‘द केरल स्टोरी’ फिल्म रिव्यू 2023, स्टोरी, कहानी, रिलीज़ डेट, ट्रेलर, लांच, कब रिलीज़ होगी, स्टार, कास्ट, निर्देशन, विवाद, कमाई (‘The Kerala Story’ Movie Review, Story in Hindi) (Release Date, Trailer, Star Cast, Direction, Controversy, Collection, Budget)
लंबे विवादों के पश्चात आखिरकार सुदीप्तो सेन के द्वारा डायरेक्टेड “द केरला स्टोरी” फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज हो गई। हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोर्ट में याचिकायें भी दायर की गई थी। परंतु कोर्ट ने सभी याचिकायें खारिज करते हुए फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। काफी लोगों ने अब तक फिल्म को देख भी लिया हैं, और उन्हें यह फिल्म काफी पसंद भी आई है, परंतु जिन लोगों ने अभी तक फिल्म नहीं देखी हो वह अवश्य ही फिल्म का रिव्यू जानना चाहते होंगे। इसलिए इस पोस्ट पर हम आपको “The Kerela Story Film Review in hindi 2023” की जानकारी दे रहे हैं।
Table of Contents
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म रिव्यू 2023 (‘The Kerala Story’ Movie Review in Hindi)
फिल्म का नाम | द केरला स्टोरी |
स्टार कास्ट | ऐडा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडानी |
लेखक | सूर्यपाल सिंह, सुदिप्तो सेन, विपुल अमृतलाल शाह |
निर्देशक | सुदिप्तो सेन |
निर्माता | विपुल अमृतलाल शाह |
रिलीज़ डेट | 5 मई, 2023 |
रेटिंग | 4 |
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की कहानी (‘The Kerala Story’ Movie Storyline)
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है शालिनी उन्नीकृष्णन की गिरफ्तारी से। शालिनी को अफगान सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा आतंकवादी करार देते हुए गिरफ्तार कर लिया जाता है। हालांकि शालिनी बार-बार यही कहती रहती हैं कि वह पीड़ित है, परंतु इसके बावजूद उन पर किसी भी व्यक्ति को यकीन नहीं होता है और तब फ्लैशबैक में शालिनी की कहानी की शुरुआत हो जाती है।
फ्लैशबैक की कहानी के अनुसार शालिनी कोच्चि शहर में मौजूद कासरगोड के एक नर्सिंग स्कूल में पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लेती है। यहीं पर शालिनी की मुलाकात आसिफा, गीतांजलि और नीमा नाम की लड़कियों से होती है। अब धीरे-धीरे आसिफा नाम की लड़की के द्वारा अपना काम चालू कर दिया जाता है और टेक्नोलॉजी और प्रोफेशनल ट्रेनिंग की सहायता से आसिफा अपनी तीनों ही खास बेस्ट फ्रेंड का ब्रेनवाश करना शुरू कर देती है और उनके मन में धीरे-धीरे यह बात डालना चालू कर देती है कि इस्लाम मजहब ही उनके लिए अच्छा है और इस्लाम से अच्छा इस दुनिया में कोई भी मजहब नहीं है और इसीलिए हर किसी व्यक्ति को इस्लाम स्वीकारना चाहिए और मुसलमान हो जाना चाहिए।
इस प्रकार से कैसे केरल में रहने वाली यह लड़कियां आसिफा के बनाए जाल मे फस जाती हैं, कैसे इन लड़कियों को गर्भवती करने के पश्चात बाहरी देश में भेजा जाता है और कैसे इन लड़कियों का परिवार लड़कियों सहित विभिन्न समस्याओं का सामना करता है, इन्हीं सब बातों के इर्द-गिर्द द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी घूमती है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बनाने का उद्देश्य (Main Aim)
इस फिल्म के माध्यम से फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने हमारे भारत देश में सबसे अधिक पढ़े लिखे लोगों के राज्य के तौर पर जाने वाले केरल की वास्तविकता को लोगों के सामने प्रस्तुत करने का काम किया है। इस फिल्म को देखने वाले लोगों की बेचैनी तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब फिल्म में यह दिखाया जाता है कि कैसे सभी धर्म और मजहब की बेकसूर महिलाओं को कभी प्यार के जाल में फंसा कर तो कभी धमकी देकर इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है और उन्हें मुसलमान बनाया जाता है। फिल्म का यही सीन लोगों के दिल तक पहुंचने में काफी सफल होता है। द केरल स्टोरी जैसी फिल्म को बड़े पर्दे पर लांच करना इतना आसान नहीं था, क्योंकि यह फिल्म एक संवेदनशील मुद्दे पर बनाई गई थी। हालांकि सभी समस्याओं को पार करते हुए अंत में यह फिल्म रिलीज हो ही गई। इस फिल्म के डायलॉग को बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है। फिल्म के प्रमुख डायलॉग “सीरिया, श्रीलंका सबके बम ब्लास्ट में केरल के लड़के मिलते हैं तब भी आपको सबूत चाहिए।” जिसे खुद डर लगता है वह तुम्हारी रक्षा कैसे कर सकेगा” है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अभिनय और संगीत (Acting and Music)
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के अंदर अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया हुआ है जो इस्लाम मजहब में कन्वर्ट होने के बाद फातिमा बा के तौर पर जानी जाती है। फिल्म देखने के पश्चात दर्शकों के द्वारा फिल्म के अंदर अदा शर्मा के द्वारा निभाए गए किरदार की और उनके एक्टिंग की काफी अधिक तारीफ की जा रही है। बता दें कि अदा शर्मा ने फिल्म के अंदर साउथ एक्सेंट का भी इस्तेमाल सही प्रकार से किया हुआ है। इसके साथ ही साथ योगिता और सोनिया नाम के किरदारों ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार अदा किया हुआ है। फिल्म के अंदर अन्य जो भी कलाकार काम कर रहे हैं उन्होंने भी अपने किरदार के साथ पूरी इमानदारी बरती हुई है। बैकग्राउंड म्यूजिक और म्यूजिक का भी सही प्रकार से पिक्चर में इस्तेमाल किया गया है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ क्यों देखें (Why Watch Film ‘The Kerala Story’)
हमारे देश में जिस चीज का ज्यादा विरोध होता है, लोग उस चीज को देखने के लिए अलग ही प्रकार से उत्साहित हो जाते हैं। इसी प्रकार से केरल स्टोरी फिल्म को प्रतिबंध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, परंतु सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। इसलिए काफी लोगों के मन में यह बात आ रही है कि क्या यह फिल्म वास्तव में बिना तथ्यों के बनाई गई है अथवा क्या फिल्म वास्तव में केरल की सच्चाई से अवगत करवा रही है। इस प्रकार अगर आप वास्तव में केरल जैसे साक्षर राज्य में प्यार का झांसा देकर अथवा धमकी देकर धर्म परिवर्तन करवाना पॉसिबल है इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं तो आपको केरल स्टोरी फिल्म अवश्य ही देखनी चाहिए। फिल्म के मेकर के द्वारा यह दावा भी किया गया है कि उन्होंने फिल्म का निर्माण करने के लिए वास्तविक धर्म परिवर्तन के केस की रिसर्च की और तथ्यों के ऊपर फिल्म बनाई हुई है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ विवाद और फैक्ट्स (Controversy and Facts)
फिल्म के निर्माण कर्ताओं के द्वारा इस बात का दावा किया जा रहा है कि तकरीबन 32,000 से भी अलग अलग-अलग धर्म और मजहब की लड़कियां केरल से गायब हो चुकी है, जिनमें से बहुत सी लड़कियां आतंकवादी ग्रुप आईएसआईएस में शामिल हुई थी और वहां पर उनकी मौत भी हो चुकी है। इस फिल्म के अंदर केरल की जिन लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि उनके बयान को अवश्य ही दर्ज किया गया है और उसी के आधार पर फिल्म का निर्माण किया गया।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Ans : 5 मई 2023 को हो गई है.
Ans : सुदीप्तो सेन
Ans : विपुल अमृतलाल शाह
Ans : अदा शर्मा
Ans : “सीरिया, श्रीलंका सबके बम ब्लास्ट में केरल के लड़के मिलते हैं तब भी आपको सबूत चाहिए।”
अन्य पढ़ें –