2024 में आने वाली फिल्म के नाम की सूची Upcoming Bollywood movies List in Hindi

साल 2024 में कौन-कौन सी फिल्म आने वाली हैं लिस्ट सूची (List of Upcoming Bollywood Movies in with Release Date In Hindi)

साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। यह साल भी बॉलीवुड के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि कई बड़े बजट के साथ ही साथ बड़े स्टार कास्ट वाली फिल्में साल 2024 में रिलीज होने वाली है। इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी है, जिन्हें पहले साल 2022 में या फिर 2023 में रिलीज करने का फैसला लिया गया था। परंतु किसी वजह से अब वह फिल्में भी साल 2024 में अलग-अलग महीनो में रिलीज होगी। हम यहां इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपको 2024 की अपकमिंग फिल्मों की जानकारी देंगे। आर्टिकल में आप जानेंगे कि, कौन सी फिल्म कौन से महीने में कौन सी तारीख को रिलीज हो रही है और उनमें कौन-कौन से अभिनेता और अभिनेत्री काम कर रहे हैं। चलिए Upcoming Films List 2024 In Hindi पर नजर डालते हैं।

2019 Upcoming Bollywood movies

Table of Contents

2024 में रिलीज होने वाली मूवी

2024 में आने वाली फ़िल्मेंरिलीज डेट
मेरी क्रिसमस12 जनवरी 2024
दशमी12 जनवरी 2024
मैं अटल हूं, रिलीज डेट19 जनवरी 2024
फाइटर25 जनवरी 2024
सेक्शन 1082 फरवरी
सोरारई पोटरू रिमेक16 फरवरी
लव सेक्स और धोखा 216 फरवरी
ऑपरेशन वैलेंटाइन16 फरवरी
मेरे महबूब मेरे सनम23 फरवरी
क्रैक23 फरवरी
लापता लेडीज1 मार्च
योद्धा15 मार्च
The Crew22 मार्च
मेट्रो इन दिनों29 मार्च
मुंझया29 मार्च
बड़े मियां छोटे मियां11 अप्रैल
मिस्टर एंड मिस माही19 अप्रैल
तेहरान26 अप्रैल
औरों में कहां दम है26 अप्रैल
श्री10 मई
चंदू चैंपियन14 जून
सिंघम अगेन15 अगस्त
स्त्री 230 अगस्त
जिगरा27 सितंबर
स्काई फोर्स,2 अक्टूबर
देवा11 अक्टूबर
‌बदास रवि कुमार11 अक्टूबर
भूलभुलैया3 नवंबर
छावा6 दिसंबर
वेलकम टू द जंगल20 दिसंबर

जनवरी 2024 में आने वाली फ़िल्में

मेरी क्रिसमस

कास्ट – कैटरीना कैफ विजय सेतुपति

रिलीज़ डेट – 12 जनवरी 2024

स्टोरी- 2024 में जनवरी महीने में रिलीज होने वाली यह बॉलीवुड की एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा अन्य अभिनेता जैसे कि संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा खन्ना, टीनू आनंद भी सहायक भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण हिंदी और तेलुगु दोनों भाषा में एक साथ किया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर श्री राम राघवन है। वहीं प्रोड्यूसर रमेश तोरानी और संजय रॉउत्रे रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2021 में शुरू हुई थी और पहला पोस्टर साल 2023 में दिसंबर के महीने में लॉन्च किया गया था।

दशमी

कास्ट – वर्धन पुरी, संजय पांडे

रिलीज डेट – 12 जनवरी 2024

स्टोरी – इस मूवी में आदिल खान, गौरव सरीन, मोनिका चौधरी, खुशी हजारे जैसे अनेक जाने माने चेहरे दिखाई देंगे। मुख्य तौर पर फिल्म की कहानी अच्छाई और बुराई के फर्क को पुरजोर अंदाज में प्रस्तुत करने के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म वास्तविक जिंदगी में सत्यमेव जयते और इंसाफ की बात करती है और इंसानों को ऐसे समय की याद दिलाती है, जहां पर इंसानी मूल्यो की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। फिल्म मे दिखाया गया है‌ कि, किस प्रकार से बुराई पर अच्छाई की जीत आखिरकार हो ही जाती है।

मैं अटल हूं

कास्ट – पंकज त्रिपाठी, पौला मकगलिन

रिलीज डेट – 19 जनवरी 2024

स्टोरी – यह एक आने वाली बॉलीवुड बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी से संबंधित कहानी दिखाई जाएगी। अभिनेता पंकज त्रिपाठी के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई का किरदार मूवी में अदा किया जा रहा है। फिल्म बनाने की घोषणा साल 2022 में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के मौके पर की गई थी। फिल्म के स्टोरी राइटर उत्कर्ष नैथाणी है और डायरेक्टर रवि जादव है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

फाइटर

कास्ट – रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण

रिलीज डेट – 25 जनवरी 2024

स्टोरी – मूवी में शमशेर पठानिया नाम के एक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जोकि भारतीय एयरफोर्स में शामिल होना चाहता है और इसके लिए वह अपनी तैयारी करता है। इसी दौरान उसे काफी चैलेंज का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि अपनी मेहनत की वजह वह एक हीरो बनकर उभरता है। इस मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है। मूवी में आपको अभिनेता अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। मूवी की शूटिंग मुंबई, जम्मू, हैदराबाद, असम और कश्मीर जैसे इलाकों में हुई है।

फरवरी 2024 में आने वाली फ़िल्में

सेक्शन 108

कास्ट – नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अलीशा ओहरी

रिलीज डेट – 2 फरवरी 2024

स्टोरी – यह बॉलीवुड की एक मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसे डायरेक्ट करने का काम रसिका खान के द्वारा किया गया है। इन्होंने ही इस मूवी की स्टोरी भी लिखी हुई है। मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, आसिफ खान, सानंद वर्मा भी दिखाई देंगे। इस मूवी में देश में हुए एक बड़े घोटाले की स्टोरी दिखाई गई है।

सोरारई पोटरू रिमेक

कास्ट– अक्षय कुमार, राधिका मदन

रिलीज डेट – 16 फरवरी 2024

स्टोरी- सोरारई पोटरू मूवी का हिंदी भाषा में रीमिक्स बन रहा है और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी हो गया है, जिसे लेकर के लोगों ने अनेक प्रकार के रिएक्शन दिए हैं। ओरिजिनल सोरारई पोटरू फिल्म मे साउथ अभिनेता सूर्या ने काम किया है। अक्षय कुमार के अलावा मूवी में परेश रावल भी दिखाई देंगे, वही एक्ट्रेस राधिका मदन के द्वारा लीड रोल इस मूवी में अदा किया जा रहा है। इस मूवी को सुधा कोंगारा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है।

लव सेक्स और धोखा 2

कास्ट – अज्ञात

रिलीज डेट – 16 फरवरी 2024 (संभावित)

स्टोरी – दिवाकर बनर्जी के द्वारा इस एडल्ट बॉलीवुड मूवी को डायरेक्ट किया जा रहा है और इस मूवी को प्रोड्यूस करने का काम एकता कपूर के द्वारा किया जाएगा। यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई लव सेक्स और धोखा मूवी का दूसरा भाग होगी। इस मूवी में आज के जमाने में मॉडर्न लव के छिपे हुए मुद्दों को उजागर किया गया है।

ऑपरेशन वैलेंटाइन

कास्ट – मानुषी छिल्लर, वरुण तेज

रिलीज डेट – 16 फरवरी 2024

स्टोरी – साल 2024 में फरवरी के महीने में यह हिस्टोरिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म रिलीज होगी। पहले इस मूवी को साल 2024 में 8 दिसंबर के दिन रिलीज करने का फैसला लिया गया था। हालांकि अब यह 16 फरवरी को रिलीज होगी। मूवी के डायरेक्टर शक्ति प्रताप सिंह हाडा है। मूवी में मानुषी छिल्लर मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दिखाई देंगी और वरुण तेज मुख्य अभिनेता के तौर पर दिखाई देंगे। हिंदी भाषा के अलावा तेलुगू सिनेमा घरों में भी मूवी को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को रियल घटना से प्रेरित होकर के बनाया गया है।

मेरे महबूब मेरे सनम

कास्ट – विकी कौशल, तृप्ति डिमरी

रिलीज डेट – 23 फरवरी 2024

स्टोरी – यह हिंदी भाषा की रोमांस, कॉमेडी फिल्म है, जो तकरीबन 3 घंटा 44 मिनट की होगी। मूवी में विकी कौशल और तृप्ति डिमरी के अलावा फातिमा सना शेख, सानिया मल्होत्रा, नेहा धूपिया, एम्मी विर्क और अन्य कई कलाकार दिखाई देंगे। मेरे महबूब मेरे सनम फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत बनाया गया है। पहले इस मूवी को रिलीज करने के लिए 2023 में अगस्त के महीने का चुनाव किया गया था।

क्रैक

कास्ट – विद्युत जामवाल, जैकलीन फर्नांडीज

रिलीज डेट – 23 फरवरी 2024

स्टोरी – इस मूवी में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो मुंबई की झोपड़पट्टी से निकल करके खेल में अपना नाम रोशन करता है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि, विद्युत जामवाल जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। मूवी में लीड रोल विद्युत जामवाल निभा रहे हैं। मूवी के डायरेक्टर आदित्य दत्त है। यह एक एक्शन ड्रामा बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी शूटिंग पोलैंड में कंप्लीट हो चुकी है।

मार्च 2024 में आने वाली फ़िल्में

लापता लेडीज

कास्ट – रवि किशन, नितांशी गोयल

रिलीज डेट – 1 मार्च 2024

स्टोरी – मूवी में प्रतिभा राणा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम भी दिखाई देंगे। लापता लेडीज बॉलीवुड की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसके प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव है। मूवी में दो युवा दुल्हनों के एक ट्रेन से खो जाने की कहानी दिखाई गई है, जिसके बाद काफी ज्यादा बवाल होता है, जो बहुत ही इंटरेस्टिंग होता है। इस मूवी में भारत के ग्रामीण इलाके की कहानी दिखाई गई है। साल 2023 में 3 मार्च के दिन पहले यह मूवी रिलीज होने वाली थी, परंतु अब फाइनली 1 मार्च को मूवी सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

योद्धा

कास्ट – सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना

रिलीज डेट – 15 मार्च 2024

स्टोरी – मूवी में दिशा पाटनी भी काम कर रही है। योद्धा फिल्म को सागर और पुष्कर ओझा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। अभी तक तकरीबन दो बार इस फिल्म के रिलीज डेट को टाला जा चुका है। पहले फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली थी और उसके बाद साल 2023 में। अब उम्मीद है कि, फिल्म साल 2024 में रिलीज हो सकती है। योद्धा में एक अपहरण हुए हवाई जहाज की कहानी दिखाई गई है।

The Crew

कास्ट – करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ

रिलीज डेट – 22 मार्च 2024

स्टोरी – मूवी में तीन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, साथ ही एयरलाइन इंडस्ट्री को आधार बनाकर के कॉमेडी भी डाली गई है। राजेश कृष्णन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और मूवी में करीना कपूर तथा दिलजीत दोसांझ के अलावा कृति सेनन और तब्बू भी काम करती हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर दोनों के द्वारा मिलकर के प्रोड्यूस किया जा रहा है। कॉमेडियन कपिल शर्मा मूवी में कैमियो रोल के तौर पर दिखाई देंगे।

मेट्रो इन दिनों

कास्ट – आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान

रिलीज डेट – 29 मार्च 2024

स्टोरी – यह बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। अनुराग बसु के द्वारा मेट्रो इन दिनों का डायरेक्शन किया जा रहा है। अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अली फजल जैसे अन्य बेहतरीन कलाकार भी मूवी में काम कर रहे हैं। भूषण कुमार के द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है और म्यूजिक डायरेक्टर की बात करें, तो फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती है। मूवी में रिश्तों की खट्टी मीठी कहानी दिखाई गई है।

मुंझया

कास्ट – अभय वर्मा, मोना सिंह

रिलीज डेट – 29 मार्च 2024

स्टोरी – आदित्य सर्पोद्दार के द्वारा मूवी को डायरेक्ट किया जा रहा है।  इस मूवी को पहले साल 2023 में 3 अक्टूबर के दिन रिलीज किया जाना तय किया गया था‌ हालांकि अज्ञात कारणो की वजह से मूवी को 2024 में मार्च के महीने में रिलीज किया जाना निश्चित कर दिया गया है। मूवी में श्रावरी वाघ भी काम कर रही है‌।

अप्रैल 2024 में आने वाली फ़िल्में

बड़े मियां छोटे मियां

कास्ट – अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा

रिलीज डेट – 11 अप्रैल 2024

स्टोरी – टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर जैसे कलाकार भी बड़े मियां छोटे मियां मूवी में दिखाई देंगे। मूवी के डायरेक्टर अली अब्बास जफर है, जिन्होंने अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन किया हुआ है। मूवी की अधिकतर शूटिंग यूरोप और यूनाइटेड अरब अमीरात के कुछ बेहतरीन स्थान पर की गई है। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है व, जिससे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को काफी ज्यादा उम्मीद है, क्योंकि उनकी कई फिल्में अभी तक flop हो चुकी है।

मिस्टर एंड मिस माही

कास्ट – राजकुमार राव, जान्हवी कपूर

रिलीज डेट – 19 अप्रैल 2024

कहानी – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर यह फिल्म आधारित है अर्थात यह बायोपिक ड्रामा फिल्म है, जिसे शरण शर्मा के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर है। मूवी में जानवी कपूर महिमा का रोल अदा करते हुए दिखाई देंगी और राजकुमार राव के द्वारा महेंद्र सिंह धोनी का किरदार अदा किया जाएगा। करण जौहर ने इस मूवी को बनाने की घोषणा साल 2021 में नवंबर के महीने में की थी और साल 2022 में मई के महीने से फिल्म की शूटिंग स्टार्ट की गई थी।

तेहरान

कास्ट – जॉन अब्राहम, नीरू बाजवा

रिलीज डेट – 26 अप्रैल 2024

स्टोरी – अरुण गोपालन के द्वारा डायरेक्ट की जा रही तेहरान मूवी में मानुषी छिल्लर भी काम कर रही है।  तेहरान एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण एक सत्य घटना से प्रेरित होकर के किया गया है मूवी में आपको अभिनेता जॉन इब्राहिम एक्शन सीन करते हुए दिखाई देंगे। पहले साल 2024 में 26 जनवरी अर्थात स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया गया था, परंतु अब यह अप्रैल में रिलीज होगी।

औरों में कहां दम है

कास्ट – अजय देवगन, तब्बू

रिलीज डेट – 26 अप्रैल 2024

स्टोरी – हमेशा से ही अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को पसंद किया जाता रहा है। यह जोड़ी अब एक बार फिर औरों में कहां दम है मूवी में दिखाई देगी। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी में जिम्मी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु महेश्वरी भी दिखाई देंगे। अजय देवगन ने खुद अपनी इस मूवी से संबंधित पोस्ट माइक्रो प्लेटफार्म ट्विटर पर की थी।

मई 2024 में आने वाली फ़िल्में

श्री

कास्ट – राजकुमार राव, ज्योतिका

रिलीज डेट – 10 मई 2024

स्टोरी – तुषार हीरानंदानी मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं। शरद केलकर और अलाया एफ जैसे अन्य कलाकार भी इसमें काम कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी खुद तुषार हीरानंदानी के द्वारा लिखी गई है और मूवी को प्रोड्यूस करने का काम भूषण कुमार और निधि परमार के द्वारा किया जा रहा है।

जून 2024 में रिलीज होने वाली फिल्में

चंदू चैंपियन

कास्ट – कार्तिक आर्यन

रिलीज डेट – 14 जून 2024

स्टोरी – ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। डायरेक्टर कबीर खान कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर के चंदू चैंपियन फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। पोस्टर में कार्तिक आर्यन छोटे बाल और ब्लेजर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। मूवी में भारतीय सेना के जवान मुरलीकांत पेटकर की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने साल 1970 के कॉमनवेल्थ गेम और साल 1972 के जर्मन पैरालंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था। पहले इस मूवी के लिए स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को साल 2016 में अप्रोच किया गया था, परंतु वह एस धोनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसके बाद यह फिल्म कार्तिक आर्यन को मिल गई।

जुलाई 2024 में रिलीज होने वाली फ़िल्में

इस साल 2024 में जुलाई महीने में कौन सी मूवी रिलीज़ होगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. इसकी जानकारी जैसे ही हमे मिलेगी हम आपको इस लेख के माध्यम से अपडेट कर देंगे.

अगस्त 2024 में रिलीज होने वाली मूवी

सिंघम अगेन

कास्ट – अजय देवगन, दीपिका पादुकोण

रिलीज डेट – 15 अगस्त 2024

स्टोरी – अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सिंघम का यह अगला भाग है, जिसमें कई बड़े स्टार कास्ट दिखाई दे रहे हैं। जैसे की अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह इत्यादि। इस मूवी को अजय देवगन फिल्म, जिओ स्टूडियो, रोहित शेट्टी पिक्चर और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर के अंतर्गत लॉन्च किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी को तकरीबन 6 लोगों ने मिलकर के 18 महीने में तैयार किया है, क्योंकि रोहित शेट्टी इस मूवी को सुपर डुपर हिट बनाना चाहते हैं। रोहित शेट्टी के करियर की बड़ी फिल्मों में सिंघम अगेन शामिल हो सकती है।

स्त्री 2

कास्ट – श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव

रिलीज डेट – 30 अगस्त 2024

स्टोरी – इस मूवी का एक हल्का वीडियो रिलीज हो चुका है, जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि, इस बार राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी पर सर कटे हुए भूत का संकट आएगा। बताना चाहते हैं कि, स्त्री 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस मूवी में लोग सर कटे आत्मा के आतंक से बचने के लिए एक स्त्री को फिर से चंदेरी आने का इनविटेशन देते हैं। जिओ स्टूडियो के बैनर के अंतर्गत यह मूवी रिलीज होगी।

सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली मूवी

जिगरा

कास्ट – आलिया भट्ट, वेदांग रैना

रिलीज डेट – 27 सितंबर 2024

स्टोरी – धर्मा प्रोडक्शन और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत जिगरा फिल्म रिलीज होगी, जिसके डायरेक्टर वशन बाला है। आलिया भट्ट के द्वारा फिल्म के लिए अपना नया लुक जारी कर दिया गया है जिसमें वह डिफरेंट अवतार में दिखाई दे रही है। मूवी के पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि, यह मूवी भाई बहन की कहानी पर आधारित होगी, जिसमें दिखाया जाएगा की अपनी बहन की रक्षा करने के लिए भाई कौन सी हद तक जा सकता है।

अक्टूबर 2024 में रिलीज होने वाली मूवी

स्काई फोर्स

कास्ट – अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया

रिलीज डेट – 2 अक्टूबर 2024

स्टोरी – संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर इस मूवी के डायरेक्टर है, जिसे जिओ स्टूडियो के बैनर के अंतर्गत रिलीज किया जाएगा। मूवी में बड़े अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अंडररेटेड कलाकार वीर पहाड़िया भी स्काई फोर्स में अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। इस मूवी में साल 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की कहानी दिखाई गई है। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान पर खतरनाक एयर स्ट्राइक कर दी थी। इसी एयर स्ट्राइक की कहानी और जवानों की बहादुरी आपको मूवी में दिखाई देगी।

देवा

कास्ट – शाहिद कपूर, पूजा हेगडे

रिलीज डेट – 11 अक्टूबर 2024

स्टोरी – रोशन एंड्रयू देवा फिल्म के डायरेक्टर है तथा इसे जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म के बैनर के अंतर्गत सिनेमा घरो में रिलीज किया जाएगा। शाहिद कपूर के द्वारा इस मूवी में एक यंग पुलिस वाले का किरदार अदा किया जा रहा है। इस मूवी में एक क्रांतिकारी पुलिस वाले की कहानी दिखाई गई है, जो हाई प्रोफाइल केस के जांच की जिम्मेदारी लेता है, परंतु केस की जांच करने के दौरान कई अन्य राज खुलते जाते हैं, जो चौंकाने वाले होते हैं।

‌बदास रवि कुमार

कास्ट – हिमेश रेशमिया, प्रभु देवा

रिलीज डेट – 11 अक्टूबर 2024

स्टोरी – हिमेश रेशमिया खुद अपनी इस मूवी में मुख्य केदार अदा कर रहे हैं। मूवी का टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसमें हिमेश रेशमिया एक गाड़ी की बोनट पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। मूवी में उनका साथ देने के लिए प्रभु देवा भी काम कर रहे हैं। यह मूवी एक्शन म्यूजिकल एंटरटेनर फिल्म होगी।

नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली मूवी

भूलभुलैया 3

कास्ट – कार्तिक आर्यन, सारा अली खान

रिलीज डेट – 1 नवंबर 2024

स्टोरी – अनीश बाजमी ने भूलभुलैया 3 फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के प्रोडक्शन में किया जा रहा है। कार्तिक आर्यन इस मूवी में एक बार फिर से रूह बाबा का किरदार करते हुए दिखाई देंगे। हालाकी अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, आखिर भूल भुलैया 3 में अन्य कौन से कलाकार दिखाई दे सकते हैं।

दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली मूवी

छावा

कास्ट – विकी कौशल, रश्मिका मंदाना

रिलीज डेट – 6 दिसंबर 2024

स्टोरी – लक्ष्मण के द्वारा छावा फिल्म का डायरेक्शन किया जा रहा है जिसमें खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना दिखाई देगी। मराठी में एक कहानी लेखक है, जिनका नाम जयसिंह राव पवार है। उन्हीं की एक मराठी किताब से इस फिल्म की कहानी ली गई है। मूवी में मराठा साम्राज्य के गौरव को दिखाया जाएगा, साथ ही संभाजी के द्वारा जिन चुनौतियों का सामना किया गया है, उन्हें भी प्रेजेंट किया जाएगा।

वेलकम टू द जंगल

कास्ट – अक्षय कुमार, रवीना टंडन

रिलीज डेट – 20 दिसंबर 2024

स्टोरी – लंबे समय के बाद एक बार किसी मूवी में बड़े स्टार कास्ट काम करने वाले हैं। वेलकम टू द जंगल मूवी में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलिन फर्नांडीस, दिशा पटानी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शरीफ हाशमी, जाकिर हुसैन और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। मूवी के डायरेक्टर अहमद खान है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी, जिसकी सीरीज की शुरुआत 2007 मे रिलीज हुई वेलकम फिल्म से हुई थी। इस सीरीज की यह तीसरी फिल्म है।‌दूसरी फिल्म वेलकम बैक थी।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here