मोहम्मद सिराज जीवन परिचय, क्रिकेटर | Mohammed Siraj Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज जीवन परिचय, क्रिकेटर, बायोग्राफी, कहां का है, करियर, बोलिंग स्पीड, उम्र, इमेज, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (Mohammed Siraj Biography in Hindi) (Age, Height, Stats, Father, Bowling Speed, ODI Ranking, Wife, Jersey Number, Career, Net Worth, ICC World Cup 2023)

जब 22 साल के मोहम्मद सिराज रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल कर घर वापस जा रहे होंगे, तो उनके दिमाग में दो लक्ष्य होंगे. पहला तो अपने पिता मोहम्मद गौस को परिवार चलाने के लिए ऑटोरिक्शा चलाना बंद करना और दूसरा परिवार के लिए नया घर लेना. सपने अगर जागी आँखों के होते हैं तो वो सच होते हैं, खासकर आपके लगन में कोई कमी नहीं हो तो. अपने सपनों को पूरा करने के लिए इन्होने बहुत मेहनत भी की. इसके जीवन के बारे में यहाँ दर्शाया गया है.

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज जीवन परिचय (Mohammed  Siraj Biography in Hindi)

नाममोहम्मद सिराज
जन्म13 मार्च 1994
जन्म स्थानहैदराबाद
उम्र28 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलसफा जूनियर, कॉलेज
शैक्षिक योग्यता12 वीं
पिता का नाममोहम्मद गौस
माता का नामशबाना बेगम
भाई का नाममोहम्मद इस्माइल
धर्मइस्लाम
जातिपता नहीं
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
संपत्तिपता नहीं

मोहम्मद सिराज का जन्म और शुरूआती जीवन (Mohmmad Siraj’s Birth and Early Life)

13 मार्च 1994  मोहम्मद गौस के घर जन्मे सिराज का बचपन बहुत अच्छा न रहा, काफी तंगहाली में जीवन कटा. पिता मोहम्मद गौस किसी भी तरह कमाई कर घर को चलाते थे. सिराज के पिता ने बहुत ज्यादा तंगहाली की स्थिति में भी बेटे के सपनों को नहीं रौंदा, बल्कि उसे पनपने दिया, उसे पलने दिया. सिराज का सपना है भारत के लिए 22 गज पर खेलना, जो कि लगता है कि आज न तो कल होना ही है. बेटे के सपने ने अब उनके पिता के संघर्ष को खत्म कर दिया, जब आईपीएल में नीलामी में उनकी बोली 2.6 करोड़ की लगाई गई. माँ शबाना के लिए घर खरीदने का सपना अब बेटा सिराज पूरा करेगा.

मोहम्मद सिराज का घरेलू क्रिकेट (Mohmmad Siraj Domestic Cricket)

तेज गेंदबाज सिराज ने फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन किया. इसके कारण सिराज  को चयनकर्ताओं के द्वारा भारत ‘ए’ और शेष भारत के लिए खेलने के लिए  टीम में चुना गया. इससे पहले सिराज ने एक स्थानीय क्लब मैच में खेलते हुए नौ विकेट अकेले ही लिये. सिराज के एक संबंधी ने इस बात पर खुश होकर उन्हें 500 रू. भी दिये थे. 500 रूपये से सफर को आरंभ करने वाले सिराज आज करोड़ों के सफर पर निकल चुके हैं. रंजी क्रिकेट खेलते हुए सिराज का पिछला सीजन काफी अच्छा रहा है. कुल 9 मैंचों में उसने 41 विकेट लिया और ईरानी कप में पहले खेलने वाले खिलाड़ी में शामिल हुए. शेष भारत की ओर से खेलते हुए सिराज ने पहली पारी में कोई भी विकेट नहीं लिया, हालंकि उसने 31 गेंदों में 26 रन बनाये.

दूसरी पारी में खराब क्षेत्ररक्षण की वजह से उन्हें दो विकेट नहीं मिल पाया उसके बावजूद उनका गेंदबाजी विश्लेषण बढ़िया रहा. प्रथम श्रेणी का सबसे पहला मैच सर्विसेज के विरूद्ध खेला था. पहले मैच में दमदार गेंदबाजी ने कई विश्लेषकों को प्रभावित किया. टी20 का पहला मैच बंगाल के खिलाफ खेला. इस मैच में सिराज को सिर्फ एक ही विकेट मिला था. सिराज की गेंदबाजी की खूबी है कि वो काफी स्ट्रेट रहते है और बल्लेबाजों को सीधे बैट खेलने के लिए मजबूर करते हैं. प्रथम श्रेणी के कुल 11 मैचों में 44 विकेट लिये. उनकी गेंदबाजी का औसत है 2.89 और स्ट्राइक रेट 22.09 है. टी 20 में कुल दस मैंचों में 17.18 के औसत दर से 16 विकेट लिये हैं. बल्लेबाज के तौर पर इन्होंने 11 मैंचो में 99 रन बनाए है जिनमें से सर्वाधिक स्कोर है 99 और टी 20 में महज 9 रन बनाये हैं. ये सारे रन 11 वें बल्लेबाज के रूप में इन्होंने बनाये है.

मोहम्मद सिराज का खेलने का तरीका (Mohmmad Siraj Playing Style)

मोहम्मद सिराज फ़ास्ट गेंदबाजी करते हैं. ये गेंदबाजी के समय काफी आक्रामक गेंद डालते हैं, यहाँ तक कि बल्लेबाजी का तेवर भी आक्रमक होता है.

मोहम्मद सिराज आईपीएल (Mohmmad Siraj IPL)

फरवरी 2017 में हुई आईपीएल की नीलामी में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2.6 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया. ये भारत के बेहतरीन फ़ास्ट गेंदबाज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड 2015 शेड्यूल यहाँ पढ़ें. 

मोहम्मद सिराज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

मोहम्मद सिराज इस साल के आईसीसी वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, इनके जब इसके बारे में पूछा गया कि भारत की टीम के इस शानदार प्रदर्शन का क्या राज हैं तो उन्होंने बताया कि पूरी टीम एक परिवार की तरह खेलती हैं और हमारा गोल है वर्ल्ड कप अपने नाम करना. इसी गोल के साथ टीम के सारे खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं.

मोहम्मद सिराज का व्यक्तिगत जीवन (Mohmmad Siraj Personal Life)

मोहम्मद सिराज व्यवाहरिक तौर पर काफी अर्न्तमुखी है. वे अपने खेल पर हमेशा फोकस करते हैं. बाहरी लोगों के लिए सिराज एक रहस्य हैं. काफी कम लोगों के साथ उनकी बातचीत होती है. चुंकि बचपन से ही गरीबी को करीब से देखा है तो अपने आसपास के कस्बों में रहने वाले बच्चों को फ्री प्रशिक्षण भी देते हैं. सिराज का व्यक्तित्व काफी शर्मिला है, लेकिन खेल के मैदान में सिराज का अलग रूप होता है. इन्हें बिरियानी खाना पसंद है लेकिन खाने में ज्यादा नखरे नहीं करते हैं. जो कुछ भी उपलब्ध होता है उसे खा लेते हैं. इन्हें मिठाईया पसन्द है.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q- मोहम्मद सिराज कौन है?

Ans- मोहम्मद सिराज भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है।

Q- मोहम्मद सिराज का जन्म कब हुआ?

Ans- मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ।

Q- मोहम्मद सिराज कहां के रहने वाले हैं?

Ans- मोहम्मद सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं।

Q- मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट कब खेलना शुरू किया?

Ans- साल 2015 में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

Q- मोहम्मद सिराज को क्या पसंद है?

Ans- मोहम्मद सिराज को गाने सुनना पसंद है।

अन्य पढ़े:

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here