चौधरी चरण सिंह का जीवन परिचय | Chaudhary Charan Singh biography Bharat Ratna in hindi

Chaudhary Charan Singh Biography( age, father, mother, children, caste, family, net worth, wife, career, education, latest news,instagram, religion, home town, Political career, awards ) चौधरी चरण सिंह जीवनी, जीवन परिचय, उम्र, जाति, हाइट, पेशा, कमाई, जन्म, परिवार,  इंस्टाग्राम, ताजा खबर, धर्म, संपत्ति, शिक्षा, करियर, परिवार, भारत रत्न 

चौधरी चरण सिंह का जीवन परिचय Chaudhary Charan Singh biography in hindi

चरण सिंह स्वतंत्र भारत के पांचवे प्रधानमंत्री थे, इस पद को इन्होने 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक सम्भाला. चरण सिंह का कार्यकम महज 7 महीने का था, लेकिन इस दौरान उन्होंने देश के किसान भाइयों की स्थति सुधारने व उनके अधिकार के लिए अथक प्रयास किये. इन्होने देश की आजादी में भी अपना योगदान दिया. अपने जीवन का बड़ा हिस्सा इन्होने देश की राजनीती को दिया, इन्होने राजनीती को करीब से जाना व समझा था.

चौधरी चरण सिंह ताजा खबर Chaudhary Charan Singh Latest News –

भारत सरकार ने इस वर्ष पांच विशिष्ट हस्तियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। इन पांच विभूतियों में से, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के नामों का एलान पहले ही किया जा चुका है। इसके बाद, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के नाम भी इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर तीन अलग-अलग ट्वीट्स के माध्यम से इस खबर की घोषणा की। उन्होंने खास तौर पर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के योगदान को सम्मानित करना हमारी सरकार के लिए एक गौरव की बात है। चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के गृहमंत्री और विधायक के रूप में राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और किसानों के प्रति उनका समर्पण भाव पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है।

चौध

री चरण सिंह को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है। उनका जीवन और कार्यकाल भारतीय राजनीति में एक उल्लेखनीय अध्याय के रूप में देखा जाता है, जिसमें उन्होंने देश की आत्मा समझे जाने वाले किसान समुदाय की आवाज बनकर उनके अधिकारों और कल्याण के लिए निरंतर संघर्ष किया। इस प्रकार के सम्मान से उनके अमूल्य योगदान को राष्ट्रीय मान्यता मिलती है।

चौधरी चरण सिंह का जीवन परिचय (Charan Singh biography in hindi )

क्रमांकजीवन परिचय बिंदुचरण सिंह जीवन परिचय
1.       पूरा नामचौधरी चरण सिंह
2.       जन्म23 दिसम्बर 1902
3.       जन्म स्थानमेरठ, उत्तरप्रदेश
4.       पिताचौधरी मीर सिंह
5.       पत्नीगायत्री देवी(विवाह 1929)
6.       बच्चेपांच
7.       मृत्यु29 मई, 1987 (दिल्ली)
8.       राजनैतिक पार्टीजनता पार्टी

चरण सिंह जन्म व शिक्षा ( Chaudhary Charan Singh life history )-

चरण सिंह जन्म जाट परिवार में 23 दिसम्बर सन 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी मीर सिंह के परिवार में हुआ . इनके पिता किसान थे, जो अत्याधिक गरीब थे. इनके व्यवहार में इनके पिता की छवि झलकती थी. गरीबी में जीवन व्यतीत करने के बाबजूद उन्होंने पढाई को पहला दर्जा दिया. इनके परिवार का संबंध 1857 की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले राजा नाहर सिंह से था. इनके पिता की अध्ययन में काफी रूचि थी, इसलिए इनका भी काफी झुकाव रहा. प्रारम्भिक शिक्षा नूरपुर ग्राम में ही हुई एवम मेट्रिक इन्होने मेरठ के सरकारी उच्च विध्यालय से किया . 1923 में यह विज्ञान के स्नातक हुए, दो वर्षों के बाद 1925 में कला स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की, इसके पश्चात वकील की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गाजियाबाद में वकालत का कार्यभार सम्भाला. इनका विवाह गायत्री देवी से हुआ.

Charan Singh

चरण सिंह का आजादी की लड़ाई में आना –

1929 में चरण सिंह ने भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में प्रवेश किया, सर्वप्रथम  इन्होने गाजियावाद में काँग्रेस का गठन किया. 1930 में गांधीजी द्वारा चलाये गये “सविनय अवज्ञा आन्दोलन” में नमक कानून तोड़ने का आव्हान किया, चरण सिंह ने गाजियाबाद की सीमा पर बहने वाली हिंडन नदी पर नमक बनाया था एवम “डांडी मार्च” में भी भाग लिया. इस दौरान इन्हें 6 माह के लिए जैल भी जाना पड़ा. इसके बाद इन्होने महात्मा गाँधी जी की छाया में खुद को स्वतन्त्रता की आँधी का हिस्सा बनाया .

1940 के सत्याग्रह आन्दोलन में भी यह जेल गए उसके बाद 1941 में बाहर आये . फरवरी 1937 में इन्हें विधानसभा के लिए चुना गया . 31 मार्च 1938 में इन्होने “कृषि उत्पाद बाजार विधेयक” पेश किया यह विधेयक किसानों के हित में था, यह विधेयक सर्वप्रथम 1940 में पंजाब द्वारा अपनाया गया. आजादी के बाद, चरण सिंह 1952 में, उत्तरप्रदेश के राजस्व मंत्री बने एवम किसानों के हित में कार्य करते रहे, इन्होने 1952 में “जमींदारी उन्मूलन विधेयक ” पारित किया. इस विधेयक के कारण 27000 पटवारियों ने त्याग पत्र दे दिया . जिसे इन्होने निडरता के साथ स्वीकार किया एवम किसानों को पटवारी के आतंकी वातावरण से आजाद किया और स्वम् ने ‘लेखपाल ’ पद का भर सम्भाला और नए पटवारी नियुक्त किये जिसमे 18% हरिजनों के लिए आरक्षित किया गया.

चरण सिंह राजनैतिक सफ़र chaudhary charan singh political career –

चरण सिंह व जवाहर लाल नेहरु के विचारो एवम कार्यप्रणाली में काफी मतभेद था. जिसके चलते  इन दोनों में कई बार टकराव हुए, चरण सिंह नेहरु की आर्थिक नीती के आलोचक थे. चरण सिंह ने इस मतभेद के चलते 1967 में काँग्रेस पार्टी को छोड़ दिया और  राज नारायण एवम राम मनोहर लोहिया के साथ नयी पार्टी का गठन किया, जिसका चिन्ह ‘हलदार’ था. इसके बाद कई काँग्रेस विरोधी नेताओं को 1970  एवम 1975 में जेल में बन्द किया गया . 1975-1977 में आपातकालीन स्थिती में इन्दिरा गाँधी के लगभग सभी विरोधी नेता जेल में थे. इन नेताओं ने जनता पार्टी के लिए जेल में रहकर ही चुनाव लड़ा एवम जीत हासिल की. इसके बाद चौधरी चरण सिंह एक वरिष्ठ नेता के रूप में सत्ता में आये.

मोरारजी देसाई जी के कार्यकाल में चरण सिंह  “उप-प्रधानमंत्री” एवम “गृहमंत्री रहे. इसी शासन के दौरान चरण सिंह और मोरार जी देसाई के  बीच मतभेद बढ़ गये थे. इसके बाद चरण सिंह ने बगावत कर दी व जनता दल पार्टी छोड़ दी, जिससे मोरारजी देसाई की सरकार गिर गई. कांग्रेस व दूसरी पार्टी के समर्थन से चरण सिंह ने 28 जुलाई 1979  को प्रधानमंत्री पद को संभाला. इस समय इन्हें  इन्दिरा गाँधी जैसे दिग्गज नेता बहुत समर्थन दिया. समाजवादी पार्टी और काँग्रेस ने एक साथ समझौता कर शासन किया, पर कुछ वक्त बाद 19 अगस्त 1979 में इन्दिरा ने समर्थन वापस ले लिया और समर्थन के लिए इन्दिरा ने शर्त रखी  की, “उनकी पार्टी व उनके  खिलाफ़ किये गये मुक़दमें वापस लिए जाये”, पर चरण सिंह के लिए इस  शर्त को मानना उनके सिधान्तों के विरुध्द था. इसलिए उन्होंने इस शर्त को स्वीकार नहीं किया और सिधान्तों के विरुध्द न जाकर, समर्थन न मिलने से प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.

चरण सिंह के द्वारा किये गए कार्य ( Chaudhary Charan Singh work) –

चरण सिंह किसानों के लिए एक महीसा की तरह थे. इन्होने पुरे उत्तर प्रदेश के किसानों से मिल कर उनकी समस्या का निदान किया . भारत की भूमि हमेंशा से कृषि प्रधान रही है. कृषकों के प्रति प्रेम ने चरण सिंह को इतना सम्मान दिया की इन्हें कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा . इनका जीवन सादगी पूर्ण एवम सिधांतवादी रहा. यह भी गांधीवादी विचारधारा के नेता थे, जिन्होंने इस विचारधारा को जीवन पर्यन्त संजोया . गांधीवादी नेताओं ने बाद में जब कांग्रेस छोड़ अलग पार्टी बनाई थी, तब गाँधी टोपी का त्याग कर दिया था, पर चरण सिंह ने उसे जीवन भर धारण किया . गाँधी जी ने भी किसानों को भारत का सरताज कहा था . आजादी के बाद चरण सिंह ही ऐसे नेता थे जिन्होंने किसानों के जीवन को सुधारा.

चरण सिंह मृत्यु ( Chaudhary Charan Singh death) –

29 मई 1987 को इनका निधन हो गया . इनकी पत्नी गायत्री देवी और पांच बच्चे थे. इनके पूर्वज राजा नाहर सिंह 1857 की क्रांति में भागीदारी थे. इस तरह देश प्रेम चरण सिंह के स्वभाव में व्याप्त था. इनकी अंग्रेजी भाष में अच्छी पकड़ थी, इन्होने कई पुस्तके भी इसी भाषा में लिखी थी.

स्वतंत्र भारत के सभी प्रधान मंत्री की लिस्ट एवम उनका विवरण जानने के लिए पढ़े.

FAQ

Q- चौधरी चरण सिंह का जन्म कहां हुआ?

Ans- चौधरी चरण सिंह का जन्म हापुड़ जिले में हुआ।

Q- चौधरी चरण सिंह की पत्नी का क्या था नाम?

Ans- चौधरी चरण सिंह की पत्नी थी गायत्री देवी।

Q- कब हुई चौधरी चरण सिंह की मृत्यृ?

Ans- चौधरी चरण सिंह की मृत्यृ 29 नवंबर 1985 को दौरा पड़ने के दौरान हुआ।

Q- चौधरी चरण सिंह की पार्टी का क्या था नाम?

Ans- जनता पार्टी था चौधरी चरण सिंह की पार्टी का नाम।

Q- चौधरी चरण सिंह सबसे ज्यादा किसपर करते थे काम?

Ans- चौधरी चरण सिंह को वातावरण से प्रेम रहा है। इसलिए वो हमेशा पर्यायवरण पर काम किया है।

होम पेजयहाँ क्लिक करें
Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here