मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2023

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2022 (ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, राशि, लाभ, लाभार्थी, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता, दस्तावेज़, आधारिक वैबसाइट, आवेदन प्रक्रिया, ऑफलाइन आवेदन, ) Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana (amount, benefits, beneficiaries, helpline number, documents, official website, registration process, online registration, offline registration, eligibility)

भारत सरकार फिर चाहे वह केंद्रीय हो या राज्य सरकारें समय-समय पर ऐसे कई योजनाओं का निर्माण करती है। ऐसा कई बार होता है कि सरकार किसी खास महोत्सव के मौके पर कई योजनाओं की घोषणा करती है। ऐसी ही एक घोषणा छत्तीसगढ़ सरकार ने 26 जनवरी 2022 के मौके पर की। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस अवसर पर ‘नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना’ की घोषणा की। 

राज्य सरकार ने नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के साथ साथ और भी कई योजनाओं की घोषणा की। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना से जुड़ी जानकारी देंगे। 

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2022

योजना का नामनोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ भवन तथा दूसरे निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड  श्रमिक परिवारों की प्रथम दो बेटियां
सहायता राशिश्रमिक परिवारों की प्रथम दो बेटियों में से दोनों के बैंक अकाउंट में 20-20 हजार रुपए 
किसके द्वाराछत्तीसगढ़ सरकार

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना क्या है?

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित की गई एक सहायता योजना है जिसे गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षा, स्वरोजगार, रोजगार और विवाह में सहायता दी जाएगी। 

यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत छत्तीसगढ़ भवन तथा दूसरे निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड  श्रमिक परिवारों की प्रथम दो बेटियों के बैंक अकाउंट में 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि दोनों में से प्रत्येक बेटी के बैंक अकाउंट में ₹20-20 हजार जमा कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना से जुड़ी कुछ बातें

  • योजना के तहत मजदूरों की पहली दोनों बेटियों में से प्रत्येक के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए जमा कर दिए जाएंगे। 
  • राज्य सरकार के मुताबिक प्रत्येक जिले में ‘महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ’ का भी निर्माण किया जाएगा। 
  • राज्य सरकार ने यह भी घोषित किया कि जितने भी अनियमित भवन निर्मित किए गए हैं उन सभी को नियमित रूप से बनाने के लिए एक आसान और सही कानून बनाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना पात्रता

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की पात्रता के लिए निम्नलिखित रूल्स हैं:

  • यह योजना केवल छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए घोषित किया गया है। 
  • लाभार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। 
  • यह योजना छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के प्रथम दो बेटियों की शिक्षा, रोजगार, विवाह इत्यादि सहायता देने के लिए है। 
  • छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड श्रमिक परिवारों की प्रथम दो बेटियों को सहायता मिलेगी।  

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना दस्तावेज

  • प्रथम दोनों बेटियों के बैंक अकाउंट का पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना आवेदन

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के आवेदन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी राज्य सरकार द्वारा अब तक घोषित नहीं की गई है। हम उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार इस योजना की आवेदन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी को जल्द ही अपने राज्य के नागरिकों तक सूचित करेगी। 

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑफिशल वेबसाइट

ऑफिशियल वेबसाइट से जुड़ी कोई भी जानकारी अब तक राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गई है। राज्य सरकार ऑफिशल वेबसाइट और अन्य सभी जानकारी से जुड़ी बातें जल्द ही अपने राज्य में सूचित कर सकती है। 

FAQs: 

Q. क्या नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना केवल छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों की बेटियों के लिए है?

Ans: हां। 

Q. नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की ऑफिशल वेबसाइट क्या है? 

Ans: ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी राज्य सरकार द्वारा अब तक नहीं दी गई है। 

Q. नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत बेटियों को सहायता राशि कितनी दी जाएगी?

Ans: श्रमिक परिवारों की प्रथम दो बेटियों में से दोनों के बैंक अकाउंट में 20-20 हजार रुपए। 

Q. नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की घोषणा कब हुई? 

Ans: 26 जनवरी 2022। 

Q. नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना किस राज्य के लिए है?

Ans: छत्तीसगढ़। 

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment