क्रिकेटर नितीश राणा का जीवन परिचय | Cricketer Nitish Rana biography in hindi

नितीश राणा का जीवन परिचय (आयु, आईपीएल रिकॉर्ड, परिवार) [Cricketer Nitish Rana biography in hindi] (Age, IPL record, career)

नितीश राणा भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य है. जो कि मध्यम ऑडर पर बल्लेबाजी करने आते है. नितीश राणा दिल्ली के लिए घरेलु मैच खेलते है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के प्रथम श्रेणी के खिलाडी है. वर्तमान में वह आईपीएल टाइम के सदस्य है. वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे है. मुम्बई इंडियन्स ने अपनी टीम में लेने के लिए इनकी बोली 10 लाख रूपये तक लगाई थी. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज है उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ बल्लेबाजी कर मुम्बई इंडियन्स को अपने धाकड़ बल्लेबाजी से जीत दिलाई है, और इसके साथ ही वह दायें हाथ के ऑफ़ ब्रैक बॉलर भी है. वह इण्डिया रेड, मुंबई और दिल्ली के लिए खेल चुके है. वर्तमान में वो मुम्बई इंडियन्स के 10वें सीजन के लिए इस टीम में अपनी खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने लिए हर तरफ से तारीफ बटोर रहे है. अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने अपने भविष्य को गढ़ा है. आज वो अपनी पहचान बनाने में कामयाब भी हो चुके है. ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक उभरते हुए सितारे की तरह है. मुंबई इंडियन के बारे में जानकारी यहाँ पढ़ें.

Nitish_Rana

नितीश राणा का जीवन परिचय (Nitish Rana Cricketer biography in hindi)

नामनितीश राणा  
जन्म27 दिसम्बर 1993
जन्म स्थानदिल्ली
नागरिकताभारतीय
राशिमकर
व्यवसायक्रिकेट
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्महिदू
आँखों का रंगकाला
क्रिकेट में भूमिकाबाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ़ स्पीन गेंदबाज
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
ऊँचाई5 फीट 8 इंच
पसंदतैरना और यात्रा करना
पसंदीदा जगहकसौली और विशाखापत्तनम
पसंदीदा एथलीटडेविड बेकहम
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय बच्चन
पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह
पसंदीदा क्रिकेट खिलाडीसचिन तेंदुलकर
बालों का रंगकाला
वजन63 किलो ग्राम
शारीरिक बनावटछाती 39 कमर 32 बाइसेप्स 13  

नितीश राणा के बारे में जानकारी (Nitish Rana cricketer)

राणा  बाएं हाथ के तेज और आक्रामक गेंद बाज है, और कभी कभी वह ऑफ़ स्पिन बोलिंग भी करते है. वह एक ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी का जब मैच हुआ था, तब 21 छक्के लगा कर सबको आश्चर्य में डाल दिया था. सब उनकी पारी को देख कर बहुत खुश हुए और उनको बिग हिटिंग प्रोवेस्स अर्थात कौशल पूर्वक बॉल को मारने वाला नाम दे दिया गया. राणा इसका श्रेय रिंकी पोंटिंग को देते है उनका मानना है कि उनकी बल्लेबाजी उन्ही की बदौलत अच्छी हुई है. राणा कोच संजय भारद्वाज की उपज है, उन्होंने और भी बहुत से खिलाडियों को उनके हुनर को पहचानते हुए उन्हें क्रिकेट जगत से परिचित कराया है. जिनमे से कुछ बहुत मशहुर खिलाडी भी है जिनके नाम है गौतम गंभीर, अमित मिश्रा, उन्मुक्त चंद के अलावा भी बहुत से खिलाडी है.           

नितीश राणा की पारिवारिक जानकारी (Nitish Rana family)

नितीश राणा के परिवार में माता पिता है और साथ ही एक बहन भी है, जिनका नाम विशाखा है.

नितीश राणा का करियर (Nitish Rana carrer)

राणा ने पहली बार 2015 से 2016 में रणजी ट्रॉफी के लिए खेला था. यह टूर्नामेंट उनके करियर के लिए बहुत लाभदायक रहा. इसी से उनके लिए आईपीएल 2017 में आने के लिए टिकट प्राप्त हुई. उसमे उन्होंने प्रथम श्रेणी के खिलाडी के रूप में अपना प्रदर्शन किया था. उस टूर्नामेंट में उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 557 रन बनाये. जिसका औसत 50.63 था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम के लिए ज्यादा रन बटोर कर टूर्नामेंट में जीत दिलाते हुए टूर्नामेंट की समाप्ति कर दी. फिर इसके तुरंत ही बाद 2015-2016 में ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खेला, जिसमे 218 रनों के साथ उनकी टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. इसी समय फिर से उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए खेला, जिसमे अपने आठ रनों की पारी में उनके स्ट्राइक रन 299 थे, जो स्ट्राइक रन की दर से 175.88 था, और जिसका औसत 42.71 था.

मुश्ताक अली टूर्नामेंट में आन्ध्र के खिलाफ़ एक मैच में राणा दिल्ली के लिए खेलने जब मैदान पर उतरे, उस समय दिल्ली संघर्ष कर रहा था रन बनाने के साथ ही विकेट बचाने के लिए भी, दिल्ली उस समय सिर्फ़ 40 रन बना कर अपना 4 विकेट गवां चूका था. राणा ने 40 गेंदों में 8 चौके लगाये, इसके साथ ही साथ 8 छक्कों की मदद से 97 रन बना कर टीम का स्कोर मजबूत कर दिया. उस टूर्नामेंट में उनकी टीम 236 रन 9 विकेट के साथ तक पंहुच गई. यह मैच 20 ओवर का था.

फिर से उनको बरोदरा के खिलाफ़ खेले गए मैच में अपनी मजी हुई बल्लेबाजी का परिचय देने का मौका मिला, जिसमे दिल्ली के बड़े और अच्छे खिलाडी 4 में से तीन खिलाडियों ने निराशा जनक प्रदर्शन करते हुए पवेलियन लौट गये. दिल्ली की टीम एक एक रन के लिए तरस रही थी तब राणा ने 53 रन बना कर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा. यह 53 रन उन्होंने सिर्फ़ 29 बॉल में बनाये और अपनी टीम के स्कोर को 153 तक पहूँचाने में मदद की.

फिर से झारखण्ड के खिलाफ़ भी उन्होंने अपनी टीम के लिए 44 गेंदों पर बिना आउट हुए 60 रन बनाये, और अपनी टीम दिल्ली के स्कोर को 135 रन तक पंहुचा कर जीत दिलाने में मदद की.

नितीश राणा आईपीएल में (Nitish Rana IPL career)

आईपीएल के 10 वे सीजन में कोलकाता के खिलाफ़ उन्होंने बहुत अच्छी पारी खेलते हुए 50 रन बनाये जिसमे उनके द्वारा 5 चौके और 3 छक्के लगाये गए. नितीश राणा ने 2011 में आईपीएल डेब्यू किया था. 26 साल के नितीश पहले 2011 में दिल्ली क्रिकेट टीम के फिर, 2015 में मुंबई इंडियन फिर 2018 से अभी तक कोलकत्ता नाईट राइडर्स टीम में है. नितीश का नाम दिल्ली की टीम में कप्तान के लिए भी सामने आया था.        

नितीश राणा विवादों में (Nitish Rana controversy)

राणा पर अपने उम्र को छिपाने का आरोप 2015 मे लगा. क्योंकि 22 खिलाडियों में उन पर ये आरोप लगा और उन्हें खेलने से रोका गया.   

नितीश राणा के अवार्ड और उपलब्धियां (Nitish Rana awards)

रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, और मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी लाजवाब पारी खेल कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई. जिनमे उनकी टीम मुम्बई की जीत हुई इस मैच में जीत दिलाने में नितीश राणा का साथ हार्दिक पंड्या ने बख़ूबी निभाया. हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय यहाँ पढ़ें.

FAQ

Q- नीतीश राणा का जन्म कब हुआ?

ANS- 27 दिसंबर 1993

Q- क्या नीतीश राणा विवाहित हैं?

ANS- नहीं

Q- नीतीश राणा का जन्म स्थान क्या है?

ANS- दिल्ली

Q- नीतीश राणा की क्रिकेट में क्या भूमिका है?

ANS- बाएं हाथ के क्रिकेटर, ऑफ़ स्पिन बॉलर

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Anubhuti
यह मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से है. ये पोस्ट ग्रेजुएट है, जिनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, फेमस लोगों के बारे में लिखती है.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here