प्रभास का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं अनमोल वचन, पूरा नाम, पत्नी, शादी कब हुई, वाइफ नाम, अपकमिंग मूवी (Prabhas Biography and Quotes in Hindi) (Movies, Age, New Look, Wife, Full Name Movies List, Father, Net Worth)
प्रभास एक बहुत ही आकर्षक भारतीय फिल्म के 38 वर्षीय नौजवान अभिनेता है. उन्होंने अपने अभिनय के बल पर बहुत सारे पुरस्कार प्राप्त किये है. वह तेलगु फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी सराहनीय काम किये है. प्रभास अपनी 2015 की फ़िल्म बाहुबली: द बिगिनिंग से वर्तमान में काफी चर्चा में है क्योकि हाल ही में उनकी इस फिल्म का सिक्कवल आया है जिसका नाम है बाहुबली 2. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर है. बाहुबली 1 भी अब तक की तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फ़िल्म है. अभी उनके अभिनय की हर तरफ़ सराहना हो रही है. बाहुबली 2 द कांक्लूशन फिल्म रिव्यु यहाँ पढ़ें.
Table of Contents
प्रभास का जीवन परिचय (Prabhas Biography in Hindi)
पूरा नाम | वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति |
अन्य नाम | डार्लिंग, यंग रेबेल स्टार |
पेशा | अभिनेता |
प्रसिद्धि | बाहुबली फिल्म |
जन्म तिथि | 23 अक्टूबर, 1979 |
उम्र | 41 साल |
जन्म स्थान | चेन्नई, तमिलनाडू, भारत |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गृहनगर | हैदराबाद, भारत |
धर्म | हिन्दू |
जाति | क्षेत्रीय |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
प्रभास का जन्म और शिक्षा (Prabhas Born and Education)
प्रभास का जन्म भारत के राज्य तमिलनाडु के चेन्नई में 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. प्रभास की स्कूली शिक्षा दीक्षा भीमावरम के डीएनआर स्कूल में हुई है. उन्होंने हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से बी. टेक के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
प्रभास का शुरूआती जीवन (Prabhas Early Life)
फ़िल्मी बैक ग्राउंड से होते हुए भी प्रभास कभी भी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे. उन्होंने कभी भी अभिनय के बारे में विचार नहीं किया, वो एक व्यावसायिक बनना चाहते थे, लेकिन उनके चाचा उप्पलापति कृष्णन राजू जो की तेलगु फिल्म के मशहुर अभिनेता है, उन्होंने उन्हें फिल्मों में आने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रभास शराब और धूम्रपान का भी सेवन करते है. प्रभास टोल्लीवुड के सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाले अभिनेता बन गए है. इसके साथ ही वो बैंकाक के मैडम तुस्साद में मोम की प्रतिमा में स्थापित होने वाले सुपर स्टार रजनीकांत और कमल हासन के बाद पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता बन गए है.
प्रभास की पारिवारिक जानकारी (Prabhas Family)
पिता का नाम | स्वर्गीय उप्पलापति सूर्य नारायण राजू |
माता का नाम | सिवा कुमारी |
भाई का नाम | प्रमोद उप्पलापति |
बहन का नाम | प्रगति |
प्रभास का परिवार आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के मोग्लतुरु गाँव से है. प्रभास के परिवार में उनके माता पिता और दो भाई बहन है. उनके पिता का नाम उप्पलापति सूर्य नारायणा राजू है, वो एक फिल्म निर्माता थे और उनकी माता जी का नाम शिवा कुमारी है, वो एक गृहणी है. प्रभास के एक बड़े भैया भी है, जिनका नाम प्रमोद उप्पलापति है और वो एक टोल्लीवुड फ़िल्म निर्माता है साथ ही उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम प्रगति है. प्रभास अपने सभी भाई बहनों में सबसे छोटे है. प्रभास के चाचा भी फिल्मों से जुड़े हुए है वो तेलगु फ़िल्म के अभिनेता है, उनका नाम कृष्णन राजू उप्पलापति है.
प्रभास का करियर (Prabhas Career Graph)
प्रभास ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2002 में आई तेलगु फिल्म ‘ईश्वर’ से की, जिसमे उनके पात्र का नाम भी ईश्वर ही था. फिर 2003 में उनकी फिल्म आई राघवेन्द्र. फिर 2004 में उनकी दो फ़िल्में आई वर्षम जिसमे उनके किरदार का नाम वेंकट था और दूसरी फ़िल्म थी अडवाणी जिसमे प्रभास के पात्र का नाम रामुडु था. इस तरह से उनके फ़िल्मों में अभिनय का कारवां चलता रहा.
2005 में उनकी फिल्म चक्रम और छत्रपति आई. छत्रपति फ़िल्म को एस एस राजामौली के द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसमे उन्होंने गुंडों के द्वारा शोषित किये हुए एक शरणार्थी की भूमिका निभाई थी. यह फ़िल्म बहुत ही सफल रही थी. 54 केन्द्रों पर यह फ़िल्म 100 दिनों तक बड़े शान से चलती रही थी. हर तरह उनके अभिनय की अनूठी शैली की सराहना हुई. उसके बाद 2006 में फिल्म पौर्नामी आयी, जिसमे उन्होंने शिवा केशव के किरदार को निभाया. 2007 में योगी फिल्म में उनके पात्र का नाम ईश्वर प्रसाद था. यह फ़िल्म एक्शन और ड्रामा का मिलाजुला रूप था. फिर 2008 में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर उनकी फ़िल्म आई बुज्जिगादु, जिसमे उनके पात्र का नाम लिंगा राजू, बुज्जी और रजनीकांत था.
2009 में आई उनकी फ़िल्म का नाम बिल्ला था, जिसके बारे में इण्डियाग्लित्ज़ ने कहा कि बिल्ला का किरदार स्टाइलिश और देखने में अमीर जैसा था. फिर इसी वर्ष उनकी एक और फ़िल्म आई जिसका नाम एक निरंजन था, जिसमे उनके पात्र का नाम छोटू था. 2010 में आई उनकी फिल्म का नाम डार्लिंग था जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम प्रभास था. फिर 2011 में एक उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मिस्टर परफेक्ट आई, इस फ़िल्म मे उन्होंने विक्की नाम के पात्र के किरदार को जीवंत किया. इसके बाद 2012 में उनकी दो फिल्मे आई रिबेल, जो कि राघव लोरेंस द्वारा निर्देशित एक एक्शन फ़िल्म थी, जिसमे उन्होंने ऋषि नाम के किरदार को निभाया था, और इसमें देनिकैना रेडी ने एक छोटे से कैमियों के लिए अपनी आवाज दी थी. फिर उनकी 2014 में फ़िल्म आई मिर्ची, जिसमे उनकी हिरोइन अनुष्का शेट्टी थी. यह फ़िल्म सुपरहिट रही इस फ़िल्म की दर्शकों ने बहुत प्रशंसा की. इस फ़िल्म के लिए उन्हें अवार्ड भी प्राप्त हुए. उसके बाद 2014 में प्रभु देवा की हिंदी फ़िल्म एक्शन जैक्सन में वो पहली बार सिर्फ़ एक आइटम गाने में दिखे थे.
अब तक प्रभास को सभी उनके तेलगु फ़िल्म में किये गए कामों से ही जानते थे, लेकिन जब से उनकी फ़िल्म 2015 में बाहुबली आई है, जिसमे उन्होंने महेंद्र बाहुबली के किरदार को निभाया है तब से हर तरफ उनके दमदार अभिनय और फ़िल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस फ़िल्म की दुनिया भर में आलोचकों ने भी प्रशंसा की है, ये फ़िल्म अपने व्यावसायिक कमाई से भी चर्चित है. बाहुबली फ़िल्म की अगली कड़ी को हाल ही 28 अप्रैल 2017 को दुनिया भर में चालू किया गया है, यह फ़िल्म 3 भाषाओँ में तेलगु, तमिल और हिंदी में जारी हुई है. इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कृतिमान को गढ़ने के कगार पर अपनी पहुँच बना ली है.
प्रभास को मिले अवार्ड और उपलब्धियां (Prabhas Awards and Honors)
प्रभास ने अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कई अवार्ड जीते है, जिनमें उन्होंने 2004 में संतोषम फ़िल्म अवार्ड को जीता है, दक्षिण की फ़िल्मों के लिए इसी वर्ष उन्होंने फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड भी प्राप्त किया. इसके अलावा उन्होंने 2012 में दक्षिण भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड भी जीते है. भारत में नेशनल फिल्म अवार्ड 2017 यहाँ पढ़ें. कुछ और भी चर्चित अवार्ड उन्होंने जीते है जो नीचे टेबल में दर्शित है –
वर्ष | फ़िल्म | अवार्ड |
2010 | तेलगु फ़िल्म डार्लिंग | जूरी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए सिनेमा अवार्ड |
2013 | तेलगु फिल्म मिर्ची | नंदी अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए |
प्रभास का व्यक्तिगत जानकारी (Prabhas Personal Life)
प्रभास के व्यक्तिगत जानकारी के बारे में निम्न सूची के आधार पर दर्शाया गया है-
ऊचाई | 6 फीट 1 इंच |
वजन | 95 किलो ग्राम |
शारीरिक बनावट | सीना- 45 इंच, कमर 35 इंच, बाइसेप्स 18 इंच |
बालों का रंग | काला |
आँखों का रंग | भूरा |
राशि | तुला |
पसंद | पढ़ना और वॉलीबॉल खेलना |
पसंदीदा खाना | बिरयानी |
पसंदीदा अभिनेता | शाहरुख़ खान, सलमान खान और रोबर्ट डे नीरो |
पसंदीदा अभिनेत्री | जयसुधा, तृषा कृष्णन, दीपिका पादुकोण और श्रिया सरन |
पसंदीदा फ़िल्म बॉलीवुड | मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स और पीके |
पसंदीदा फ़िल्म टोल्लीवुड | भक्त कन्नाप्पा और गीतांजलि |
पसंदीदा निर्देशक | राजकुमार हिरानी |
पसंदीदा किताब | अयन रैंड द्वारा लिखित द फाउंटेनहेड |
पसंदीदा गाना | फ़िल्म वर्षम का गीत, मेल्लागा करागनी |
पसंदीदा स्थान | लन्दन |
पसंदीदा रंग | काला |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
घर का पता | जुबली हिल्स, हैदराबाद |
कार संग्रह | रोल्स रोयस फैंटम, जैगुआर एक्स जे |
सैलरी | 24 करोड़ |
कुल कमाई | 12 मिलियन डॉलर |
प्रभास विवादों में (Prabhas Controversy)
प्रभास उस समय विवादों में आये जब किसी व्यक्ति ने उनकी और वाईएसआरसीपी नेता की तस्वीर और अपमानजनक फोटों और तस्वीरों को इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया था. उनके और वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख नेता जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई. एस. शर्मीला के साथ उनके रिश्ते की अफवाह उड़ी थी, तब उन्होंने इस रिश्ते को लेकर दृढ़ता पूर्वक इंकार कर दिया था. अभिनेता प्रभास अपनी फ़िल्म बाहुबली की शूटिंग के दौरान भी विवादों में आये थे, जिसमे यह अफ़वाह फ़ैली थी कि एक एक्शन करते हुए वो घोड़े से गिर कर घायल हो गए है और उन्हें इतनी चोट लगी है कि वो कोमा में चले गए है, लेकिन फ़िल्म बाहुबली की टीम ने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया था.
प्रभास के चर्चित बोल (Prabhas Quotes)
- सामान्यतः मै अपनी कामयाबी या किसी भी तरह की बातों को अपने भाई बहन या जो मेरे सबसे नजदीकी मित्र है उनसे करता हूँ, लेकिन मै इस फ़िल्म को अपने भाई बहनों और मित्रों के साथ ही बना रहा हूँ तो यहाँ मुझे दुगुनी ख़ुशी और कामयाबी मिल रही है.
- फ़िल्म बाहुबली के लिए मै अपने शारीरिक बनावट को बदलने के लिए काफ़ी मेहनत और कसरत कर रहा हूँ जिसमे मेरे शरीर को मजबूत और बलवान दिखाया जाना है.
- राजामौली और मैंने 4 साल तक फ़िल्म बाहुबली के लिए समर्पित किये. इस तरह की अगर परियोजना हो तो मै सात साल भी अपने आप को समर्पित करने के लिए तैयार हूँ.
- मेरा सपना एक पौराणिक युद्ध पर आधारित फिल्म में अभिनय करने का था, जोकि बाहुबली फिल्म की तुलना में बहुत छोटा सपना था. भारतीय फ़िल्म की स्क्रीन पर बाहुबली सबसे बड़ी फ़िल्म है और इस तरह की फ़िल्म में काम करने का अवसर जीवनकाल में एक ही बार मिलता है और मै भाग्यशाली हूँ कि मुझे इस तरह का अवसर प्राप्त हुआ.
- भारत की सबसे बड़ी मोशन फ़िल्म में हीरो होने की वजह से कोइ भी ऐसा सोचने लगता है कि अभिनेता में बहुत एटीत्युड होगा या उनका रवैया सही नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है, मैंने और राजामौली ने बड़ी ही विन्रमता से अपने 300 दिनों की शूटिंग फ़िल्म बाहुबली के लिए की.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
FAQ
Ans : प्रभास का असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति है।
Ans : प्रभास की करीबन 12 मिलियन डॉलर की कमाई है।
Ans : प्रभास को भारत नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला।
Ans : बाहुबली को लोगों ने काफी पसंद किया।
Ans : प्रभास आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के मोग्लतुरु गांव के रहने वाले हैं।
अन्य पढ़ें –