तिलक वर्मा क्रिकेटर बायोग्राफी, नया रिकॉर्ड (Tilak Varma Biography in Hindi)

तिलक वर्मा क्रिकेटर बायोग्राफी, नया रिकॉर्ड, उम्र, आयु, एज, स्टेटस, वर्ल्ड कप, एशिया कप (Tilak Varma Cricketer Biography in Hindi) (Age, Kahan ka hai, Caste, Stats, Date of Birth, Height, Jersey Number, Net Worth)

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो सिर्फ अभी 21 साल के है, परंतु इतने कम समय में ही इन्होंने आईपीएल में भी अपनी जगह बना ली है और अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं, जिससे यह संभावना है कि यह क्रिकेट के खेल में काफी आगे जाएंगे। हम तिलक वर्मा के बारे में बात कर रहे हैं। चलिए आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर तिलक वर्मा कौन है साथ ही तिलक वर्मा की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ते हैं।

Tilak Varma Biography

तिलक वर्मा क्रिकेटर बायोग्राफी (Tilak Varma Biography in Hindi)

पूरा नामनामबुरी ठाकुर तिलक वर्मा
जन्मतिथि8 नवंबर 2002
जन्म स्थानहैदराबाद, तेलंगाना
वर्तमान उम्र21 साल
प्रोफेशनक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
गृह नगरहैदराबाद
राशिवृश्चिक
वैवाहिक अवस्थाअविवाहित
धर्महिंदू
जर्सी नंबर9 (इंडिया अंडर-19), 9 (आईपीएल, मुंबई इंडियन)
घरेलू टीमहैदराबाद, मुंबई इंडियन
कोच सलामबॉयस
बैटिंग स्टाइललेफ्ट हैंड बल्लेबाज
बॉलिंग स्टाइलराइट आर्म ओफ ब्रेक
पसंदीदा शार्टकवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव
पसंदीदा क्रिकेटरसुरेश रैना
पसंदीदा कलरनीला

तिलक वर्मा का जन्म, उम्र, कहां का है (Tilak Varma Date of Birth)

तिलक वर्मा का पूरा नाम नाम नामबुरी ठाकुर तिलक वर्मा है। इनका जन्म साल 2002 में 8 नवंबर दिन शुक्रवार को भारत देश के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में हुआ था। वर्तमान में तिलक वर्मा की उम्र 21 साल के आसपास में है। तिलक वर्मा भारतीय नागरिकता रखते हैं और इनका गृह नगर तेलंगाना का हैदराबाद शहर है।

तिलक वर्मा का खेलने का तरीका (Tilak Varma Playing Style)

बॉलिंग स्टाइल की बात कर तो यह राइट आर्म ओफ ब्रेक बॉलर है और बैटिंग स्टाइल की बात करें तो तिलक वर्मा लेफ्ट हैंड बल्लेबाज है।‌इनका फेवरेट शॉट कवर ड्राइव और स्टेट ड्राइव है। तिलक वर्मा की राशि का नाम vrishchik है, जिसे अंग्रेजी में स्कॉर्पियो कहा जाता है।

तिलक वर्मा की शिक्षा (Tilak Varma Education)

तिलक वर्मा के माता-पिता जी के द्वारा इनका ऐडमिशन हैदराबाद में मौजूद क्रिसेंट मॉडल स्कूल में करवाया गया, जो की अंग्रेजी मीडियम का स्कूल था। यहां से तिलक वर्मा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा किया हुआ।

तिलक वर्मा का परिवार एवं प्रारंभिक जीवन (Tilak Varma Family and Early Life)

तिलक वर्मा के पिताजी का नाम नागराजू वर्मा है जो की इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। वहीं इनकी माता जी का नाम गायत्री देवी है जो की एक हाउसवाइफ है। बताना चाहते हैं कि, तिलक वर्मा का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम तरुण वर्मा है। तिलक वर्मा को बचपन से ही भारत में काफी ज्यादा इंटरेस्ट था और यही खेल है कि, क्रिकेट में ट्रेनिंग पाने के लिए तिलक वर्मा ने लीगल क्रिकेट अकादमी, तेलंगाना में अपना पंजीकरण करवाया। इस क्रिकेट अकादमी में तिलक वर्मा को सलाम बयास के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

तिलक वर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Tilak Varma Domestic Cricket)

साल 2018 में 3 दिसंबर के दिन तिलक वर्मा के द्वारा रणजी ट्रॉफी में पहली श्रेणी में डेब्यू किया गया था। इस टूर्नामेंट का आयोजन तेलंगाना के हैदराबाद शहर में हुआ था और इन्होंने अपना पहला मैच रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला था। टूर्नामेंट में तिलक वर्मा के द्वारा 7 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने 215 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2019 में 28 फरवरी को तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए अपना 20-20 डेब्यू किया। तिलक वर्मा ने साल 2019 में दिसंबर के महीने में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की। इन्होंने इस कंपटीशन के दरमियान 6 मैच खेले थे और सिर्फ 86 रन ही बना सके। साल 2022 में फरवरी के महीने में 2022 इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के दरमियान मुंबई इंडियन के द्वारा 1.70 लाख लाख रुपए की बोली लगाकर तिलक वर्मा को मुंबई इंडियन की टीम के लिए खरीदा गया।

तिलक वर्मा का आईपीएल करियर (Tilak Varma IPL Career)

तिलक वर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2022 में की। इन्होंने अभी तक आईपीएल के करियर में 25 मैच में पार्टिसिपेट किया है, जिसमें इन्होंने तकरीबन 740 रन बनाए हुए हैं। अपनी अद्भुत प्रतिभा की वजह से तिलक वर्मा ने तीन हाफ सेंचुरी भी आईपीएल में बना ली है और इंडियन प्रीमियर लीग में इनका सबसे हाईएस्ट स्कोर 84 रन का है। तिलक वर्मा ने आईपीएल के सीजन में 55 चौके और 39 छक्के लगाए हुए हैं। तिलक वर्मा ने अपने आईपीएल का आखिरी मैच साल 2023 में मई के महीने में गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ खेला था और इस मैच में इन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी हुई थी तथा सिर्फ 14 गेंद पर 43 रन इन्होंने बना लिए थे।

तिलक वर्मा का इंटरनेशनल डेब्यू (Tilak Varma International Debut)

जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि तिलक वर्मा ने अंडर-19 का डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ साल 2020 में जनवरी के महीने में किया था। इस मैच का आयोजन साउथ अफ्रीका के Bloemfontein नाम की जगह के Mangaung Oval में हुआ था। इन्होंने वनडे में अपना डेब्यू साल 2023 में 15 सितंबर के दिन बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के कोलंबो में मौजूद प्रेमदासा स्टेडियम में किया था। वही इन्होंने अभी तक टेस्ट में अपना डेब्यू नहीं किया हुआ है। T20 की बात करें तो साल 2023 में अगस्त के महीने की 3 तारीख को इन्होंने ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 का डेब्यू किया।

तिलक वर्मा का लुक (Tilak Varma Look)

लंबाई5 फीट 11 इंच
वजन70 किलो
कमर32 इंच
छाती40 इंच
बाइसेप्स12 इंच
आंखों का रंगब्राउन
बालों का रंगकाला

तिलक वर्मा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य (Tilak Varma Interesting Facts)

  • तिलक वर्मा भारतीय क्रिकेटर हैं जो इंडिया के लिए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलते हैं।
  • तिलक का लालन-पालन तेलंगाना के हैदराबाद शहर में हुआ है। इनका जन्म एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में हुआ था।
  • तिलक को बचपन से ही खेल में काफी ज्यादा इंटरेस्ट था।
  • जब वर्मा की उम्र सिर्फ 10 साल थी, तब इन्होंने लीगला स्पोर्ट्स अकैडमी, तेलंगाना में अपना पंजीकरण करवाया था, जहां पर इन्हें क्रिकेट के कोच सलाम बायस के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया था।
  • अपने प्रैक्टिस सेशन के दौरान तिलक वर्मा के द्वारा एक इंटरव्यू में खुलासा किया गया था कि, उनके पिताजी ने क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी। आगे तिलक ने बताया कि जब उनके पिता उनके क्रिकेट के खर्चे का वहन नहीं कर सकते थे, तो उनके कोच ने उनके सभी खर्च का ख्याल रखना शुरू किया।
  • साल 2022 के फरवरी महीने में 2022 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान तिलक वर्मा की बोली 20 लाख रुपए से स्टार्ट हुई और आखरी में मुंबई इंडियंस ने इन्हें 1 करोड़ 70 लाख रुपए में खरीद लिया। हालांकि मुंबई इंडियंस अपने पहले दो मैच आईपीएल में हार गई थी, परंतु तिलक वर्मा ने अच्छी परफॉर्मेंस दी थी। लीग के दूसरे मैच में तिलक ने नई मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल के खिलाफ मैच खेलते हुए 61 रन सिर्फ 33 गेंद में बना लिए थे।
  • तिलक वर्मा को कुत्तों से काफी ज्यादा प्यार है। इन्होंने एक कुत्ता भी पाला हुआ है, जिसका नाम ट्रिगर है।
  • तिलक वर्मा भगवान गणेश में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं।
  • 2022 में मार्च के महीने में तिलक के माता-पिता अपने बेटे को पहली बार क्रिकेट खेलते देखने के लिए मुंबई गए थे। वहां पर उन्होंने एक मीडिया रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे को इससे पहले कभी क्रिकेट खेलते हुए सामने से नहीं देखा है और कभी किसी भी स्टेडियम में अभी तक अपने बेटे का मैच देखने के लिए नहीं गए हैं।

तिलक वर्मा की कुल कमाई (Net Worth)

विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिलक वर्मा के पास टोटल कमाई 3 करोड रुपए की है। इसमें बैंक बैलेंस, विभिन्न गाड़ियां और अन्य सभी चीज शामिल है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल के मैच की फीस और अन्य मैच की फीस है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : तिलक वर्मा कौन है?

Ans : तिलक वर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं।

Q : क्रिकेटर तिलक वर्मा की उम्र क्या है?

Ans : वर्तमान में क्रिकेटर तिलक वर्मा की उम्र 21 साल है।

Q : तिलक वर्मा की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : तिलक वर्मा की अभी शादी नहीं हुई है।

Q : तिलक वर्मा की कुल कमाई कितनी है?

Ans : तिलक वर्मा की कुल कमाई 3 करोड रुपए है।

Q : तिलक वर्मा की जाति क्या है?

Ans : इनकी जाति के बारे में कोई जानकारी हमारे पास नहीं है।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here