रोज डे 2024 शायरी | Rose Day 2024 shayari, Rose Colour code meaning shayari in hindi

रोज डे 2023 में कब है? प्यार के रंग का राज़ और शायरी, मेसेज एसएमएस व्हाट्सएप्प स्टेटस (Rose Day, Rose Colour code  meaning, Valentine’s week shayari in hindi, Whatsapp Status, SMS, Message)

रोज डे वैलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन है. गुलाब हमेशा से ही प्यार की निशानी है जो महकते दिलो को करीब लाता है, एक ऐसा पुष्प जिसे देखकर ही दिल खुशनुमा हो जाता है और दिल में छिपा प्यार बिन बोले ही उज़ागर हो जाता है . बिना गुलाब, प्यार का इज़हार करना आसान नहीं .

rose day hindi shayari sms

रोज डे कब मनाया जाता है? (Rose Day  date)

प्यार से भरे इस हफ्ते की शुरुवात हर साल 7 फरवरी रोज डे से होता है. ऐसा माना जाता है कि यह दिन प्यार करने वालों को अपने प्यार को जताने की सुरुवात करने मे मदद करता है. वैलेंटाइन डे इतिहास व गिफ्ट आईडिया जानने के लिए पढ़े.

कुछ प्यारे रंग का राज़ और उनका महत्व (Rose Day code and meaning)

Red Rose (लाल रंग का गुलाब):

महकता हुआ लाल गुलाब प्यार की अनकही जुबां है . 7 फरवरी को रोज डे  पर lovers एक दुसरे को लाल गुलाब देते है . best friends भी एक दुसरे को red roses देकर उन्हें अपनी life में precious place देते है . red rose देकर अपने प्यार का इज़हार करते है .

Yellow Rose (पीला रंग का गुलाब):

यह अतिसुन्दर रंग है जो कि friendship का symbol है. इसे cheerful symbol भी कहते है . दिल से जुड़े दोस्त एक दुसरे को yellow rose देकर अपने होने का अहसास दिलाते है . सच्चे दोस्त ही जिंदगी में सच्चे साथी होते है .

White Rose (सफ़ेद गुलाब):

सफ़ेद गुलाब peace का symbol है . प्यार में लड़ना तो जायज़ है और जरुरी भी. कहते है झगड़ने से ही प्यार बढ़ता है और sorry बोलने से और गहरा हो जाता है . सफ़ेद गुलाब sorry का symbol है . lovers and friends एक दुसरे को सफ़ेद गुलाब देकर सारी गलतियों की माफी मांगते है और प्यार से rose day celebrate करते है .

Orange Rose (नारंगी रंग का गुलाब):

नारंगी रंग लाल और पीले के मिश्रण से बना है, जो कि Passion and Enthusiasm का निशान है और यह married people के लिए perfect rose माना जाता है .

गुलाबी गुलाब (Pink Rose):

गुलाबी गुलाब appreciation,happiness और love का symbol होता है . यह प्यार की कोमल भावनाओ को उजागर करता है . गुलाबी रंग girls का favourite रंग होता है . इसे sympathies symbol भी कहते है यह भी सरल भावना का एक विचार है .

रोज डे  शायरी  ( Rose Day shayari in hindi)

रंग हमेशा ही एक अनकहीं कह जाते है उसी तरह गुलाब के अनेक रंग भी अपनी भाषा में दिल में छिपे अहसास को उज़ागर कर देता है . वैसे तो कई रंग में गुलाब होता है पर कुछ रंग का अपना ही अंदाज़ होता है .

“प्यार, दिल का ऐसा समां,
जो होता आँखों से बयाँ .

 मीठी चुलबुली यादों से भरा,
जैसे आसमां तारों से सजा .

ज़िन्दगी को करदे हंसीन,
ऐसे पल है इसमें रंगीन ..”

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं 
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू 
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं  

गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए 
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे 
तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं 
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए

गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों में 
उसकी महक बसी हैं तेरी साँसों में 
तू यूँ ही खिली रहे जनम-जनम
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं 
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं 
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं 
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं

मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं तुम्हे 
इसे महज़ एक फुल न समझना 
मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये 
 इन्हें प्यार से क़ुबूल करना

फूलों में भी काँटों की बिसात होती हैं 
फिर भी प्यार करने वाले उसे दिल से लगाये बैठे हैं 
कुछ ऐसे ही हमारी गलतियों को भी अपने दिल में जगह देना 
हम तुम्हारी राहें तकते बरसों से इंतजार में बैठे हैं

आज तुझे ये गुलाब देकर 
कहना हैं अपने दिल की बात 
तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं 
क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ

गुलाब से हंसीं क्या हैं दुनियाँ में 
शायद तेरी भीनी सी मुस्कान 
तू यूँही खिलखिलाती रहना हमेशा 
हर दम हैं हम तेरे पास

कोमल गुलाब का गुल हो तुम 
और उसमें बसे कांटे हैं हम 
ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे 
मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम

ये गुलाब मेरा एक पैगाम हैं 
जो प्यार का अहसास कैद करे तुझे भेजा हैं 
इसे क़ुबूल करेगी तू तो मेरी खुशनसीबी होगी 
और अगर ठुकरा भी दे तो बस छू कर मुझे लौटा देना 
जिंदगी भर यही यादें मेरी अपनी होंगी

अन्य पढ़े:

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here