कौन है तेजा सज्जा ? (Teja Sajja Biography Latest News in Hindi) Net Worth, Age, Hanuman Movie

Teja Sajja Biography in Hindi, news in hindi, wife, father, age, movies, parents, instagram, hanuman movie, teja sajja new movie, girlfriend height, family, caste, net worth, career, hanuman movie earning, awards, hanuman movie story, latest news, तेजा सज्जा जीवन परिचय, जीवनी, ताजा ख़बर, उम्र, मूवी, पत्नी, पिता, परिवार, इंस्टाग्राम, हनुमान मूवी, जाति, नेट वर्थ, संपत्ति

पिछले चार-पांच सालों से उत्तर भारत के लोगों को साउथ इंडियन की फिल्में काफी ज्यादा पसंद आने लगी है, जिसकी वजह है फिल्म की मजबूत कहानी और बढ़िया एक्शन सीन तथा फिल्म में कोई भी विवाद नहीं होना। इसी श्रेणी में एक और फिल्म उत्तर भारतीयों को काफी ज्यादा पसंद आने लगी है, जिसका नाम है। Hanuman. यह तेलुगू भाषा की एक बेहतरीन फिल्म है जो एक खास घोषणा की वजह से चर्चा में आ गई है। यह घोषणा क्या है इसके बारे में आगे हम जानेंगे, साथ ही इस आर्टिकल में हम हनुमान फिल्म के मुख्य अभिनेता Teja Sajja की जानकारी भी हासिल करेंगे।

NOTE: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 में श्री राम जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के लिए हनुमान मूवी के मेकर के द्वारा हर टिकट पर ₹5 का योगदान श्री राम मंदिर ट्रस्ट को देने का फैसला किया गया है, जिसकी वजह से फिल्म अचानक से ही लाइमलाइट में आ गई। इससे फिल्म का प्रमोशन भी हुआ और फिल्म की कमाई के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हुई।

कौन है तेजा सज्जा ? (Teja Sajja Biography Latest News in Hindi) Net Worth, Age, Hanuman Movie

तेजा सज्जा का व्यक्ति का जीवन परिचय (Teja Sajja Biography in Hindi)

पूरा नाम: [Name]Teja Sajja
जन्मतिथि: [Date of Birth]23 अगस्त 1994
जन्म स्थान: [Birth Place]हैदराबाद, आंध्र प्रदेश  
वर्तमान उम्र: [Age]30 साल  
ग्रह नगर: [Home Town]हैदराबाद
प्रोफेशन:  [profession]अभिनेता
लंबाई:[Height]6 फीट  
वजन: [Weight]75 किलो  
छाती: 42 इंच  
कमर:32 इंच  
बाइसेप्स:12 इंच  
आंखों का रंग:  काला
बालों का रंग:  काला
राशि:  कन्या
नागरिकता: [Nationality]भारतीय
स्कूल: [School]द हैदराबाद पब्लिक स्कूल
वैवाहिक स्थिति: [Marriage Status]अविवाहित

हनुमान हीरो: Teja Sajja का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

साल 2024 में तेलुगु भाषा में रिलीज हुई हनुमान फिल्म के मुख्य अभिनेता तेजा का जन्म साल 1994 में 23 अगस्त के दिन भारत देश के आंध्र प्रदेश राज्य के तेलंगाना शहर में हुआ था।‌वर्तमान में इस हैंड।mसम हीरो की उम्र 30 साल के आसपास में है। तेजा की राशि का नाम कन्या है और यह भारतीय नागरिकता रखते हैं। तेजा का गृह नगर आंध्र प्रदेश का हैदराबाद शहर ही है। इन्होंने अपनी प्राथमिक पढ़ाई हैदराबाद के हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की है। फिलहाल तेजा ने विवाह नहीं किया हुआ है अर्थात यह अभी अविवाहित है और अभी यह अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं।

Teja Sajja का करियर

तेजा एक भारतीय अभिनेता है, जो मुख्य तौर पर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। साल 2024 में रिलीज हुई Hanumanthu नाम की फिल्म में इन्हें लीड रोल के लिए चुना गया है। इसके पहले तेजा ने कई तेलुगू फिल्म के अंदर चाइल्ड एक्टर के तौर पर किरदार निभाया हुआ है, जिसमें साल  ‘Kalisundam Raa’ (2000), ‘Yuvaraju’ (2000), ‘Indra’ (2002), ‘Tagore’ (2003), ‘Gangotri’ (2003), ‘Vasantam’ (2003), ‘Samba’ (2004) और ‘Chatrapathi’ (2005) इत्यादि फिल्में प्रमुख फिल्में हैं। इन्होंने बाल कलाकार के तौर पर साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म Choodalani Vundi में रामकृष्ण के बेटे का किरदार अदा किया था। वही एक वयस्क के तौर पर इन्होंने अपने डेब्यू “ओ बेबी” नाम की फिल्म में किया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी।

  • इन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से बड़े अभिनेत्री और अभिनेताओं के साथ काम किया हुआ है। जैसे कि वेंकटेश, चिरंजीवी, प्रभास, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, एनटी रामा राव और पवन कल्याण।
  • इन्होंने साल 2021 में तेलुगु भाषा में रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी फिल्म जोंबी रेड्डी में मारियो ओबुल रेड्डी का मुख्य किरदार अदा किया था।
  • इसके अलावा तेजा ने साल 2021 में हॉटस्टार पर रिलीज हुई तेलुगु भाषा की फिल्म अद्भुतम में सूर्या का किरदार निभाया था। वही साल 2023 में इनकी फोटो फिल्म फेयर मैगजीन के कवर पर प्रिंट की गई थी। इनकी सबसे पॉप्युलर फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी जिसका नाम Bachi था। यह फिल्म तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज की गई थी।

हनुमान मूवी की कमाई Hanuman Movie Earning

तेजा सज्जा की हनुमान फिल्म साल 2024 में 12 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई की है। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी सफलता हासिल की है। इस फिल्म को प्रशांत वर्मा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। मूवी में आपको भक्ति और शक्ति की गाथा सुनाई पड़ती है। लोग फिल्म को अच्छा खासा रिस्पांस दे रहे हैं। अपने ओपनिंग डे पर इस मूवी ने तकरीबन 7 करोड रुपए की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने दोपहर 3:00 बजे तक 4.7 करोड रुपए तक कमा लिए थे। इस प्रकार से फिल्म का 2 दिन का टोटल कलेक्शन 13.85 करोड रुपए हो चुका है।

ये है ‘हनुमान’ की कहानी [Hanuman Movie Story]

इस फिल्म का ट्रेलर साल 2023 में 19 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया था, जिसे देखकर दर्शक काफी ज्यादा व्याकुल हो चुके थे। ट्रेलर में दिखाया गया था कि कैसे एक सामान्य इंसान को महाशक्ति हासिल हो जाती है और उसके अंदर एक अद्भुत और अलौकिक शक्ति उत्पन्न हो जाती है और फिर इस महाशक्ति धारक व्यक्ति का सामना एक खतरनाक खलनायक से होता है  मूवी में आपको कुल मिलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत देखने को मिलेगी।

इस फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर कुशल रेड्डी है। वही मूवी में अन्य स्टार कास्ट में अमृता अयर और वनलक्ष्मी भी अहम भूमिका अदा कर रही है। इसके अलावा विनय राय और राज दीपक भी फिल्म का हिस्सा है।

Teja Sajja के अवार्ड [Awards]

2021:एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर अवार्ड- the She Awards  
2022:इन्हें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड में जोंबी रेड्डी नाम की तेलुगु भाषा की फिल्म के लिए मोस्ट प्रोमाइजिंग न्यू कमर का मेल अवार्ड मिला।    
2022:साक्षी एक्सीलेंस अवार्ड में इन्हें जोंबी रेड्डी फिल्म के लिए अवार्ड मिला।  

Teja Sajja की नेटवर्थ [Net Worth]

इस अभिनेता की नेटवर्थ साल 2022 के आंकड़े के अनुसार 1 मिलियन डॉलर से लेकर 5 मिलियन डॉलर के आसपास में है, जो कि भारतीय रूपए में तकरीबन 8 करोड रुपए से लेकर के 10 करोड रुपए के आसपास में होती है।

एक फिल्म करने के बदले में यह तकरीबन 1 करोड़ की फीस चार्ज के तौर पर लेते हैं। अगर इनकी हर महीने की कमाई देखी जाए, तो हर महीने यह तकरीबन 20 लाख रुपए कमाते हैं और इनकी सालाना इनकम डेढ़ करोड़ से ज्यादा होती है। मुख्य तौर पर इनकी कमाई फिल्मों को करने के बदले में मिली हुई फीस ही है। इसके अलावा यह ब्रांड प्रमोशन करके भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें

FAQ:

Q: तेजा सज्जा कौन है?

ANS: तेलुगू फिल्म अभिनेता

Q: तेजा सज्जा की उम्र कितनी है?

ANS: 30 साल

Q: तेजा सज्जा कौन सी फिल्म से उत्तर भारत में प्रसिद्ध हुए?

ANS: हनुमान

Q: तेजा सज्जा की पत्नी का नाम क्या है?

ANS: अभी यह अविवाहित है।

Q: तेजा सज्जा की संपत्ति कितनी है?

ANS: 1-5 मिलियन डॉलर

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here