क्रिकेटर रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma biography, IPL 2024 Auction in Hindi

क्रिकेटर रोहित शर्मा बायोग्राफी, जीवन परिचय (जीवनी, रिकॉर्ड लिस्ट, वनडे करीयर, आईपीएल मैच, टोटल सेंचुरी, शतक, छक्के, लिस्ट, हाइट, परिवार, ताज़ा खबर, वर्ल्ड कप 2023, IPL 2024 Auction) (Rohit Sharma biography in Hindi) (Centuries, Stats, Total Sixes, Score, Record, Award, Career, Wife, Family, Age, Caste, Latest News, ICC World Cup 2023, IPL 2024 Auction)

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के नये सितारे हैं. विश्व में इन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में रखा जाता है. इनका पूरा नाम रोहित गुरूनाथ शर्मा है. फिलहाल रोहित ने भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे एवं टी20 के ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना रखी है. इसके अलावा रोहित टेस्ट मैच में भी अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हें. वे अंबानी ग्रुप के मुंबई इंडियन्स के कप्तान भी है. रोहित विश्व में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 2 दोहरा शतक लगाया है.

रोहित शर्मा बायोग्राफी (Rohit Sharma Biography)

नामरोहित शर्मा
जन्म30 अप्रैल 1987
जन्म स्थानबंसोड़, नागपुर, महाराष्ट्र
उम्र35 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलस्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और ज्युनियर कॉलेज मुंबई ,आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल, मुंबई
कॉलेजपता नहीं
शैक्षिक योग्यता12वीं पास
पिता का नामगुरुनाथ शर्मा
माता का नामपूर्णिमा शर्मा
भाई का नामविशाल शर्मा
कोचदिनेश लाड
शौकयात्रा करना, फिल्में देखने, टेबल टेनिस खेलना और वीडियो गेम
पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मेंवीर – जारा, हेरा फेरी, जो जीता वही सिकंदर, बॉर्डर
पेशाक्रिकेटर
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामरितिका सजदेह
विवाह तिथि13 दिसंबर 2015
संपत्ति227 करोड़ रूपये
अंतर्राष्ट्रीय शुरूआतवनडे (एकदिवसीय)- 23 जून 2007 बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट- 6 नवंबर 2013 कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20- 19 सितम्बर 2007 डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ
Rohit sharma

रोहित शर्मा का जन्म एवं उम्र (Rohit Sharma Birth and Age)

रोहित शर्मा ट्रांसपोर्ट फर्म हाउस में कार्यरत पिता गुरूनाथ शर्मा और माँ पुर्णिमा शर्मा के घर 30 अप्रैल 1987 को पैदा हुए थे. अब इनकी उम्र 36 साल है.

रोहित शर्मा का परिवार एवं शुरूआती जीवन (Rohit Sharma Family and Early Life)

प्रारंभिक जीवन में रोहित शर्मा के परिवार को जीविका के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. धन के अभाव में रोहित का बचपन अपने दादा जी के साथ बीता, वो अपने माता पिता से मिलने कभी कभी आते थे. रोहित का एक भाई था. रोहित बचपन से ही क्रिकेट के प्रति आकर्षित थे, बाद में जाकर उसके चाचा ने उन्हें क्रिक्रेट कैंप में भर्ती करवा दिया. रोहित की प्रतिभा देखकर वहाँ के कोच दिनेश लाद ने स्कॉलरशिप दिलवा कर रोहित का स्कूल बदलवा दिया. रोहित ने अपने कैरियर की शुरूआत एक गेंदबाज के रूप में की, पर उसकी बैंटिंग प्रतिभा भी धीरे धीरे निखर कर आयी जब उन्होंने एक स्कूल के साथ मैच में शतक लगा दिया.

रोहित शर्मा का करियर (Rohit Sharma Career as a Player)

रणजी ट्रॉफी

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कई कोचों को प्रभावित कर गई थी इसके फलस्वरूप 2005 के देवधर ट्राफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ पश्चिमी क्षेत्र के लिए उनका चयन हो गया. लेकिन उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये, उसके बाद उत्तरी क्षेत्र के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 142 रन की पारी खेली. इस पारी ने इन्हें सुर्खियों में ला दिया और तीस सदस्यी संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर इन्हें चैंपियंस ट्राफी में खेलने का सुअवसर प्राप्त हुआ. इसी क्रम में उनका चयन एनकेपी साल्वे ट्राफी में भी हुआ. लगातार अच्छे खेल के कारण 2006 में इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंडिया ए के लिए चुना गया. उसी साल इन्हें रणजी ट्राफी में भी खेलने का मौका मिला. प्रारंभिक असफलता के पश्चात इन्होंने गुजरात और बंगाल के खिलाफ क्रमश: दोहरा शतक और अर्द्धशतक लगाकर फिर से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. इनके लगातार अच्छे खेल के कारण 2014 में इन्हें मुंबई रणजी टीम का कप्तान बना दिया गया.

घरेलू क्रिकेट

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे खेल के प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने इन्हें भारत और आयरलैंड के साथ होने वाले मुकाबले के लिए चुना. बेलफास्ट में खेले गये मैच में रोहित को बल्लेबाजी का कोई मौका नहीं मिला. सितम्बर 2007 में टी20 मुकाबले में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के धारदार गेंदबाजी के सामने शानदार 50 रन बनाये, और टीम को बेहतरीन क्षेत्र रक्षण के द्वारा जीत भी दिलवाई. उनके इस परफार्मेस के कारण भारतीय टीम को सेमीफाइनल में खेलने का अवसर भी मिला. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी शर्मा ने एक अच्छी पारी खेली. वनडे में रोहित का बेहतरीन खेल ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ मैच में देखने को मिला और यहीं से उन्होंने अर्तराष्ट्रीय क्रिक्रेट में अपनी पहचान बनाना शुरू किया. हालांकि बीच में नये खिलाडियों के आने के कारण इन्हें टीम में जगह नहीं मिली. रंजी ट्राफी में 2009 में इन्होंने तीहरा शतक लगाया और फिर से चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया. बंगलादेश के खिलाफ मुकाबले में चुन लिये गये लेकिन उस श्रृंखला में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसी बीच उन्हें टेस्ट टीम के लिए चुना गया पर प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो जाने के कारण उन्हें बाहर ही रहना पड़ा. दुर्भाग्य, विफलता और नये खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के कारण टीम में जगह बनाना लगभग मुश्किल हो गया. सबसे दुखद रहा कि उन्हें 2011 के विश्वकप मैच में भी बाहर रहना पड़ा.

रोहित शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Rohit Sharma International Cricket Career)

विश्वकप के बाद प्राय सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया. सुरेश रैना के नेतृत्व में वेस्टइंडीज जाने वाली टीम में उनका चयन हो गया. उस पूरे सीरिज में रोहित ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरिज चुने गये. इसके बाद उनका अच्छा फार्म चलने लगा और भारत में होने वाले वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला में भी इन्हें ही मैन ऑफ द सीरिज चुना गया. भारतीय टीम में सचिन सहवाग के जाने के बाद लगातार ओपनर की कमी खल रही थी, 2013 के चैंपियन्स ट्राफी में शिखर धवन के साथ रोहित को ओपनर के रूप में खेलने भेजा गया. वहाँ पर ये जोड़ी क्लिक कर गई. रोहित का फार्म अच्छा रहा. भारतीय दौरे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने दोहरा शतक लगाया जिसमें 16 छक्के लगे थे औऱ ये भी एक विश्व रेकार्ड था. भारत के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय  यहाँ पढ़ें. इनके विदाई मेच में रोहित ने कोलकाता में शानदार 177 रन की पारी खेलकर अपने फार्म को बरकरार रखा. सौरव गांगुली और अजरूद्दीन के बाद रोहित शर्मा तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट मैच में शतक लगायें. अगले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता में ही रोहित विश्व के पहले खिलाड़ी बने जिसने वनडे में 250 रन की पारी खेली हो. 264 रन बनाकर वनडे की किसी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये. टी20 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए 2015 में रोहित ने शतक लगाया. इस तरह से ये क्रिकेट के हर फार्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. क्रिकेट के मुख्य नियम जानने के लिए पढ़े.

रोहित शर्मा आईपीएल करियर (Rohit Sharma IPL Career)

रोहित शर्मा का आईपीएल कैरियर बहुत ही अच्छा रहा है. वे आईपीएल की शुरूआत डेक्कन चार्जर के साथ किये थे. उस टीम की विफलता के बावजूद इनके बैंटिग को लोगों ने सराहा. बाद में ये मुंबई इंडियन के द्वारा ले लिये गये. अभी वे मुंबई इंडियन के कप्तान है. 2015 में शक्तिशाली चेन्नई इंडियन्स को हराकर इन्होंने मुंबई इंडियन को आईपीएल की ट्राफी भी दिलवायी. 2015 तक रोहित ने 32.55 की औसत से आईपीएल में 3385 रन बनाये है जो कि काबिले तारीफ है. मुंबई इंडियंस टीम दल 2015 अनुसूची के लिए यहाँ पढ़ें.

रोहित शर्मा वाइफ (Rohit Sharma Wife)

सोशल मीडिया पर अचानक ऋतिका के साथ फोटो डालकर रोहित ने सबको चौंका दिया, बाद में 2015 में रोहित ने रितिका साजदेह के साथ विवाह किया.

रोहित शर्मा उपलब्धियाँ (Rohit Sharma Awards)

  • रोहित शर्मा को भारत सरकार द्वारा 2015 में अर्जुन पुरस्कार मिला, जिसे भारत सरकार द्वारा भारत में राष्ट्रीय खेल में उत्कृष्ट उपलब्धियों की पहचान के लिए हर साल प्रस्तुत किया जाता है.
  • रोहित शर्मा वनडे में 2 दोहरे शतक लगाने के लिए, ESPN द्वारा सन 2013 और 2014 के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति घोषित किये गए.
  • रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टी – 20 में शतक के लिए, सन 2015 के लिए सर्वश्रेष्ठ टी – 20 बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति घोषित किये गये.

रोहित शर्मा आईपीएल मैच (Rohit Sharma IPL Match)

रोहित शर्मा आईपीएल के प्रसिद्ध खिलाडी में से एक है. रोहित 2013 से आईपीएल टीम मुंबई इंडियन के कप्तान है, इनकी कप्तानी में मुंबई इंडियन 4 बार चैम्पियनशीप का ख़िताब जीत चुकी है. रोहित आईपीएल टीम से 2007 से जुड़े हुए है. इस बार मुंबई इंडियन ने रोहित को 15 करोड़ में ख़रीदा है. रोहित फ़िलहाल आईपीएल 2020 खेलने के लिए दुबई में है.

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (Can Rohit Sharma break Sachin’s Record)

भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक मारकर एक महत्वपूर्ण इतिहास बनाया। वह अब विश्व कप में सबसे अधिक सात शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही, ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के छह शतकों का रिकॉर्ड भी टूट गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 36 साल के रोहित शर्मा ने नया रिकॉर्ड बनाया। 63 गेंदों में उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक मारा। रोहित शर्मा ने 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 131 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने 44 पारियों में छह शतक बनाए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने तीसरे वर्ल्ड कप में इसकी गिनती 20वीं पारी में की। 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप में रोहित शर्मा ने पांच शतक बनाए थे, जो किसी वर्ल्ड कप में सबसे अधिक था।

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप शतक (Rohit Sharma Centuries)

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 7 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने केवल 20 परियां खेली है और 7 शतक बना दिए हैं. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में वनडे में सबसे तेज हजार रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इन्होने 556 छक्के लगाकर सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड बना लिया है.

रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023)

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा के द्वारा धांसू परफॉर्मेंस दी गई है। बताना चाहते हैं कि, रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी है। अभी तक १० मैचेस में ५५० रन्स बना चुके है

रोहित शर्मा आईपीएल 2024 नीलामी (Rohit Sharma IPL Auction Latest News)

रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन टीम्स की ओर से नहीं खेलेंगे, जी हां इस बार रोहित शर्मा को किसी और टीम के साथ खेलते दिखाई देंगे. मुंबई इंडियन्स टीम से निकलने के बाद रोहित शर्मा किस टीम के साथ खेलते दिखाई देंगे इसकी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : रोहित शर्मा कौन है?

Ans : रोहित शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है।

Q : रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा क्या पसंद है?

Ans : यात्रा करना, फिल्में देखना और टेबल टेनिस।

Q : रोहित शर्मा शादीशुदा है?

Ans : रोहित शर्मा विवाहित है।

Q : रोहित शर्मा का पसंदीदा शॉट्स कौन सा है?

Ans : पुल्ल शॉट रोहित को खेलना पसंद है।

Q : रोहित शर्मा की संपत्ति कितनी है?

Ans : रोहित शर्मा की संपत्ति है 227 करोड़ रूपये।

वीडियो

Other links –

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here