यो यो हनी सिंह की जीवनी | Yo Yo Honey Singh Biography In Hindi

यो यो हनी सिंह की जीवनी, जीवन परिचय, गाने(Yo Yo Honey Singh Height, Wife, Family, Biography In Hindi)

हनी सिंह एक प्रसिद्ध रैपर और गायक हैं, जिन्होंने कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों के लिए गाने गा रखें हैं. गाना गाने के अलावा इन्होंने कई फिल्मों में कार्य भी कर रखा है, लेकिन इनकों लोगों के बीच पहचान इनके गाने के चलते मिली है.

Yo Yo Honey Singh

Table of Contents

यो यो हनी सिंह की जीवनी ( Yo Yo Honey Singh Biography )

असल नाम (Name)हिर्देश सिंह
उपनाम  (Nickname)यो यो हनी सिंह
जन्मदिन (Birthday)15 मार्च, 1983
जन्म स्थान (Birth Place)होशियारपुर, पंजाब, भारत
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)दिल्ली
शिक्षा (Education)संगीत में स्नातक की उपाधि
धर्म (Religion)सिख
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation)गायक, अभिनेता
लंबाई (Height)5’8
वजन (Weight)73 किलो
राशि (Zodiac Sign)मीन
बुरी आदतें (Bad Habits)शराब पीना
कुल संपत्ति (Net Worth)जानकारी नहीं

  यो यो हनी सिंह के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name)जानकारी नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)जानकारी नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)शालिनी तलवार
बच्चों का नाम (Children’s Name)अभी बच्चे नहीं है

  यो यो हनी सिंह का जन्म और परिवार (Yo Yo Honey Singh Birth Details And Family Details)-

  • इस प्रसिद्ध गायक का जन्म साल 1983 में हुआ था और इनका परिवार पंजाब के होशियारपुर शहर में रहा करता था.
  • इनके परिवार में कौन कौन है और इनके माता पिता और कितने भाई बहन हैं, इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि इनकी पत्नी का नाम शालिनी तलवार सिंह है और इनकी शादी को काफी साल हो रखे हैं.

यो यो हनी सिंह की शिक्षा (Honey Singh Education) –

यो यो हनी सिंह का परिवार पंजाब से दिल्ली आ गया था और इन्होंने दिल्ली के गुरू नानक पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल कर रखी है. वहीं अपनी 12 वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद ये संगीत सीखने के लिए लंदन चले गए थे और यहां पर जाकर इन्होंने ट्रिनिटी स्कूल में दाखिला ले लिया था और इस स्कूल से संगीत में स्नातक हासिल की थी.

यो यो हनी सिंह की निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी (Personal Life)-

  • हनी सिंह ने काफी लंबे समय तक अपने शादीशुदा होने की बात सबसे छुपाई थी और कई सालों बाद लोगों को इनके शादीशुदा होने के बारे में पता चला था.
  • प्रसिद्ध रैपर बादशाह और हनी सिंह एक समय काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और इन्होंने कई समय तक एक दूसरे के साथ काम भी किया था. हालांकि किन्हीं वजहों के चलते इन्होंने एक दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया था और बादशाह ने खुद से गाने गाना शुरू कर दिया था.

यो यो हनी सिंह बतौर गायक  ( Honey SinghAs A Singer) –

हनी सिंह ने अपने जीवन का प्रथम गाना साल  2005 में पेशी एलबम के लिए गया था. लेकिन इन्हें पहचान इनकी इंटरनेशनल विलेजर नामक एलबम के जरिए मिली थी और इस एलबम के सभी गाने हिट साबित हुए थे.

यो यो हनी सिंह की द्वारा गाए गए प्रसिद्ध गानों की जानकारी-

गाने का नामकिस साल आया है गाना
ब्राउन रंग2011
अंग्रेजी बीट2011
ब्लू आइज़2013
लुंगी डांस2013
पार्टी ऑल नाइट2013
सन्नी सन्नी2013
लव डोज2014
चार बोतल वोडका2014
वन बोतल डाउन2015
दिल चोरी2018

  यो यो हनी सिंह का फिल्मी करियर (Film career) –

इन्होंने गाना गाने के साथ साथ कई फिल्मों में भी काम कर रखा है और इनकी प्रथम फिल्म का नाम ‘मिर्जा – अनकल्ड स्टोरी’ था और ये एक पंजाबी फिल्म थी, जो कि साल 2012 में आई थी.

यो यो हनी सिंह द्वारा की गई फिल्में-

फिल्म का नामकिस साल आई है फिल्मफिल्म में निभाए गए किरदार का नाम
तु मेरा 22 मुख्य तेरा 22– पंजाबी 2013रोल्ली
द एक्सपोज़ – हिंदी 2014केनी दमनिया
जोरावर – पंजाबी 2016ज़ोरवार सिंह का एजेंट
आशा2017रॉय

  यो यो हनी सिंह के साथ जुड़े विवाद (Controversy)

थप्पड़ मारने से जुड़ा विवाद

हनी सिंह ने शाहरुख खान की एक फिल्म के लिए ‘लुंगी डांस’ नामक गाना गाया था और इस गाने के बाद इन दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. लेकिन इसी बीच खबर आई थी कि बॉलीवुड के किंग खान और इनके बीच हुई एक लड़ाई के दौरान शाहरुख ने इन्हें चांटा मार दिया था, हालांकि कुछ समय बाद इनकी पत्नी ने इस बात को गलत करार दिया था.

पुनर्वास केंद्र से जुड़ा विवाद

दो सालों से हनी सिंह संगीत की दुनिया से गायब थे और इसी दौरान खबर आई थी, कि ये शराब की आदत को छोड़ने के लिए चंडीगढ़ के किसी नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज करवा रहे हैं.

गाने को लेकर विवाद

साल 2013 में हनी सिंह का एक गाना आया था, जिसमें इस्तेमाल किए गए शब्दों के कारण इनके खिलाफ पंजाब पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दायर किया गया था. हालांकि इस गाने पर विवाद होने के बाद इन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा था, कि उन्होंने ये गाना नहीं गाया था.

हनी सिंह को मिले अवॉर्ड (Awards) –

हनी सिंह ने पंजाबी और हिंदी भाषा में कई सारे गाने गाएं हैं और इन्हीं गानों के लिए इन्हें पीटीसी पंजाबी फिल्म पुरस्कार , वैश्विक भारतीय संगीत पुरस्कार, और यूके एशियाई संगीत पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय एल्बम जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं.

हनी सिंह के जीवन से जुड़ी रोचक जानकारी (Interesting Facts) –

  • ‘मुझे नीट पिला दे सजना’ नामक गाने को गाने के लिए हनी सिंह ने इस फिल्म के निर्माताओं से 70 लाख रुपए की राशि ली थी. जिसके साथ ही ये बॉलीवुड के इतिहास में सबसे महंगे गायक बन गए थे.
  • इनके नाम के आगे लगने वाले यो यो का मतलब ‘आपका अपना’ होता है. इन्होंने इस शब्द को सबसे पहले अपने एक अफ्रीकी-अमेरिकी दोस्त से सुना था और बाद में इस शब्द को अपने नाम के आगे जोड़ दिया था.

डिप्रेशन का हुए थे शिकार (Bipolar Disorder) –

ये शाहरुख खान के साथ हुई लड़ाई के बाद ये डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं और इस बीमारी के कारण इन्होंने संगीत से दूरी बना ली थी. इतना ही नहीं लगभग दो साल तक ये मीडिया से भी दूर रहे  थे.

फिर की वापसी (Yo Yo Honey Singh’s comeback) –

डिप्रेशन से निकलने के बाद इन्होंने फिर से गाने गाना शुरू कर दिया है और इन्होंने साल 2018 में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए एक गाना गाया था. वहीं हाल ही में इनका एक और गाना रिलीज हुआ है जिसके बोल “दिस पार्टी इस ओवर नाउ” है.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े:

Leave a Comment