क्रिकेटर के एल राहुल का जीवन परिचय, पूरा नाम, पत्नी, उम्र कितनी है, शादी, जाति क्या है, वाइफ, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023, नेटवर्थ (Cricketer K L Rahul Biography in Hindi) (Age, Wife, IPL, News, Full Name, Height, Stats, Total Centuries, Caste, ODI Career, Net Worth ICC World Cup 2023 Performance)
के एल राहुल के बारे में यह बात तो सभी जानते हैं कि, यह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं, परंतु ऐसी कई बातें हैं, जो शायद ही आप इनके बारे में जानते हो। यही कारण है कि, हमने आज के एल राहुल की बायोग्राफी हिंदी में आपके सामने प्रदान की है, ताकि आप के एल राहुल की जीवनी पढ़ सके और यह जान सके कि के एल राहुल कौन है।
Table of Contents
के एल राहुल का जीवन परिचय (K L Rahul Biography in Hindi)
पूरा नाम | कन्नौर लोकेश राहुल |
व्यवसाय | भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज और विकेटकीपर) |
जन्मतिथि | 18 अप्रैल 1992 |
आयु | (2023 के अनुसार) 31 वर्ष |
जन्मस्थान | गलौर, कर्नाटक, भारत |
राशि | मेष |
गृहनगर | बेंगलुरू, कर्नाटक, भारत |
स्कूल/विद्यालय | एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल, सूरतकल |
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय | श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर |
शैक्षिक योग्यता | स्नातक (वाणिज्य) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
लंबाई | 5 फीट 11 इंच |
वजन | 70 किलो |
छाती | 40 इंच |
कमर | 32 इंच |
बाइसेप्स | 13 इंच |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
जर्सी न. | 11 (भारत), 11 (आईपीएल) |
डोमेस्टिक/स्टेट टीम | बैंगलोर ब्रिगेडियर(शहरी), कर्नाटक, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ कोल्ट्स इलेवन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दक्षिण जोन, सनराइजर्स हैदराबाद |
पसंदीदा शॉट्स | कवर ड्राइव |
धर्म | हिंदू |
शौक | टैटू बनाना, टेनिस खेलना और संगीत सुनना |
पसंदीदा क्रिकेटर्स | बल्लेबाज- राहुल द्रविड़ और विराट कोहली, गेंदबाज – डेल स्टेन |
पसंदीदा संगीतकार | लिंकिन पार्क |
पसंदीदा व्यंजन | जापानी भोजन, समुद्री भोजन और डोसा |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी | अथिया शेट्टी |
ससुर | सुनील शेट्टी |
के एल राहुल का जन्म, शिक्षा एवं शुरूआती जीवन
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है। इनका जन्म साल 1992 में 18 अप्रैल के दिन भारत देश के कर्नाटक राज्य के गलौर नाम की जगह पर हुआ था। वर्तमान में राहुल की उम्र 31 साल के आसपास में है। यह भारतीय नागरिकता रखते हैं और इनकी राशि का नाम मेष है। इनका गृह नगर कर्नाटक का बेंगलुरु जिला है।
पढ़ाई के बारे में चर्चा करें, तो इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल से की हुई है। यह विद्यालय सूरतकल में स्थित है। वहीं इन्होंने श्री भगवान महावीर जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से कॉमर्स की पढ़ाई की हुई है। राहुल जितनी अच्छी परफॉर्मेंस क्रिकेट में देते हैं, उतनी ही अच्छी परफॉर्मेंस यह पढ़ाई में भी दे चुके हैं। स्कूल से लेकर के कॉलेज की पढ़ाई तक इन्होने अच्छे अंक प्राप्त किए हुए हैं। इन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना स्टार्ट कर दिया था और क्लब मैच खेलने की शुरुआत कर दी थी। क्रिकेट के प्रति प्रेम को देखते हुए इन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल करने का फैसला लिया और यह डिग्री इन्होंने श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से प्राप्त की। एजुकेशन हासिल करने के साथ-साथ वह लगातार क्रिकेट की प्रैक्टिस भी करते रहते थे।
अपनी अच्छी परफॉर्मेंस की बदौलत आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की और अब यह इंडियन इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के तीनों ही फॉर्मेट का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। 20 से भी अधिक कंपनियों के द्वारा केएल राहुल को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जिनमें से कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम भारत पे, प्यूमा, बोट, टाटा नेक्सन, बियर्डो, ज़ेनोविट, क्योर.फिट, रेड बुल, भारतीय रिजर्व बैंक, NUMI है।
के एल राहुल का परिवार, (K L Rahul Family)
राहुल के पिताजी का नाम लोकेश है और इनकी माता जी का नाम राजेश्वरी है। इनके पिताजी कॉलेज में डीन है, वहीं इनकी माताजी एक टीचर है। इनकी एक बहन है, जिसका नाम भावना है। इनका कोई भी भाई नहीं है। राहुल हिंदू धर्म को मानते हैं।
के एल राहुल का विवाह, वाइफ (K L Rahul Wife and Marriage)
राहुल का विवाह बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ हुआ है। लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चा चल रही थी जिस पर साल 2023 में 23 जनवरी के दिन विराम लग गया, क्योंकि इसी दिन इन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। यह विवाह सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हुआ था। विवाह में तकरीबन 3000 स्पेशल मेहमान शामिल हुए थे। सलमान खान के द्वारा इस शादी में ब्रांड न्यू लग्जरी ऑडी गाड़ी गिफ्ट की गई थी जिसकी कीमत 1 करोड़ 64 लाख रुपए थी और जैकी श्रॉफ ने 30 लाख रुपए की एक घड़ी तोहफे में दी थी। वही अर्जुन कपूर अथिया शेट्टी के साथ संगीत में दिखाई दिए थे। उन्होंने डेढ़ करोड़ का कंगन विवाह में गिफ्ट के तौर पर दिया तथा महेंद्र सिंह धोनी ने 80 लाख रुपए की गाड़ी और विराट कोहली ने 2 करोड़ 17 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू गाड़ी गिफ्ट में दी। इसके अलावा खुद सुनील शेट्टी ने दोनों कपल को 50 करोड रुपए का गिफ्ट उपहार के तौर पर दिया था। इस विवाह में विकी कौशल, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडणेकर, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन और बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए थे।
के एल राहुल का शुरुआती क्रिकेट करियर (K L Rahul Cricket Career)
11 साल की उम्र में ही इन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। हालांकि शुरुआत में इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही इन्हें क्रिकेट से लगाव हो गया था और इन्होंने क्रिकेट की प्रैक्टिस करना चालू कर दिया था और यह अपनी गलतियों से सीख रहे थे। इनके पिताजी के द्वारा क्रिकेट के प्रति इनके प्रेम को देखते हुए इन्हें साउथ कन्नड़ क्रिकेट एसोसिएशन के नेहरू मैदान में लेकर जाया गया। यहां पर कोच सैमुअल के द्वारा इन्हें क्रिकेट सीखाना शुरू कर दिया गया और लगातार प्रेक्टिस से इनके क्रिकेट खेलने की कला में निखार आने लगा।
केएल राहुल का घरेलू क्रिकेट करियर
कर्नाटक की ओर से साल 2010 में खेलते हुए घरेलू क्रिकेट करियर की शुरूआत इन्होंने करी और अच्छी परफॉर्मेंस की बदौलत इनका चुनाव अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम के लिए हुआ। इन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अच्छी परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद 2014-15 में दिलीप ट्रॉफी में इन्हें साउथ जोन टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला और सेंट्रल जोन के खिलाफ मैच खेलते हुए इन्होंने अपनी पहली ही पारी में 185 रन और दूसरी में 130 रन बना लिए और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया। इसके बाद नेशनल भारतीय क्रिकेट टीम में भी इनका चुनाव हुआ।
केएल राहुल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
दिलीप ट्रॉफी में अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से साल 2014 में दिसंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में इन्हें चुन लिया गया और रोहित शर्मा की जगह पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इन्होंने डेब्यू किया। परंतु पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारी में यह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। इन्होंने पहले टेस्ट मैच में 3 और दूसरे में 1 रन बनाएं परंतु ऑस्ट्रेलिया के ही सिडनी में जब अगला टेस्ट मैच हुआ, तो अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए इन्होंने 110 रन बनाये। इन्होंने कोहली के साथ इस मैच में 141 रनों की पार्टनरशिप करी थी। इसके बाद 199 की पारी इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली। साल 2016 में 11 जून को जिंबॉब्वे की टीम के खिलाफ राहुल के द्वारा वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया गया और डेब्यू मैच में 100 रन इन्होने बनाए। ऐसा करने वाले यह पहले इंडियन बल्लेबाज बने।
केएल राहुल का T20 करियर
साल 2016 में भारत और वेस्टइंडीज सीरीज का आयोजन हुआ था। इसमें पहले T20 मुकाबले में केएल राहुल ने 51 गेंद खेल कर नाबाद 110 रन बनाए थे, परंतु इसके बावजूद मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले मैच में इन्होंने दूसरी T20 सेंचुरी लगाई थी और इस बार भी यह नॉट आउट रहे थे। बताना चाहते हैं कि, अभी तक 6 देशों में यह टेस्ट मैच खेल चुके हैं और सभी जगह पर इन्होंने सेंचुरी लगाई हुई है। साउथ अफ्रीका से पहले राहुल इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज में सेंचुरी लगा चुके हैं। इनके द्वारा सबसे ज्यादा 2 सेंचुरी इंग्लैंड में लगाई गई है।
केएल राहुल का आईपीएल करियर
साल 2020 और साल 2021 के आईपीएल के सीजन के दौरान 27 मुकाबलो में पंजाब की कप्तानी इन्होंने की और इस दौरान टीम को 11 मैच में जीत मिली और 14 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। साल 2021 के आईपीएल में राहुल ने 13 मैच में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए हुए थे, जिसमें 6 हाफ सेंचुरी भी शामिल थी। बाद में आईपीएल की नीलामी में इन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट की टीम के द्वारा खरीदा गया और लखनऊ सुपरजॉइंट टीम में शामिल होकर यह टीम के कप्तान बने। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के द्वारा साल 2013 में राहुल को खरीदा गया और इसी साल से इनके आईपीएल के करियर की शुरुआत हुई। हालांकि यह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। 1 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2014 के आईपीएल में इन्हें खरीदा और साल 2016 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने एक बार फिर से इन्हें खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। 2017 में कंधे में चोट लगने की वजह से यह आईपीएल नहीं खेल सके। 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड रुपए देकर इन्हें खरीद लिया। 2020 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा राहुल को अपनी टीम का कप्तान बनाया गया। लखनऊ सुपर जॉइंट ने 17 करोड़ देकर साल 2022 के आईपीएल के सीजन में इन्हें खरीदा और इन्हें कप्तानी दी।
केएल राहुल के रिकॉर्ड
- साल 2013-14 के घरेलू सेशन के दौरान राहुल ने 1033 फर्स्ट श्रेणी के रन बनाएं और राहुल उस सीजन के दूसरे सबसे बड़े टॉप रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
- राहुल ने साल 2014-15 में दिलीप ट्राफी खेली। अपनी पहली ही बल्लेबाजी में इन्होंने 233 गेंद में 185 रन बना दिया और दूसरी पारी में इन्होंने 152 रन बनाए और इस प्रकार से इन्हें उस मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
- बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन साल 2014 में सिडनी में हुआ था। राहुल ने इस मैच में 110 रन बनाकर अपना पहला इंटरनेशनल सेंचरी पूरी की।
- लगातार 7 टेस्ट मे हाफ सेंचुरी बनाने वाले पहले इंडियन और छठवें क्रिकेटर साल 2017 में राहुल बने।
- साल 2019 में अप्रैल के महीने में राहुल का सिलेक्शन क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए हुआ था। इन्होंने इस सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलते हुए सेंचुरी बनाई।
- साल 2020 में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग में 55.83 की औसत से ₹670 रन के एल राहुल के द्वारा बनाया गया और इन्हें मैच खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप दी गई।
K L Rahul ICC World Cup 2023 Performance
2023 वर्ल्ड कप में केएल राहुल का अब तक का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। इस मैच में राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए थे। इसके अलावा कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में राहुल ने 17 गेंद में सिर्फ 8 रन ही बनाए थे और आउट हो गए थे। इसके पहले वह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी 21 रन ही बना सके थे। राहुल अभी तक इस वर्ल्ड कप में 16 डिस्मिसल बतौर विकेटकिपर कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले में राहुल 27 रन बनाकर आउट हो गए थे और इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने 39 रन बनाए थे। बता दें इसी वर्ल्ड कप में भारत और नीदरलैंड के मुकाबले में राहुल ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 62 गेंद में सेंचुरी लगा दी थी और इस प्रकार से वह वनडे वर्ल्ड कप हिस्ट्री में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले इंडियन प्लेयर बन गए हैं। राहुल ने रोहित शर्मा के उस रिकॉर्ड को तोड़ा है, जब उन्होंने सिर्फ 63 गेंद में अफगानिस्तान के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी। नीदरलैंड के खिलाफ राहुल ने 64 गेंद में 102 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।
केएल राहुल के विवाद
साल 2016 में जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जब भारतीय टीम गई थी, तो ट्विटर पर राहुल के द्वारा बीयर के बोतल के साथ फोटो पोस्ट की गई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और यह विवादों में आ गए थे। बीसीसीआई को उनकी यह हरकत अच्छी नहीं लगी थी। हालांकि बाद में उन्होंने फोटो डिलीट कर दी थी।
केएल राहुल की कुल संपत्ति (Net Worth)
99 करोड़ की संपत्ति इनके पास है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल की फीस, कंपनी के एडवर्टाइजमेंट की फीस, स्पॉन्सरशिप की फीस और बीसीसीआई की सैलरी है। इन्हें बीसीसीआई हर साल 20 करोड रुपए देती है। इसके अलावा आईपीएल की नीलामी में भी इनकी अच्छी कमाई हो जाती है। इनके एक टेस्ट मैच की फीस 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच की फीस ₹6 लाख रुपये, एक T20 मैच की फीस ₹3 लाख होती है। इनके पास बेंगलुरु में 65 लाख रुपए का एक आलीशान अपार्टमेंट है और BMW X7, Range Rover sport, Mercedes GLS 35od, BMW 5Serios, Audi Q7 जैसी गाड़ियां भी है।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
FAQ
Ans : 18, अप्रैल, 1992, बेंगलुरु
Ans : हिंदू
Ans : गलौर
Ans : अथिया शेट्टी
Ans : सुनील शेट्टी
अन्य पढ़ें –