वोलोडिमिर जेलेंस्की जीवनी (जीवन परिचय) (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, जन्म, शिक्षा, फिल्म, मूवी, कॉमेडी, परिवार, पत्नी, नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) (Net Worth, Birth, Education, Religion, Caste, Movie, Comedy, Family, Wife, Height, Age)

जबसे यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ है। तबसे ही हर किसी की नजर यूक्रेन के राष्ट्रपति पर टीकी हुई है। हर किसी का कहना है कि इस समय उनपर काफी दबाव बना हुआ है। हालांकि वो इस युद्ध की स्थिति को संभालने के लिए अपने प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आज हम युद्ध के बारे में नहीं बल्कि उनके जीवन के बारे में जानकारी देंगे। इस बारे में बताएंगे कि वो किस तरह बने यूक्रेन के राष्ट्रपति। उन्होंने किस तरह से संभाली गद्दी। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत कम लोग हैं जो उनके बारे में जानते हैं।  

volodymyr zelensky biography in hindi

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

यूक्रेन के राष्ट्रपति का नामवोलोडिमिर जेलेंस्की
जन्म कब हुआ (Birth)25 जनवरी 1978
जन्म स्थान (Birth Place)क्रिविवि रिह, यूक्रेनी
उम्र (Age)44 साल
हाइट (Height)1.7 मीटर
राजनीतिक दल (Political Party)सर्वेंट ऑफ द पीपल
पिता का नाम (Father Name)ओलेक्सांद जेलेंस्की
माता का नाम (Mother Name)रिम्मा जेलेंस्की
पत्नी का नाम (Wife)ओलेना किआशको
शिक्षा (Education)लॉ में ग्रेजुएशन
बच्चे (Son)2
जाति (Caste)यहूदी
कब बने राष्ट्रपति7 जून 2019

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म, उम्र, परिवार एवं पत्नी (Birth, Age, Family and Wife)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की जिनका जन्म 25 जनवरी 1978 में तत्कालीन सोवियत संघ के दौरान हुआ। उनका जन्म स्थान रहा क्रिवी रिह। जिसके बाद ये शहर यूक्रेन का हिस्सा बन गया। वोलोडिमिर जेलेंस्की के माता- पिता यहूदी थे। उनके पिता एक प्रोफसर और उनकी माता एक इंजीनियर रह चुकी थी। वर्तमान में वोलोडिमिर जेलेंस्की जो की यूक्रेन के राष्ट्रपति है कि उम्र 44 साल है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना किआशको है, और इनके 2 बच्चे भी है.

वोलोडिमिर जेलेंस्की की शिक्षा एवं शुरूआती जीवन (Education and Early Life)

उनका शुरूआती बचपन मंगोलिया के एर्डेनेट में बीता। इसी कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा मंगोलिया में हुई। जिसके कारण उन्होनें यूक्रेनी और रूसी भाषा में अपनी पकड़ बनाई। लेकिन जैसे ही वो युवा अवस्था में आए वो वापस यूक्रेन पहुंच गए और 1995 में उन्होंने कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। लेकिन उन्होंने लॉ की डिग्री पास करने के बाद अपना करियर उसमें नहीं बनाया। क्योंकि उन्हें शुरू से ही कॉमेडी और थिएटर का शौक था। इसलिए वो उसकी तरफ ज्यादा आकर्षित दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने 1997 में पर्फामेंस ग्रुप, क्वार्टल 95, केवीएन में हिस्सा लिया और इसके फाइनल में पहुंचे।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का फिल्मी करियर (Volodymyr Zelensky Movies)

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने 2003 में अपनी कॉमेडी टीम तैयार की। जिसके बाद यूक्रेन के नेटवर्क का निर्माण किया। आपको बता दें कि, इस शो को अरबपति मालिक इहोर कोलोमोइस्की ने फाइनेंस किया।
  • 2010 में वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन टेलीविजन के सबसे प्रसिद्ध कलाकार बन गए। जिसके बाद उन्हें बेक टू बेक टीवी शो और फिल्में मिलनी शुरू हो गई।
  • जिसमें से हैं लव इन द बिग सिटी (2009) और रेजेव्सकी वर्सेज नेपोलियन (2012) शामिल हैं।
  • 2015 में वोलोडिमिर जेलेंस्की लोकप्रिय टेलीविजन सर्वेंट ऑफ द पीपुल के स्टार बने और उन्होंने उसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति की भूमिका निभाई।
  • 2018 में वोलोडिमिर जेलेंस्की ने केवर्टल 95 अपने करियर की आखिरी फिल्म बनाई। जिसके बाद उन्होंने इसका साथ छोड़ दिया।
सालमूवीरोल
2009लव इन द बिग सिटीइगोर
2011ऑफिस रोमांस / ऑवर टाइमअनातोली एफ्रेमोविच नोवोसेल्टसेव
2012लव इन द बिग सिटी 2इगोर
2012रजेव्सकी वर्सस नेपोलियननेपोलियन
20128 फर्स्ट डेट्सनिकिता सोकोलोव
2014लव इन वेगासइगोर जेलेंस्की
20158 न्यू डेट्सनिकिता एंड्रीविच सोकोलोव

वोलोडिमिर जेलेंस्की टीवी सीरियल (Volodymyr Zelensky comedy and TV Serial)

सालटीवी सीरियलरोल
2008-2012सवातिवसील पेत्रोववच
2015-2019सर्वेंट ऑफ द पीपुलवसील पेत्रोववच
2006तांती झ झिरकामीवसील पेत्रोववच

वोलोडिमिर जेलेंस्की का पॉलिटिकल करियर (Political Career)

साल 2014 वोलोडिमिर जेलेंस्की के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल यूक्रेन की जनता ने रूसी समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ विद्रोह करना शुरू कर दिया। जिसका जवाब देने के लिए रूस ने यूक्रेन पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके कारण रूस क्रीमिया पर कब्जा करने में कामयाब हो गया। ऐसे में यूक्रेन की स्थिति गंभीर होने लगी। जिसके एक साल बाद पॉलिटिकल सटायर सर्वेंट आफ पीपल ने वोलोडिमिर जेलेंस्की का नाम राष्ट्रपति के लिए चुना।

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने संभाली राष्ट्रपति की कमान (Volodymyr Zelensky President of Ukraine)

अपना फिल्मी करियर को छोड़ 2019 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को चुनौती दी और भारी बहुमत के साथ यूक्रेन की कमान राष्ट्रपति के तौर पर संभाली। उनके राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन की जनता काफी प्रसन्न दिखाई दी उनका कहना था कि, अब हमें अपना पसंदीदा राष्ट्रपति मिल गया है। इसी के साथ शुरू हुआ वोलोडिमिर जेलेंस्की का पॉलिटिकल करियर।

वोलोडिमिर जेलेंस्की नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Net Worth)

सन 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति की नेटवर्थ 705 मिलियन डॉलर के आसपास है.

वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन-रूस युद्ध में (Volodymyr Zelensky in Ukraine-Russia War)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन-रूस युद्ध में अब काफी दबाव महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि रूस ने हमें चारों ओर से घेरा हुआ है हम डरे हुए हैं, लेकिन अपने देश की रक्षा के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे. आपको बता दें कि इस युद्ध के चलते दुनिया के कई देशों ने रूस की कड़ी से कड़ी निंदा की है. और साथ ही रूस के साथ व्यापार करने पर बन लगाने का भी ऐलान कर दिया है, लेकिन कोई भी देश यूक्रेन की रक्षा के लिये सामने नहीं आया है. इस वजह से राष्ट्रपति जेलेंस्की की उम्मीद टूट गई है. पर फिर भी वे अपने देश की जनता को दुश्मनों से लड़ने के लिए हौसला दे रहे हैं. और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं. अब देखना है कि यह युद्ध कब खत्म होता है.

FAQ

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कौन हैं?

Ans : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं।

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कब हुआ जन्म?

Ans : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी 1978 में हुआ।

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की किस चीज में रखते हैं सबसे ज्यादा दिलचस्पी?

Ans : उन्हें सबसे ज्यादा कॉमेडी और एक्टिंग में है दिलचस्पी।

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कब बने यूक्रेन के राष्ट्रपति?

Ans : 7 जून 2019 में बने यूक्रेन के राष्ट्रपति।

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन हमले पर किस तरह कर रहे हैं काम?

Ans : यूक्रेन पर हुए हमले शांति से संभालने की कर रहे हैं उचित कौशिश।

अन्य पढ़ें –

  1. जो बाइडेन का जीवन परिचय
  2. व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय
  3. शीत युद्ध क्या है
  4. डोनाल्ड ट्रम्प का जीवन परिचय

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here