रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय, फिल्म ‘एनिमल’ (Rashmika Mandanna Biography in Hindi)

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय, फिल्म ‘एनिमल’, फ़िल्में, मूवी, उम्र, ऊंचाई, बॉयफ्रेंड, पति, परिवार, जाति, धर्म (Rashmika Mandanna Biography in Hindi) (Age, MovieAnimal’, First Movie, Family, Fees, Net Worth, Bollywood Movies, Boyfriend, Husband, Caste, Religion)

फिल्म इंडस्ट्री में साउथ और बॉलीवुड की टक्कर होती रहती हैं और यह दोनों अपनी नई मूवी लॉन्च करने के बाद चर्चा मे बनें रहते हैं। आपने यह तो देखा होगा कि जो साउथ इंडस्ट्री हैं उसकी स्टोरी और उसके एक्शन की वजह से वह पूरे देश में मूवी बनाने में नंबर वन हैं क्योंकि अगर वहाँ की एक्ट्रेस की बात की जाए या एक्टर की बात की जाए वह अपना किरदार बखूबी निभाते हैं और मूवी को पसंद करने वालों का अर्थात अपने फैंस का यह दिल जीत लेते हैं उसी में एक उभरता हुआ सितारा और अपने करिअर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से करने वाली एक्ट्रेस बॉलीवुड की खतरनाक फिल्म ‘एनिमल’ में एंट्री करके अपने किरदार को बॉलीवुड में भी निखार के लाई हैं इन महान हस्ती का नाम रश्मिका मंदाना हैं जो एक टाइम पर युवाओं की नेशनल क्रश बनी हुई थी और अभी भी हैं रश्मिका मंदाना की कुछ रोचक बातें और चटपटी और चुलबुली बातें हमारे लेख में आपको मिलती रहेंगी बस आप अंतिम लेख तक बने रहे। क्योंकि महान हस्ती विस्तार पूर्वक बताने का मजा ही कुछ और हैं।

Rashmika Mandanna Biography

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय (Rashmika Mandanna Biography in Hindi)

पूरा नामरश्मिका मंदाना
पेशाअभिनेत्री
जन्म5 अप्रैल 1996
जन्म स्थानकर्नाटक
गृहनगरविराजपेट, कोडागु, कर्नाटका
नागरिकताभारतीय
शादीआविवाहित
बॉयफ्रेंडरक्षित शेट्टी चिरंजीव मकवाना विजय देवेराकोंडा
2023 में चर्चित मूवीदिसंबर में आई फिल्म ‘एनिमल’
2024 में किस मूवी पर काम करना हैंपुष्पा 2
नेटवर्थलगभग 28 करोड़ रूपये

रश्मिका मंदाना कौन हैं

बात कर लेते हैं रश्मिका मंदाना के बारे में क्योंकि यह उभरते हुए सितारों में से एक हैं क्योंकि इन्होंने अपनी ख्याति साउथ इंडस्ट्री से प्राप्त कर ली थी उसके बाद इन्होंने बॉलीवुड में अपने पैर जमा कर साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नही हैं बॉलीवुड मे अपने अभिनय से पूरे देश -विदेश में अपने नाम का डंका बजा दिया हैं। उन्होंने अपने अभिनय से यह साबित कर दिया हैं कि वह भी किसी से कम नहीं हैं और कोई इंडस्ट्री हो सभी में काम कर सकती हैं।  साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री में चमकता हुआ सितारा और अपने महान कारनामों अर्थात अभिनय के क्षेत्र में इस महान शख्स का नाम हैं रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना का जन्म, परिवार, जाति, धर्म

पिता का नाममदान मंदाना
माता का नामसुमन मंदाना
भाई का नामभाई नहीं है
बहन का नामशिमन मंदाना

राश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु जिले के एक कस्बे विराजपेट में हुआ था। इनके परिवार की बात करें तो इनका जन्म एक मध्यम परिवार में ही हुआ था क्योंकि उनके पिता कोई बिजनेसमैन नहीं थे बल्कि एक सरकारी संस्था में एक बाबू के रूप में कार्यरत थे और इनके पिता का नाम श्री मदान मंदाना और इनकी माता का नाम श्रीमती सुमन मंदाना हैं और इनका धर्म जो हैं वह भी हिंदू  हैं। राश्मिका मंधाना का जन्म देखा जाए तो कोडावा परिवार में हुआ था। उसके बाद इन्होंने अपने करिअर को एक्टिंग की ओर रुख किया और आगे इसी क्षेत्र में बढ़ती रही हैं।

रश्मिका मंदाना का जन्म, शिक्षा

रश्मिका मंदाना की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बहुत अच्छी पढ़ाई की हुई हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा की बात की जाए तो उनके वही कस्बे में ही प्रारंभिक शिक्षा पूरा किया। यह भी बताया जाता हैं कि रश्मिका मंदाना पढ़ने में बहुत अच्छी थी उन्होंने कई कोर्स भी किये अगर देखा जाए तो शायद डबल डिग्री भी पूरी की हैं। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को कोडागु के कुर्ग पब्लिक स्कूल से पूरी की हैं फिर उसके बाद उन्होंने बेंगलूरु आकर एम एस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स में मनोविज्ञान पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री का अध्ययन करने के बाद अपने करिअर के रूप में अभिनय करना शुरू कर दिया।

राश्मिका मंदाना का लुक

हाइट5 फुट 6 इंच
आँखों का रंगडार्क ब्राउन
बालों का रंगकाला

राश्मिका मंदाना के लूक्स की बात करते हैं तो वह देखने में अच्छी लगती हैं आकर्षित भी हैं और उनकी आँखें ब्लैक कलर की है उनकी हाइट भी एक नॉर्मल एक्ट्रेस की तरह हैं ना ज्यादा छोटी हैं न ज्यादा बड़ी हैं बिल्कुल परफेक्ट एक्ट्रेस हैं अपने लूक्स के चलते ही एक टाइम पर यह नेशनल क्रश बनी हुई थी।

राश्मिका मंदाना का करियर (Rashmika Mandanna Career)

अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो राश्मिका मंदाना इस समय की सबसे नामचीन और फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं और उनका जो कार्य फिल्म क्षेत्र में  हैं अर्थात उनका अभिनय संबंधी कार्य क्षेत्र हैं उसमें उन्होंने अपने कार्य  या अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत कर अपने फैंस मे वृद्धि की हुई हैं।

प्रारंभिक कार्य और सफलता (2016-2020)

  • राश्मिका मंदाना 2016 में अपने अभिनय का कार्य किरिक पार्टी  से किया था जो कन्नड में थी उसी साल या मूवी कन्नड में सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी थी जिसकी वजह से राश्मिका मंदाना ki ख्याति में भी वृद्धि होने लगी और इनका नाम धीरे-धीरे कन्नड से हिंदी फिल्मों की ओर भी आने लगा।
  • फिर 2017 में भी कन्नड में दो फिल्में और की जिनका नाम अंजनी पुत्र और चमक हैं व्यवसायिक सफलता में भी इनका बहुत बड़ा योगदान साबित हुआ और यही से राश्मिका मंधाना के करिअर में बूम आना स्टार्ट हो गया।
  • 2018 में नागा शौर के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाई पहली कॉमेडी फिल्म के साथ यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में छा गई व्यवसायिक सफलता के रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • 2018 में गीता गोविंदा मूवी जिसमें रश्मिका मंदाना की ख्याति में वृद्धि होने लगी क्योंकि यह मूवी बॉक्स ऑफिस में इतनी छा गई की इसकी हिंदी डब भी उससे ज्यादा फेमस हुई और यह रश्मिका मंदाना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी 136 करोड़ के आसपास इस फिल्म ने कमाई की थी।
  • 2019 में रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर विजय देवरकोंडा के साथ एक मूवी डियर कामरेड की जो यह रश्मिका मंदाना की पहली असफलता की सीढ़ी थी मतलब यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं कर पाई जो उम्मीद की जा रही थी मगर एक असफलता से मंदाना रुकती नहीं है वह आगे बढ़ती रहती हैं बैक टू बैक मूवी करने लगी
  • 2020 में रश्मिका ने तेलुगु फिल्म महेश बाबू के साथ की जिसमें यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी इस फिल्म से इन्हें आलोचनाएं भी प्राप्त हुई क्योंकि कुछ लोगों ने इन्हें कहा की वह महेश बाबू की चापलूसी में लगी हुई है इसलिए यह मूवी सुपर दुपर हित हो गई इनकी फिर इसी साल रश्मिका मंदाना ने अपनी फिल्म नितिन के साथ की और यह भी मूवी सुपर दुपर हिट हुई आलोचनाएं भी मिली मगर व्यवसायिक सफलता की और बढ़ती रही।

करियर में आया उछाल (2021 से वर्तमान) 

  • रश्मिका 2021 की अपनी पहली फिल्म ध्रुव सरजा स्टार पोगारू के साथ की थी जो एक महिलाओं को अपमानित करने वाली रूढ़ वाधिता वाली फिल्म की भूमिका निभाने के लिए रश्मिका की आलोचना भी की गई। रश्मिका की दूसरी फिल्म व्यवसायिक रूप से सफल हुई। 2021 में पुष्पा मूवी से इनकी ख्याति में और वृद्धि हो गई यह मूवी अल्लू अर्जुन के साथ इन्होंने की थी और कमाई भी इस मूवी की हुई थी इसने सफलता के सारे रिकॉर्ड भी तोड़े थे।
  • रश्मिका मंदाना ने 2022 में भी बहुत अच्छी अच्छी मूवी अपने फैंस के लिए दी थी और जो सफलता के कारण इनके कदम चूमे गए।
  • 2023 में रश्मिका मंदाना तीन मूवी में काम किया और वह तीनों मूवी फेमस हुई और उसमे से पहली मूवी विजय के साथ वारिसु से हुई। जो सफलता की भूमिका निभाई।
  • फिर उसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इन्होंने जासूसी थ्रिलर नाम की मूवी में काम किया।
  • 2023 के लास्ट में जो यह चर्चा के विषय बनी हुई हैं रश्मिका मंदाना जी वह इस कारण है क्योंकि इनकी जो अभी दिसंबर में एक एनिमल नाम की मूवीI है उसमें इन्होंने अपने किरदार बहुत अच्छा निभाया हैं और यह सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं क्योंकि तीन से चार दिन अभी हुए हैं यह मूवी अच्छी सफलता की ओर अग्रसर हैं।

रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति (Rashmika Mandanna Net Worth)

रश्मिका मंधाना की कुल संपत्ति के बारे में बात कर ले तो उन्होंने अपने फिल्मी करिअर को 2016 से स्टार्ट कर दिया था और बैक टू बैक उन्होंने सक्सेस मूवी देती रही मतलब इनकी मूवी सफलता की ओर अग्रसर रही हैं 1 या 2 मूवी को छोड़ दिया जाए तो इनकी ज्यादातर मूवी सफलता की ओर बढ़ती रही और अनुमानित बात कर सकते हैं कि यह अपनी एक मूवी के लिए तीन से चार करोड़ रुपये अभिनय के रूप में चार्ज करती हैं और कुल संपत्ति की बात की जाए तो 50 करोड़ अनुमानित हैं।

रश्मिका मंदाना का फिल्म ‘Animal’ में अभिनय

फिल्म ‘एनिमल’ 2023 की अगर बात करते हैं तो मैंने एनिमल मूवी पूरी देखी हुई है इससे मैं बता सकता हूँ कि यह मूवी किसी हैं क्योंकि इस मूवी का एक-एक पार्ट बहुत अच्छा हैं क्योंकि जो पिता और पुत्र का रोल दिखाया गया हैं और villain के रोल में बोबी देओल को दिखाया गया वह भी एक अपने आप में एक अलग ही लेवल का हैं और पिता और पुत्र में जो रणवीर कपूर है वह अनिल कपूर के बेटे हैं रणवीर कपूर की वाइफ होती हैं और मैंने जैसे बताया ना की हर एक किरदार बिल्कुल परफेक्ट रूप में हैं और इसके ट्रेलर ने यह पहले ही बता दिया था कि यह मूवी सुपर दुपर हित होने वाली हैं।

रश्मिका मंदाना को मिले पुरस्कार (Rashmika Mandanna Awards)

रश्मिका मंदाना को अपनी अदाकारी के लिए उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में अवार्ड भी प्राप्त हुए हैं जिसमें से कुछ फेमस अवार्ड यह हैं।

  • SIIMA Award
  • दक्षिण Filmfare Award

रश्मिका मंदाना की आने वाली फ़िल्में (Rashmika Mandanna Upcoming Movie) 

वैसे 2023 तो देखा जाए रश्मिका मंदाना के लिए बहुत अच्छा रहा क्योंकि उन्होंने बैक टू बैक अच्छी से अच्छी मूवी अपने फैंस के लिए दी हुई हैं मगर 2024 में पुष्पा 2 मूवी के साथ कार्य करेंगी अब देखा यह जाता हैं कि यह मूवी कब पूर्ण होने के बाद आती हैं और क्या सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

रश्मिका मंदाना एक साउथ इंडस्ट्री अपनी छाप छोड़ने के बाद वो वहाँ से निकलकर अपनी फेम को बनाने वाली इकलौती ऐसी अभिनेत्री जिनका बैकग्राउंड दूर-दूर तक किसी भी फिल्म क्षेत्र में नहीं था फिर भी वह अपने पैशन को फॉलो करके आगे बढ़ती रही और आज उनके नाम को भला कौन नहीं जानता हैं। वह अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक गजब की अदाकारा के रूप में निखर कर सामने आई हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : रश्मिका मंदाना कौन हैं?

Ans : एक अभिनेत्री हैं

Q : रश्मिका मंदाना की 2023 में कितनी फिल्में आई हैं?

Ans : रश्मिका मंदाना की 2023 में तीन फिल्में आई हैं

Q : रश्मिका मंदाना की हाइट कितनी है?

Ans : 5 फुट 6 इंच

Q : रश्मिका मंदाना 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ में किस रोल को निभा रही हैं?

Ans : रणबीर कपूर की पत्नी के रोल को निभा रही हैं

Q : अभी रश्मिका मंदाना की उम्र कितनी हैं?

Ans : रश्मिका मंदाना की उम्र 27 साल हैं।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here