]ब्रोंज मैडल
12.2014 Incheonमेन्स 10 मीटर एयर राइफलब्रोंज मैडल

अभिनव बिंद्रा व्यावसायिक करियर (Business Career)

अभिनव बिंद्रा ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो से B.B.A. की डिग्री प्राप्त की हैं. वे अभिनव फ्यूचरिस्टिक के CEO हैं, जो भारत की Walther Arms की एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर हैं. अभिनव के सैमसंग, BSNL और सहारा ग्रुप के साथ स्पोंसरशिप टाई – अप्स हैं. वे स्टेट-रन स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के ब्रांड एम्बेसेडर भी हैं और वर्ष 2010 से वे फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री [FICCI] स्पोर्ट्स कमिटी के सदस्य भी हैं.

अभिनव बिंद्रा पर्सनल लाइफ (Personal Life)

सन 2011 में अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा [ऑटोबायोग्राफी] –A Shot At History : My Obsessive Journey To Olympic Goldको HarperSports ने प्रकाशित किया था, अभिनव ने इसे स्पोर्ट्स राइटर रोहित बृजनाथ के साथ मिलकर लिखा हैं. जिसे 27 अक्टूबर, 2011 को यूनियन स्पोर्ट्स मिनिस्टर श्री अजय माकन द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह में रिलीज़ किया गया. अभिनव की इस पुस्तक को काफी अच्छे रिव्यु मिले थे.

अभिनव बिंद्रा नेटवर्थ (Net Worth)

इंडिया के शूटिंग चैंपियन अभिनव बिंद्रा जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक विजेता बन भारत का नाम रोशन किया, अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें, तो जो अनुमान लगाया जा रहा है, उसके मुताबिक अभिनव बिंद्रा की  1 मिलियन डॉलर के आसपास नेटवर्थ है। जिसकी जानकारी उनके कागजातो में दर्ज है।

अभिनव बिंद्रा पत्नी एवं शादी (Wife and Marriage)

37 साल के अभिनव बिंद्रा ने अभी तक शादी नहीं की है। बेहतरीन खिलाड़ी होने के बाद भी उन्होंने अब तक शादी नहीं की। क्योंकि उनका मानना है कि उनके लिए उनका खेल ही सबकुछ है, वो सिर्फ अपने खेल पर फोकस कर उसे और बेहतर बनाना चाहते हैं। इससे पहले भी जब उनसे पूछा गया था कि शादी क्यों नहीं कर रहे तो उन्होंने कहा की वो अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।         

अभिनव बिंद्रा बायोपिक (Biopic)

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जितने वाले अभिनव बिंद्रा के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म भी बनने वाली थी, जोकि अब ठंडे बस्ते में चली गई है। वो इसलिए क्योंकि कोई भी एक्टर नहीं है जो उनकी फिल्म में काम करने या उनका किरदार निभाने के लिए राजी हो। हर कोई इस किरदार को निभाने के लिए कंफ्टेबल नहीं है। जब भी इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर एक्टर्स से बात करते हैं तो वो उन्हें मना कर देता है। अनिल कपूर और वरूण ने इस फिल्म को करने से पहले ही मना कर दिया था, जिसके कारण ये फिल्म शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। अब डायरेक्टर ने भी इस फिल्म को बनाने पर ब्रेक लगा दिया है। अब देखने वाली बात ये होगी की ये फिल्म अब कब शुरू होगी और कौन सा हीरो करेगा इसपर काम, ये समय आने पर ही पता चलेगा।

अभिनव बिंद्रा हाउस (House)

अभिनव बिंद्रा देहरादून के रहने वाले हैं, वहीं उनका घर है जहां वो बचपन से रह रहे हैं और अपनी स्कूली शिक्षा भी वहीं से की थी। साथ ही उन्होंने उसी घर से अपनी शूटिंग की प्रेक्टिस शुरू की थी। कुछ समय उन्होंने देहरादून में बिताया उसके बाद वो चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए क्योंकि उनके पिता अपजीत बिंद्रा का ट्रांसफर चंड़ीगढ़ हो गया था। उसके बाद उनका एडमिशन सेंट स्टीफन स्कूल में हो गया। वहीं वो अपने माता पिता के साथ रहने लगे और आज भी वो अपने माता-पिता के साथ उसी घर में रहते हैं। उन्होंने अपने घर को सिंपल तरीके से सजाया हुआ है जिसके कारण उनका घर आपको सिंपल और सुंदर दिखाई देगा। लेकिन उनके घर में एक खास चीज आपको हमेशा दिखाई देगी वो है उनके मैडल और ट्रॉफी जो की उनके घर की शोभा बढ़ा रही है।

अभिनव बिंद्रा का शूटिंग करियर हमें और हमारे देश को भविष्य में और भी अधिक गौरवान्वित करेगा, इसकी हम आशा करते हैं और उन्हें इसके लिए शुभकामनायें प्रेषित करते हैं.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : अभिनव बिंद्र का जन्म कब हुआ ?

Ans : 28 सितंबर 1982 को हुआ।

Q : अभिनव बिंद्र कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : उत्तराखंड के देहरादून में हुआ।

Q : अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मैडल कब जीता ?

Ans : 11 अगस्त 2008 बीजिंग ओलंपिक में।

Q : अभिनव बिंद्रा के कोच कौन थे ?

Ans : डॉ. अमित भट्टाचार्य थे अभिनव बिंद्रा के कोच।

Q : अभिनव बिंद्रा के पिता का नाम क्या है ?

Ans : अपजीत बिंद्रा।

Q : अभिनव बिंद्रा की शादी हुई है या नहीं ?

Ans : अभी तक नहीं हुई शादी।

Other links –

Leave a Comment