नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय | Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय, जीवनी, इतिहास, फिल्म, गांव, घर, संघर्ष, पहली फिल्म, वेब सीरीज (Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi) (Movies, Wife, Height, Net Worth, Age, Web Series)

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स के प्रचलन से पहले बहुत से ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री अपना पदार्पण किए हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने दर्शकों का दिल जीता है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एक ऐसे अभिनेता का नाम है, जिन्होंने अपने निरंतर प्रयत्न और मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज बड़ा नाम कमाया है. उनके कामयाबी के पीछे इनकी बहुत ही इंटरेस्टिंग कहानी है, और आज हम इस लेख में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संपूर्ण जीवन एवं आने वाली फिल्मों के बारे में जानकारी बताने वाले हैं.

nawazuddin siddhiqui biography in hindi

किशोर कुमार द्वारा गाए गाने एवं उनके जीवन के बारे में जानें.  

नवाजुद्दीन सिद्धकी का जन्म, परिचय, गांव (Nawazuddin Siddiqui Birth, Age, Introduction)

पूरा नाम (Full Name) नवाजुद्दीन सिद्दीकी
उपनाम (Nickname) नवाज़
जन्म दिन (Birth Date) 19 मई वर्ष 1974
जन्म स्थान (Birth Place) उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिला
उम्र (Age) 46 वर्ष
पेशा (Profession) भारतीय फिल्म अभिनेता
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown)   मुंबई महाराष्ट्र अंधेरी पश्चिम
धर्म (Religion) इस्लाम
जाति (Caste) सिद्दीकी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
राशि (Zodiac Sign) वृषभ
डेब्यू फ़िल्म (Debut Film) सरफरोश 1999

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जी परिवारिक जीवन (Nawazuddin Siddiqui Family, Wife, Children)

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. नवाजुद्दीन का जन्म एक छोटे मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. नवाजुद्दीन सिद्धकी सात भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े हैं और निकाह के बाद इन्हें एक लड़का और एक लड़की भी है.

पिता का नाम (Father) स्वर्गीय नवाबुद्दीन सिद्दीकी
माता का नाम (Mother) मेहरुन्निसा
पत्नी (wife) अंजली सिद्दीकी
बेटा एवं बेटी (son and daughter) शोरा सिद्दीकी और यामी सिद्दीकी


जानिए अभिनेता गोविंदा कैसे बने हीरो नंबर 1.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शिक्षा (Education)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को अपने शहर मुजफ्फरनगर से पूरी की है. आगे स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने हरिद्वार के गुरुकुल कंगरी विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का प्रारंभिक जीवन एवं संघर्ष (Early Life)

उन्होंने दिल्ली जाकर 1 साल तक केमिस्ट के रूप में काम किया, परंतु इस काम में इनकी रुचि नहीं थी. इसके बाद इन्होंने दिल्ली में रहते हुए एक नाटक को देखा और उसके बाद इनकी रूचि अभिनय के क्षेत्र में बढ़ने लगी. आगे चलकर इन्होंने दिल्ली नेशनल स्कूल ड्रामा से एक्टिंग में महारत हासिल करने के लिए दाखिला लिया और करीब अपने मित्रों के साथ इन्होंने कुल 10 नाटक में अपना अभिनय किया था.

जानिए ऋतिक रोशन की सफलता की कहानी एवं रोचक तथ्य.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक (Look)

लम्बाई (Height) 5 फुट 6 इंच
वजन (Weight) 65 किग्रा
शारीरिक संरचना (Body Shape) (लगभग)  – -छाती : 38 इंच -कमर : 30 इंच -बाइसेप्स : 12 इंच
आँखों का रंग (Eye Colour) भूरा
बालों का रंग (Hairs Color) काला
गर्लफ्रेंड (Girlfriends) निहारिका सिंह और अंजलि

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कैरियर और पहली फिल्म (Career and First Film)

दिल्ली से ड्रामा में डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने वर्ष 1999 में सरफरोश जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया, परंतु इन्हें इस फिल्म में बहुत ही कम समय के लिए और आतंकवादी मुखबीर नाम का एक छोटा सा किरदार प्रदान किया गया था. इस महान अभिनेता ने कई छोटी-बड़ी फिल्म में काम किया, परंतु इन्हें वह मकान अब तक हासिल नहीं हो सका जिसके वे वास्तव में काबिल थे. आगे चलते “पीपली लाइव” और कई बड़ी फिल्मों में इनकी वास्तविक अभिनय को पहचाना गया और अब यह सभी सफल अभिनेताओं में से एक हैं. आज के समय में नवाजुद्दीन जी बड़ी-बड़ी वेब सीरीज में भी काम करते हुए नजर आ रहे हैं और अब इनका कैरियर पूरी तरह से चमक चुका है, इतना ही नहीं हमारे भारत देश में इनके बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है और दिन प्रतिदिन इस संख्या में वृद्धि भी हो रही है.

जानिए सुशांत सिंह राजपूत का बिहार से बॉलीवुड तक का लम्बा सफर.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जी की कुछ प्रमुख फिल्में (Nawazuddin Siddiqui’s Films)

इन्होंने अपने करियर में बहुत सी फिल्में की है और उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं.

वर्ष फिल्म अभिनेता की भूमिका
1999    सरफरोश आतंकवादी (मुखबीर)
2000 दिल पर मत ले यार नवाज
2003 मुद्दा द इशू केमियो
2006 फैमिली नवाज
2007 एक चालीस की लास्ट लोकल पोनप्पा का भाई
2007 मनोरमा सिक्स फीट अंडर स्थानीय गुंडा
2008 ब्लैक एंड वाइट ताहिर तय्यबुद्दीन
2009 न्यूयॉर्क हनीफ
2009 फिराक जीलगई
2009 देव- डी विवाह में गायक
2010 पीपली लाइव राकेश कपूर
2011 देख इंडियन सर्कस जेठू

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्में 2020 (Upcoming Films)

इन्होंने अपने अभिनेता और बेहतरीन कला के प्रदर्शन से भारतीय सिनेमाघरों एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग से पहचान बना ली है, और इसी के चलते इन्हें अब समय-समय पर बड़े पर्दे पर देखा जा रहा है और इस वर्ष उनकी कुछ और भी फिल्में आने वाली हैं, जो इस प्रकार से है.

रिलीज डेट फिल्म का नाम अभिनेता का किरदार
वर्ष 2020 तारीख ज्ञात नहीं कृष 4 ज्ञात नहीं

जानिए विकास गुप्ता ने कैसे की अपने करियर की शुरुआत.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिले पुरस्कार और सम्मान (Award)

इन्होंने अपने मेहनत और बेहतरीन अभिनय के दम पर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है, और इन्हें अब तक कई सारे पुरस्कार मिल चुके हैं, जो इस प्रकार से है.

वर्ष फिल्म पुरस्कार का नाम श्रेणी
2013 गैंग ऑफ वासेपुर, तलाश, गैंग ऑफ वासेपुर पार्ट 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – विशेष ज्यूरी पुरस्कार फीचर फिल्म
2014 द लंचबॉक्स फिल्म फेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
2016 बदलापुर जी सीने पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नकारात्मक किरदार
2013 – 2016 बजरंगी भाईजान और तलाश स्टार स्क्रीन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार
2016 बजरंगी भाईजान ज़ी सिने पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हास्य भूमिका
2013 तलाश ज़ी सिने पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहायक भूमिका
2018 मॉम आई आई एफ ए पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
2013 गैंग ऑफ वासेपुर स्टारडस्ट पुरस्कार   सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
2013 तलाश एशियाई फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
2016 बदलापुर गिल्ड पुरस्कार   सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नकारात्मक किरदार में
2014 – 2016 बजरंगी भाईजान और द लंचबॉक्स गिल्ड पुरस्कार   सहायक भूमिका सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के बारे में कुछ रोचक जानकारी (Facts)

  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी शराब और धूम्रपान का सेवन करते हैं.
  • इन्हें कई प्रमुख फिल्मों के लिए बड़े-बड़े अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
  • उनके पिता अपने बुढ़ाना गांव के जमींदार हैं और ऐसे में आरा मशीन चला कर जीवन यापन करना पड़ता था.
  • इन्होंने विज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री हासिल की और उन्होंने लगभग 2 वर्षों तक केमिस्ट के रूप में भी दिल्ली में काम किया है.
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से इन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए कोर्स भी किया है.
  • 1999 में फिल्म सरफरोश से इन्होंने अपना बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था इस फिल्म में मुख्य भूमिका थे आमिर खान.

जानिए डांस में मशहूर टाइगर श्रॉफ के जीवन के बारे में.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जुड़े कुछ विवाद (Controversy)

‘An ordinary life a memoir’ नामक इनकी जीवनी पुस्तिका में अक्टूबर वर्ष 2017 में उनकी पूर्व प्रेमिका सुनीता राजभर और अभिनेत्री निहारिका सिंह के बारे में कुछ गलत छापा गया था. कुछ तथ्यों को गलत बताये जाने के कारण नवाजुद्दीन के ऊपर इन दोनों महिलाओं ने महिला मानहानि का आरोप लगाते हुए इनके ऊपर मुकदमा दायर किया. इन विवादों के कारण नवाजुद्दीन ने अपनी जीवनी पुस्तक को वापस लेने के लिए एक अधिकारी घोषणा कर दी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर राष्ट्रीय महिला आयोग ने शिकायत भी दर्ज की थी. वर्ष 2017 का समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए विवादों भरा रहा था.

जिस प्रकार से यह अपने बेहतरीन फिल्मों में लोगों को एक सोशल मैसेज देते हैं, उसी प्रकार से उनके वास्तविक जीवन में भी इन्होंने अपने मेहनत और अपने लगन से लोगों को एक अच्छा संदेश दिया है. इनके बेहतरीन अभिनय और मेहनत के वजह से आज दुनिया इनको जानती है और इनके संपूर्ण जीवन से हमें निरंतर रूप से मेहनत करने की सीख लेनी चाहिए.

FAQ

Q- नवाजुद्दीन सिद्दीकीका जन्म कब और कहां हुआ?

Ans- नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिला में हुआ।

Q- नवाजुद्दीन सिद्दीकी कौन है?

Ans- नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक भारतीय एक्टर है।

Q- नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नेटवर्थ कितना है?

Ans- नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नेटवर्थ 96 करोड़ रूपये है।

Q- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म कौन सी है?

Ans- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म सरफरोश है।

Q- नवाजुद्दीन सिद्दीकी को क्या पसंद है?

Ans- नवाजुद्दीन सिद्दीकी को स्ट्रीट फूड खाना काफी पसंद है।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here