एजाज़ पटेल बायोग्राफी, बॉलर (Ajaz Patel Biography in Hindi)

एजाज़ पटेल बायोग्राफी, बॉलर, जन्म, जन्म स्थान, उम्र, धर्म, जाति, प्रोफाइल, बोलिंग स्टाइल क्रिकेट में प्रदर्शन (Ajaz Patel Biography in Hindi) (Bowler, Birth date, Birth Place, Religion, Caste, Indian, New Zealand, Profile, Bowling Style)

क्रिकेट जगत में ऐसे कई क्रिकेटर्स है जिनके बारे में हम जानना चाहते हैं। ऐसे ही एक चीते और जाने-माने क्रिकेटर के बारे में आज हम बात करेंगे। आपको बता दें कि एजाज पटेल न्यूजीलैंड के जाने-माने क्रिकेटर हैं। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक बेहतरीन शुरुआत कर दी है जिसकी वजह से वे सुर्खियां बटोर रहे हैं। मैच के पहले दिन उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं। एजाज ने शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के विकेट हासिल कर लिए हैं। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको अजाज पटेल की पूरी बायोग्राफी से साझा करेंगे। तो आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार रूप से।

ajaz patel biography in hindi

एजाज़ पटेल बायोग्राफी (Ajaz Patel Biography in Hindi)

पूरा नामएजाज यूनुस पटेल
उपनामएजाज पटेल
जन्म21 अक्टूबर 1988
जन्म स्थानमुंबई(महाराष्ट्र), भारत
कामक्रिकेटर
पिता का नामयूनुस पटेल
माता का नामशहनाज पटेल
स्कूलमाउंट मैरी स्कूल
कॉलेजअवोंडेल कॉलेज
राष्ट्रीयतान्यूजीलैंड
उम्र33 साल (2021) 

एजाज पटेल कौन हैं (Who is Ajaz Patel)

अजाज पटेल न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और और धीमे बाएं हाथ के अच्छे गेंदबाज भी हैं। 

एजाज पटेल का जन्म, स्कूल एवं परिवार (Ajaz Patel Birth, Education, Family)

एजाज़ पटेल का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई (महाराष्ट्र), भारत में हुआ था। वे महज 8 साल के थे जब उनका पूरा परिवार 1996 में न्यूजीलैंड चला गया। 2021 से देखे तो उनकी उम्र 33 साल की है। अजाज पटेल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई माउंट मैरी स्कूल से की और कॉलेज गोंडल कॉलेज से पूरी की। उनके पिता का नाम यूनुस पटेल है और माताजी का नाम शहनाज पटेल। एजाज की 2 छोटी बहन भी हैं एक का नाम साना पटेल है और दूसरी बहन का नाम तनज़ील पटेल है। 

एजाज पटेल क्रिकेट करियर (Ajaz Patel Cricket Career)

एजाज पटेल ने अपना क्रिकेट करियर तेज गेंदबाज के रूप में किया था जो उन्होंने ऑकलैंड की टीम के लिए खेलने से शुरू किया था। घरेलू क्रिकेट खेलते वक्त थी उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत कर दी थी और इसके लिए उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेटर दीपक पटेल से बहुत प्रोत्साहन भी मिला था। उन्होंने अपनी शुरुआत 2018 से की। आपको बता दें कि अजाज पटेल घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस के लिए खेलते हैं। अपनी शुरुआती T-20 मैच के 3 दिन बाद, एजाज ने Plunket Shield Series में अपने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की। अपने पहले मैच में ही उन्होंने 3 विकेट ले लिए थे और अपनी टीम के लिए 7 रन का योगदान दिया था। 27 दिसम्बर 2015 को अजाज ने The Ford Trophy में खेलते हुए CenterBury टीम के खिलाफ अपने List-A करियर की शुरुआत की। 

एजाज पटेल अंतरराष्ट्रीय करियर (Ajaz Patel International Career)

  • उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय करियर 2018 में t20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर शुरू किया था। 
  • 16 नवंबर दो हजार अट्ठारह को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपना पहला टेस्ट करियर शुरू किया था। 
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट के द्वारा उन्हें एक केंद्रीय अनुबंध से भी सम्मानित किया गया है। 

भारत – न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज एजाज पटेल का बेहतरीन प्रदर्शन (India-Newzealand Test Series)

वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे भारत के खिलाफ हो रहे मैच में एजाज पटेल ने एक काबिले तारीफ शुरुआत कर दी है। मैच के पहले दिन ही अजाज पटेल ने 4 बड़े खिलाड़ियों के विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं जो विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के हैं। 

FAQ

Q : एजाज़ पटेल कौन है ?

Ans : न्यूज़ीलैंड के बॉलर

Q : एजाज़ पटेल कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : मुंबई, महाराष्ट्र

Q : एजाज़ पटेल की उम्र कितनी है ?

Ans : 33 साल

Q : एजाज़ पटेल का धर्म क्या है ?

Ans : मुस्लिम

Q : एजाज़ पटेल ने अब तक कुल कितने विकेट लिये ?

Ans : कुल 25 विकेट

Q : एजाज़ पटेल की बोलिंग स्टाइल क्या है ?

Ans : लेफ्ट – आर्म ऑर्थोडॉक्स

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here