क्रिकेटर ईशान किशन का जीवन परिचय, आईपीएल 2024 ताज़ा खबर, कहां का है, बायोग्राफी, पत्नी, घर, हाइट, उम्र, दोहरा शतक (Ishan Kishan Biography in Hindi) (Cricketer, Age, GF, Stats, Height, IPL 2024 Team, Wife, Birthday, Latest News)
ऐसे खिलाडियों को किसी के भी पहचान कराने की जरूरत नहीं होती क्योंकि महानतम खिलाडियों की पहचान उनके महानतम कारनामों से होने लगती हैं और इन्होंने टी-20 Oneday, Test, मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने नाम को लोगों की जुबान पर सजोय रखा हैं। क्रिकेट जगत का उभरता हुआ सितारा ईशान किशन को भला कौन नही जानता हैं क्रिकेट को चाहने वाले लोगों में इनका नाम लोगों की जुबान पर बना रहता हैं। इस समय अभी T20 मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहा हैं जिसमें ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर के वो अपनी पहचान के मोहताज नहीं हैं क्योंकि ईशान किशन नाम क्रिकेट दुनिया में बहुत बड़ा नाम हो चुका हैं। हमारे लेख के माध्यम से आपको ईशान किशन के बारे में कुछ चटपटी और उनके केरियर के बारे में आगे विस्तार – पूर्वक वर्णन मिलेगा।
Table of Contents
क्रिकेटर ईशान किशन का जीवन परिचय (Ishan Kishan Biography in Hindi)
पूरा नाम | ईशान किशन पांडेय |
पेशा | भारतीय क्रिकेटर |
जन्म | 18 जुलाई, 1998 |
पिता का नाम | प्रणव पाण्डे |
शिक्षा | नहीं पता |
स्कूल | नहीं पता |
कॉलेज | नहीं पता |
बैटिंग शैली | बाएं हाथ के बल्लेबाज |
रोल | विकेटकीपर बैटसमैन |
जाति | ब्राह्मण |
धर्म | हिंदू धर्म (सनातन धर्म) |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
संपत्ति | (अनुमानित) 10 करोड़+ |
ईशान किशन कौन हैं, जन्म, उम्र, शिक्षा (Ishan Kishan Birthday, Age, Education)
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को भला कौन नहीं जानता हैं अगर इनके जन्म की बात करें तो इनका जन्म बिहार राज्य के नालंदा जिले में नवादा नाम का शहर हैं वहाँ पर हुआ था इनका जन्म 18 जुलाई 1998 में हुआ। ईशान किशन की प्रारंभिक शिक्षा उनके शहर में ही हुई हैं और वहीं से अपनी स्कूलिंग शिक्षा पूरी की और उसके बाद वहीं से अपने क्रिकेट करियर को शुरू कर दिया और आगे खेल के रूप में बढ़ने लगे।
ईशान किशन का परिवार
ईशान किशन के परिवार के बारे में अगर बात करें तो उनके पिता जी एक छोटे-छोटे से गाँव में रहते थे उसके बाद वह पटना आकर वहाँ पर बिल्डर का कार्य करने लगे और वहीं पर ईशान किशन को भी साथ में रखकर उन्हें क्रिकेट के रुझान को बेकार ना जाने देने के कारण उन्हें स्टेडियम में भर्ती करा दिया ईशान किशन के पिता जी का नाम प्रणव पाण्डे हैं और उनकी माता जी हैं और दादी भी हैं परिवार में मेडिसिन से संबंधित कार्य होते हैं जो दादी और उनके माता पिता भी साथ मे करने लगे हैं। दादी माँ पोते को क्रिकेट स्टेडियम या मैदान में देख कर अपने आप को बहुत गर्व महसूस करती हैं।
ईशान किशन की पसंद
- किशन को बेटिंग में ओपनिंग करना बहुत ज्यादा पसंद हैं और जब वह ओपनिंग करते हैं तो अच्छी performance के साथ मैच को खत्म करने की कोशिश करते हैं।
- किशन विकेट कीपर batsman हैं और उन्हें विकेट कीपिंग करना बहुत ज्यादा पसंद हैं और बॉलर को पीछे से गाइड करना अच्छा लगता हैं ।
- अगर बात करें ईशान किशन को खाने में क्या पसंद हैं तो देखा गया हैं की ज्यादातर ईशान किशन सब कुछ खा लेते हैं वैसे to बिहारी डिश लिट्टी चोखा किशन जी को बहुत पसंद हैं।
ईशान किशन क्रिकेट करियर की शुरूआत (Ishan Kishan Cricket Career)
उन्होंने धोनी को देखते हुए अपने क्रिकेट केरियर की शुरुआत की और वह भी धोनी की तरह विकेटकीपर batsman बनना चाहते थे जो अभी बन चुके हैं और एक अच्छा performance भी करते हैं और M S धोनी को वह अपना आदर्श भी मानते हैं Ishan Kishan अपने घरेलू क्रिकेट झारखंड की ओर से खेलते हैं। Ishan Kishan का भी एक सपना था की वह M S धोनी की तरह एक विकेट कीपर batsman बन कर प्रसिद्धि हासिल करें। ईशान किशन का औरंगाबाद जिले से एक गहरा नाता हैं क्योंकि अगर उनके पैत्रक् आवास की बात की जाए तो वह वहीं का हैं।
ईशान किशन का क्रिकेट के प्रति रुझान
ईशान किशन का पढ़ाई में मन ना लगने के कारण वह अपने केरियर को क्रिकेट के रूप में फोकस करना स्टार्ट कर दिया और उन्होंने अपने केरियर क्रिकेट के रूप में ही चुन लिया अब बात कर लेते हैं क्रिकेट के प्रति उनका रुझान कैसे बढ़ा तो वह जब छोटे थे तब वह क्रिकेट खेलने के लिए इधर-उधर चले जाते थे और उनके माता-पिता उन्हें ढूँढने लगते थे यह रुझान देखकर उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट के मैदान में भर्ती कर कर क्रिकेट में शामिल करा दिया। क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जो देश विदेश में फुटबाल के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल हैं यह खेल विश्व में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं।
ईशान किशन का घरेलू क्रिकेट करियर
- किशन का 2008-9 में अंडर 16 में भी चयन किया गया था जिससे मैच केरियर की स्टार्ट और आगे बढ़ने लगे । यहाँ पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके अपने नाम को लोगों के जुबान पर पहुंचाने की कोशिश करने लगे।
- ईशान किशन प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर हैं जो झारखंड की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करके खेलते हैं।
- सन 2016 में अंडर-19 मैच के अंतर्गत उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया था और टीम की कमान संभाली और अच्छा प्रदर्शन किया हैं।
- सन 2018 से वह मुंबई इंडियन की तरफ से IPL मैच भी खेलते हैं।वहाँ पर भी उनका प्रदर्शन सम्मानीय रहा हैं।
ईशान किशन का IPL करियर
- ईशान किशन अपने केरियर के स्टार्ट गुजरात lions से की थी 2016 में और 17 तक उन्होंने इसी टीम के साथ क्रिकेट मैच खेला था।
- अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2018 में मुंबई इंडियन की तरफ से उन्हें खरीद लिया गया और तब से वह मुंबई इंडियन की ओर से खेलते हैं।
- ईशान किशन मुंबई इंडिया की ओर से ओपनिंग बेटिंग रोहित शर्मा के साथ करते हैं और अपने क्रिकेट फैंस को अपनी बेटिंग से खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं
- मुंबई इंडियन की तरफ से ईशान किशन का performance बैटिंग और विकेट कीपिंग में अच्छे प्रदर्शन का योगदान रहा हैं।
- सन 2018 में जब मुंबई इंडियन्स ने उन्हें खरीदा था तब उन्होंने 18 गेंदों में कोलकाता night riders के खिलाफ अर्धशतकीय परी खेलकर अपने नाम का डंका बजा दिया था।
- सन 2022 के इंडियन प्रीमियर League में ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा था।
ईशान किशन का एक दिवसीय क्रिकेट करियर
किशन के एक दिवसीय क्रिकेट का केरियर के बारे में बात करें तो कुछ खास नहीं रहा हैं क्योंकि में अगर इनका चयन किया गया हैं तो इन्हें खेलने के लिए मौका बहुत कम मिला हैं जैसे अभी हाल ही की बात हैं 2023 का जो World Cup हुआ हैं उसमें भी ईशान किशन का चयन किया गया था मगर एक या दो ही मैच खेल पाए उसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में बैठे ही रहे हैं। इन्होंने oneday में केवल चार मैच खेले हुए हैं जिसमें दो 50 शामिल हैं।
ईशान किशन की संपत्ति
किशन की सम्पति की बात करें तो उनका पुश्तैनी आवास औरंगाबाद जिले से है और वह पटना में आकर रहने लगे उनके पिताजी बिल्डर हैं अगर देखा जाये तो उनका परिवार एक व्यवसाय से संबंध रखने वाला परिवार हैं और पुस्तैनी संपत्ति भी उनके पास ठीक-ठाक होंगी और अगर ईशान किशन की खुद की सम्पति की बात करें तो एक अनुमानित राशि हैं 10 करोड़ के आसपास की हैं। ठीक ठीक जनकारी नही हैं इनकी संपत्ति के बारे में।
ईशान किशन IPL 2024 टीम ताज़ा खबर (Latest News)
किशन हाल ही में चर्चा का विषय इसलिए भी बने हुए हैं क्योंकि world cup के बाद जो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच हो रहा हैं उसमें हमारी युवा टीम अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को दो बार नाको चने चबवा चुकी हैं और एक यह भी बात हैं कि अभी IPL के लिए नीलामी स्टार्ट कर दी गई हैं जिसमें मुंबई इंडियन ने ईशान किशन को फिर से रिटेन कर लिया और हार्दिक पांड्या को जो गुजरात की तरफ़ से मैच खेल रहे थे वह भी मुंबई इंडियन्स में शामिल हो गए जो किशन के बहुत अच्छे दोस्त हैं भले दोनों में उम्र में काफी बड़ा गैप हैं मगर एक दूसरे का साथ निभाते रहते हैं क्रिकेट टीम में।
निष्कर्ष (Conclusion)
ईशान किशन के बारे में आखिरी में यही कहना चाहते हैं कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हमें सम्मानीय सौरव गांगुली जी की याद दिलाता हैं क्योंकि इनके पास बेटिंग करने की वह सब कला हैं जो एक batsman में होनी चाहिए और विकेट कीपिंग भी बखूबी करते हैं भले यह एक छोटे कद के खिलाडी हैं मगर इनका नाम छोटा नहीं हैं इन्होंने अपने IPL और अंडर 19 मैच अंडर 16 मैच से सबको अपने बारे में खेल से बता चुके हैं कि ईशान किशन किस व्यक्ति का नाम हैं।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
FAQ
Ans : ईशान किशन पाण्डे
Ans : प्रणव पांडेय
Ans : मुंबई इंडियन्स।
Ans : Gujarat lions
Ans : 15.25 करोड़
Ans : हाँ खेले थे।
Ans : 2024 में मुंबई इंडियन्स की ओर से IPL खेलेंगे।
Other Links –