(Video) हनुमान अष्टक संकट मोचन नाम तिहारों व अर्थ | Hanuman Ashtak Sankatmochan Naam Tiharo Meaning in Hindi

हनुमान अष्टक संकट मोचन नाम तिहारों व अर्थ | Hanuman Ashtak Sankatmochan Naam Tiharo Meaning in Hindi

हिन्दू मान्यता अनुसार हनुमान जी की उपासन संकट, दुःख, तकलीफ से दूर करती हैं . कहते हैं बाल्यकाल में श्री हनुमान जी ने सूर्य देवता को फल समझ निगल लिया था फिट देवताओं ने उनसे प्रार्थना कर उनसे सूर्य को छोड़ने का आग्रह किया .

हनुमान जी को तीनो त्रिकाल स्वामियों से वरदान प्राप्त था . पवन देवता एवम अंजनी के पुत्र हनुमान ने एपीआई शरारतों से सभी लोगो को परेशान कर दिया था . उस वक्त इनकी शक्ति के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने हेतु इन्हें श्राप दिया गया कि जब तक हनुमान जी को उनकी शक्ति याद नहीं दिलाई जायेगी तब तक उन्हें उसका भान नहीं होगा . इसलिए ही सीता मैया की खोज के समय जामवंत ने हनुमान को उनकी शक्ति याद दिलाई थी जिसके बाद वे समुद्र पार जा कर सीता मैया की खबर लाये .

sankatmochan hanuma ashtak lyrics meaning in hindi....

इसी कहानी को ध्यान में रखते हुए कहा जाता हैं कि हनुमान जी की प्रार्थना करते वक्त उन्हें अपने दिल की बात बार- बार कहनी चाहिये क्यूंकि वे भूल जाते हैं .

श्री हनुमान सभी के दुखों को हरते हैं जिस प्रकार उन्होंने भगवान् के मानव अवतार में उनकी मदद की और उनके कष्टों का निवारण किया . हनुमान भक्ति कई तरह से की जाती हैं उनके सामने घी का दीपक जलाकर रोजाना हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमान अष्टक जैसे पाठ किये जाते हैं .

हनुमान अष्टक संकट मोचन नाम तिहारों व अर्थ  ( Hanuman Ashtak Sankatmochan Naam Tiharo Meaning in Hindi)

बाल समय रवि भक्षी लियो तब,

तीनहुं लोक भयो अंधियारों .

ताहि सों त्रास भयो जग को,

यह संकट काहु सों जात  न टारो .

देवन आनि करी बिनती तब,

छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो……………………… – 1

अर्थात:

बाल्यकाल में जिसने सूर्य को खा लिया था और तीनों लोक में अँधेरा हो गया था . पुरे जग में विपदा का समय था जिसे कोई टाल नहीं पा रहा था . सभी देवताओं ने इनसे प्रार्थना करी कि सूर्य को छोड़ दे और हम सभी के कष्टों को दूर करें . कौन नहीं जानता ऐसे कपि को जिनका नाम ही हैं संकट मोचन अर्थात संकट को हरने वाला .

बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि,

जात महाप्रभु पंथ निहारो .

चौंकि महामुनि साप दियो तब ,

चाहिए कौन बिचार बिचारो .

कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु,

सो तुम दास के सोक निवारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो………………………  – 2

अर्थात:

बाली से डरकर सुग्रीव और उसकी सेना पर्वत पर आकार रहने लगती हैं तब इन्होने ने भगवान राम को इस तरफ बुलाया और स्वयं ब्राह्मण का वेश रख भगवान की भक्ति की इस प्रकार ये भक्तों के संकट दूर करते हैं .

अंगद के संग लेन गए सिय,

खोज कपीस यह बैन उचारो .

जीवत ना बचिहौ हम सो  जु ,

बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो .

हेरी थके तट सिन्धु सबे तब ,

लाए सिया-सुधि प्राण उबारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो……………………… – 3

अर्थात:

अंगद के साथ जाकर आपने माता सीता का पता किया और उन्हें खोजा एवम इस मुश्किल का हल किया . उनसे कहा गया था – अगर आप बिना सीता माता की खबर लिए समुद्र तट पर आओगे तो कोई नहीं बचेगा . उसी तट पर सब थके हारे बैठे थे जब आप सीता माता की खबर लाये तब सबकी जान में जान आई .

रावण त्रास दई सिय को सब ,

राक्षसी सों कही सोक निवारो .

ताहि समय हनुमान महाप्रभु ,

जाए महा रजनीचर मरो .

चाहत सीय असोक सों आगि सु ,

दै प्रभुमुद्रिका सोक निवारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो………………………  – 4

अर्थात:
रावण ने सीता माता को बहुत डराया और अपने दुखो को ख़त्म करने के लिए राक्षसों की शरण में आने कहा . तब मध्य रात्री समय हनुमान जी वहाँ पहुँचे और उन्होंने सभी राक्षसों को मार कर अशोक वाटिका में माता सीता को खोज निकाला और उन्हें भगवान् राम की अंगूठी देकर माता सीता के कष्टों का निवारण किया .

बान लाग्यो उर लछिमन के तब ,

प्राण तजे सूत रावन मारो .

लै गृह बैद्य सुषेन समेत ,

तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो .

आनि सजीवन हाथ  दिए तब ,

लछिमन के तुम प्रान उबारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो………………………  – 5

अर्थात :

रावण के पुत्र इन्द्रजीत के शक्ति के प्रहार से लक्षमण मूर्छित हो जाते हैं उनके प्राणों की रक्षा के लिए हनुमान जी वैद्य सुषेन को उनके घर के साथ उठ लाते हैं . और उनके कहे अनुसार बूटियों के पहाड़ को उठाकर ले आते हैं और लक्षमण को संजीवनी देकर उनके प्राणों की रक्षा करते हैं .

रावन जुध अजान कियो तब ,

नाग कि फाँस सबै सिर डारो .

श्रीरघुनाथ समेत सबै दल ,

मोह भयो यह संकट भारो .

आनि खगेस तबै हनुमान जु ,

बंधन काटि सुत्रास निवारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो……………………… – 6

अर्थात:

रावण ने जब राम एवम लक्षमण पर नाग पाश चलाया तब दोनों ही मूर्छित हो जाते हैं और सभी पर संकट छा जाता हैं . नाग पाश के बंधन से केवल गरुड़ राज ही मुक्त करवा सकते थे . तब हनुमान उन्हें लाते हैं और सभी के कष्टों का निवारण करते हैं .

बंधू समेत जबै अहिरावन,

लै रघुनाथ पताल सिधारो .

देबिन्हीं पूजि भलि विधि सों बलि ,

देउ सबै मिलि मन्त्र विचारो .

जाये सहाए भयो तब ही ,

अहिरावन सैन्य समेत संहारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो………………………  – 7

अर्थात:

एक समय जब अहिरावण एवम मही रावण दोनों भाई भगवान राम को लेकर पाताल चले जाते हैं तब हनुमान अपने मंत्र और साहस से पाताल जाकर अहिरावन और उसकी सेना का वध कर भगवान् राम को वापस लाते हैं .

काज किये बड़ देवन के तुम ,

बीर महाप्रभु देखि बिचारो .

कौन सो संकट मोर गरीब को ,

जो तुमसे नहिं जात है टारो .

बेगि हरो हनुमान महाप्रभु ,

जो कछु संकट होए हमारो .

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो……………………… – 8

अर्थात:

भगवान् के सभी कार्य किये तुमने और संकट का निवारण किया मुझ गरीब के संकट का भी नाश करो प्रभु . तुम्हे सब पता हैं और तुम्ही इनका निवारण कर सकते हो . मेरे जो भी संकट हैं प्रभु उनका निवारण करों .

दोहा

लाल देह लाली लसे , अरु धरि लाल लंगूर .

वज्र देह दानव दलन , जय जय जय कपि सूर ..

अर्थात:

लाल रंग का सिंदूर लगाते हैं ,देह हैं जिनकी भी जिनकी लाल हैं और लंबी सी पूंछ हैं वज्र के समान बलवान शरीर हैं जो राक्षसों का संहार करता हैं ऐसे श्री कपि को बार बार प्रणाम .

संकट मोचन हनुमान अष्टक का पाठ अगर आप उसका हिंदी अनुवाद जान कर करेंगे तो आपको यह पाठ और अधिक पसंद आएगा . हमें संस्कृत भाषा का ज्ञान नहीं हैं इसलिए हमने हिंदी पाठको के लिए इस संकट मोचन हनुमान अष्टक का हिंदी अनुवाद लिखा हैं .

साथ ही आप इसे सुन भी सकते हैं और इसे गुनगुना सकते हैं, इससे आपको बहुत अच्छा लगेगा और कुछ दिनों में यह संकट मोचन हनुमान अष्टक आपको याद भी हो जायेगा .

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े :

Leave a Comment