विनेश फोगाट का जीवन परिचय, ताज़ा खबर, ओलिंपिक | Vinesh Phogat Biography, Olympic, Latest Update in Hindi

विनेश फोगाट का जीवन परिचय, किससे संबंधित है, कौन है, पिता का नाम, ताज़ा खबर, ओलिंपिक, शादी, पति [Vinesh Phogat Biography, Olympic, Latest Update in Hindi] (Tokyo Olympic, Match Day, Sisters, Husband, Father, Ranking, Marriage)

भारत के ऐसे बहुत सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो दूसरे देश में जाकर भारत देश का नाम रोशन करते हैं। उनका जीवन बहुत प्रेरणादायक होता है क्योंकि एशियाई खेलों में वे स्वर्ण पदक हासिल करके पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करते हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक महिला विनेश फोगाट जो एक भारतीय महिला पहलवान है जिसने एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के नाम एक और इतिहास रच दिया। आज हम विनेश फोगाट के जीवन से इस पोस्ट के जरिए रूबरू होंगे और उनकी प्रेरणादायक कहानी जानेंगे।

vinesh phogat biography in hindi

विनेश फोगाट का जीवन परिचय (Vinesh Phogat Biography in Hindi)

नामविनेश फोगाट
जन्म25 अगस्त 1994
जन्मस्थानबलाली, हरियाण
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलके सी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोझू कलां, हरियाणा
कॉलेजमहर्षि दयानंद विश्वविघालय, रोहतक, हरियाणा
शौकपढ़ना
उम्र28 साल
व्यवसायफ्रीस्टाइल पहलवान
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यूएशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (2013)
कोचमहावीर सिंह फोगाटवोलर अकोस
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पतिसोमवीर राठी
विवाह तिथि14 दिसंबर 2018
पिता का नामराजपाल सिंह फोगाट
माता का नामप्रेम लता फोगाट
भाई का नामहरविंदर फोगाट
बहन का नामप्रियंका फोगाट

विनेश फोगाट का जन्म, शिक्षा, परिवार, प्रारंभिक जीवन (Vinesh Phogat Birth, Education, Family, Early Life)

भारत के हरियाणा राज्य के बलाली में 25 अगस्त 1994 को जन्मी विनेश फोगाट मात्र 28 साल की है। उनके पिता राजपाल फोगाट और मां प्रेमलता फोगाट उन पर बहुत गर्व करते हैं। विनेश फोगाट ने के सी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जो हरियाणा के झांजू कला क्षेत्र में स्थित है वहां से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उसके बाद रोहतक में अगर उन्होंने एमडीयू यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की शिक्षा पूरी की। आपने गीता एवं बबीता फोगाट का नाम तो सुना होगा और उन से बनी फिल्म दंगल भी देखी होगी। विनेश फोगाट उन दोनों की भी बहन है परंतु चचेरी।

विनेश फोगाट की शादी (Vinesh Phogat Marriage)

महिला पहलवान विनेश फोगाट के जीवन में उन्हें उनका प्यार मिल गया जिससे उन्होंने शादी भी कर ली। उनके पति का नाम सोमबीर राठी है जो खरखोदा के रहने वाले हैं। सोमवीर एक जाने-माने पुरुष पहलवान हैं जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। विनेश और सोमबीर की शादी कुछ अटपटे तरीके से हुई जब उन्होंने साथ के बजाय 8 फेरे लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। आठवें फेरे के दौरान उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का वचन लेकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया और सब को एक नया पाठ पढ़ाया।

विनेश फोगाट पिता (Vinesh Phogat Father)

उनके गांव में एक जमीनी विवाद के चलते विनेश के पिता का बचपन में ही किसी ने कत्ल कर दिया था। जिसके बाद विनेश की माता ने उन्हें अकेले ही पाला परंतु विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश के करियर को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बचपन से ही विनेश के ताऊ ने विनेश और उनकी बहन जिसका नाम प्रियंका है दोनों का ख्याल रखा और कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए पहलवानी की ट्रेनिंग देते रहे। आज विनेश के ताऊ की मेहनत रंग लाई और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल कर विनेश ने अपने देश के साथ-साथ महावीर सिंह फोगाट का नाम भी रोशन कर दिखाया।

विनेश फोगाट रियो ओलंपिक में प्रदर्शन (Vinesh Phogat Rio Olympic)

साल 2016 में विनेश फोगाट ने रियो ओलंपिक में कुश्ती का प्रदर्शन दिखाने के लिए पूरी जान लगा दी। उस दौरान बेहतरीन खेल प्रदर्शन और अपनी पहलवानी दिखा दे हुए उन्हें गहरी चोट लग गई। परंतु उसके बावजूद भी उसने पहलवानी नहीं छोड़ी और लगातार पहलवानी में मेहनत करती रही जिसके बाद एशियाई खेलों में दूसरा गोल्ड मेडल भारत के नाम कर उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

विनेश फोगाट की उपलब्धि (Vinesh Phogat Achievement)

विनेश फोगाट मात्र 23 साल की है परंतु अब तक उन्होंने काफी सारे खेलों में उपलब्धि हासिल कर भारत के नाम कई रत्न किए हैं।

  • साल 2013 कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप के दौरान विनेश फोगाट ने 51 किलो वर्ग मैं अपनी पहलवानी दिखाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
  • उसके बाद साल 2014 में भी कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका नाम दर्ज हुआ जिसमें 48 किलोग्राम वर्ग में अपना प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
  • साल 2014 में दोबारा से एशियन चैंपियनशिप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन 48 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने दिखाया जिसमें उन्हें ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ।
  • एशियन चैंपियनशिप 2016 के दौरान भी उन्होंने अपनी हिम्मत और साहस के चलते 53 किलो वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ब्रांच मेडल हासिल किया।
  • 2016 में ही दूसरी चैंपियनशिप में भी उन्होंने हिस्सा लिया उसमें भी 53 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
  • 2017 में एक बार फिर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में उन्होंने अपनी जी जान लगा दी जिसके बाद गोल्ड मेडल अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया।

विनेश फोगाट रोचक तथ्य (Vinesh Phogat Interesting Facts)

  • विनेश फोगाट ने अपने बचपन में बड़े होकर टेनिस खिलाड़ी बनने का सपना देखा था। परंतु पिता के बाद जब ताऊ ने उनकी देखभाल की तब उन्होंने अपने जीवन का रुख पहलवानी की तरफ मोड़ लिया।
  • दिनेश मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगाट जो वरिष्ठ ओलंपिक कोच तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं उनकी भतीजी ह
  • स्पोर्ट्स एक्सीलेंस प्रोग्राम जो JWS से संबंधित है विनेश को उनका पूरा सपोर्ट प्राप्त है।
  • बचपन में उन्हें कुश्ती बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती थी और वह अपनी बहनों की तरह कुश्ती नहीं करना चाहती थी परंतु फिर भी आज उन्होंने देश का नाम रोशन कर दिखाया।

विनेश फोगाट के बारे ताज़ा खबर 2023 (Vinesh Phogat Latest Information)

हालही में दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय रेसलर्स के द्वारा धरना दिया गया है. यह धरना रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिया गया है. इसकी शुरुआत साल 2023 की शुरुआत में विनेश फोगाट ने की है. उनके इस धरना को हवा तब मिली जब उनका साथ साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया, सरिता मोर, संगीता फोगाट जैसे लगभग 30 पहलवानों ने दिया. विनेश फोगाट द्वारा शुरू किये गये इस धरने का कारण यह बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह एवं उनके फेडरेशन के कुछ कोच महिलाओं का यौन उत्पीडन करते हैं, उनके साथ बदसलूकी करते हैं. गाली गलोच, पीटना एवं उन्हें नीचा दिखाते हैं. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. विनेश फोगाट का यह भी कहना है कि अध्यक्ष के कहने पर रातोंरात नियम बदल दिए जाते हैं, निजी जीवन पर दखल दिया जाता है, घायल होने पर फेडरेशन द्वारा जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया जाता है, और अगर कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो उन्हें धमकाकर चुप करा दिया जाता है. यह धरना अब भी जारी है और इस पर बातचीत भी हो रही है. अब देखना यह होगा कि इस पर क्या फैसला होता है.

स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने रेसलिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देश का गौरव बढ़ाया है। विनेश वर्ल्ड चैम्पियनशिप मे दो मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी है। इसी के साथ वो बनी है दूसरी भारतीय पहलवान। आपको बता दें कि, विनेश ने 15 सितंबर 2022 यानि बुधवार को ब्रॉन्ज अपने नाम किया। वैसे उन्होंने उम्मीद लगाई थी कि, वो गोल्ड हासिल करेगी। लेकिन वह महिला फ्रीस्टाइल के 53 किलो भारवर्ग में मंगोलिया की खुलान बटखुयाग से0-7 से हार गई। हार का मुंह देखने के बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की है और 53 किलो भारवर्ग के रेपचेज मुकाबले में स्वीडन की रेसलर एम्मा जोना को 8-0 से मात दी है। जिसके बाद वो दो ब्रॉन्ज मेडल को हासिल करने में कामयाब रही। आपको बता दें कि, हाल ही में विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने नॉर्डिक सिस्टम के आधार पर जीत हासिल की थी। इससे पहले 2016 में अपने घुटने की चोट के कारण वो रियो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। जिसके कारण वो काफी निराश दिखाई देती थी। लेकिन उनके जीतने का जूनुन कभी कम नहीं हुआ। जिसका नतीजा आज हमारा देश देख रहा है और उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहा है।

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q- कौन है विनेश फोगाट?

Ans- विनेश फोगाट एक भारतीय पहलवान है।

Q- कब और कहां हुआ विनेश फोगाट का जन्म ?

Ans- 25 अगस्च 1994 को हरियाणा के बलाली में हुआ।

Q- विनेश फोगाट ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कौन से मेडल किए हासिल?

Ans- विनेश फोगाट ने दो ब्रॉन्ज मेडल किए हासिल।

Q- विनेश फोगाट के पति कौन है?

Ans- विनेश फोगाट के पति भी पहलवान है।

Q- विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन सा मेडल हासिल किया?

Ans- विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल किया हासिल।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment