फॉर्म 26AS क्या है, कैसे देखें (Form 26AS in Hindi)

फॉर्म 26AS, क्या है, कैसे देखे, स्ट्रक्चर, डाउनलोड, pdf (Form 26AS in Hindi) (Structure, Means, Traces, Income Tax, Download Online)

फॉर्म 26AS एक कर दाता का एक प्रकार का वार्षिक विवरण है, इस फॉर्म मे कर दाता के हर तरह के कर (Tax) की जानकारी होती है तथा यह यूसर के पैन कार्ड के साथ जुड़ा रहता है। इसमे यह जानकारी दी रहती है कि सरकार के द्वारा आपसे विभिन्न स्त्रोतों जैसे सैलरी/पेंशन/मकान आदि पर कितना कर (Tax) लिया जा रहा है। यह फॉर्म धारा 203AA तथा नियम 31AB के तहत एक तरह का वार्षिक कर(Tax) स्टेटमेंट है ।

फॉर्म 26AS क्या है (What is Form 26AS)

  • फॉर्म 26AS वार्षिक रूप से फ़ाइनेंष्यल इयर के लिए बनाया जाता है ।
  • जब भी कर से संबंधित लेंन देन किया जाता है, तो Form 26AS क्रियेट हो जाता है। Form 26AS एक live डॉकयुमेंट है| जो कि आपके फ़ाइनेंष्यल इयर मे किए गए transaction की जानकारी देता है ।
  • वह व्यक्ति जिसके पास अपना स्वयं का पैन कार्ड है केवल वह अपना फॉर्म 26AS देख सकता है। आप फ़ाइनेंष्यल इयर 2008-09 या अस्सेस्टिंग इयर 2009-10 से अपना फॉर्म देख सकते है ।
  • Annual tax स्टटमेंट मे दिया गया, आपका पता आपको इशु किए गए आपके नवीनतम पैन कार्ड से लिया गया है।
  • फॉर्म 26AS को खोलने के लिए पासवर्ड आपका जन्म तारीख होती है। जैसे आपकी जन्म तारीख  11 दिसम्बर 1990 है, तो आपका पासवर्ड 111211990 होगा ।
How to view form 26AS In Hindi

फॉर्म 26AS का स्ट्रक्चर (Form 26AS Structure)

किसी अससेस्समेंट इयर के लिए Form 26AS (वार्षिक कर विवरण) निम्न भागो मे बाटा गया है ।

  • पार्ट A : Detail of tax deduct at source (TDS): इस सेक्शन मे आपकी सैलरी, पेंशन या बैंक द्वारा दिये गए इंटरेस्ट मे से TDS काटा जाता है। आपने अपनी जिस भी आय के स्त्रोत से कर (tax) दिया है, उसे इस फॉर्म मे एक अलग टेबल के रूप मे दर्शाया जाता है।
  • पार्ट A1 : Detail ऑफ tax deducted at source for 15G / 15H : इस स्थिति मे आपका TDS शून्य हो जाता है, क्योकि  यहा पर फॉर्म 15जी / 15H मे बैंको के द्वारा विभिन्न फ़ाइनेंष्यल institutions मे आपका निवेश बताता है ।
  • पार्ट B : Detail of tax collected at source (TCS): यह कर विक्रेता द्वारा खरीरदार से विभिन्न वस्तुओ जैसे शराब की बिक्री के समय, टोल प्लाजा पर, पार्किंग आदि पर लिया जाता है। TCS की दर हर वस्तु के लिए अलग अलग होती है ।
  • पार्ट C : Detail of tax paid (other than TDS or TCS): अगर आप एडवांस टेक्स या सेल्फ असेस्समेंट टेक्स का भुक्तान करते है तो उसे यहा दर्शाया जाता है। जब भी आप अपना एडवांस टेक्स या सेल्फ असेस्समेंट टेक्स बैंक को जमा करते है, तो उसे बैंक के द्वारा 3 दिन के अंदर यहा जानकारी अपलोड कर दी जाती है ।
  • पार्ट D : Detail of paid refund: यदि आपका इस असेसमेंट इयर कोई tax refund है, तो उसे इस सेक्शन के अंदर दर्शाया जाता है ।
  • पार्ट E : Detail of AIR transaction (authorities through annual information return ): यदि आपने किसी बहुत बड़ी राशि जैसे किसी प्रापर्टी मे या किसी म्यूचुअल फ़ंड मे निवेश किया हैं, तो यह रिपोर्ट बैंक के द्वारा इंकम टेक्स डिपार्टमेंट को दे दी जाती है।

How to view form 26AS In Hindi (कैसे देखे फॉर्म 26AS)

Step 1सबसे पहले https://incometaxindiaefiling.gov.in/ साइट पर जाए तथा लेफ्ट हेंड साइड पर view form 26AS पर क्लिक करे।
Step 2अब अपने अकाउंट से लॉगिन करे तथा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको अपने आपको रजिस्टर करना पड़ेगा। आपको लॉगिन करने के लिए अपना पैन नंबर डालना होगा तथा पासवर्ड आपका जन्म तारीख होगा।
Step 3जब आप एक बार लॉगिन कर लेते है तो अब आप अगले पेज पर view form 26AS लिखा हुआ देखते है। यहा पर आपको TDS-CPC वैबसाइट के लिए redirect किया जाता है। यह आपके लिए एक जरूरी स्टेप है तथा घबराइए नहीं यह बिलकुल सेफ है क्यूकी यह एक सरकारी वैबसाइट है।
Step 4अब पेज के अंत मे जो लिंक है उसपर क्लिक करे।
Step 5अब जो अगला पेज होता है उसपर आप जिस अससेसमेंट इयर को जिस फॉर्मेट मे देखना चाहते है सिलैक्ट कर सकते है। परंतु यदि आप इस फॉर्मेट को ऑनलाइन देखना चाहते है तो इसे HTML फॉर्मेट मे रहने दे तथा यदि आप इसे अपने लिए अपने कम्प्युटर मे सेव करना चाहते है तो इसे PDF फॉर्म मे सेव करे। जब आप यह सब सिलैक्ट कर ले तो view/ download के बटन पर क्लिक करे ।
Step 6इस स्टेप मे आपका फॉर्म 26AS दिखाई देता है। इससे आप अपनी सारी जानकारी ले सकते है तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास रख सकते है।

आप अपना टेक्स क्रेडिट/ Form 26AS बैंक की साइट पर नेट बैंकिंग फैसिलिटी के द्वारा भी देख सकते है : यह फैसिलिटी उन पेन कार्ड ग्राहको के लिए है जो नेट बैंकिंग का यूस करते है तथा उनका अकाउंट किसी authorized बैंक मे है । यह फैसिलिटी बिना किसी मुल्य पर उपलब्ध है।

हमारे आर्टिकल फॉर्म 26AS कैसे देखे (How to view form 26AS In Hindi) के द्वारा हमने फॉर्म के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी आपको देने की कोशिश की है| यदि आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे, तो आप आसानी से अपने वार्षिक टेक्स स्टेटमेंट को इस फॉर्म के जरिये देख पाएंगे तथा अपनी हर दुविधा का समापन कर पाएंगे। यदि आपके पास इसे लेकर कोई भी सवाल हो, तो आप हमसे पुछ सकते है| हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे तथा आपको यह आर्टिक्ल कैसा लगा कमेंट जरूर करें|

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q- फॉर्म 26ASक्या होता है?

Ans- फॉर्म 26AS होता है वार्षिक सूचना विवरण करना। जिसमें करदाता की पूरी सूचना दी जाती है।

Q- फॉर्म 26AS के लिए पात्र कौन होते हैं?

Ans- उच्च मूल के लेन-देन करने वाले करदाता।

Q- फॉर्म 26AS कैसे प्राप्त करें?

Ans- बैंकों की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करें।

Q- फॉर्म 26AS भरने और जमा करने की तारीख कैसे पता चलती है?

Ans- पोर्टल पर नोटिफिकेशन के जरिए पता चलती है।

Q- फॉर्म 26AS समय पर ना भरने से क्या होता है?

Ans- फॉर्म 26AS समय पर ना भरने से फाइन लगता है।

अन्य पढ़े:

Priyanka
प्रियंका खंडेलवाल मध्यप्रदेश के एक छोटे शहर की रहने वाली हैं . यह एक एडवोकेट हैं और जीएसटी में प्रेक्टिस कर रही हैं . इन्हें बैंकिंग, टेक्स्सेशन एवं फाइनेंस जैसे विषयों पर लिखना पसंद हैं ताकि उनका ज्ञान और अधिक बढ़ सके. उन्होंने दीपावली के लिए लिखना शुरू किया और इस तरह अपने ज्ञान को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश की.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here