बिजली कैसे बचायें बिजली बचाओ पर निबंध

Bijli Kaise Bachaye (बिजली बचाओ, बिजली कैसे बचायें ?) पर निबंध

यह एक इतना बड़ा सवाल हैं जो हमेशा ही महीने के अन्तम के दिमाग में आता हैं जब हाथ में लम सम बिजली का बिल होता हैं |बिजली बिल को कम करना हमारी ही नहीं पूरी दुनियाँ की जरुरत हैं क्यूंकि उर्जा किसी भी रूप में हो उसका दुरूपयोग सही नहीं हैं | हाँ अगर हम प्राकृतिक उर्जा जैसे हवा या सौर उर्जा का उपयोग कर रहे हैं तो चिंता का विषय नहीं हैं |लेकिन बिजली, पेट्रोल, गैस और अन्य ऐसे इंधन जो हमें बहुत मुश्किल से एवं पैसा व्यय करके मिलती हैं उनका दुरूपयोग हमें नहीं करना चाहिये |

इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम करने के लिए कुछ टिप्स लिखे गये हैं |इन्हें अपनाकर आप अपना बिजली का खर्चा कम कर सकते हैं |

Bijli Kaise Bachaye

आज के टाइम में बजट तब हिल जाता हैं जब इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल उम्मीद से ज्यादा आ जाता हैं | बहुत बुरा लगता हैं जब आधी सेलेरी इन बिल्स को भरने में ख़त्म हो जाती हैं |इलेक्ट्रिसिटी बिल को कई हद तक कम करना उपभोक्ता के हाथ में ही होता हैं | जरुरत होती हैं वक्त रहते जागने की, क्यूंकि एक बार जब बिल भर दिया जाता हैं तो हम भूल जाते हैं और फिर महीने के अंत में ही हमारे ज़हन में यह बात आती हैं कि हमने इलेक्ट्रिसिटी बिल कम करने का प्लान किया था |

इसलिए एक दोहे की लाइन हमेशा याद रखे “काल करें सो आज कर आज करे सो अब | पल में परलय होए बहुरि करेगा कब” इसलिए आज से ही इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम करने की दिशा में अपना कदम बढायें | यहाँ ऐसे कई उपाय लिखे गये हैं जिनसे आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल कम कर सकते हैं |

बिजली कैसे बचायें Bijli Kaise Bachaye Tips

ऐसे कई सवालों के जवाब इन्टरनेट पर मिलते हैं | इलेक्ट्रिसिटी बिल कम करना एक जरुरत भी हैं और ऊर्जा का दुरूपयोग रोकना हम सभी का कर्तव्य भी हैं

सभी बिजली के उपकरणों की जांच करवायें :

आपके घर में जितने भी बिजली से चलने वाले उपकरण हैं उनकी जांच करवाए | कभी-कभी ये उपकरण आवश्यक्ता से ज्यादा बिजली खर्च करते हैं | अगर समय रहते आप यह पकड़ लेते हैं तो उन उपकरण का उपचार करवायें या नए ख़रीदे क्यूंकि यह एक बार का खर्चा आपको हर महीने के भरी इलेक्ट्रिसिटी बिल से बचा सकता हैं |

पुराने उपकरणों को बदले :

सामान्यतः हम बड़े गर्व से कहते हैं हमारा फ्रिज, वाशिंग मशीन या टीवी 20 साल से 25 साल पुराना हैं और आज तक उसे कुछ नहीं हुआ | लेकिन आप एक भ्रम में हैं बहुत पुराने बिजली के उपकरण ज्यादा बिजली खाने लगते हैं | जिससे आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल दुगुने से भी ज्यादा हो सकता हैं इसलिए पुराने बिजली के उपकरणों की जांच अवश्य कराएँ और संभव हो तो उन्हें बदल ही दे | यह एक बड़ा कारण हैं अधिक इलेक्ट्रिसिटी बिल आने का |

एयर कंडीशन का सही इस्तेमाल :

एयर कंडीशन बहुत अधिक मात्रा में बिजली की खपत करते हैं गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रिसिटी बिल बहुत अधिक आता हैं जिसका कारण एयर कंडीशन और कूलर होते हैं | इसके लिए कोशिश करें कि जिस रूम का तापमान आप कम रखना चाहते हैं | वहाँ सूर्य का प्रकाश ज्यादा ना आने दे | इसके लिए मोटे और गहरे रंग के परदे का इस्तेमाल करें |और आवश्यक्ता से अधिक लाइट भी ऑन ना रखें | इससे कमरे का तापमान बढ़ जाता हैं और उसे कम करने के लिए एयर कंडीशन ज्यादा लगता हैं | अगर आप अपने उपाय से पहले ही तापमान में कमी कर पाते हैं तो एयर कंडीशन कम बिजली की खपत करेंगे |जिससे इलेक्ट्रिसिटी बिल में कमी आ जाएगी |

LED बल्ब का इस्तेमाल करें :

घरो में सामान्य बल्ब की बजाये LED का इस्तेमाल करे वैसे ये थोड़े महंगे होते हैं लेकिन आपके हर महीने के बिजली (Electricity/Bijli Bill) के बिल को कम करने में सहायक होते हैं जो कि बहुत बड़ी बचत हैं |सामान्यतः यह LED बल्ब ख़राब भी नहीं होते इसलिए सबसे पहले अपने घर के बल्ब बदले |

स्विच बंद करना याद रखे :

आज कल व्यक्ति को खाने की फुर्सत मिले ना मिले | उसके लिए मोबाइल और लैपटॉप जैसे उपकरण चार्ज करना बेहद जरुरी हैं लेकिन व्यस्तता और लापरवाही के चलते मोबाइल और लैपटॉप चार्ज तो कर लिए जाते हैं पर स्विच बोर्ड का स्विच बंद करना वे अक्सर ही भूल जाते हैं या टाल जाते हैं |इससे भी बिजली की खपत होती हैं भले ही कम होती हैं लेकिन इसका ध्यान रखते हुए भी आप इलेक्ट्रिसिटी बिल कम कर सकते हैं |

टीवी का स्विच जरुर बंद करें :

टीवी में रिमोट होने के कारण हम उसे रिमोट से ही बंद करते हैं और कई बार सेट टॉप बॉक्स तक को दिन भर ऑन छोड़ देते हैं | साथ ही टीवी का स्विच तो कई बार कई दिनों तक ऑफ नहीं किया जाता हैं | यह बहुत बुरी बात हैं | इलेक्ट्रिसिटी बचाना भी हम सभी का कर्तव्य हैं और इससे आप ही के पैसे बचते हैं अतः इस तरह कि लापरवाही ना करें | टीवी और सेट टॉप बॉक्स दोनों को ही बंद करें |

गीज़र का करे सही तरीके से इस्तेमाल :

ठण्ड में या कभी भी हमें गरम पानी की आवश्यक्ता होती हैं हम गीज़र का इस्तेमाल करते हैं गीज़र बहुत अधिक बिजली की खपत करता हैं और हम हमेशा ही गीज़र ऑन छोड़ देते हैं या ऑन करके घटो बाद पानी लेने जाते हैं यह सभी बहुत गलत आदते हैं | नहाने के पांच से दस मिनिट पहले गीज़र ऑन करें | आपको पर्याप्त गरम पानी मिलेगा | घंटे के लिए गीजर ऑन रखने की जरुरत नहीं हैं अगर ऐसा हैं कि आपको गरम पानी नहीं मिल रहा हैं तो अपने गीज़र की जाँच करवायें या उसे बदला दे क्यूंकि गीज़र के ख़राब होने से इलेक्ट्रिसिटी बिल 3 से 5 गुना तक ज्यादा आ सकते हैं |

माइक्रोवेव का इस्तेमाल ध्यान से करें :

छोटी- छोटी चीजे माइक्रोवेव में ना बनायें जैसे पानी गरम करना या आलू बॉईल करना | माइक्रोवेव में वही चीजे बनायें जो उसी में अच्छी बनती हैं क्यूंकि माइक्रोवेव बहुत अधिक बिजली की खपत करते हैं | इसका भी स्विच जरुर ऑफ करे और प्री हीट पर रखते वक़्त ध्यान रखे जरुरी हो तो ही करे वरना प्री हीट अवॉयड करें |

ट्यूब लाइट एवं बल्ब का करे कम इस्तेमाल :

फिजूल खर्ची के तरफ ध्यान दे | कम वाल्ट के लाइट का इस्तेमाल करे | जिस रूम में हो बस वही का लाइट ऑन रखे लेकिन पढ़ते और टीवी देखते वक्त पर्याप्त लाइट ऑन रखे जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सके |

प्रेस का इस्तेमाल भी सोच समझ कर करे :

अगर आप घर में कपड़े प्रेस करते हैं तो थोड़ा ध्यान रखे | फिजूल प्रेस का इस्तेमाल ना करे | इससे आपके बिल में कमी आएगी |

रेफ्रिजिरेटर का ध्यान रखे :

फ्रिज सभी के घरो में होता हैं और सभी मौसम में यूज किया जाता हैं | अतः इसका ध्यान रखे फ्रिज को समय-समय पर साफ़ करना बहुत जरुरी हैं | जिस और बहुत कम ध्यान दिया जाता हैं कि फ्रिज में जमी बर्फ के कारण फ्रिज अधिक बिजली खाता हैं और इलेक्ट्रिसिटी बिल अधिक आता हैं |

सोलर उपकरण का करें इस्तेमाल :

सूर्य की उर्जा ही एक ऐसी उर्जा हैं जो आसानी से और फ्री में मिलती हैं और भरपूर मात्रा में मिलती हैं इसलिए इसके उपकरण का इस्तेमाल करें जिससे उर्जा बचेगी और बिजली बिल में भी कमी आएगी |

पुराने पंखो को हटायें :

पुराने पंखे भी अधिक बिजली की खपत करते हैं अगर उन में गुंजाईश हो तो उन्हें ग्रीस डालकर ठीक करे अन्यथा बहुत साल बीतने पर पुराने पंखे भी बदले | पंखा जब घुमने में आवाज करे और उसके स्विच को ऑन करने के बहुत देर बाद वो घुमना शुरू करे तब समझे की इसे सर्विसिंग की जरुरत हैं और उसकी उचित देख-रेख करे और हो सके तो बदल दे इससे भी बिजली की खपत कम होती हैं |

ऐसे कई और भी उपाय हो सकते हैं जिनसे बिजली के बिल में कमी की जा सकती हैं | बिजली बचाओ, देश बनाओ यह नारा कुछ वक्त पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिया हैं | देश की उर्जा पर हम सभी का हक़ हैं लेकिन हमें उसकी फ़िज़ूल खर्ची भी रोकनी चाहिये | अक्सर ही हम पंखे और लाइट के स्विच बिना बंद किये घर से बाहर चले जाते हैं दिन में भी पर्याप्त लाइट होने पर भी हम लाइट ऑन करते हैं और क्लास रूम या ऑफिस में हम कभी बिजली के उपकरणों को फ़िक्र से बंद नहीं करते क्यूंकि वहाँ के बिल हमें भरने नहीं होते |

इसी से संबंधी एक कहानी हैं मैं जब इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर में थी | उस वक्त मुझे एक फैकल्टी ने बेसिक इलेक्ट्रिकल्स पढ़ाया था | उनका पुरे कॉलेज पर बड़ा ही रौब हुआ करता था | वो अक्सर ही स्टूडेंट को एक्जामिन करते थे और कई तरह की पनिशमेंट दिया करते थे | एक बार रिसेस के टाइम वो हमारी क्लास में आ गये | उस वक्त क्लास में कोई नहीं था | उन्होंने देखा क्लास रूम के दसो पंखे पूरी स्पीड में चल रहे हैं | जिसका भान हम में से किसी को भी नहीं था | जब हम एक – एक करके क्लास रूम में आये| हमें बेंच पर खड़ा कर दिया गया हैं और हर एक से पूछा गया कि क्या आपको पता हैं आपको क्यूँ सजा मिली हैं ? पर हम में से किसी के पास इसका जवाब नहीं था | उस दिन और उसके बाद एक दिन और हमारी पूरी क्लास को सजा मिली | पर हमें कारण नहीं पता था | उसके बाद उन्होंने हमें बताया कि हमने सभी फेन ऑन छोड़ दिए थे | हम सभी इंजिनियर बनने जा रहे हैं इसलिए हमें इसका ध्यान रखना चाहिये और उर्जा का दुरूपयोग रोकना चाहिये |साथ ही दुसरो को भी इस और प्रेरित करना चाहिये |

अब जब भी कहीं भी बिना कारण लाइट, पंखे ऑन देखती हूँ तो उसे पहले बंद करती हूँ | भले ही मुझे उसका बिल  नहीं भरना होता पर मेरा कर्तव्य हैं कि मैं देश की उर्जा को बचाऊ |

बिजली बचाने के लिए माता- पिता को बच्चों को भी सीख देनी चाहिये जिससे वे समझे और उनकी आदत में यह सभी बाते आ जाएँ |

आज आपको इस ब्लॉग से पता चल गया हैं कि बिजली कैसे बचायें और कहानी से आपको इसका महत्व ही समज आगया होगा कि बिजली बचाना मतलब कंजूस होना नहीं होता अगर हम इसी तेजी से इंधन का इस्तेमाल करते रहे तो जल्दी ही हम सब खो देंगे | जिस तेजी से हमारा विकास हो रहा हैं हम धरातल को छोड़ आसमान में उड़ने लगे हैं जो हमें विनाश की तरफ ले जा रहा हैं |

इस ब्लॉग को शेयर करे और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बिजली बचाने की तरह प्रेरित करें | यह हमारा कर्तव्य हैं | हम सभी बस अधिकार की बात करते हैं और कर्तव्य को छोड़ देते हैं |

आपकी आसानी के लिए और सभी को जल्दी समझ आये इसलिए सभी बाते हम हिंदी में लिखते हैं ताकि हम आपसे आसानी से जुड़ सके यह ब्लॉग भी आपको बिजली एवम अन्य उर्जा का महत्व समझाने हेतु लिखा गया हैं |

यह ब्लॉग आपको कैसा लगा | आप अगर और भी कुछ जानते हो जो हमने ना लिखा हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखे | आपके द्वारा बतायी गयी टिप्स को हम अपने ब्लॉग में जगह देंगे और आपके कृतज्ञ होंगे कि आपने हमारी और अन्य पाठको की मद

अन्य पढ़े :

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here