मनरेगा पशु शेड योजना 2023(लाभार्थी सूची) MGNREGA Pashu Shed Yojana in hindi

मनरेगा पशु शेड योजना 2023 (चेक सूची, लाभार्थी, योग्यता, ऑनलाइन फॉर्म) (MGNREGA Pashu Shed Yojana in hindi, List, Online Application Form)

पशुपालन करना बहुत से लोगों खास कर किसानों का मुख्य रूप से पैसे कमाने का एक साधन होता है. किन्तु उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वे पशुओं का संरक्षण ठीक से नहीं कर पाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत किसानों एवं उनके पशुओं के लिए एक नई योजना की शुरूआत की है, जिसका नाम है मनरेगा पशु शेड योजना. इस योजना के तहत पशुपालन करने वाले लोगों को उनकी निजी भूमि पर पशु शेड लगाने का वित्तीय लाभ दिया जा रहा है. यह योजना शुरुआत में 4 राज्यों में शुरू की गई इसके बाद यह पूरे देश में लागू होगी. इस योजना का लाभ किन किसानों को और कैसे मिलेगा इसकी जानकारी आप इस लेख में देख सकते हैं.

manrega pashu shed yojana in hindi

मनरेगा पशु शेड योजना 2023

योजना का नाम मनरेगा पशु शेड योजना
राज्य बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं पंजाब
लांच केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी पशुपालन करने वाले किसान
लाभ पशु शेड के वित्तीय सहायता
संबंधित विभाग ग्रामीण विकास विभाग
अधिकारिक पोर्टल nrega.nic.in

नरेगा मेट बनेंसरकार दे रही है सुपरवाइजर बनाने का मौका, जानें क्या है पात्रता.

मनरेगा पशु शेड योजना की विशेषताएं

  • योजना का उद्देश्य :- इस योजना में शुरू करके सरकार पशुपालन करने वाले किसानों की वित्तीय रूप से मदद करना चाहती है, जिसका एक मात्र साधन उनके पशु होते हैं. इसलिए उनके संरक्षण के लिए यह योजना को शुरू किया गया है.
  • दी जाने वाली सहायता :- इस योजना में सरकार द्वारा लाभार्थियों को अपनी निजी भूमि पर पशु शेड लगवाने के लिए 80 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
  • अन्य सहायता :- इस योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाली वित्तीय सहायता का उपयोग लाभार्थी न सिर्फ पशु शेड बनवाने में कर सकेंगे बल्कि वे फर्श एवं यूरिनल टैंक भी बनवा सकते हैं.
  • पशुओं की संख्या :- इस योजना का लाभ उठाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मुख्य शर्त यह रखी गई है कि एक किसान के पास न्यूनतम 3 पशु होने ही चाहिए. किन्तु यदि किसी किसान के पास 3 से ज्यादा 6 पशु हैं तो उन्हें इसके लिए 1 लाख 60 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा यदि किसी के पास 2 पशु हैं तो वे 75 हजार रूपये एवं जिनके पास 4 पशु हैं वे 1 लाख 16 हजार रूपये का वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकता है.
  • पशुपालन में शामिल पशु :- इस योजना में पशुपालन करने वाले किसानों के पास गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी आदि पशु हो सकते हैं, जिसके लिए इस योजना के तहत वे शेड बनवा सकते हैं. 
  • मनरेगा में शामिल लाभार्थी :- इस योजना का लाभ लाभार्थियों को मनरेगा के तहत दिया जाना है. यानि की इसमें लाभार्थियों को पैसे नहीं दिए जायेंगे बल्कि सरकार अपने अंडर में उनके शेड का निर्माण कराएगी.

मनरेगा पशु शेड योजना में लाभ  

  • इस योजना का लाभ लाभार्थियों को पहले आओ पहले पाओ कांसेप्ट के तहत दिया जायेगा. इस योजना में पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी, गांव एवं छोटे शहरों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  • गुणवत्ता युक्त पशु प्रजनन सुविधाओं का लाभ भी पशुपालक उठा पाएंगे.
  • मुर्गी पालन एवं बकरी पालन जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर में बढ़ोत्तरी होगी.

मजदूर दिवस साल के किस महीने में आता है, और उसे कैसे मनाते हैं यहाँ जानें.

मनरेगा पशु शेड योजना में पात्रता मापदंड

  • भारत का निवासी :- इस योजना का लाभ भारत के निवासियों को दिया जाना है जोकि गांव या छोटे शहर में रहते हैं.
  • पशुपालन करने वाले किसान :- इस योजना का लाभ सभी किसानों को नहीं दिया जाना है बल्कि ऐसे किसान जो पशुपालन करके ही अपने आजीविका चलाते हैं, उन्हें दिया जाना है.
  • प्रवासी मजदूर :- इस योजना से गांव के ऐसे युवाओं को लाभ मिलेगा जो गांव छोड़कर शहर में नौकरी की तलाश कर रहे थे, किन्तु लॉकडाउन की वजह से वापस अपने घर आ गये हैं.
  • मनरेगा जॉब कार्ड धारक :- ऐसे लोग जिनका नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची में शामिल है, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा. अन्य किसी को नहीं क्योंकि इस योजना में मनरेगा के तरह लाभ प्रदान किया जा रहा है.

मनरेगा पशु शेड योजना में सरकार कि कुछ शर्तें

  • सरकार द्वारा मनरेगा के तहत पशुपालन के बनाये जाने वाले शेड का निर्माण ऐसे स्थान पर किया जायेगा जहां की जगह समतल एवं ऊँचे स्थान पर हो. ताकि बारिश का पानी अंडर न आयें पर पशुओं के द्वारा किया गया मल एवं मूत्र आदि कि साफ सफाई अच्छे से की जा सके.
  • इसके अलावा पशुओं को जिस जगह पर रखा गया है उसमें धुप भी पड़नी चाहिए. और उसे लम्बाई में उत्तर दक्षिण दिशा में बनाना होगा.

प्रधानमंत्री आवास योजनालोगों को अपना सपनों का घर बनाने के लिए सरकार दे रही है 2.5 लाख रूपये.

मनरेगा पशु शेड योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

इस योजना का लाभ किसानों को सीधे नहीं मिलेगा बल्कि मनररेगा अपनी देख रेख के अनुसार लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देगा. इसके लिए एक सूची तैयार की जाएगी, और उसके अनुसार लोगों को लाभ दिया जायेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी लाभार्थी अपने निजी पंचायत में जाकर हासिल कर सकते हैं.

मनरेगा पशु शेड योजना की सूची चेक करें

इस योजना के लाभार्थी का मन सूची में शामिल है या नहीं यह वे अपने क्षेत्र के पंचायत में जाकर पंचायत सूचना बोर्ड में देख सकते हैं. इसकी सूची वहां संबंधित अधिकारीयों द्वारा लगा दी जाएगी.

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन – नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन.

तो इस तरह से केंद्र सरकार पशुपालन करने वाले किसानों को लाभ प्रदान कर रही अहिं जिससे वे अपनी आय में वृद्धि कर सकें. और गुणवत्ता युक्त पशु प्रजनन होने से बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें. यदि आप भी पशुपालन करके ही पैसे कमा रहे हैं, तो सरकार की इस योजना का लाभ अवश्य उठायें.

FAQ

Q : मनरेगा पशु शेड योजना क्या है ?

Ans : पशुपालकों के लिए पशु शेड बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली योजना केंद्र सरकार की एक है.

Q : पशु शेड योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

Ans : पशुपालन करने वाले किसानों को.

Q : पशु शेड योजना में पशुपालकों को कितनी राशि की सहायता मिलेगी ?

Ans : कम से कम 3 पशुओं के लिए 80 हजार रूपये और जिनके पास 6 पशु हैं उन्हें इसकी दोगुनी राशि मिलेगी.

Q : पशु शेड योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Ans : निजी पंचायत क्षेत्र में जाकर जानकारी मिल जाएगी.

Q : मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें ?

Ans : पंचायत सूचना बोर्ड में लगी सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

अन्य पढ़ें –

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here