भारत के प्रधानमंत्री नाम लिस्ट सूची| List of all Prime Minister of India in hindi

भारत के प्रधान मंत्री एवम उनका विवरण लिस्ट सूची – List of all Prime Minister of India in hindi (1947 -2019)

200 साल बाद जब भारत को 1947 में अंग्रेजो से आजादी मिली, तब पहली बार देश में किसी को प्रधानमंत्री बनाया गया. इससे पहले देश में अलग अलग राजा हुआ करते थे, जो अपने हिसाब से शासन चलाया करते थे, आजादी के बाद देश को एकजुट करने व देश में एक ही सत्ता के लिए एक प्रधानमंत्री का चयन हुआ. इसी समय देश को पहला प्रधानमंत्री मिला. भारत के संविधान में प्रधानमंत्री को सरकार का सबसे प्रमुख बताया गया है, उन्हें राष्ट्रपति का प्रमुख सलाहकार कहा जाता है, साथ ही वे लोकसभा में बहुमत पार्टी के लीडर होते है. प्रधानमंत्री भारत की सरकार कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाते है.

प्रधानमंत्री संसद में कैबिनेट मंत्रीमंडल के मुखिया होते है. प्रधानमंत्री के द्वारा बनाई गई कैबिनेट मंत्रीमंडल की समिति में वे जब चाहें बदलाव कर सकते है, वे जिसे चाहे रख सकते है जिसे चाहे निकाल सकते है व उनके पद को भी बदल सकते है. प्रधानमंत्री के इस्तीफे व म्रत्यु से उनकी पूरी मंत्रिमंडल भी टूट जाती है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते है जो कार्यकारी के मामलों को देखता है. प्रधानमंत्री को लोकसभा में हमेशा बहुमत बनाये रखना होता है, अगर उनको राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित बहुमत नहीं मिलते है तो उनकी सरकार गिर जाएगी.

प्रधानमंत्री को अपना पद मिलते ही 6 महीने के अंदर संसद में सदस्यता लेनी पड़ती है. संसद द्वारा निकाले गए रुल के हिसाब से उन्हें दूसरी केन्द्रीय मंत्रीमंडल के साथ काम करना होता है. बाकि सभी संसद जनतंत्र की तरह प्रधानमंत्री के काम भी संविधान के पध्यती के अनुसार होते है, व लॉ के रुल यूनियन कैबिनेट व विधानमंडल को भी मानने पड़ते है. भारत का प्रधानमंत्री सरकार का मुख्य होता है, व उन पर कार्यपालिका शक्ति की ज़िम्मेदारी होती है.

प्रधानमंत्री रोल व ज़िम्मेदारी –

प्रधानमंत्री भारतीय सरकार के कामकाज व अधिकार को सुचारू रूप से चलाता है. प्रधानमंत्री को देश के राष्ट्रपति द्वारा संसद बुलाया जाता है, उन्हें बहुमत पार्टी के लीडर के रूप में बुलाया जाता है, जहाँ उन्हें अपनी कैबिनेट मंत्रिमंडल का गठन करना होता है व सबको कामकाज समझाना होता है. यहाँ प्रधानमंत्री पहले प्रैक्टिस के लिए राष्ट्रपति के सामने मंत्रिमंडल के कुछ लोगों के नाम सामने रखते है. प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति मिलकर कैबिनेट के मंत्रियों के नाम तय करते है, व मंत्रियों को देने वाले काम भी प्रधानमंत्री की सहायता व सलाह पर होता है. समन्वय का काम कैबिनेट सचिवालय के पास होता है, जबकि सरकार का काम बहुत से मंत्रालयों में फैला हुआ होता है. प्रधानमंत्री कुछ ऐसे भी विभाग बनाए रखते है जहाँ वे ऐसे लोगों को रखते है जो उनके मंत्रिमंडल के कार्यप्रणाली में शामिल नहीं होते है, लेकिन सहायता के लिए उन्हें रखा जाता है. कुछ ऐसे भी मंत्रालय भी होते है जो किसी कैबिनेट को नहीं मिलते है बल्कि वो खुद प्रधानमंत्री को देखने होते है.  प्रधानमंत्री इन कामों को मुख्य रूप से देखते है –

  • कैबिनेट कमिटी का गठन करना
  • लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय
  • योजना मंत्रालय
  • परमाणु सुरक्षा विभाग
  • अंतरिक्ष विभाग

देश के सभी मुख्य कामों में प्रधानमंत्री की उपस्थिती अनिवार्य होती है, बड़े तौर पर होने वाली मीटिंग, इंटरनेशनल मीटिंग में प्रधानमंत्री को हिस्सा लेना ही होता है.

भारत देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए पात्रता –

  • भारत देश का नागरिक हो
  • लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य हो, अगर प्रधानमंत्री बनने के बाद वे लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य नहीं होते है तो उन्हें 6 महीने के अंदर इनकी सदस्यता हासिल करना अनिवार्य है.
  • अगर लोकसभा के सदस्य है तो उम्र 25 साल व उससे अधिक व राज्यसभा के सदस्य है तो उम्र 30 साल व उससे अधिक होनी चाहिए.
  • किसी भी प्राइवेट काम को सरकार के काम से नहीं जोड़ा जा सकता.
  • अगर कोई भी प्रधानमंत्री पद को हासिल कर लेता है, तो उसे अपनी प्राइवेट व गवर्नमेंट किसी भी सेक्टर से अपने पद से इस्तीफा देना होगा.

Detail About All Indian Prime Minister

1947 से लेकर अब तक के भारत के प्रधान मंत्री की सूची  व उनका विवरण

Prime Minister of India List in hindi

नाम कार्य-कालपार्टी
श्री पण्डित जवाहरलाल नेहरु15 अगस्त 1947-27 मई 1964भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
श्री गुलजारी लाल नन्दा27 मई1964 -9 जून 1964भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
 श्री लालबहादुर शास्त्री9 जून 1964 – 11 जनवरी 1966भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
श्री गुलजारी लाल नन्दा11 जनवरी 1966 – 24 जनवरी1966भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
श्रीमती इंदिरा गाँधी24 1966 जनवरी – 24 मार्च 1977 भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
श्री मोरारजी देसाई24 मार्च 1977- 28 जुलाई 1979जनता पार्टी
श्री चरण सिंह28 जुलाई 1979 – 14 जनवरी 1980जनता पार्टी
श्रीमती इंदिरा गाँधी14 जनवरी1980 – 31 अक्टूम्बर 1984भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
श्री राजीव गाँधी31 अक्टूम्बर 1984 – 2 दिसम्बर 1989भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
श्री वि.पी.सिंघ2 दिसम्बर 1989 – 10नवम्बर1990जनता दल
श्री चन्द्र शेखर10 नवम्बर1990-21 जून 1991समाजवादी जनता पार्टी
श्री वी.पी. नरसिम्हा राव21 जून 1991 – 16  मई 1996भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
श्री अटल बिहारी वाजपेयी16 मई 1996- 1 जून 1996भारतीय जनता पार्टी
श्री एच.डी.डेवे गोड़ा1 जून 1996- 21 अप्रेल1997जनता दल
श्री इन्द्र कुमार गुजराल21 अप्रेल 1997- 19 मार्च 1998जनता दल
श्री अटल बिहारी वाजपेयी19 मार्च 1998 -22 मई 2004भारतीय जनता पार्टी
डा. मन मोहन सिंग22 मई 2004 से 16 मई 2014
भारती राष्ट्रीय कांग्रेस
 श्री नरेन्द्र मोदी
16 मई 2014 से अब तकभारतीय जनता पार्टी

 

Leave a Comment