वैलेंटाइन डे इतिहास गिफ्ट आईडिया 2022 Valentine Day Gift Ideas History in hindi

वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आईडिया व इतिहास (Valentine Day Gift Ideas and History in hindi)

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फ़रवरी को मनाया जाता है. दुनिया के कई हिस्सों में इसे बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन सार्वजनिक छुट्टी तो नहीं होती, लेकिन लोग अपने अपने तरीके से इसे मनाते है. यह त्यौहार प्यार का त्यौहार है, जिसे हर प्रेमी जोड़ा अपने ढंग से सेलिब्रेट करता है. संत वैलेंटाइन की याद् में इसे मनाया जाता है. कहते है अगर इस दिन कोई लड़का किसी लड़की को प्रोपोस करे, तो वो मना नहीं करती है. इस दिन प्रेमी पति पत्नी एक दुसरे को गिफ्ट देते है. प्यार का ये दिन उन सभी के साथ मनाने का है जिनसे हम प्रेम करते है, चाहें वो मम्मी पापा भाई बहन दोस्त ही क्यों ना हो. वैसे प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास मौके की जरुरत नहीं पढ़ती, जब चाहें लोग इसे मनाते है, लेकिन यह खास दिन उन सभी लोगों के लिए है, जो अपनी भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में अपने प्रियजनों को बताना भूल जाते है कि वो उनसे कितना प्यार करते है. प्रेमी जोड़े को एक दुसरे का वैलेंटाइन कहा जाता है.

 

valentines day

वैलेंटाइन डे का इतिहास क्या है और कब मनाया जाता है? (Valentine day history and reason in hindi)

वैसे इसे मनाने की बहुत सी वजह मानी जाती है लेकिन किसी के भी पुख्ता सबूत नहीं मिलते है. एक वजह ये मानी जाती है कि 12वीं सताब्दी के आसपास रोम में एक शासक था, जो अपने किसी भी सैनिक को शादी नहीं करने देता था, उसका मानना था कि इन्सान शादी कर लेते है, वो अपने परिवार बच्चों में इतने व्यस्त हो जाते है, कि वे फिर उसकी सेना में नहीं शामिल होते है. इस प्रथा का विरोध संत वैलेंटाइन ने किया था, उसने एक जोड़े की शादी करा दी थी, जिसके बाद राजा ने 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन को सूली पर चढ़ाया था. जब वैलेंटाइन जेल में था, तब उसे प्यार स्वरुप फूल व गिफ्ट दिया करते थे. संत वैलेंटाइन ने मरने से पहले राजा के मुख्य जेलर को एक चिट्ठी लिखी और मरने के बाद अपनी आँखे उसकी अंधी बेटी को देने की बात कही. इसके बाद से वैलेंटाइन की याद में यह प्यार का दिन मनाया जाने लगा.

पहले लोग इस दिन एक दुसरे को हाथ से बने दिल आकर का कार्ड देते थे, जिस पर उनकी फीलिंग्स लिखी हुई होती थी. जिसे वैलेंटाइन कार्ड कहते है, लेकिन अब इसकी जगह मार्किट में मिलने वाले कार्ड ने ले ली है. पश्चिमी देशों में क्रिसमस डे के बाद इसी त्यौहार में सबसे ज्यादा कार्ड्स एक दुसरे को भेजे जाते है.

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता हैं जानने के लिए क्लिक करे

वैलेंटाइन सप्ताह के दिनों की सूची (Valentine week days name list)

14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन समय के साथ आजकल लोग इसे 7 दिन पहले 7 फ़रवरी से मनाना शुरू कर देते है. इस वैलेंटाइन वीक को लोग बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते है. पुरे 7 दिन अलग अलग दिन के रूप में मनाया जाता है, जैसे

7 फ़रवरीरोज डे Rose Day
8 फ़रवरीप्रपोस डे Propose Day
9 फ़रवरीचोकलेट डे (Chocolate Day)
10 फ़रवरीटेडी डे (Teddy Day)
11 फ़रवरीप्रॉमिस डे (Promise Day)
12 फ़रवरीहगडे (Hug Day)
13 फ़रवरीकिस डे (Kiss Day)
14 फ़रवरीवैलेंटाइन डे (Valentine Day)

प्रेमी जोड़ा पूरा हफ्ता वैलेंटाइन वीक मनाता है. 

वैलेंटाइन गिफ्ट आईडिया (Valentine Day Gift Ideas)

वैलेंटाइन में गिफ्ट का बहुत महत्त्व है, हर कोई अपनी पसंद और हैसियत के हिसाब से खर्च करता है. लेकिन मेरे अनुसार गिफ्ट का महत्त्व तब है जब दिल से दिया जाये, गिफ्ट को पैसों से नहीं तोलना चाहिए. गिफ्ट चाहें छोटा हो या बड़ा गिफ्ट देने वाले की नियत को देखना चाइये. गिफ्ट को अगर खुद से बनाकर दिया जाये, तो उसका अलग ही महत्त्व होता है, वैसे ज्यादातर ये काम लड़कियां करती है, लड़को को ये नहीं आता है. आइये आज मैं आपको कुछ गिफ्ट के आईडिया देती हूँ.

लड़को को देने के लिए गिफ्ट (Gift Idea for him) –

पहले लोगों को लड़को को गिफ्ट में क्या दें समझ नहीं आता था, लड़को के लिए बहुत कम विकल्प होते है, क्यूंकि वे बहुत कम चींजें उपयोग करते है. लेकिन अब हमारे पास बहुत विकल्प है, आजकल कस्टमाइज्ड गिफ्ट का दौर है. आप उनके उपयोग आने वाली किसी भी वस्तु पर फोटो प्रिंट करा सकते है, साथ ही कुछ लिखवा भी सकते है.

कस्टमाइज्ड गिफ्ट के विकल्प –

  • मोबाइल कवर
  • पर्स
  • कार्ड होल्डर
  • पेन होल्डर
  • कैलेंडर
  • वाच
  • टीशर्ट
  • ग्रीटिंग कार्ड
  • braclet
  • key चैन
  • मग
  • कुशन कवर
  • वाटर बोतल
  • कैप
  • क्लॉक
  • लैपटॉप स्किन
  • माउस पैड
  • फोटो मैगनेट
  • पोस्टर
  • पॉवर बैंक
  • पेन ड्राइव

इन सभी चीजों को आप कस्टमाइज्ड कर सकते है और अपनी पसंद की फोटो का आकार दे सकते है. ये गिफ्ट इन्टरनेट पर आसानी से उपलब्ध है, जिसे आप किसी भी साईट से आर्डर कर सकते है. इसके अलावा आप इसे अपने शहर में उपलब्ध फोटो स्टूडियो या गिफ्ट गैलरी से भी बनवा सकते है. अगर आप ऑनलाइन शौपिंग में विश्वास नहीं करते है, तो ये गिफ्ट गैलरी में जा कर पर्स, watch, braclet, परफ्यूम, बेल्ट, फोटो फ्रेम वगेरह ले सकते है.

अगर आप इन दैनिक उपयोग वाली चीजों के अलावा कुछ अपने हाथ से बनाकर देना चाहती है, तो आप स्क्रैपबुक, फोटो एल्बम, ग्रीटिंग कार्ड बना सकती है. आपके रिश्ते को अगर समय हो चूका है, तो आपके पास बहुत सी यादें होंगी, जिसे आप इस बुक में एक साथ इक्कठा कर सकते है. अपनी पहली मुलाकात से लेकर अभी तक के बारे में लिख सकते है, वो फोटो भी लगा दें. नए रिश्ते की शुरुवात कर रहे है तो सामने वाले के फॅमिली फ्रेंड्स के बारे में इस बुक में लिखें. इसके अलावा अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप सिंपल सा एक लैटर लिखें जिसमें आपके दिल की सारी बात लिखी हो, आजकल टेक्नोलॉजी के चलते लैटर लिखना कोई पसंद नहीं करता, लेकिन यकीन मानिये इसे देखकर आपके चाहने वाले के मन में आपके लिए प्यार और बढ़ जायेगा. अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का ये अच्छा मौका है, जिसे देख गिफ्ट लेने वाले का मन प्रफुल्लित हो उठेगा.

लड़की को देने के लिए गिफ्ट (gift Idea for her) –

वैसे तो लड़कियों को देने के लिए बहुत से गिफ्ट मिल जाते है, लेकिन लड़कियां गिफ्ट से सामने वाले की फीलिंग्स देखकर खुश होती है. बाजार से सामान खरीद कर देना बहुत आसान है, लेकिन लड़कियां ये देखना चाहती है कि आपने पैसों से ज्यादा कितना समय खर्च किया है. वैसे लड़के उतने क्रिएटिव नहीं होते है कि वे स्क्रैपबुक, कार्ड जैसी चीजें बनाये लेकिन वे एक लैटर तो लिख ही सकते है. इसके अलावा कस्टमाइज्ड गिफ्ट की वैरायटी लड़कियों के लिए भी उपलब्ध है, कुछ तो लड़के लड़किओं दोनों के लिए कॉमन है, जिसे दोनों के लिए लिया जा सकता है. कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी क्रिएटिविटी दिखाने का अच्छा तरीका है, जिससे जरुरत भी पूरी होती है और दिखने में भी अच्छा होता है.

  • कस्टमाइज्ड बेडशीट
  • टेडी बीयर
  • बैग
  • कस्टमाइज्ड लॉकेट

और उपर दी गई सूचि में से चुन सकते है. इसके अलावा कपड़े, एक्सेसरीज, परफ्यूम, डायरी, शोवपीस, वाच दे सकते है. आप मार्बल में नाम लिखवा के दे सकते है. लड़कियों को फूल व चोकलेट बहुत पसंद होती है तो ये जरुर दें. लड़कियों को आपका समय चाहिए इसलिए उनके साथ समय बीतायें, इस दिन को कुछ अलग बनाने के लिए आप suprise प्लान करें, अपनी पसंद की जगह बुक करें व वहां सामने वाले की पसंद का म्यूजिक लगायें, केक फूल दें.

वैलेंटाइन को पूरी दुनिया में मनाया जाता है, एशियाई देशों में यह कुछ सालों पहले शुरू हुआ है. लेकिन भारत में इसका बहुत विरोध होता है, बजरंगी दल इसे पश्चिमी देश की सभ्यता कहते है और इसका बहुत विरोध करते है. इस दिन बजरंगी दल जहाँ कही भी वैलेंटाइन की सजावट होती है वहां तोड़ फोड़ करते है, और किसी भी लड़के लड़कियों को साथ देखकर उन्हें पुलिस हो दे देते है. उनका कहना है हम प्यार के खिलाफ नहीं है लेकिन सार्वजनिक स्थान में अश्लील हरकतें भारतीय संस्कृति को शोभा नहीं देती. वैलेंटाइन डे को आप अपने चाहने वाले के लिए खास बना दे, गिफ्ट दें उनके साथ समय बिताएं, बातें करें. 

अन्य पढ़े:

Leave a Comment