कृतिका कामरा जीवन परिचय | Kritika Kamra Biography in Hindi

कृतिका कामरा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मूवी, एक्ट्रेस, जन्म, शिक्षा, करियर, रियलिटी शो (Kritika Kamra Biography in Hindi) (Movies and TV Shows, Age, Boyfriend, Relationships, Net Worth, Husband Name, Ex Boyfriend)

कृतिका कामरा भारतीय टेलीविजन का जाना पहचाना चेहरा है। आरोही (कितनी मोहब्बत है) और डॉ निधि (कुछ तो लोग कहेंगे) के नाम से ख्यात कृतिका आज हिन्दी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुकी है। टी.वी सीरियलों के अलावा इन्होंने कई प्रकार के फिक्शन धारावाहिक एवं रियालिटी शो में भी काम किया है।

Kritika-Kamra-cute-face

कृतिका कामरा का जीवन परिचय (Kritika Kamra Biography in Hindi)

नामकृतिका कामरा
जन्म25 अक्टूबर 1988
जन्म स्थानबरेली, उत्तर प्रदेश
उम्र36 साल
जातिखत्री
राष्ट्रीयताभारतीय
व्यवसायअभिनेत्री
शौकडांस करना, किताबे पढ़ना
स्कूलआनंद प्राइमरी स्कूल, सुखपुर, तारा सदन Sr. सेकेंडरी स्कूल, अशोकनगर
कॉलेजनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन टेक्नोलोजी
पिता का नामरवि कामरा
माता का नामकुमकुम कामरा
भाईराहुल कामरा
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
संपत्तिपता नहीं

कृतिका कामरा का जन्म, आरंभिक जीवन एवं शिक्षा (Kritika Kamra Birth, Education and Early Life)

कृतिका का जन्म मध्यप्रदेश में 25 अक्टूबर 1988 को हुआ था। इनके पिता डॉक्टर थे और मां भी एक ख्यात फर्म में कार्यरत थीं। कृतिका को बचपन से ही संगीत और नृत्य का शौक है। कृतिका ने आरंभिक पढ़ाई कानपुर के सेंट जोसेफ स्कूल से की थी। कक्षा सात के बाद उसने बाद की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से किया। उच्च शिक्षा के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया पर पढाई अधूरा छोड़कर धारावाहिक करने लगी।

कृतिका कामरा कैरियर (Kritika Kamra Career)

कृतिका टेलीविजन पर सबसे पहले ‘अर्शिया’ की भूमिका में ‘यहां के हम सिकंदर’ में नजर आयी। ख्याति उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन की ‘कितनी मोहब्बत है’ की भूमिका आरोही शर्मा से मिली और उसके बाद सोनी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ ने इन्हें घर घर प्रसिद्ध कर दिया। अब तक इन्होंने कई सीरियल और रियालिटी शो में काम कर चुकी हैं।

कृतिका कामरा सीरियल एवं रियालिटी शो (Kritika Kamra Serials)

  • 2008 – यहाँ के हम सिकंदर
  • 2009 – कितनी मुहब्बत है (सीजन -एक)
  • 2009-10 – प्यार का बंधन
  • 2010 – जरा नचके दिखा
  • 2010 – गंगा का धीरज
  • 2010-11 – कितनी मुहब्बत है (सीजन -दो)
  • 2011-13 – कुछ तो लोग कहेंगे
  • 2014 – झलक दिखला जा
  • 2014 – एम टीवी वेब्बड
  • 2015 – रिपोर्टर्स

कृतिका ने धारावाहिक के अलावा कुछ शार्ट्स फिल्मों भी काम किया है। ‘बेस्ट गर्लफ्रेन्ड, ड्राई ड्रीम्स, फ्रेंड जोन्ड’ फिल्मों को वेब पर रिलीज किया गया है। बेस्ट गर्लफ्रेन्ड में कृतिका और विक्रान्त की युगल जोड़ी काफी लोकप्रिय हुई थी।

कृतिका कामरा पुरस्कार और प्रसिद्धि (Kritika Kamra Awards)

कृतिका को अब तक कोई भी पुरस्कार नहीं मिला है। हालंकि उन्हें ‘कितनी मोहब्बत है’, कुछ तो लोग कहेंगे, रिपोर्टस’ धारावाहिक के लिए टेली अवार्ड्स में नामांकित किया गया था।

कृतिका कामरा व्यक्तिगत संबंध और विवाद (Kritika Kamra Controversy)

कृतिका अपने संबंधों को लेकर काफी चर्चे में रही है। कृतिका इंडस्ट्री में आने के साथ ही करन कुंद्रा के साथ अपने संबंध को लेकर काफी चर्चा में रही। यहाँ तक कि इनकी शादी के बारे में अफवाह फैलाया गया। लोगों ने इनकी जोड़ी को पसंद करना शुरू कर दिया था, पर काफी समय साथ रहने के बाद इनका संबंध टूट गया। इसके बाद कृतिका का नाम सिद्धार्थ बिजुपुरिया के साथ मीडिया में आने लगा। कुछ ही दिनों के बाद कृतिका ने इस संबंध को स्वीकार भी कर लिया। ये संबंध भी डेढ़ साल से ज्यादा नहीं चल पाया। अब दोनों ही अलग अलग रह रहे है।

कृतिका कामरा आने वाली परियोजना (Kritika Kamra New Project)

2016 में कृतिका ने दो बड़ी परियोजनाओं में काम शुरू किया है।

  • 23 साल बाद देवकीनंदन खत्री के मशहूर उपन्यास ‘चंद्रकांता’ पर बनी धारावाहिक के रीमेक से टीवी कलाकार कृतिका कामरा एक बार फिर से वापस आने वाली हैं। कृतिका इस सीरियल में लीड रोल में होंगी।
  • आई डॉन्ट वाच टी.वी एक प्रयोगिक सीरिज है जो कि जल्द ही प्रसारित किया जायेगा।
होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : कृतिका कामरा का जन्म कब हुआ?

Ans : कृतिका कामरा 25 अक्टूबर 1988 में हुआ।

Q : कृतिका कामरा क्या करती है?

Ans : टीवी शो होस्ट और एक्टिंग करती हैं।

Q : कितने बॉयफ्रेंड रह चुके हैं?

Ans : कृतिका कामरा के तीन बॉयफ्रेंड रह चुके हैं।

Q : कृतिका कामरा के पिता का नाम क्या है?

Ans : कृतिका कामरा के पिता का नाम रवि कामरा है।

Q : कृतिका कामरा की माता का नाम क्या है?

Ans : कृतिका कामरा की माता का नाम कुमकुम कामरा है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment