शूरा खान कौन है, बायोग्राफी, शादी (Shura Khan age, Biography in Hindi)

शूरा खान कौन है, बायोग्राफी, जीवन परिचय, जीवनी, किसकी बेटी है, शादी, अरबाज़ खान, हस्बैंड, मेकअप आर्टिस्ट, परिवार, ताज़ा खबर (Shura Khan Biography in Hindi) (Age, Makeup Artist, Arbaaz Khan Wife, Husband, Arbaaz Age, Family, Wedding, Latest News)

देश दुनिया की खबरों में एक ऐसी खबर निकल कर आई हैं जो बॉलीवुड की हैं, जो अभी हाल ही में अरबाज़ खान जो सलमान खान के भाई हैं। उन्होंने अपनी दूसरी शादी की हैं, आप लोग जानते ही हैं कि उनकी पहली शादी मालिका अरोड़ा के साथ हुई थी वह उनसे इनके बच्चे भी हैं मगर कुछ साल पहले उनका इनसे तलाक़ हो गया हैं और उसके बाद उनका अफेयर एक लड़की के साथ हुआ हैं। जिनका नाम शूरा खान हैं। जिनकी रविवार को इन दोनों की शादी हो गई चलिये शूरा खान के बारे में हम विस्तार पूर्वक चर्चा कर लेते हैं। कि उनका जन्म क्या हैं जन्म स्थान क्या हैं और पढ़ाई क्या हैं।

Shura Khan Biography

शूरा खान का जीवन परिचय (Shura Khan Biography in Hindi)

पूरा नामशूरा खान
जन्मसन 1982
जन्म स्थानमुंबई
पिता का नामज्ञात नहीं
माता का नामज्ञात नहीं है
पहली फिल्मऔरंगजेब
पहला गानापंजाबी गाना
वर्तमान उम्र42
शिक्षादेवी पब्लिक स्कूल
शादीअरबाज़ खान
सम्पतिज्ञात नहीं हैं
आगामी मूवीपटना शुक्ला

शूरा खान कौन हैं

अगर बात करें शूरा खान की तो उनकी इसलिए चर्चा हो रही हैं क्योंकि हाल ही में अभी अरबाज़ खान के साथ उन्होंने अपना निकाह किया हुआ हैं। और अरबाज़ खान जो उन्होंने अपनी दूसरी शादी इनसे की हैं शूरा खान एक मैकअप अर्टिसत् हैं और साथ ही साथ वह नए-नए फैशन वर्क किया करती हैं। काफी साल पहले उनसे अरबाज़ खान का अफेयर हुआ था उसके बाद अरबाज़ खान ने उन्हें शादी के लिए प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव देने के बाद रविवार को उनकी शादी हो गई है अगर देखा जाए तो अरबाज़ खान की यह दूसरी शादी लोगों के दिल और दिमाग में छा गई हैं। क्योंकि यह शादी सलमान खान के घर में बहुत दिन बाद हुई हैं। यह रवीना टंडन और उनकी बेटी की मकेअप आर्टिस्ट हैं।

शूरा खान का जन्म, शुरूआती जीवन एवं करियर

शूरा खान के जन्म की बात कर ले तो उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ हैं और इनका जन्म 5 जुलाई 1982 मे हुआ था। और उन्होंने अपने करियर के रूप में मेकअप आर्टिस्ट बनने का सोचा क्योंकि उन्हें इस फील्ड में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है और जन्म स्थान की बात कर ले तो इनका जन्म लंदन में हुआ था क्योंकि यह वहीं पर बड़ी हुई उनका लालन पालन पोषण भी वही पर किया गया अगर देखा जाए तो वह पढ़ाई में अच्छी थी इसलिए उन्होंने अपने प्रोफेशनल कोर्स के रूप में इस प्रोफेशनल को चुना। प्रारंभिक जीवन की बात की जाए तो इनका जीवन मुंबई में ही गुजरा और अपनी युवा अवस्था में वह देश के बाहर गई।

शूरा खान के माता और पिता

सूरा खान की माता और पिता के बारे में बात करें तो वह भी एक मुस्लिम परिवार से हैं उनकी जो माता थी वह एक हिंदू शास्त्रीय संगीत की ज्ञाता थी उन्होंने अपनी माता से इस विद्या के बारे में सीखा था और साथ ही साथ उनके माता-पिता भी उनका इस फील्ड में पूरा सपोर्ट करते थे। अभी उनके माता-पिता का नाम नहीं पता हैं। सूरा खान को इस कला के बारे में उनकी माता द्वारा उन्हें विरासत में प्रदान की गई और इस कला के बाबूते उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने नाम को लोगों के जुबान पर बना लिया हैं।

शूरा खान की शिक्षा

शूरा खान की शिक्षा की बात करें तो वह अपने बचपन से ही लंदन में रह रही थी और उन्होंने अपनी शिक्षा के समय वह मुंबई में ही रहती थी और प्रारंभिक  शिक्षा वही पूर्ण की हैं अपनी शिक्षा को पूर्ण के बाद अपनी आगे की पढाई दुबई में भी पूरी  की हैं चलिये हम इनके स्कूल के बारे में आपको बता देते हैं कि इन्होंने कहाँ से किस स्कूल से पढ़ाई की हैं इनके स्कूल का नाम हैं  इन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के जिस स्कूल में पूर्ण की हैं उसका नाम हैं जानकी देवी पब्लिक स्कूल मुंबई और फिर उसके बाद अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करने के लिए वह दुबई के अमेरिकन साइंटिफ़िक स्कूल संयुक्त अरब अमीरात से पूरी की हैं। फिर आगे पढ़ाई करने के बाद उनका रुझान मेंकप आर्टिस्ट की ओर गया तो उन्होंने अपने करिअर के रूप में मेंकप आर्टिस्ट को चुन लिया।

शूरा खान के लुक्स

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से सूरा खान एक हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत 2013 में कर दी थी और उनकी खुबसुरती का कोई जवाब ही नहीं है बताया जाए तो उनके अंदर एक एक्ट्रेस के सारे गुण हैं। तो उनका चेहरा का रंग गोर हैं और हाईट की बात की जाए तो इनकी हाईट हैं 5.5 से 6 फुट तक हैं। और देखने में बहुत अच्छी लगती हैं।

शूरा खान का व्यवहार

शूरा खान के व्यवहार के बारे में बात की जाए तो लोगो के प्रति उनका व्यवहार अच्छा हैं यह लगता हैं कि विदेश में रहकर भी उनके संस्कार पूरी तरह से पूर्ण हैं। उनका व्यवहार लोगों के प्रति और अपने फिल्म इंडस्ट्री के प्रति भी बहुत अच्छा हैं वह अपने फैंस के बीच मे भी बहुत अच्छे से डील करती अगर ओवर आल देखा जाए तो इनका व्यवहार बहुत अच्छा है विदेश में रहकर भी इन्होंने अपने संस्कार नहीं भूले और अपने काम के साथ-साथ अपने संस्कार को बरकरार रखा और लोगों के प्रति व्यवहार को भी अच्छा रखा हैं।

शूरा खान मेकअप आर्टिस्ट का करियर

अगर देखा जाए तो सूरा खान अपनी पढ़ाई लिखाई में बहुत अच्छी थी और वह अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण करने के बाद अपने करिअर के रूप में अभिनय और मकेउप आर्टिस्ट चुना जिसमें सबसे पहले उन्होंने अपने करिअर में मकेउप आर्टिस्ट के तौर पर लोगों के बीच में कार्य किया और फिर उसके बाद उन्होंने अपने करिअर को एक अभिनय करता के रूप में शुरू कर दिया फिर वहीं से इनका अफेयर अरबाज़ खान से हुआ जो सलमान खान के बड़े भाई हैं। अगर देखा जाए तो यह बॉलीवुड की बहुत बड़ी मकेउप आर्टिस्ट के रूप में काफी साल का एक्सपर्ट बॉलीवुड की मकेउप आर्टिस्ट हैं।

शूरा खान की फिल्मी दुनिया में एंट्री

सूरा खान अपने मकेउप आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मी दुनिया में वह तब फेमस हुई जब उनकी खुबसूरती देखकर बहुत से डिरेक्टर और बड़े-बड़े एक्टर ने कहा की तुम एक अभिनय कर्ता बन सकती हो। इन्हें अपने बचपन से ही फिल्मी करिअर के रूप में चुनना था अभिनय करना इन्हें बहुत पसन्द था इन्होंने 16 साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था।

  • फिर उन्होंने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत अर्जुन कपूर की मूवी औरंगजेब से डेब्यू करना शुरू कर दिया और फिर उसके बाद हुआ। अभिनय पूर्ण रूप से कार्यरत हो गई यह इनकी मूवी 2013 में आई थी।
  • फिर उसके बाद उन्होंने देसी कट्टे के रूप में एक एक्ट्रेस के तौर पर कार्य किया वहाँ पर भी इनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई और एक नये एक्ट्रेस के रूप में सामने निकल कर आई हैं।

शूरा खान का सिंगिंग करियर

शूरा खान अपनी मकेउप आर्टिस्ट के करिअर को ब्रेक लगाकर अपना अभिनय शुरू किया था उसके बाद अभिनय बंद करने के बाद उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत 2019 में सिंगिंग के रूप में करना शुरू कर दिया और वह सिंगिंग करने लगी और बक टू बक उन्होंने बहुत से गाने गए और लोगों का दिल जीत लिया हैं। इन्होंने सिंगिंग के तौर पर अपने करिअर की शुरुआत कर दी है और बॉलीवुड में उन्होंने बहुत से मूवीयों में अपने गाने की वजह से इनका कीर्तिमान लोगों की जुबान पर बना हुआ क्योंकि इनके आवाज़ की बहुत प्रशंसा की गई।

शूरा खान का पहला गाना

सूरा खान ने अपना पहला गाना पंजाबन गाना गया था जो एक सुपर दुपर हित रहा उसके बाद उन्होंने जाॅन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के लिए सुसु कुसु गाने को अपनी आवाज़ में लोगों के दिल में बसा दिया इस समय वह अरबाज़ खान के साथ शादी की हैं और पत्नी हैं और साथ-साथ चर्चा का विषय बनी हैं।

शूरा खान एवं अरबाज़ खान

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में सूरा खान अरबाज़ खान के साथ रिलेशनशिप में कमाई जब पटना शुक्ला की शूटिंग चल रही थी और उस शूटिंग में अरबाज़ खान शूरा खान से मिले और वहीं से उन्होंने सुर्खियां की शुरुआत हो गई बल्कि इनके रिलेशनशिप के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं हुई हैं। अरबाज़ खान के साथ रिलेशनशिप की बात जॉर्जिया की बात लोगों के बीच में फैल गई थी और वह चर्चा का विषय बनी थी। कि वह उनके साथ शादी करेंगे। मगर  शूरा खान की रिलेशनशिप के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं हुई और जब शादी हो गई तब पता चला है।।

शूरा खान एवं अरबाज़ खान की शादी (Latest News)

शूरा खान के साथ अरबाज़ खान ने 24 दिसंबर के दिन निकाह किया जोकि उनकी दूसरी शादी है जहाँ पर उनका पूरा परिवार शामिल हुआ। इस कपल की शादी अरबाज़ और सलमान खान की बहन अर्पिता के घर में संपन्न हुई। उनकी शादी में अरबाज़ खान के भाई सलमान खान अरबाज़ खान की मलाइका अरोड़ा के साथ उनका बच्चा अरहान खान भी उनकी शादी में शामिल था। और अरबाज़ खान के माता पिता और उनके सभी रिश्तेदार भी शामिल थे।

शूरा खान एवं अरबाज़ खान की शादी की बधाई दी बॉलीवुड की बड़ी- बड़ी हस्तियों ने

अरबाज़ खान की दूसरी शादी होने के बाद बॉलीवुड की जितनी भी बड़ी हस्तियां थी उनकी शादी में शुभकामनाएं दी हैं जिनमें से रवीना टंडन का निकल कर आया हैं जिन्होंने शादी के लिए उन्हें बधाई प्रदान किया। और उन्होंने लिखा की मुबारक, मुबारक, मुबारक। साजिद ने कहा मैं बहुत खुश हू। इन बधाई के रूप में कुछ नाम केवल लिखे हैं वैसे ज्यादातर बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियों ने इन्हें बधाई दी है।

शूरा खान की आगामी फिल्म

अरबाज़ खान की मुलाकात पटना शुक्ला के फिल्मी सेटअप पर हुई थी वहीं से शादी की बात होने लगी, फिल्म 2024 में नज़दीकी सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : शूरा खान कौन है?

Ans : एक मेकअप आर्टिस्ट

Q : शूरा खान की शादी किसी साथ हुई है?

Ans : अरबाज़ खान

Q : शूरा खान का जन्म कब हुआ था?

Ans : 5 जुलाई 1982

Q : शूरा खान कहां की रहने वाली हैं?

Ans : मुंबई

Q : शूरा खान वर्तमान उम्र क्या हैं?

Ans : 42 साल

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here