सलमान खान की सुपर हिट 100-200-300 करोड़ , हिट, एवरेज, फ्लॉप एवं आने वाली फिल्मों की लिस्ट (Salman Khan Filmography All Movies Box Office Records Collection, 100 Cr Club, Hit, Flop, Average, Upcoming movie list in hindi)
मशहूर फिल्म निर्माता सलीम खान के बेटे सलमान खान ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है तब से उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सलमान खान ने अपनी जिंदगी के बहुत साल फिल्मी दुनिया को सौंप दिए है और यही कारण है की 52 साल की उम्र होने के बाद भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. यह बात जरुर है की सलमान के प्यार के चर्चे हमेशा होते है. हाल ही में 20 दिसंबर को सलमान खान की नई फिल्म ‘दबंग 3’ रिलीज हुई है. फिल्म की अब तक कुल कमाई 140 करोड़ के पार पहुँच चुकी है . सलमान खान की लगभग सभी फ़िल्में सफल फिल्मों में गिनी जाती है, फिर भी आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी फिल्मों के बारें में बताने वाले है. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 से 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, इन फिल्मों को सुपरहिट मूवी की लिस्ट में रखा जाएगा.
Table of Contents
सलमान खान की सुपरहिट फ़िल्में (Salman Khan Superhit Films)
सलमान खान हमारे देश के सुपरस्टार हैं. इनकी फ़िल्में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा देती है. आज इस लेख में हम आपको सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों के साथ ही फ्लॉप फिल्मों एवं आने वाले फिल्मों की जानकारी देने जा रहे हैं.
सलमान खान की 300 करोड़ पार करने वाली फ़िल्में
फिल्म का नाम | रिलीज डेट | कमाई |
बजरंगी भाईजान | 17 जुलाई 2015 | टोटल कमाई 969 करोड़ रूपए. पहले हफ्ते में 300 करोड़ का आंकडा पार कर लिया था. |
सुल्तान | 6 जुलाई 2016 | बजरंगी के बाद सलमान खान की यही फिल्म है जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पहले हफ्ते में पूरा किया . |
सलमान खान के जीवन को करीब से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
बजरंगी भाईजान –
इस फिल्म में सलमान खान ने एक हिन्दू पंडित का रोल निभाया था. इसमें उनका नाम बजरंगी उर्फ़ पवन था. वह एक सच्चे-ईमानदार और बजरंगबली के भक्त के रूप में नजर आये. इस फिल्म में करीना कपूर खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की कहानी इस तरह है की यह एक पाकिस्तानी बच्ची जो बोल नहीं सकती थी उसे उसके घर छोड़ने के लिए पाकिस्तान बिना वीजा के चले जाते हैं. उसके बाद उन्हें अनेक तरह की यातनाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिर भी यह हार नहीं मानते है और मुन्नी को उसकी मंजिल तक पहुंचाते हैं. इस फिल्म में मुन्नी का रोल करने वाली बच्ची का नाम हर्षाली मल्होत्रा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल भी लाजवाब है इस फिल्म में. सलमान की यह फिल्म 300 करोड़ क्लब का हिस्सा है. इस फिल्म को डायरेक्ट कबीर खान ने किया था.
टाइगर जिंदा है –
सलमान खान का एक्शन मोड इस फिल्म में दिखाया गया है. यह सलमान की पहली फिल्म एक था टाइगर का सिक्वल है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 156 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया था. उसके बाद इस फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई. इस फिल्म की मदद से सलमान खान ने अपने ही कुछ रिकार्ड तोड़े थे. यह फिल्म 22 दिसंबर 2017 को आई थी.
सुल्तान –
इस फिल्म में सलमान खान एक पहलवान के रूप में नजर आते है और इनके साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आती है. सलमान खान की इस फिल्म ने भी 300 करोड़ का आंकड़ा पार करके 300 करोड़ी क्लब में अपनी जगह बना रखी है. अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म बहुत ही शानदार है.
सलमान खान की 100 – 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फ़िल्में
सलमान खान को बॉलीवुड के तीन खानों में सबसे पहले गिना जाता है. उनकी यही वजह है की सलमान की सभी फ़िल्में अपना एक रिकार्ड स्थापित कर देती है. हम यहाँ पर उनकी ऐसी ही 100 करोड़ एंव 200 करोड़ फिल्मों की लिस्ट दिखा रहे है. इन्हें देखकर आप समझ सकते हैं की सलमान खान को क्यों खानों में खान कहा जाता है.
फिल्म का नाम | पहले हफ्ते की कमाई |
ट्यूबलाइट | 120 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 211 करोड़) |
प्रेम रत्न धन पाओ | 210 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 432 करोड़) |
किक | 232 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 402 करोड़) |
जय हो | 115 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 183 करोड़) |
एक था टाइगर | 199 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 320 करोड़) |
दबंग 2 | 156 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 252 करोड़) |
बॉडीगार्ड | 149 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 234 करोड़) |
रेडी | 120 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 190 करोड़) |
दबंग | 140 करोड़ रूपए (टोटल कमाई 200 करोड़) |
2020 में आने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
ट्यूबलाइट –
इस फिल्म में सलमान खान एवं सलमान खान के भाई सोहेल खान दोनों ने अहम भूमिका निभाई है. सलमान खान ने इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभाया है जो बहुत ही भोला है और अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है. ट्यूबलाइट को भारतीय सिनेमा में कुछ ख़ास रेस्पोंस नहीं मिला. फिर भी सलमान की मूवी होने के कारण इस फिल्म ने भी 100 करोड़ी क्लब में अपनी हिस्सेदारी साझा की है. लेकिन सलमान की यह फिल्म फ्लॉप मानी जाती है.
प्रेम रत्न धन पायो –
सलमान का नाम भी अनेक फिल्मों में प्रेम रखा गया है. और सलमान खान की अनेक फिल्मों के टाइटल में प्रेम का नाम भी जोड़ा गया है जैसे ‘प्रेम की दीवानी’ और अब ‘प्रेम रत्न धन पायो’ इस फिल्म में सलमान ने दो भूमिका निभाई है एक में वह बहुत बड़े राजा है , तो दूसरी भूमिका में वह सिर्फ आम प्रजा है. खैर इस फिल्म में सोनम कपूर ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है एवं एक राजकुमारी के रूप में नजर आई है. इस फिल्म ने 210 करोड़ रूपए की कमाई की और पहले ही हफ्ते में यह फिल्म 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई.
किक –
वैसे सलमान खान का एक डायलोग है की अगर किसी काम में हमें किक नहीं मिल रही है तो समझ जाओ वह काम आपके लायक नहीं है. इस फिल्म में सलमान खान एक बड़े शातिर चौर के रूप में नजर आ रहे है. इनका एक स्टंट भी बहुत वायरल हुआ है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 232 करोड़ की कमाई की थी. इस कमाई के बाद 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली.
शहीद उधम सिंह पर बनाई जा रही है फिल्म, पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
जय हो –
सलमान खान की यह फिल्म सभी को पसंद आई थी और तारीफ़ के काबिल भी है. इस फिल्म की स्टोरी बहुत ही शानदार है और इसमें सलमान खान एक चैन शुरू करते है की अगर आपकी किसी ने हेल्प की है तो बदले में आप किसी तीन लोगों की हेल्प करो. इस फिल्म में तब्बू भी नजर आती है और सलमान खान की बहन के रूप में. डेजी शाह भी इस फिल्म में सलमान के अपोजिट नजर आई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 115 करोड़ रूपए की कमाई की और 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली.
एक था टाइगर –
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी सभी को पसंद आती है और अगर यह दोनों एक फिल्म में हो तो फिल्म फ्लॉप होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. यही कारण है की एक था टाइगर फिल्म जिसका सिक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ भी आ चूका है. इस फिल्म ने उस वक्त 199 करोड़ रूपए की कमाई की थी. इस कमाई के बाद फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.
रेस 3 –
सलमान खान की रेस 3 फिल्म सन 2018 में आई थी. यह फिल्म रेस सीरीज की तीसरी फिल्म हैं. और यह फिल्म बॉक्सऑफिस में धमाल मचा चुकी है. यह फिल्म एक एक्शन थिलर फिल्म थी जिसमें सलमान खान ने फॅमिली मैन का किरदार निभाया है.
भारत –
यह फिल्म भारत के इतिहास को दर्शाने वाली फिल्म है. जोकि सन 2019 में आई थी. इस फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम भारत था. यह एक ड्रामा फिल्म थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाई थी.
दबंग 3 –
सलमान खान की दबंग 3 फिल्म दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म हैं. इस फिल्म में भी सलमान चुलबुल पांडे का किरदार निभाते दिखाई दिए हैं. हालांकि यह फिल्म दबंग सीरीज की अन्य फिल्म से ज्यादा अच्छा प्रदेशन नहीं कर सकी थी. लेकिन फिर भी यह फिल्म हिट थी.
राधे –
यह फिल्म 2020 में ईद के दौरान आई थी, इसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. इसमें इनके साथ दिशा पठानी दिखाई दी हैं. यह फिल्म भी हिट थी.
अंतिम –
यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म थी, जोकि सन 2021 में आई थी. यह फिल्म एवरेज फिल्म थी.
किसी का भाई किसी की जान –
सलमान खान की इस साल यानि 2023 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था किसी का भाई किसी की जान. इस फिल्म में सलमान खान एक बड़े भाई के किरदार में थे, जिनके कुछ छोटे भाई बहन थे. सलमान खान की इसमें उम्र ज्यादा थी लेकिन फिर भी वे सिंगल ही दिखाई दिए हैं. यह फिल्म हिट रही.
सलमान खान हिट मूवी लिस्ट
वैसे तो 90 के दशक में सलमान खान ने अनेक अच्छी फिल्मों में काम किया और वे फिल्मे हिट भी हुई. यह फ़िल्में जैसे – साजन, बागी, करण-अर्जुन , जुड़वाँ , जीत और बीवी हो तो ऐसी. इन फिल्मों ने सलमान के करियर को 90 की दशक में संभाला और उन्हें एक पहचान दिलवाई.
1999 में सलमान खान की फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ इस फिल्म में काम किया और इस फिल्म के बाद सलमान के करियर में बहुत उतार-चढाव आये. आपको याद होगा की इसी फिल्म में सलमान पर काले हिरन की हत्या का आरोप भी लगा हुआ है.
सलमान खान की हिट मूवी लिस्ट | Year |
बागी | 1990 |
सनम बेवफा | 1991 |
पत्थर के फूल | 1991 |
साजन | 1991 |
हम आपके है कौन ? | 1994 |
कर्ण अर्जुन | 1995 |
JEET | 1996 |
जुड़वां | 1997 |
प्यार किया तो डरना क्या | 1998 |
बंधन | 1998 |
कुछ कुछ होता है | 1998 |
बीवी नंबर one | 1999 |
हम दिल दे चुके सनम | 1999 |
हम साथ साथ है | 1999 |
बागवान | 2003 |
सलमान खान एवरेज मूवी लिस्ट
सलमान खान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बड़ी एक हिट फिल्मों में काम किया. हम यहाँ उनकी एवेरज फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे है.
2005 से 2009 तक सलमान खान की कुछ फिल्मों ने अच्छा ख़ासा कारोबार किया इनमे ‘पार्टनर’ और ‘नो एंट्री’ फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया. इन 5 सालों में सलमान की यह फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन करने में सफल हुई जैसे – जाने मन, बाबुल, सलाम ए इश्क ,युवराज और मेरीगोल्ड जैसी फिल्मों ने ठीक-ठाक पैसा कमाया.
सोनाक्षी सिन्हा की पहली फिल्म कौनसी थी, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
सलमान खान की अवेरेज मूवी लिस्ट | Year |
औजार | 1997 |
जब प्यार किसी से होता है | 1998 |
दुल्हन हम ले जायेंगे | 2000 |
हर दिल जो प्यार करेगा | 2000 |
चोरी चोरी चुपके-चुपके | 2001 |
हम तुम्हारे है सनम | 2002 |
तेरे नाम | 2003 |
गर्व | 2004 |
लकी नो टाइम फॉर लव | 2005 |
Hello | 2008 |
सलमान खान फ्लॉप मूवी लिस्ट
कोई कितना भी अच्छा अभिनेता हो या फिर अभिनेत्री कही ना कहीं मात जरुर खा जाते हैं. ऐसा ही सलमान खान के साथ भी हो चूका है, वह भी अनेक फिल्मों के निराशाजनक रिजल्ट देख चुके है. यहाँ हम सलमान खान की कुछ फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं.
सलमान खान फ्लॉप फिल्म लिस्ट | Year |
वीर | 2010 |
युवराज | 2008 |
लन्दन ड्रीम | 2009 |
मैं और मिस्टर खन्ना | 2009 |
बीवी हो तो ऐसी | 1988 (सलमान की पहली फिल्म) |
कुर्बान | 1991 |
Love | 1991 |
सूर्यवंशी | 1991 |
एक लड़का एक लड़की | 1992 |
चाँद का टुकड़ा | 1994 |
सलमान खान की फिल्मों का आकड़ा –
विवरण | संख्या |
सबसे ज्यादा 100 करोड़ कमाने वाली फ़िल्में | 5 फ़िल्में |
बैक टू बैक ब्लाकबास्टर | 5 फ़िल्में |
एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले | एक था टाइगर 32.92 करोड़ |
उच्चतम ओपनिंग डे कलेक्शन | एक था टाइगर 32.92 करोड़ |
सबसे पहले सप्ताह का संग्रह | एक था टाइगर 137.15 करोड़ |
सबसे ज्यादा कमाई 150 करोड़ | 2 फ़िल्में |
Disasters | 3 फ़िल्में |
फ्लॉप | 29 फ़िल्में |
औसत से निचे | 3 फ़िल्में |
औसत | 3 फ़िल्में |
औसत से उपर | 5 फ़िल्में |
सेमी हिट | 2 फ़िल्में |
हिट्स | 10 फ़िल्में |
सुपर हिट | 4 फ़िल्में |
ब्लोकबस्टर | 5 फ़िल्में |
आल टाइम ब्लोकबस्टर | 5 फ़िल्में |
सक्सेस रेश्यो | 45 प्रतिशत |
सलमान खान की आने वाली फ़िल्में (Salman Khan Upcoming Movie List 2023-24)
टाइगर 3 –
यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है. यह फिल्म टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म है. टाइगर जिंदा है फिल्म बॉक्सऑफिस की सुपरहिट फिल्म रही थी. तब से लोगों को टाइगर 3 फिल्म के आने का इंतजार था. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हो चूका है. साथ ही इस फिल्म का एक गाना भी रिलीज़ हो गया है. जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ होने वाला है. ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद फिल्म के रिलीज़ की डेट भी सामने आ जाएगी. तब तक आपको थोडा इंतजार करने की आवश्यकता है.
इसके अलावा सलमान खान की अगले साल 2 फ़िल्में आ सकती हैं. जोकि एक दिवाली 2024 एवं दूसरी क्रिसमस 2024 में आ सकती है. इसके बाद सन 2025 में टाइगर vs पठान मूवी के आने के चांस भी लग रहे हैं. हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
FAQ
Ans : बजरंगी भाईजान,टाइगर जिंदा है, सुल्तान
Ans : कम से कम 118 से भी ज्यादा
Ans : रेस 3
Ans : लगभग 10 से 15 फ़िल्में
Ans : 90 के दशक से अब तक कम से कम 20
Other links –