प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) in Hindi)

प्रधानमंत्री वय (व्यय) वंदना योजना 2023, कब शुरु हुई, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) in Hindi) (Online Apply, Calculator, Tax Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline)

भारत सरकार ने 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना की घोषणा की है. इस योजना के संचालन का विशेषाधिकार भारत के LIC को सौपा गया है. केंद्रीय वित् मंत्री, रक्षा कार्पोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली द्वारा औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना की प्लान नम्बर शुरुआत की गई, हालंकि इस योजना के माध्यम से पॉलिसी ख़रीद की शुरुआत  मई 2017 को की गई थी. 

प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना

 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के कार्यक्रम और ब्याज दर (PM Vaya Vandana Yojana Interest Rate)

यह एक तरह से पेंशन योजना है. इस योजना के तहत मासिक, त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक, वार्षिक आधार पर पेंशन प्राप्त करने का विकल्प प्रदान किया गया है. यह योजना ब्याज की दर 8% से 8.30% प्रतिवर्ष की एक आश्वासन में वापसी या भुगतान करती है. इस पॉलिसी के तहत खरीद को माल और सेवा कर अर्थात जीएसटी से छुट दी गई है जिस वजह से जब ब्याज की दरों में गिरावट आयेगी, तो उसका असर वरिष्ठ नागरिकों की नियमित आय पर नहीं पड़ेगा. जीएसटी बिल क्या है यहाँ पढ़ें.   

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए पात्रता और शर्तें (PM Vaya Vandana Yojana Eligibility Criteria)

न्यूनतम आयू 60 वर्ष, अधिकतम आयू के लिए कोई सीमा नहीं है. इस योजना की 10 साल की अवधि के द्वारान चुने गए मोड के अनुसार प्रत्येक अवधि के द्वारान पैसों का भुगतान करना होगा. जैसे- 1000 प्रति माह पेंशन प्राप्त करने के लिए पॉलिसी की न्यूनतम खरीद मूल्य 1.5 लाख है. इस योजना के तहत अधिकतम 5000 रूपये तक पेंशन प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए आपको हर वर्ष 60000 रुपये तक जमा कराना होगा.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया (How to Register PM Vaya Vandana Yojana)

आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को क्रमागत रूप से नीचे वर्णित किया जा रहा है जो निम्नवत है –

  1. इस योजना की पॉलिसी को आप ऑनलाइन या ऑफ़ लाइन भी खरीद सकते है, इसके लिए आप लिंक पर लॉग इन करके जानकारी हासिल कर सकते है.
  2. सबसे पहले दिए गये लिंक पर क्लिक करे उसके बाद प्रधानमंत्री वाया योजना का पेज खुलेगा, जिसमे पॉलिसी खरीद का विकल्प दिया होगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा.
  3. आवेदन पत्र में आपको अपने नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल, जन्म की तारीख और पिन कोड को भरना होगा, आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरने के बाद एक्सेस आईडी प्राप्त कर ले. ये आपको इमेल या एसएमएस के माध्यम से 9 अंकों का एक्सेस आईडी प्राप्त होगा.  
  4. आवेदन पत्र के दायें तरफ़ आईडी बॉक्स में नम्बर को डालने के बाद आप पीएमवीवीवाई योजना का चुनाव कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.
  5. आवेदन प्रक्रिया के अंत में आपको पॉलिसी नम्बर और रसीद नम्बर प्रदान किया जायेगा. 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पॉलिसी खरीद मूल्य (Pradhan Mantri Calculator, Policy)

इस योजना के अंतर्गत आप न्यूनतम 1,44,578 रुपये की ख़रीद या पॉलिसी कर सकते है और अधिकतम 7,50,000 रुपये तक की खरीद कर सकते है.           

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का फ़ायदा (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Benefits)

  • इस योजना के तहत यदि कोई पेंशनभोगी 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि में रहता है तो अंतिम पेंशन क़िस्त के साथ उसे खरीद मूल्य भी देना होगा. इस योजना में किसी भी पारिवारिक सदस्य जैसे पति, पत्नी और उसके आश्रितों को अगर किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी होती है, तो समय से पूर्व भी पैसों को निकलने की अनुमति है. समय से पहले पैसों को निकलने से खरीद मूल्य का 98% वापस प्राप्त होगा.
  • अगर 10 वर्ष की अवधि के द्वारान ही पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है तो जो आश्रित है उनको खरीद मूल्य का भुगतान किया जायेगा.
  • 3 साल तक की अवधि पूरा होने के बाद खरीद मूल्य का 75% तक का देय होगा और आपको ऋण की भी सुविधा प्राप्त होगी. ऋण का जो भी ब्याज दर होगा वो आपके पेंशन राशी से ही ली जाएगी.
  • अगर पॉलिसी धारक ने आत्महत्या कर ली तो इसके लिए इस पॉलिसी से कुछ भी प्राप्त नहीं होगा, जो भी खरीद राशि होगी अंत में नॉमिनी को देय होगी.
  • एक परिवार से एक सदस्य को इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा, अर्थात अगर परिवार के दो सदस्य इस पॉलिसी के अंतर्गत खरीद करते है तो अधिकतम दोनों का मिलाकर 5000 प्रति माह पेंशन लेने के लिए 750000 रुपये तक की ही खरीद कर सकते है.   
  • पेंशन का भुगतान निफ्ट या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा.
  • अगर पॉलिसी धारक पॉलिसी की नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो पॉलिसी बांड की तारीख से 15 दिनों के अंदर राशि देय होगी.   

सरकार ने इस योजना में लिमिट 7. 5 लाख से बड़ा कर 15 लाख कर दी है।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

योजना की आखिरी तारीख क्या है

इस योजना की अवधि 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दी गई है।

प्रश्न : प्रधान मंत्री वाया वंदना योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

इस लाभकारी योजना का शुभारंभ 4 मई वर्ष 2017 को ही कर दिया गया था।

प्रश्न : प्रधान मंत्री वाया वंदना योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सौजन्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया था।

प्रश्न : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गईपीएम वाया वंदना योजना का लाभ कौन कौन से व्यक्ति उठा सकते हैं ?

इस लाभकारी योजना का लाभ केवल भारतवर्ष के वरिष्ठ नागरिक ही उठा सकते हैं और इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ कोई अन्य नागरिक नहीं उठा सकता है।

प्रश्न : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ कितने वर्ष के वरिष्ठ नागरिक उठा सकते हैं ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष की होनी चाहिए तभी जाकर वह नागरिक इस योजना का लाभार्थी बन सकेगा।

प्रश्न : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की अधिकतम उम्र की आयु सीमा क्या निश्चित की गई है ?

इस योजना में 60 वर्ष से अधिक जितने भी वरिष्ठ नागरिक होंगे उनको इस योजना में लाभ प्रदान किया जाएगा।

प्रश्न : पीएम वय वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

इस लाभकारी योजना का लाभ हर एक वरिष्ठ नागरिक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा कर सकता है।

प्रश्न : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में मिलने वाली पेंशन की राशि का भुगतान किस प्रकार से किया जाता है ?

इस योजना के अंतर्गत 4 विकल्पों के माध्यम से भुगतान किए जाने का प्रावधान है जैसे कि :- प्रतिमाह , तिमाही , छमाही और सालाना।

प्रश्न : पीएम वय वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निश्चित की गई है ?

इस योजना में सभी पात्र व्यक्ति अपना पंजीकरण 31 मार्च वर्ष 2023 तक पूरा कर सकते हैं।

प्रश्न : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत क्या कर विभाग द्वारा कुछ छूट इसके लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी ?

इस योजना के अंतर्गत जमा करने वाली राशि को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 – सी के अंतर्गत कर मुक्त करने का प्रावधान है। मगर जमा की गई हुई राशि पर जो ब्याज मिलेगा उस पर लाभार्थियों को कुछ कर चुकाना ही पड़ेगा।

प्रश्न : पीएम वय वंदना योजना के अंतर्गत निवेश की राशि को किस प्रकार से निश्चित किया गया है ?

इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी करीब 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।

प्रश्न : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत कितने रुपए की अधिकतम राशि को निवेश किया जा सकता है ?

इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थी लगभग अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं।

प्रश्न : क्या प्रधानमंत्री वय वंदना के अंतर्गत योजना की परिपक्वता से पहले जमा की गई राशि को निकाला जा सकता है ?

योजना का लाभार्थी एवं योजना में बने नॉमिनी को यदि किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी हो जाती है , तो वह इस योजना में से अपने इलाज हेतु आवश्यक धनराशि को निकाल सकते हैं।

प्रश्न : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर क्या लाभार्थी किसी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर कोई टोल फ्री नंबर योजना का मौजूद है ?

जी हां लाभार्थियों की सेवा के लिए सरकार ने इस योजना से संबंधित कुछ टोल फ्री नंबर जारी किए हैं , जिनसे आप संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। वह सभी टोल फ्री नंबर इस प्रकार से हैं : – 022-67819281, 022-67819290, 1800-227-717

अन्य पढ़े:

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here