हिंदी कहानी : सदमार्ग चिंतामुक्त होता हैं
अवध देश के एक राजा थे जो बहुत दयालु एवम न्याय प्रिय थे जिसकी ख्याति अन्य राज्यों में भी फैली हुई थी .उनके न्याय के लिए सभी उनकी प्रशंसा करते थे . प्रजा को भी अपने राजा पर नाज़ था न्यायसंगत राजा होता हैं तो प्रजा में खुशहाली होती हैं और प्रजा भी सदमार्ग पर ही रहती हैं
एक दिन कि घटना थी राजा के पुत्र ने एक गंभीर अपराध किया जिस पर प्रजा में बात होने लगी कि अब राजा क्या निर्णय लेंगे . लेकिन राजा ने अपने पुत्र को गंभीर अपराध की कड़ी सजा दी , पर इसके बाद भी राजा के लिए अपशब्द सुनाई देने लगे . प्रजा में काना फूसी शुरू हो गई यह देख राजा अत्यंत दुखी थे .
एक दिन उन्होंने अपने विद्वान् मंत्री से इस विषय पर बात की कि हे महामंत्री ! हमने तो न्यायसंगत ही निर्णय लिया पर इस अपयश का क्या कारण हो सकता हैं ?
मंत्री ने सरलता से उत्तर दिया – हे महाराज जब आसमान में बदली छाती हैं तो एक छोटा सा बादल भी सूर्य के तेज को कम कर देता हैं लेकिन बादल छटते ही सूर्य अपने तेज के साथ पुनह निकलता हैं उससे उसकी ख्याति में कोई प्रभाव नहीं पड़ता . आपके बेटे से बड़ा अपराध हुआ हैं लेकिन आपका निर्णय न्याय संगत हैं इसलिए आपके यश में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा . यह सुनकर राजा को संतुष्टि का अनुभव हुआ और वे अपने कार्यो में लग गए .
कहानी की शिक्षा :
जब इंसान धर्म के मार्ग पर न्याय संगत निर्णय लेता हैं तो उसे डरने की जरुरत नहीं होती अगर सत्य मार्ग ही जीवन हैं तो मनुष्य को अपने कर्म करते रहना चाहिए किसी तरह के अपयश की चिंता में नहीं पड़ना चाहिये
उसी तरह जब राजा न्यायप्रिय होता हैं तो प्रजा में संतुष्टि का भाव होता हैं और वह राज्य समृद्ध और खुशहाल होता हैं
आज के समय में यह बात नेताओं पर लागू होती हैं देश में नेता भ्रष्ट हैं इसलिए जनता में आक्रोश और निर्बलता का भाव हैं और इसी कारण देश में आये दिन क्राइम बढ़ते ही चले जा रहे हैं क्यूंकि देश के शीर्ष पर बैठने वाले यह नेता भी अपराधी हैं
जब तक प्रधान में उचित गुणों का समावेश नहीं होता तब तक उससे जुड़े लोगों में इसकी अपेक्षा रखना गलत हैं . आज देश में क्राइम ने इतना आतंक फैला दिया हैं कि यकीन का नाम ही ख़त्म हो गया हैं जिस कारण आज कल विश्वासघाती को नहीं दुनियाँ विश्वास करने वालो को कोसती हैं .
कहानियाँ जीवन में बहुत मायने रखती हैं कई बार बड़ी से बड़ी डिग्री भी ज्ञान नहीं देती और एक छोटी सी कहानी जीवन बदल देती हैं शिक्षाप्रद कहानी को आधार बनाकर अपने बच्चो को जीवन का सच्चा ज्ञान दे .
अन्य हिंदी कहानियाँ एवम प्रेरणादायक प्रसंग के लिए चेक करे हमारा मास्टर पेज