ऑस्कर अवार्ड का इतिहास और भारतीय विजेताओं के नाम | Oscar Academy Award Winners History In Hindi

ऑस्कर अवार्ड का इतिहास, लिस्ट, सूची, मूवी लिस्ट, क्या है, किसे मिला, भारतीय विजेताओं के नाम (Oscar Academy Award in Hindi) (2023 Winners in India List, History)

ऑस्कर पुरस्कार हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक है, जो  सालाना आयोजित किया जाता है. ऑस्कर अवार्ड जिसे अकैडमी अवार्ड भी कहते है, एक अमेरिकी अवार्ड्स फंशन है, जो “अकैडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एवं साइंस” (AMPAS) द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है. इस अवार्ड में यूनाइटेड स्टेट (US) की फिल्म इंडस्ट्री को सम्मानित किया जाता है. अलग अलग कैटेगरी के विजेताओं को अकैडमी अवार्ड की प्रतिमा की प्रति दी जाती है, जिसे सब ऑस्कर नाम से पुकारते है. ऑस्कर सबसे पुरानी मनोरंजक अवार्ड समारोह है. टीवी के अवार्ड ‘एमी अवार्ड’, थियेटर के अवार्ड ‘टोनी अवार्ड एवं म्यूजिक व रिकॉर्डिंग  के अवार्ड ‘ग्रैनी अवार्ड’ ऑस्कर जितने ही पुराने है, ऑस्कर के आने के बाद इन्हें भी आधुनिक कर दिया गया. ऑस्कर अवार्ड का इंतजार हर साल पूरी दुनिया के लोगों को बेसब्री से होता है. यह सबसे चर्चित फ़िल्मी अवार्ड समारोह है.

ऑस्कर अवार्ड का इतिहास (Oscar Award History)

पहले अकैडमी अवार्ड की शुरुवात 16 मई 1929 को हुई थी. यह हॉलीवुड रोसवैल्ट होटल में हुआ था, जो एक प्राइवेट डिनर पार्टी थी, जिसमें 270 के लगभग लोग शामिल हुए थे. तब इसके बारे में आम जनता को कुछ भी नहीं पता था. इसका आयोजन AMPAS  द्वारा हुआ था. इसकी शुरुवात करने का उद्देश्य यही था कि मोशन पिक्चर इंडस्ट्री के प्रतिभागी कलाकारों को सम्मान देना था. पहले ऑस्कर अवार्ड में 12 कैटेगरी थी, जिसमें 2 स्पेशल सम्मान थे. यह अवार्ड उन लोगों को दिया गया था, जिन्होंने 1927-28 में हॉलीवुड में विशेष काम किया था. इस अवार्ड्स फंशन के विजेताओं के नाम समारोह के 3 महीने पहले ही सबके सामने आ गए थे. मुख्य समारोह में विजेताओं को ट्रोफी दी, यह सिर्फ 15 min की सेरेमनी थी. अकैडमी अवार्ड के पहले प्रेसिडेंट ‘डगलस फेयरबैंक्स’ थे.

oscar-academy-award

पहला ऑस्कर अवार्ड (First Oscar Award)

पहला ऑस्कर अवार्ड, बेस्ट एक्टर के लिए ‘एमिल जन्निंग’ को फिल्म ‘दी लास्ट कमांड’ और ‘दी वे ऑफ़ आल फ़्लैश’ के लिए मिला था. बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ‘जेनेट गय्नोर’ को फिल्म ‘7 हेवन’, ‘स्ट्रीट एंजेल’ और ‘सनराइज’ के लिए मिला था. डायरेक्शन के लिए 2 अवार्ड दिए गए थे, एक ड्रामा, जिसमें फ्रैंक बोर्ज़ागे और एक कॉमेडी पिक्चर जिसके लिए लेविस माइलस्टोन को अवार्ड मिला था.

ऑस्कर अवार्ड टेलीकास्ट (Academy Award Telecast)

1930 में आयोजित अस्कार अवार्ड को पहली बार रेडियो के द्वारा आम जनता तक पहुँचाया गया था. 1953 में रेडियो की जगह टेलीविजन ने ले ली, और पहली बार अवार्ड समारोह को टीवी पर टेलीकास्ट किया गया. अब ऑस्कर अवार्ड का प्रसारण 200 से भी ज्यादा देशों में लाइव होता है. ऑस्कर अवार्ड की शुरुवात में तो उसका रिजल्ट 3 महीने पहले मीडिया में आ गया था, लेकिन इसके दुसरे समारोह में इसको बदल दिया गया और समारोह के दिन रात को 11 बजे समाचार पत्र में छपने के लिए लिस्ट दे दी जाती थी. लेकिन इस रुल को ‘लॉसएंजिल्स टाइम्स’ ने तोड़ दिया और समारोह शुरू होने से पहले ही विजेताओं की सूचि पेपर में छाप दी. इसके बाद 1941 से सील्ड लिफाफे का उपयोग करते है, जो समारोह के समय ही खोले जाते है.

ऑस्कर अवार्ड कैटेगरी (Academy Award Categories)

29 वें ऑस्कर अवार्ड में 27 मार्च 1957 को ‘बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म’ कैटेगरी को जोड़ा गया था, इसके पहले फोरेन लैंग्वेज फिल्म को स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड के रूप में सम्मानित किया जाता था. 74वें ऑस्कर अवार्ड में सन 2002 में बेस्ट एनिमेटेड फिल्म की कैटेगरी को जोड़ा गया था.

कैटेगरीअवार्ड की शुरुवात हुई
बेस्ट पिक्चर1928
बेस्ट डायरेक्टर1928
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल1928
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल1936
बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल1928
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल1936
बेस्ट एनिमेटेड फीचर2001
बेस्ट एनिमेटेड शोर्ट फिल्म1931
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी1928
बेस्ट ड्रेस डिजाईन1948
बेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर1943
बेस्ट डॉक्यूमेंटरी शोर्ट सब्जेक्ट1941
बेस्ट फिल्म एडिटिंग1934
बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म1947
बेस्ट लाइव एक्शन शोर्ट फिल्म1931
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग1981
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर1934
बेस्ट ओरिजिनल सोंग1934
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन1928
बेस्ट साउंड एडिटिंग1963
बेस्ट साउंड मिक्सिंग1930
बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स1939
बेस्ट राइटिंग (अडोपटेड स्क्रीनप्ले)1928
बेस्ट राइटिंग (ओरिजिनल स्क्रीनप्ले)1940

Academy Award

अकैडमी ऑनर अवार्ड1929
अकैडमी साइंसटिस्ट एंड टेक्निकल अवार्ड1931
गॉर्डोन इ. सॉयर अवार्ड1981
जीन हेर्शोल्ट अवार्ड1956
इरविंग जी. थाल्बेर्ग मेमोरियल अवार्ड1938

88 वां अकैडमी अवार्ड समारोह डॉल्बी थियेटर में 28 फ़रवरी 2016 को आयोजित हुआ था, जिसे क्रिस रॉक ने होस्ट किया था. 87 वें अवार्ड समारोह तक टोटल 2947  अवार्ड वितरित हो चुके है.

भारत के ऑस्कर विजेता एवं नामाकंन की सूची (List of Indian Academy Award Winners In Hindi) –

सालप्रत्याशीफिल्म का नामकैटेगरी/हॉनर अवार्डरिजल्ट
1958महबूब खानमदर इंडियाबेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्मनॉमिनेटेड
1961इस्माइल मर्चेंटदी क्रिएशन ऑफ़ वीमेनबेस्ट शोर्ट सब्जेक्टनॉमिनेटेड
1979विधु विनोद चोपड़ाअन एनकाउंटर विथ फेसेसबेस्ट डॉक्यूमेंटरी (शोर्ट सब्जेक्ट)नॉमिनेटेड
1983रवि शंकरगाँधीबेस्ट ओरिजिनल स्कोरनॉमिनेटेड
1983भानु अथैयागाँधीबेस्ट कोस्चुम डिजाईनजीता
1987इस्माइल मर्चेंटए रूम विथ अ व्यूबेस्ट पिक्चरनॉमिनेटेड
1989मीरा नायरसलाम बॉम्बेबेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्मनॉमिनेटेड
1992सत्यजित रेहॉनरी अवार्डसम्मानित
1993इस्माइल मर्चेंटहोवार्ड्स एंडबेस्ट पिक्चरनॉमिनेटेड
1994इस्माइल मर्चेंटदी रिमेंस ऑफ़ दी डेबेस्ट पिक्चरनॉमिनेटेड
2002आशुतोष गोवारिकरलगानबेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्मनॉमिनेटेड
2005अश्विन कुमारलिटिल टेरेरिस्टबेस्ट शोर्ट सब्जेक्ट (लाइव एक्शन)नॉमिनेटेड
2007दीपा मेहतावाटरबेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्मनॉमिनेटेड
2009रसूल पूकुटीस्लमडॉग मिलेनियरबेस्ट साउंड मिक्सिंगजीता
2009ए आर रहमानस्लमडॉग मिलेनियरबेस्ट ओरिजिनल सोंगजीता
2009गुलज़ारस्लमडॉग मिलेनियरबेस्ट ओरिजिनल सोंगजीता
2009ए आर रहमानस्लमडॉग मिलेनियरबेस्ट ओरिजिनल स्कोरजीता
2011ए आर रहमान127 ऑवरबेस्ट ओरिजिनल स्कोरनॉमिनेटेड
2011ए आर रहमान127 ऑवरबेस्ट ओरिजिनल सोंगनॉमिनेटेड
2013बॉम्बे जयश्रीलाइफ ऑफ़ पाईबेस्ट ओरिजिनल सोंगनॉमिनेटेड
2019गुनीत मौंगापीरियड एंड ऑफ़ सेंटेंसबेस्ट डॉक्यूमेंटरी (शोर्ट सब्जेक्ट)जीता
2022रिंतु थॉमस एवं सुषमित घोषराइटिंग विथ फायरबेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर्डनॉमिनेटेड
2023एमएम केरावनी एवं चंद्रबोसRRRबेस्ट ओरिजिनल सोंग जीता
2023कार्तिकी गोंसाल्वेसद एलीफैंट विस्पर्सबेस्ट डॉक्यूमेंटरी (शोर्ट सब्जेक्ट)जीता
2023शौनक सेनऑल दैट ब्रीथ्सबेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर्ड फिल्मनॉमिनेटेड
2023पैन नलिनछेल्लो शोइंटरनेशनल फीचर फिल्मनॉमिनेटेड

1958 में महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए गई थी, जो इटालियन-फ्रेंच ड्रम फिल्म ‘नाइट्स ऑफ़ कैबिरिया’ से सिर्फ एक वोट से पीछे रह गई थी.

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : ऑस्कर अवार्ड की शुरुआत कब से हुई?

Ans : सन 1929 से

Q : पहला ऑस्कर अवार्ड किसे मिला?

Ans : बेस्ट एक्टर के लिए ‘एमिल जन्निंग’ को फिल्म ‘दी लास्ट कमांड’ और ‘दी वे ऑफ़ आल फ़्लैश’ के लिए मिला था तथा बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ‘जेनेट गय्नोर’ को फिल्म ‘7 हेवन’, ‘स्ट्रीट एंजेल’ और ‘सनराइज’ के लिए मिला था

Q : भारत को अब तक कितने ऑस्कर अवार्ड मिल चुके हैं?

Ans : केवल 8 बार

Q : ऑस्कर अवार्ड 2023 में भारत को किसके लिए मिला?

Ans : फिल्म RRR के बेस्ट ओरिजिनल सॉंग ‘नाटू नाटू’ के लिए एवं फिल्म द एलीफैंट विस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंटरी (शोर्ट सब्जेक्ट) के लिए मिला.

Q : भारत के किस सॉंग के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है?

Ans : बेस्ट ओरिजिनल सॉंग ‘नाटू नाटू’ के लिए

अन्य पढ़े:

Anubhuti
यह मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से है. ये पोस्ट ग्रेजुएट है, जिनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, फेमस लोगों के बारे में लिखती है.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here