सुप्रभात हिंदी शायरी मेसेज लेटेस्ट गुड मोर्निंग शायरी
आज का वक्त एक तरफ दिलों में दूरियाँ ला रहा हैं वहीँ मोबाइल का दौर जन सम्पर्क बढ़ा रहा हैं सुबह से रात तक के हर समय को शायराना बनाये और मेरा लिखा (Latest Good Morning SMS Shayari In Hindi) यह तौहफा कुबूल फरमाये |
Table of Contents
Latest Good Morning SMS Shayari In Hindi सुप्रभात हिंदी शायरी मेसेज लेटेस्ट गुड मोर्निंग शायरी
Latest Good Morning SMS Shayari for Love In Hindi
शायराना अंदाज में कुबूल करे नजराना
खिल रही है सुबह लेकर नया फ़साना
अपनी मुस्कान से इसे शुरू करे
यही हैं खुशियों का अनमोल ख़जाना
Latest Good Morning SMS Shayari For Close Friends In Hindi
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास
नदिया के जल में भी हैं खनकती आवाज
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज
दिल से कहते हैं सुप्रभात, सुप्रभात, सुप्रभात
Latest Good Morning SMS Shayari For Girl Friend In Hindi
आपकी मुस्कराहट का हैं हमें इंतजार
आँख खोलिए तब ही तो आएगी बहार
महकेगा रोम रोम सारा
जब दिन होगा शुरू आपके दीदार से हमारा
Latest Good Morning SMS Shayari For Boy Friend In Hindi
खुशनुमा सुबह पलके बिछायें इंतज़ार में हैं
सूरज भी टकटकी लगाये कतार में हैं
आप इजाजत तो दीजिये सनम
दिन आपके दीदार के लिए बेकरार हैं
Latest Good Morning SMS Shayari For Brother In Hindi
चाँद गया बादलों के पीछे
सूरज चढ़ आया हैं आसमाँ में
अब आप भी उठ जाईये जनाब
पापा खड़े हैं हंटर लिये इंतज़ार में
Latest Good Morning SMS Shayari For Friends In Hindi
सुकूं भरी रात बीत गई
अब दिन की भाग दौड़ शुरू हैं
आँख खोल कर क्यूँ पड़े हो
आज रवि नहीं सोम हैं
Latest Good Morning SMS Shayari For all In Hindi
हर सुबह रफ़्तार देती हैं
जिंदगी जीने की चाह देती हैं
तहे दिल से स्वागत करो सुबह का
यही तो उड़ान भरने का जस्बा देती हैं
Latest Good Morning SMS Shayari For All In Hindi
हर लम्हे को कैद हैं इन आँखों में
ये रात की ख़ामोशी में दिखाई देते हैं
लेकिन ये सूरज की किरणें हमें
आने वाले पल का संकेत देती हैं
खुली बाहों से इनका सत्कार करो
यही तो जीवन में रंग भरती हैं |
Latest Good Morning SMS Shayari For Positivity In Hindi
नन्ही कली खिल चुकी हैं
बगिया में तितली गुनगुना रही हैं
तू आँख खोल तुझे सुबह जगा रही हैं
ख्वाबों की वो गलियाँ सोने जा रही हैं
कह दे अब चंदा को अलविदा
सुबह तेरे लिए खुशियों का मल्हार गा रही हैं
Latest Funny Good Morning SMS Shayari In Hindi
चिलचिलाती धुप सर चढ़ गई हैं
घड़ी भी कबसे शोर कर रही हैं
अब तो उठ जाईये सरकार
वरना हथेली में बहुत खुजाल चल रही हैं
Latest Funny Good Morning SMS Shayari In Hindi
घोर कलयुगी समय हैं भैया
रावण की दुनियाँ का संकेत हैं भैया
जब हनुमंत लला ने अशोक वाटिका फलांगी
समय घनघोर रात्रि का था
गीत गाने का जश्न सजा था
राक्षसों की सेना का भोजन पानी चल रहा था
यही हाल हैं आज की दुनियाँ का यारों
रात में सितारे जगमगाते हैं
दिन दहाड़े सोये पड़े होते हैं
कैसी कलयुगी छाप पड़ी हैं
सारी दुनियाँ रावण की सेना बनी हैं
नयीं सुबह
खिली हुई सुबह ने, दस्तक देकर कहा,
चुभता हुआ हर पल, याद बन गया,
तकलीफों का सफ़र, कहीं थम गया,
सांसों की घुटन से उभर कर तो देख,
तेरा भी यहाँ एक आशियाँ बन गया |
चुलबुला सा, प्यारा सा, जागा हैं एक अहसास,
गुदगुदाने लगी है मेरी हर एक सांस,
यांदों के भँवर से दूर चली आई हूँ कहीं,
खुद की परछाई से भी मिल पाई हूँ अभी,
अपनी ही मुस्कुराहट से प्यार हो गया,
लगता है,अब मेरे आंसुओं का इंतकाल होगया ||
Latest Good Morning SMS Shayari In Hindi सुप्रभात हिंदी शायरी मेसेज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे |
Latest Good Morning SMS Shayari In Hindiआपको कैसे लगे कमेंट जरुर करे |
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़े :