पासपोर्ट क्या है और उसके लिए आवेदन कैसे करें | How To Apply For Passport Document Required and check Status in Hindi

पासपोर्ट क्या है और उसके लिए आवेदन कैसे करें How To Apply For Passport and check Status in Hindi

पासपोर्ट, एक यात्रा दस्तावेज है जोकि देश की सरकार द्वारा जारी किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि आप किस देश के नागरिक है. इसकी मदद से आप दुनिया की किसी भी जगह में यात्रा कर सकते है. किसी दूसरे देश में जाने के लिए यह अतिआवश्यक है. यह किसी भी वाहक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने में सक्षम बनाता है और पासपोर्ट अधिनियम (1967) के अनुसार यह देश की नागरिकता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है. इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है. 

पहले के समय में पासपोर्ट बनाने के लिए घंटो कतार में लगना पड़ता था. पहले इसको बनवाना जितना मुस्किल था ये अब उतना ही आसन हो गया है, और इसे और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए अब पासपोर्ट के लिए आवेदन हिंदी में भी किया जा सकेगा, ऐसी सुविधा मिल जाने के बाद आम जनता जिनको अंग्रेजी में दिक्कत होती है, अब उन्हें भी इसके आवेदन को भरने में भाषा की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पासपोर्ट क्या है और उसके लिए आवेदन कैसे करें

  How To Apply For Passport, Document Required and check Status in Hindi

Passport apply status types in hindi

पासपोर्ट क्या हैं ? (What Is Passport)

पासपोर्ट एक कानूनी दस्तावेज है, इसका उपयोग विदेश मे यात्रा करने के लिए किया जाता है. पासपोर्ट को जिस देश मे व्यक्ति रहता है उसके द्वारा बनाया जाता है. यह पासपोर्ट विदेश यात्रा के वक़्त व्यक्ति की पहचान तथा उसकी नागरिकता को बताता है. एक पासपोर्ट मे व्यक्ति का नाम, स्थान, जन्म तारीख, व्यक्ति की फोटो तथा उसके हस्ताक्षर होते है. इन सब के अलावा पासपोर्ट मे व्यक्ति की पहचान के लिए और भी जानकारी होती है. पासपोर्ट व्यक्ति की नागरिकता बताता है, लेकिन पासपोर्ट के द्वारा व्यक्ति की नागरिकता तथा उसके रहने का पते का पता नहीं चलता है.

पासपोर्ट के प्रकार (Types of Passport)

आजकल अधिकतर सभी देशो के द्वारा पासपोर्ट बनाए जाते है. मुख्यतः पासपोर्ट 3 प्रकार के होते है:

  • राजनायिक

वे लोग जिनके पास राजनायिक की उपाधि होती है, उनके लिए इस टाइप का पासपोर्ट बनाया जाता है. राज्य का प्रमुख, विदेशी राजदूत, सरकारी अधिकारी या कोई भी मुख्य पार्टी का व्यक्ति आदि लोग इस तरह का पासपोर्ट बना सकते है. इन व्यक्तियों के बच्चो के भी इस तरह के पासपोर्ट बना सकते है.

  • सेवा या अधिकारिक

इस तरह का पासपोर्ट सरकारी कर्मचारी को दिया जाता है. हर देश मे इस तरह के पदाधिकारी होते है, जो किसी अन्य देश मे रहकर काम करते है. लेकिन उनके पास राजनायिक स्टेटस नही होता, तो उन लोगो के लिए इस तरह का पासपोर्ट बनाया जाता है. यह सुविधा इन व्यक्तियों के परिवार के लिए भी होती है.

  • नियमित

अन्य सभी प्रकार के व्यक्तियों के लिए इस तरह का पासपोर्ट बनाया जाता है. व्यक्ति अपने किसी भी व्यक्तिगत काम जैसे घूमने या कोई ड्यूटि के लिए भी इस तरह का पासपोर्ट बनाता है.

भारतीय पासपोर्ट कैसा दिखता है? (How does Indian passport look like)

आधुनिक समय में भारतीय पासपोर्ट में गहरा नीला और काला रंग का बाहरी आवरण होता है, उसमें सुनहरे रंग से लिखा होता है. सामने के कवर में भारत का प्रतीक मुद्रित होता है. इस प्रतीक के ऊपर पासपोर्ट हिंदी व अग्रेंजी में लिखा होता है. कवर पेज पर ही प्रतिक के नीचे ‘भारत गणराज्य’ उन्हीं दोनों भाषाओँ में लिखा होता है. किसी भी स्टैण्डर्ड पासपोर्ट में 36 पेज होते हैं. हालाँकि यदि कोई व्यक्ति अक्सर यात्रा करता है, तो वह पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है, जिसमे 60 पेज होते हैं. पासपोर्ट के पहले पेज में पासपोर्ट धारक की जानकारी जैसे प्रकार (S- सेवा/अधिकारिक, D- राजनायिक, P- व्यक्तिगत), पासपोर्ट नंबर, देश का कोड, सरनेम, राष्ट्रीयता, गिवेन नंबर (s), लिंग, जन्म स्थान व् जन्म तिथि, जारी करने की तारीख, जारी करने की जगह, समाप्ति तिथि, पासपोर्ट धारक के हस्ताक्षर, पासपोर्टधारक की फोटो दी हुई होती है. पासपोर्ट के अंतिम पेज पर फाइल नंबर, पुराने पासपोर्ट का नंबर, पता, पति/पत्नी का नाम, माता का नाम, पिता का नाम आदि दिया होता है.

भारतीय पासपोर्ट का फीस स्ट्रक्चर (Fees structure of Indian passport)

क्र..                         प्रकारचार्ज
1.10 साल की वैधता के साथ ताजा या नवीनीकृत पासपोर्ट (36पेज, स्टैण्डर्ड साइज़)1500
2.10 साल की वैधता के साथ ताजा या नवीनीकृत पासपोर्ट (60 पेज, ‘जंबो’ साइज़)2000
3.पहली बार 10 साल की वैधता के साथ आवेदक या त्वरित, शीघ्र (तत्काल) या सेवा (36 पेज) के साथ3500
4.पहली बार 10 साल की वैधता के साथ आवेदक या त्वरित, शीघ्र (तत्काल) या सेवा (60 पेज) के साथ4000
5.नाबालिगों के लिए ताजा पासपोर्ट (18 साल के कम) 5 साल की वैधता के साथ या 18 साल की उम्र तक नाबालिग के पहुँचने तक, इसमें जो भी पहले हो.1000
6.खोये हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले डुप्लीकेट पासपोर्ट (36 पेज)3000
7.खोये हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले डुप्लीकेट पासपोर्ट (60 पेज)35000

भारतीय पासपोर्ट देश के बाहर भी जारी किये जा सकते हैं, जिसके लिए देश के अनुसार शुल्क भिन्न होता है.

पासपोर्ट के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज (Required documents for passport)

  • आवेदन फॉर्म
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • आयकर मुल्यांकन आदेश
  • गैस कनेक्शन का सबूत
  • आधार कार्ड
  • पंजीकृत किराया समझोता
  • मतदाता पहचान कार्ड
  • टेलीफ़ोन बिल
  • पति के पासपोर्ट की प्रतिलिपि
  • आवेदक की फोटो युक्त सक्रीय बैंक खाता पासबुक
  • प्रतिष्ठित नियोक्ता से पत्र
  • माता – पिता के पासपोर्ट की प्रतिलिपि
  • जन्मतिथि दस्तावेज का सबूत
  • नगर जन्म प्रमाण पत्र
  • गैर – ECRश्रेणियों के लिए 16 दस्तावेजी प्रमाण (यदि लागू हो)

पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करे (How to Apply for Passport)

  • पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहली स्टेप है, पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना. अगर कोई व्यक्ति चाहे तो वह अपने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है. इसके अलावा कोई व्यक्ति पासपोर्ट के लिए फॉर्म को संबन्धित पासपोर्ट ऑफिस मे जमा कर सकता है. इसके लिए व्यक्ति चाहे तो स्पीड पोस्ट के द्वारा भी फॉर्म भेज सकता है.
  • पासपोर्ट के लिए फॉर्म कैसे भरे (How to Fill From For Passport) पासपोर्ट के फॉर्म को मशीन द्वारा चेक किया जाता है, इसलिए यह जरूरी है कि इसे विशेष सावधानी से भरा जाए.
  • इसके फॉर्म को कैपिटल लेटर्स मे भरना चाहिए. यह लेटर्स ठीक उसी प्रकार होने चाहिए, जिस तरह फॉर्म मे दिये गए है. पासपोर्ट फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की गलती नही होने देना चाहिए.
  • फॉर्म को काले या नीले पेन से भरना चाहिए.
  • फॉर्म को भरते समय हर एक शब्द पूरा होने के बाद 1 ब्लॉक खाली छोड़ना चाहिए.
  • फॉर्म भरते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि, शब्द पूरी तरह से ब्लॉक के अंदर हो.
  • यह कोशिश करना चाहिए कि, जो जानकारी हो वह बॉक्स के अंदर आ जाए.
  • फॉर्म भरते समय ओवर राइटिंग नही करना चाहिए.
  • अगर कोई फॉर्म पूरा भरा नहीं है तो वह एक्सैप्ट नही किया जाता.

पासपोर्ट फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की खुद के द्वारा अटैस्टेड फोटो कॉपी लगाई जाती है, और ध्यान रहे यह दस्तावेज बाद मे चेक किए जाते है. अगर कोई अनपढ़ व्यक्ति यह फॉर्म भरता है, तो उसे अपने साइन की जगह अंगूठे का निशान लगाना चाहिए.

फॉर्म के भरने के बाद पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति को फॉर्म की जरूरी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट ऑफिस मे सबमिट करना चाहिए. अगर व्यक्ति चाहे तो फॉर्म को यहा भी सबमिट कर सकता है –

  • पासपोर्ट ऑफिस के काउंटर पर
  • स्पीड पोस्ट के द्वारा फॉर्म भेज सकता है
  • जिला पासपोर्ट सेल मे
  • पासपोर्ट कलेक्शन सेंटर मे

अगर व्यक्ति चाहे तो पासपोर्ट फॉर्म को किसी करीबी व्यक्ति के द्वारा भी सबमिट करा सकता है. बस इसके लिए एक प्राधिकरण पत्र की जरूरत होती है.

अगर कोई व्यक्ति पासपोर्ट जल्दी चाहता है, तो उसे तत्काल स्कीम के द्वारा अप्लाई करना होता है. फॉर्म भरने के पहले दस्तावेज की सूची को चेक कर लेना चाहिए, तथा दी हुई फीस के साथ फॉर्म भरना चाहिए.

भारत में नयी पासपोर्ट आवेदन प्रणाली (New passport application system in India)

  • पासपोर्ट सेवा केंद्र – सितम्बर सन 2007 में भारतीय केन्द्रीय कैबिनेट ने पासपोर्ट सेवा परियोजना के तहत एक नये पासपोर्ट जारी करने की व्यवस्था की मंजूरी दी. इस परियोजना के अनुसार, पासपोर्ट जारी करने की फ्रंट एंड गतिविधियों, पासपोर्ट का प्रेषण, पुलिस के साथ ऑनलाइन जुड़ने और पासपोर्ट के केंद्रीकृत मुद्रण के लिए सेंट्रल प्रिंटिंग यूनिट आदि को हर जगह रखा जायेगा. यह पासपोर्ट जारी करने के लिए नई प्रणाली ‘समय पर, पारदर्शी, अधिक सुलभ, और विश्वशनीय तरीके से’ होने की कोशिश कर रही है. आवेदक को 77 पासपोर्ट सेवा प्रणाली में से एक के माध्यम से पासपोर्ट के ताजा/पुनर्मुद्रण के लिए आवेदन करना होगा, जोकि पूरे देश में ‘पासपोर्ट सेवा केंद्र’ के नाम से जानी जाती है.
  • बायोमेट्रिक ई पासपोर्ट – हालही में देश और विदेश में राजनायिक पासपोर्ट धारक के लिए बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट के पहले फेज की शुरुआत की गई है. भारत में इलेक्ट्रॉनिक चिप के साथ ई- पासपोर्ट के बारे में जानने के लिए यहाँ पढ़ें.

वीजा आवश्यकताएँ (Visa requirements for Indian citizens)

भारतीय नागरिकों के लिए वीजा आवश्यकताएँ भारत के नागरिकों पर रखे गये अन्य राज्यों के अधिकारीयों द्वारा प्रशासनिकप्रवेश प्रतिबन्ध है. अर्टोन कैपिटल द्वारा प्रकाशित 2017 पासपोर्ट सूचकांक के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट के धारक 45 देशों और क्षेत्रों को वीजा मुक्त या आगमन पर वीजा के साथ यात्रा कर सकते हैं, और भारत वर्तमान में यात्रा की आजादी के मामले में विश्व स्तर पर 82 वां स्थान है.

पासपोर्ट के स्टेटस को चेक करने का तरीका (How to check status of passport)

यदि आप कहीं जाने की योजना बना रहे है. तो आपको यू.एस. पासपोर्ट के लिए एप्प्लाई करना होगा. एक बार ऐसा करने के बाद, आपके आवेदन की स्थिति को ट्रैक करना उतना ही महत्वपूर्ण होगा, खासकर यदि आप जल्द ही देश छोड़ेंगे. आप किसी भी आवास या उड़ान की बुकिंग नहीं कर सकते जब तक आपके हाथ में पासपोर्ट नहीं होता है. इसलिए अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले आपको अपना पासपोर्ट प्राप्त करने के बारे में पुष्टि करना या उसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है. यहाँ पासपोर्ट के स्टेटस को चेक करने के लिए कुछ जानकारी दी जा रही है.

  • ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन का स्टेटस चेक करने का तरीका (Check status of us passport application online)

अपने पासपोर्ट आवेदन की प्रगति की जाँच करने का यह सबसे तेज और आसान तरीका है. इसके लिए सबसे पहले आपको PSP पोर्टल पर जाना होगा, जोकि पासपोर्ट वेबसाइट www.passportindia.gov.in है. फिर इसके होम पेज पर आपके पास “आपकी आवेदन स्तिथि ट्रैक करें’ का विकल्प होगा. इस पेज जाते ही आपको निम्न जानकारी मिलेगी.

  • आपको 3 विभिन्न विकल्पों में चेक करना होगा. जैसे कि
  • एप्लीकेशन स्टेटस
  • राजनायिक / अधिकारिक एप्लीकेशन स्टेटस
  • RTI स्टेटस
  • यदि यह राजनयिक या RTI आवेदनों से सम्बंधित नहीं है, तो पहला विकल्प चुनें, अर्थात आवेदन की स्थिति.
  • फिर आपको फाइल नंबर में कुंजी होना पड़ेगा. इस फाइल नंबर में 15 अल्फ़ान्यूमेरिक वर्ण होते हैं, और पावती पत्र पर इसका उल्लेख किया गया है. यह पत्र PSC में आवेदन प्रक्रिया के अंत में जारी किया जाता है, अर्थात एग्जिट काउंटर पर. यह DPC, SPC, CSC पर मैन्युअल एप्लीकेशन प्रक्रिया के अंत में भी जारी किए जाता है.
  • अंतिम क्षेत्र में आपको अपनी जन्म तिथि भरने की आवश्यकता होगी. आप आपनी जन्मतिथि द्वारा भी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • यदि आपने यह जानकारी ठीक से सबमिट की है, तो आप “स्तिथि चेक’ पेज जायें. यहाँ आप यह देखेंगे-
  • आपका फाइल नंबर
  • आपका पहला और अंतिम नाम
  • आवेदन जमा करने की तारीख
  • पासपोर्ट वर्तमान स्तिथि.

यह आपको बतायेगा की आपका पासपोर्ट आवेदन किस प्रक्रिया में है, और आप अपने पासपोर्ट की डिलेवरी का इन्तजार कर सकते हैं, या पासपोर्ट मिलने की देरी के मामले में आप कर्यवाही भी कर सकते है. आप अपने फ़ोन पर भी स्टेटस की जाँच कर सकते है.

पासपोर्ट के लिए नई नीति (Passport applying new rules)

हाल ही में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आधिकारिक राजभाषा पर आधारित संसदीय कमिटी के सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है, जिसमे कमिटी की तरफ से नौवी रिपोर्ट में भाषा को लेकर सिफारिश की गई थी. इस रिपोर्ट को 2011 में प्रस्तुत किया गया था जिसमे मांग की गई थी कि पासपोर्ट कार्यालयों में दो भाषाओँ का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सभी कागजी कामों को हिंदी और अंग्रेजी में किया जाना चाहिए. इन सभी सिफारिशों को राष्ट्रपति ने मान लिया है.

हिंदी में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का तरीका (How to apply for Passport in hindi)

इसके लिए निम्न निर्देशों का पालन करें-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र की वेवसाइट www.passportindia.gov.in  पर अपने यूजर एकाउंट से लॉग इन करना होगा.
  • फिर आप यहाँ से अपने भाषा को चुन कर आवेदन को भरने के लिए इसे डाउनलोड कर ले और इन्हें अच्छी तरह से ध्यान से भर ले.
  • इसे भरने के बाद इसको अपलोड कर दे. इसके लिए आपको पेमेंट करना होगा, जिसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा जमा करा सकते है.
  • पेमेंट के बाद आप आवेदन का प्रिंटआउट निकाल ले क्योंकि इस पर आपको आवेदन का रिफ्रेश नम्बर साथ ही अपोइंटमेंट अर्थात आपको सेवा केंद्र पर जाने का समय और दिन दिया गया रहता है, उस तिथि पर आप अपने मूल प्रमाण लेकर समय से पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र या अपने क्षेत्रीय सेवा केंद्र पर पहुँच जाए.

आवेदन को भरते समय यह ज़रूर सुनिश्चित कर ले की आपके द्वारा जो भी नाम या पता भरा गया है, वही सब आपके मूल कागजातों में भी होने चाहिए. ताकि पासपोर्ट का जब वेरिफिकेशन हो तो सब सही तरीके से हो जाए. लेकिन फॉर्म का प्रिंटआउट फॉम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर और क्षेत्रीय सेवा केंद्र पर भी स्वीकार नहीं किया जायेगा.

अन्य पढ़े 

Leave a Comment