Anmol Bishnoi Biography: कौन है अनमोल बिश्नोई? सलमान खान के घर हुई फायरिंग, किसने ली जिम्मेदारी, जानिए क्या है पूरा मामला

अनमोल बिश्नोई कौन है, बायोग्राफी, गैंगस्टर, पोस्ट (Anmol Bishnoi Biography) (Age, Karan Aujla, Instagram, Social Media Post, News)

अनमोल बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो अपने जीवन में कई रूपों में अपने आप को यूनिक दिखाते हैं। वे एक प्रमुख बॉक्सर रह चुके हैं और अब वे एक गैंगस्टर के रूप में सामने आये है। हालही में यह ख़बरें आ रही हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर में फयरिंग हुई हैं, अनमोल बिश्नोई ने एक पोस्ट के जरिये इसकी जिम्मेदारी ली है. इस लेख में हम इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं साथ ही उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को भी जानेंगे.

Anmol Bishnoi Biography: कौन है अनमोल बिश्नोई? सलमान खान के घर हुई फायरिंग, किसने ली जिम्मेदारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Anmol Bishnoi Biography

पूरा नामअनमोल बिश्नोई
पेशाबॉक्सर एवं गैंगस्टर
जन्मसाल 1999
उम्र25 साल
जन्म स्थानफिरोजपुर जिला, पंजाब
नागरिकताभारतीय
जातिबिश्नोई
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पिता का नामलाविंदर सिंह
माता का नामसुनीता बिश्नोई
भाई का नामलॉरेंस बिश्नोई
भतीजासचिन बिश्नोई

कौन है अनमोल बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी अनमोल का नाम सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरपोल ने अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। कथित तौर पर, अनमोल को आखिरी बार अमेरिका में एक शादी के दौरान देखा गया था। उस फेसबुक अकाउंट से धमकी भरा पोस्ट हाल ही में एक्टिव किया गया था।

अनमोल बिश्नोई का परिवार

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई हैं. ये भी एक गैंगस्टर हैं. या यूँ कहें कि इनका पूरा परिवार गैंगस्टर ही है. इनके पिता लाविंदर सिंह बिश्नोई हैं. और माता सुनीता बिश्नोई हैं जोकि एक होममेकर हैं. अनमोल बिश्नोई का एक भतीजा हैं सचिन बिश्नोई वह भी गैंगस्टर है.

अनमोल बिश्नोई की शिक्षा एवं शुरूआती जीवन (Education and Early Life)

अनमोल बिश्नोई ने अपनी शुरूआती स्कूली शिक्षा पंजाब के अबोहर के सचखंड कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है. इसके बाद वे कॉलेज की पढ़ाई के लिए राजस्थान के माउंट आबू चले गए. इन्होने अपने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. और वे अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के साथ उनके गैंगस्टर करियर में शामिल हो गए.

अनमोल बिश्नोई ताज़ा खबर (Latest News)

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में जो नाम सामने आ रहा है, वह है अनमोल बिश्नोई, जिसका नाम पहले सिद्धू मूसेवाला केस में भी आया था। अब इस केस में अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। रविवार, 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर तड़के सुबह बाइक पर सवार दो लोगों ने फायरिंग की और निकल गए। इसके बाद से ही हर तरफ हलचल मच गई। कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे कि इस मामले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए अनमोल बिश्नोई ने ली है। वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और उन्होंने सलमान खान के नाम एक संदेश लिखा और कहा कि उन्हें आखिरी चेतावनी दी जा रही है।

पोस्ट में क्या लिखा?

सलमान को दी गई चेतावनी में लिखा था – “हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ। फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान, हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी और जिस Dawood Ibrahim और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है, उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं। बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं। जय श्री राम, जय भारत।” (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) – गोल्डी ब्रार, रोहित गोदरा, काला जठेड़ी।

जांच में जुटी पुलिस

फोरेंसिक टीम और मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फायरिंग करते हुए हमलावरों का CCTV फुटेज भी सामने आया है। सलमान खान पर हुए इस हमले के बाद उनके फैंस बहुत घबराए हुए हैं। आपको बता दें कि सलमान पिछले 40 साल से परिवार के साथ इसी घर में रह रहे हैं। उनके अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। सलमान का घर एक 1 BHK अपार्टमेंट है, जहाँ वह अकेले रहते हैं, जबकि उनके पेरेंट्स अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर रहते हैं।

मामले में क्या है अपडेट

मामले की बात करें तो इस इंसिडेंट के बाद सलमान खान की सुरक्षा में वृद्धि हुई है। इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि हमलावरों में से एक की पहचान हो गई है। इसी दौरान, सलमान खान के शुभचिंतक भी उनसे मिलने के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पहुंच रहे हैं। इस मंच पर बड़े नेता बाबा सिद्दीकी, एमएनएस चीफ राज ठाकरे, सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान, उनके भतीजे अरहान खान और सलमान के करीबी दोस्त राहुल कनाल सुपरस्टार से मिलने के लिए पहुंचे। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र के सीएम एकनाश शिंदे ने भी सलमान खान से फोन पर बात की।

होमपेजयहां क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment