Nazim Nazir: जानिए कौन है कश्मीरी नौजवान नाजिम, जिसकी पीएम मोदी के साथ सेल्फी हो रही वायरल

नाज़िम नज़ीर कौन है, पीएम मोदी के साथ सेल्फी, फोटो वायरल, ताज़ा खबार, कहां के हैं, उम्र (Who is Nazim Nazir) (Biography, PM Modi Selfie, Photo Viral, Latest News, Age)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में जनता के एक समूह को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान घाटी के लिए 32 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों से भी मुलाकात की।

कौन है नाज़िम नज़ीर

विवरणजानकारी
नामनाजिम नजीर
क्षेत्रपुलवामा, कश्मीर
पेशामधुमक्खी पालन
सब्सिडी और उत्पादन25 बक्से पर 50% सब्सिडी, 75 किलो शहद उत्पादन
आय₹60,000
विस्तार25 से 200 बक्सों तक
पीएमईजीपी सहायतापीएमईजीपी के तहत ₹5 लाख
वेबसाइट शुरू2020 में वेबसाइट शुरुआत

पुलवामा के नाजिम की पीएम मोदी संग सेल्फी की कहानी

हाल ही में, पुलवामा के युवा नाजिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने की अपनी इच्छा जताई। प्रधानमंत्री ने युवक की यह इच्छा पूरी करते हुए उसके साथ सेल्फी ली और इसे अपने सोशल मीडिया खाते पर भी साझा किया। अब नाजिम की सोशल मीडिया पर और हर जगह खूब चर्चा हो रही है। आइये जानते हैं कि कौन है नाजिम, जिसके सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने साकार किया।

मधुमक्खी पालन के जरिए सपनों की उड़ान

पुलवामा, कश्मीर के निवासी नाजिम नजीर ने अपने पेशे के रूप में मधुमक्खी पालन का चुनाव किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई वार्ता के क्रम में नाजिम ने उल्लेख किया कि आज कश्मीरी शहद की मूल्य एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गई है। उनका परिवार चाहता था कि नाजिम डॉक्टर या इंजीनियर का करियर अपनाएं, मगर नाजिम की रुचि मधुमक्खी पालन में थी। उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी यात्रा मात्र दो बॉक्स से आरंभ की थी और वर्तमान में वह 200 बॉक्स तक अपने उद्यम को विस्तारित कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ नाजिम की  सेल्फी

प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी के बाद, नाजिम ने यह विशेष तस्वीर ली। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर इस सेल्फी वाली तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘मेरे मित्र नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। उनके उत्कृष्ट काम से मैं प्रभावित हुआ। उन्होंने एक सार्वजनिक समारोह में सेल्फी लेने का अनुरोध किया था और उनसे मिलकर मुझे खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।’

नाजिम और पीएम मोदी की बातचीत की झलक

नाजिम नजीर, जो ‘विकसित भारत कार्यक्रम’ के लाभार्थी हैं, ने ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम’ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी। उन्होंने पुलवामा में एक मधुमक्खी पालक के रूप में अपनी यात्रा के विषय में चर्चा की, जो 2018 में 10वीं कक्षा में रहते हुए शुरू हुई थी। नाजिम ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनकी छत पर रखे दो मधुमक्खी बक्सों से उनकी यह यात्रा आरंभ हुई थी और उनकी रुचि के साथ उन्होंने मधुमक्खी पालन पर ऑनलाइन शोध शुरू किया।

नाजिम की अपनी वेबसाइट की शुरुआत

नाजिम ने साझा किया, “2019 में, मैंने सरकार से संपर्क किया और मधुमक्खी पालन के लिए 25 बक्सों पर 50% सब्सिडी हासिल की। मैंने 75 किलोग्राम शहद का उत्पादन किया और इसे गांवों में बेचकर 60,000 रुपये कमाए। जो 25 बक्से थे, वे बढ़कर 200 हो गए। इसके बाद, मैंने PMEGP (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) का सहारा लिया। इस योजना के अंतर्गत, मुझे 5 लाख रुपये मिले और 2020 में मैंने अपनी वेबसाइट की शुरुआत की।”

होमपेजयहां क्लिक करें

Other Links –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here