राजू श्रीवास्तव की जीवनी [निधन]|Raju Srivastav Biography in Hindi [latest news, death, age]

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय [जीवनी,निक नेम, जाति, धर्म, जन्म तारीख, जन्म स्थान, परिवार, पत्नी, हाइट, पेशा, बच्चे, फिल्मी करियर, कॉमेडी करियर, उम्र, चुनाव, विवाद, कुलसंपत्ति, स्वास्थ्य समाचार, ताज़ा ख़बर, निधन] Raju Srivastava Biography in Hindi [nick name, caste, religion, nationality, wife, children, family, date of birth, birth place, height, profession, filmy career, comedy career, age, election, net worth, health news, latest news, death, death cause]

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सिंतबर 2022 को बुधवार के दिन हुआ। बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले इसकी हालत पहले की तरह खराब हो गई थी। जिसके कारण दोबारा से राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर डाला गया था। आपको बता दें कि, राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और भी कई नेताओं ने उनके निधन पर शौक प्रकट किया है। फिल्मी जगत की हस्तियों ने भी उनके निधन पर शौक प्रकट किया। फिलहाल राजू श्रीवास्तव की पत्नी और बच्चे एम्स अस्पताल में पहुंच गए हैं। जिसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि, उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा। फिलहाल आज हम आपको उनके जीवन के कुछ पहलूओं के बारे में बताएंगे।

Raju Srivastav Biography

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय [Raju Srivastav Biography in Hindi]

नाम [Name]राजू श्रीवास्तव          
जन्म [Date of birth]25 दिसंबर 1963
जन्म स्थान [Birth Place]कानपुर, यूपी
राष्ट्रीयता [Nationality]भारतीय
व्यवसाय हास्य कलाकार
उम्र [Age]58 साल
मृत्यृ [Death]21 सितंबर 2022
मृत्यृ स्थान [Death place]एम्स अस्पताल, दिल्ली
मत्यृ का कारण [Death Cause]हार्ट अटैक
डेब्यू तेजाब, द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज
शौकयात्रा करना, डांस करना
वैवाहिक स्थिति [Marital status]विवाहित
पत्नी [Wife]शिखा श्रीवास्तव
बेटा [Son]आयुष्मान श्रीवास्तव
बेटी [Daughter]अंतरा श्रीवास्तव
माता का नाम [Mother name]रमेश चंद्र श्रीवास्तव
पिता का नाम [Father name]सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम [Brother name]दीपू श्रीवास्तव
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन
कुल संपत्ति [Net Worth]13 करोड़

राजू श्रीवास्तव का शुरूआती जीवन [Early Life]

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके परिवार में उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव जो की एक कवि थे। वहीं उनकी माता सरस्वती श्रीवास्तव एक गृहणी थी। उनके एक भाई भी है जिसका नाम है दीपू श्रीवास्तव।

राजू श्रीवास्तव की शिक्षा [Raju Srivastav Education]

राजू श्रीवास्तव का जीवन शुरूआती दिनों से ही काफी संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने कानपुर के एक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद वो अपने पिता के साथ उनके व्यापार से जुड़ गए। लेकिन उन्हें उसमें दिलचस्पी नहीं थी। वो शुरूआत से हास्य कविताएं करते रहते थे। जिसके जरिए लोग उन्हें काफी पसंद किया करते थे।

राजू श्रीवास्तव का शौक

राजू श्रीवास्तव को अलग-अलग जगह घूमने का और डांस करने का काफी शौक था। लेकिन वो डांस भी बिल्कुल अमिताभ बच्चन के स्टाइल में किया करते थे।

राजू श्रीवास्तव का टीवी, बॉलीवुड करियर [Raju Srivastav Bollywood, Serial Career]

राजू श्रीवास्तव के करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत छोटे कामों से की। लेकिन धीरे-धीरे वो काफी फेमस होने लगे। सबसे पहले उन्होंने मिमिक्री करनी शुरू की थी। जहां वो अलग-अलग थिएटर में जाकर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री किया करते थे। इसके बाद उन्होंने एक प्रसिद्ध कॉमेडी शो में भाग लिया। लेकिन वो ये शो हार गए। जिसके बाद उन्हें भारत का प्रसिद्ध धारावाहिक मिला। जिसमें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस, शक्तिमान, और बिग बॉस शामिल है।

साल 1988 में राजू श्रीवास्तव को अनिल कपूर की फिल्म तेजाब में काम करने का मौका दिया। इसी से ही उनके बॉलीवुड करियर की शुरूआत हुई। इसमें जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी, जैसी फिल्में शामिल है।

राजू श्रीवास्तव का राजनीतिक करियर [Raju Srivastav Political Career]

राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी में प्रसिद्धि पाकर राजनीति में अपना हाथ डाला। 2014 में उन्होंने अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया। जिससे उन्हें चुनाव लड़ने का मौका हासिल हुआ। लेकिन 11 मार्च 2014 को उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया और स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने। इसके लिए प्रधानमंत्री ने खुद उनका नाम अंकित किया था। हालांकि इतना काम करने के बाद आखिर में उन्होंने इन सब से रिटायरमेंट ले ली।

राजू श्रीवास्तवकी शादी [Raju Srivastav Marriage]

राजू श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को शिखा से शादी की। उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी।

राजू श्रीवास्तव की उपलब्धियां [Raju Srivastav Achievements]

  • राजू श्रीवास्तव को द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से उन्हें किग ऑफ कॉमेडी का नाम मिला।
  • राजू श्रीवास्तव की प्रसिद्धी को देखकर समाजवादी पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया। लेकिन उन्होंने उसे छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन कर लिया।
  • राजू श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की मुहित के लिए नामंकित किया गया था।

राजू श्रीवास्तव नेटवर्थ [Raju Srivastav Net Worth]

राजू श्रीवास्तव ने काम करके काफी पैसा कमाया। जिसके बाद उनके पास 13 करोड़ के आसपास की संपत्ति का ब्योरा है।

राजू श्रीवास्तव की मृत्यृ [Raju Srivastav Death]

राजू श्रीवास्तव की मृत्यृ 21 सितंबर 2022 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुई। उन्हें 42 दिन पहले हार्ट अटैक आने के बाद भर्ती कराया गया था। लेकिन उनके स्वास्थ में कोई सुधार नहीं था। कुछ समय पहले उनकी हालत स्थिर होनी शुरू हुई थी। लेकिन तेज बुखार के कारण दोबारा उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया गया और आज उनका निधन हो गया।

राजू श्रीवास्तव के विवाद [Raju Srivastav Controversy]

एक बार राजू श्रीवास्तव ने मजाक के लिए मच्छर चालीसा बनाई। जिसके चलते हिंदू कट्टरपंथियों ने उनकी काफी आलोचना की। जिसके बाद उन्होंने उनसे माफी मांगी।

FAQ

Q- राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ?

Ans- राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ।

Q- कब हुई राजू श्रीवास्तव की मृत्यृ?

Ans- राजू श्रीवास्तव की मृत्यृ 21 सितंबर 2022 को हुई मृत्यृ।

Q- राजू श्रीवास्तव किस चीज के लिए प्रसिद्ध थे?

Ans- अपनी हास्य कविताओं के लिए प्रसिद्ध थे।

Q- राजू श्रीवास्तव की संपत्ति कितनी थी?

Ans- राजू श्रीवास्तव के पास 13 करोड़ के आसपास की संपत्ति थी।

Q- राजू श्रीवास्तव के बाद अब कौन है उनके परिवार में?

Ans- राजू श्रीवास्तव की पत्नी और दो बच्चे।

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here