एल्विश यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography)

एल्विश यादव बायोग्राफी, जीवन परिचय, जीवनी, एलविश यादव कौन है, कॉमेडी, डायलाग, सॉंग, आयु, हाइट, नेटवर्थ, परिवार (Elvish Yadav Biography) (Age, GF, Height, Family, Real Name, Car Collection, Controversy)

एलविश यादव पहले से ही यूट्यूब कंटेंट बनाकर देशभर में प्रसिद्ध हो गए थे, परंतु जब से इन्हें बिग बॉस का विजेता बना दिया गया है, तब से यह और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो गए हैं। लोग एलविश यादव के बारे में जानना चाहते हैं। बिग बॉस में उनकी सबसे अधिक अच्छी केमिस्ट्री मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान के साथ बैठी थी। यदि आप भी एलविश यादव के बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में आपको एल्विस यादव की बायोग्राफी पढ़वाते हैं। आईए जानते हैं एलविश यादव कौन है साथ ही एलविश यादव की जीवनी हिंदी में पढ़ते हैं।

elvish yadav biography

एल्विश यादव बायोग्राफी (Elvish Yadav Biography)

पूरा नामएल्विश यादव राव साहब
प्रोफेशनयूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर, सिंगर
जन्मतिथि14 सितंबर 1997 (रविवार)
वर्तमान उम्र27 साल
जन्म स्थानगुरुग्राम, हरियाणा, भारत
राशिकन्या
नागरिकताभारतीय
गृह नगरगुरुग्राम
धर्महिंदू
जातियादव
वैवाहिक अवस्थाअविवाहित
गर्लफ्रेंडअज्ञात
स्कूलएमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम
कॉलेजहंसराज कॉलेज, दिल्ली
पढ़ाईबैचलर ऑफ़ कॉमर्स

एल्विश यादव कौन है (Who is Elvish Yadav)

हाल ही में एल्विस यादव ने बिग बॉस का विजेता बनने में भी सफलता प्राप्त की है, तभी से उनकी चर्चा काफी अधिक सोशल मीडिया पर हो रही है। इनका अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर यह चुटकुले, कॉन्सेप्ट और कॉमेडी वाले वीडियो बनाकर के अपलोड करते हैं। यूट्यूब पर इनके तकरीबन 7 चैनल है, जिनमें से हर चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या मिलियन में है। एलविश यादव को यूट्यूब की तरफ से गोल्ड और सिल्वर यूट्यूब प्ले बटन मिल चुकी है।

एल्विश यादव जन्म, आयु, जाति (Elvish Yadav Birth, Age and Caste)

एलविश यादव को राव साहब भी कहा जाता है, जिनका जन्म साल 1997 में 14 सितंबर के दिन भारत देश के हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में हुआ था, जिसे अब गुरुग्राम कहा जाता है। एलविश यादव, यादव जाति से संबंध रखते हैं। यादव जाति को हरियाणा में राव जाती भी कहा जाता है। एलविश यादव कट्टर हिंदुत्व में विश्वास रखते हैं और इन्होंने अपनी गाड़ी के पीछे हिंदू शब्द भी लिखवाया हुआ है।

एल्विश यादव की शिक्षा (Elvish Yadav Education)

साल 2023 में एलविश यादव की उम्र 27 साल हो चुकी है। एल्विस यादव ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन हरियाणा के गुरुग्राम में मौजूद एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की हुई है। इसके बाद इन्होंने दिल्ली में हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया और यहां से इन्होंने बैचलर की डिग्री प्राप्त कर ली। एलविश यादव को घूमना फिरना काफी ज्यादा पसंद है और अक्सर यह अपने दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते रहते हैं। इन्होंने कॉमर्स में बैचलर की डिग्री हासिल की हुई है।

एल्विश यादव का परिवार (Elvish Yadav Family)

पिताराम अवतार यादव
मातासुषमा यादव
बहनकोमल यादव

एलविश यादव का जन्म माता सुषमा यादव और पिता राम अवतार के घर में हुआ था। एल्विस यादव को घर में बना हुआ खाना काफी ज्यादा पसंद होता है। खास तौर पर उनकी माता के द्वारा जो खाना बनाया जाता है, वह इन्हें काफी ज्यादा अच्छा लगता है। एल्विस यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारी फोटो अपने माताजी के साथ पोस्ट की हुई है। जानकारी के अनुसार एल्विस यादव हिंदू धर्म को मानते हैं। एल्विस के परिवार में इनकी एक बड़ी बहन है, जिसका नाम कोमल यादव है।

Elvish Yadav GF

एक सक्सेसफुल यूट्यूबर और बिग बॉस का विजेता बनने के बावजूद भी एलविश यादव ने कभी भी यह कंफर्म नहीं किया कि, उनकी कोई गर्लफ्रेंड है या फिर इन्होंने शादी कर ली है अथवा नहीं। हालांकि बीच में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि, एलविश यादव यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर कीर्ति मेहरा को डेट कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में इन दोनों की एक साथ फोटो सोशल मीडिया पर दिखाई पड़ी थी। कीर्ति मेहरा अक्सर ही एलविश यादव के यूट्यूब वीडियो और व्लोग में दिखाई पड़ती है, परंतु ना तो कभी एल्विस ने यह स्वीकार किया कि वह कीर्ति मेहरा को डेट कर रहे हैं ना ही कभी कीर्ति मेहरा ने यह स्वीकार किया कि वह एलविश यादव को डेट कर रही है। इस प्रकार से लगता है कि एलविश यादव अभी भी सिंगल है और वह अपने यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं, ताकि उन्हें डायमंड प्ले बटन मिल सके।

Elvish Yadav Friends

फिलहाल के समय में एलविश यादव अविवाहित है। एलविश यादव अपने अधिकतर वीडियो अर्चित कौशिको, लव कटारिया, कीर्ति मेहरा, लक्ष्य कौशिको, अनूप चहाली, समीर मुंगा, हर्षिता गोयल, बलराम सिरोही, गोल्डी परी राजपूत जैसे दोस्तों के साथ क्रिएट करते हैं।

एल्विस यादव का करियर (Elvish Yadav Career)

एलविश यादव को वीडियो प्रोडक्शन और एक्टिंग में काफी ज्यादा इंटरेस्ट है। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, यह पापुलर इंडियन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी से प्रेरित है, जिनके यूट्यूब चैनल पर वर्तमान के समय में साल 2023 में फरवरी के महीने में 29 मिलियन के आसपास सब्सक्राइबर थे। आशीष चंचलानी के द्वारा अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड किए जाते हैं। एलविश के द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि, वह सोशल मीडिया पर एक न एक दिन फेमस बनेंगे। एलविश यादव अभी तक बहुत से म्यूजिक वीडियो में दिखाई पड़े हैं। जैसे की Hauli Hauli और अन्य। एलविश यादव के द्वारा अपने कॉलेज के कुछ दोस्तों के साथ मिलकर के यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाया गया है।

एल्विस यादव का यूट्यूब करियर (Elvish Yadav Youtube Career)

एल्विस यादव के द्वारा अपना यूट्यूब करियर साल 2016 में चालू किया गया था क्योंकि साल 2016 में ही 29 अप्रैल के दिन इन्होंने यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बनाया और साल 2023 में फरवरी के महीने तक इनके यूट्यूब चैनल पर 9.1 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं और सभी अपलोडेड वीडियो को मिला करके 6.80 बिलियन Views आ चुके हैं।

एल्विस यादव यूट्यूब चैनल (Elvish Yadav Youtube Channel)

एलविश यादव के द्वारा अपने चैनल का नाम The Social Factory रखा गया था, परंतु बाद में इन्होंने अपने चैनल का नाम एल्विस यादव से चेंज कर दिया। इनके द्वारा अपने चैनल पर फ्लैश फिक्शन और कॉन्सेप्ट वीडियो अपलोड किए जाते हैं। इन्होंने एक वीलोग भी बनाया हुआ है। यह इन्होंने लोकप्रिय यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हर्ष बेनीवाल के साथ बनाया था। यादव का सबसे लोकप्रिय वीडियो SCHOOL LIFE – THEn VS NOW – | Elvish Yadav | था, जिस पर साल 2023 में फरवरी के महीने तक 29 मिलियन के आसपास Views थे।

एल्विस यादव ने साल 2019 में 23 नवंबर के दिन अपना एक नया यूट्यूब चैनल बनाया। इनके इस चैनल पर 3.47 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके थे और 2023 में फरवरी के महीने तक तकरीबन 95 मिलियन न्यूज़ सभी वीडियो को मिला करके आ चुके थे। एलविश यादव अपने इस चैनल पर दैनिक वीलोग और रोस्टेड मूवी अपने दोस्तों के साथ और फैमिली के लोगों के साथ बनाते थे। इस चैनल पर एल्विस के द्वारा अपलोड किया गया वीडियो “Delhi to Hyderabad with round2hell,” पहला ऐसा वीडियो था, जिसे 1.6 मिलियन व्यूज मिले थे। वही चैनल का सबसे लोकप्रिय वीडियो ELVISH YADAV ROASTING TIKTOKERS है। साल 2023 के फरवरी महीने तक इस वीडियो को 10 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा देखा गया है।

एक वीडियो में एल्विस यादव ने टिकटोकर्स का मजाक उड़ाया। यह काम उन्होंने तब किया जब टिकटोकर आमिर सिद्दीकी के द्वारा यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की गई थी, जिसका जवाब एलविश यादव के द्वारा दिया गया। इसके अलावा पॉपुलर यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर कैरी मिनाती के द्वारा भी एक वीडियो बनाकर के अपने यूट्यूब चैनल पर डाला गया, जिसका टाइटल था युटुब वर्सेज टिकटोक, जिसे लाखों की संख्या में लोगों के द्वारा देखा गया। परंतु अंत में यूट्यूब से यह वीडियो रिमूव कर दिया गया।

एल्विस यादव का लुक (Elvish Yadav Look)

लंबाई5 फीट 11 इंच
वजन70 किलो
छाती42 इंच
कमर30 इंच
बाइसेप्स13 इंच
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

एल्विस यादव की पसंद (Elvish Yadav Like and Dislike)

शौकफिल्म देखना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा डायरेक्टररोहित शेट्टी
पसंदीदा टीवी कार्यक्रमफैमिली मैन
पसंदीदा फूडनोन वेजीटेरियन फूड
पसंदीदा घूमने की जगहशिमला
पसंदीदा कलरसफेद

Elvish Yadav Controversy

साल 2023 में मार्च के महीने में देश में g20 मीटिंग का आयोजन दिल्ली में हुआ था। इसी आयोजन के दरमियान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग गाड़ी से आकर g20 के रास्ते पर लगे हुए गमले को चोरी कर रहे थे। कुछ लोगों ने यह कहा था कि, चोर के द्वारा चोरी करने के लिए जो गाड़ी लाई गई थी वह एलविश यादव की है। हालांकि एलविश यादव के द्वारा बाद में इस बात का खंडन कर दिया गया था और यह भी कहा गया था कि जो लोग ऐसी अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ वह लीगल एक्शन लेंगे। एलविश यादव के द्वारा यह भी क्लियर किया गया था कि, मनमोहन यादव जिसने यह चोरी की थी, वह उनके परिवार का नहीं है।

Elvish Yadav Noida News

सोशल मीडिया में कुछ समय से एक वीडियो एवं ओडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 लोगों के बीच सांपों के जहर को लेकर चर्चा को रही थी, इस ऑडियो में गैंग के एक मेंबर राहुल और संस्थाकर्मी के बीच बातचीत हो रही है. जिसमें राहुल ने सांप के जहर के लिए 31,000 रूपये मांगे थे, लेकिन जब एल्विश यादव का नाम इसमें सामने आया तो उन्होंने पैसे कम कर दिए. दरअसल भाजपा सांसद और पीपल्स फॉर एनिमल की फाउंडर चेयरपर्सन मेनका गांधी ने कहा है कि उन्होंने पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में एक जगह छापेमारी की थी, जिसमें उन्होंने 8 सांपों के साथ 4 लोगों को पकड़ा था, ये लोग सांपों का जहर निकाल कर ड्रग्स के माध्यम से रेव पार्टीज में इसकी सप्लाई करते हैं. इस गैंग से जब पूछताछ की गई तो इसमें राहुल नामा के एक व्यक्ति ने एल्विश यादव का नाम लिया. राहुल ने बताया कि एल्विश यादव अक्सर नॉएडा के अपने स्टूडियो में सांप के साथ उन्हें बुलाते थे, जिसके बाद मेनका गांधी ने एल्विश को पुलिस हिरासत में लेने की मांग की है.

एल्विश यादव की नेटवर्थ (Elvish Yadav Net Worth)

साल 2023 के आंकड़े के अनुसार एल्विस यादव की टोटल संपत्ति की कीमत 16 मिलियन के आसपास में है और उनकी हर साल की कमाई ₹1 करोड़ से लेकर के डेढ़ करोड़ रुपए के आसपास में होती है।

Elvish Yadav Car Collection

गाड़ियों की बात करें तो उनके पास हुंडई वरना गाड़ी है, जिसकी कीमत 15 लाख के आसपास में है, वही फॉर्च्यूनर गाड़ी है जिसकी कीमत 52 लाख के आसपास में है।‌ इसके अलावा उनके पास एक Porsche गाड़ी भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए है। फिलहाल में यह गुरुग्राम में रहते हैं। इसके अलावा एलिवेशन यादव के पास Audi, Mercedes-Benz G-Class, Mercedes-Benz जैसी महंगी गाड़ियां भी मौजूद है। इनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बुलेट बाइक भी है, जिसकी कीमत ₹200000 के आसपास में है। वही 16 बीएचके का घर हरियाणा के गुरुग्राम में और 8 बीएचके का घर दुबई में भी है। दुबई वाले घर की कीमत 8 करोड़ के आसपास में।

एल्विश यादव बिग बॉस OTT विनर (Elvish Yadav Bigg Boss OTT Winner)

साल 2023 में जुलाई के महीने में बिग बॉस ओटीटी के मेर्क्स के द्वारा एल्विस यादव को वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर बिग बॉस में बुलाया गया। इसके अलावा आशिका भाटिया को भी बुलाया गया। साल 2023 में जुलाई के महीने में ही एलविश यादव ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। उनके लिए तकरीबन 1 मिलियन से अधिक tweet तब किए गए जब सलमान खान के द्वारा यादव की बेज्जती की गई। यादव के चाहने वालों ने ट्विटर पर बॉयकॉट सलमान खान का ट्रेंड चलाया था। 2023 में अगस्त के महीने में दिल्ली में तकरीबन 1 लाख लोग एलविश यादव को अपना सपोर्ट देने के लिए जमा हुए थे, जिसकी वजह से भारी जाम लग गया था। साल 2023 में ही 14 अगस्त के दिन Bigg Boss OTT 2 के द्वारा एलविश यादव को विनर घोषित किया गया था। इसके बाद इन्हें इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए और ट्रॉफी और अन्य कई वस्तुएं प्राप्त हुई थी।

एल्विश यादव का सोशल मीडिया अकाउंट (Elvish Yadav Social Media)

  • इंस्टाग्राम-  @elvish_yadav
  • फेसबुक- Elvish Yadav
  • ट्विटर-     @ElvishYadav
  • युटुब- @TheSocialFactory, @ElvishYadavVlogs
होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : एल्विश यादव क्यों प्रसिद्ध है?

Ans : बिग बॉस का विजेता बनने की वजह से एल्विस यादव प्रसिद्ध है।

Q : एल्विस यादव के पास कितनी कारें हैं?

Ans : हमने इसकी जानकारी आर्टिकल में दी है।

Q : एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

Ans : इनकी गर्लफ्रेंड का नाम अज्ञात है।

Q : एल्विस यादव कौन है क्या करता है?

Ans : एलविश यादव यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है और सिंगर है जो यूट्यूब पर कॉमेडी और रोस्ट वीडियो तथा कॉन्सेप्ट वीडियो अपलोड करता है।

Q : एल्विस यादव की मंथली इनकम कितनी है?

Ans : एल्विस यादव की मंथली इनकम ₹900000 से लेकर के 12 लाख रुपए के आसपास में है।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here