मोक्षदा एकादशी 2024 महत्व कथा व्रत विधि एवम पूजा

मोक्षदा एकादशी 2024 महत्व, व्रत कथा, विधि एवम पूजा (Mokshada Ekadashi Vrat significance, Katha, Puja Vidhi In Hindi)

मोक्षदा एकादशी के महत्व के जरिये हम आपको पापविनाशिनी ग्यारस व्रत का महत्व बताएँगे, जिससे आप अपने पूर्वजो के दुखो को खत्म कर सकते हैं. मोक्षदा एकादशी एक हिन्दू पवित्र दिन माना जाता हैं. इस दिन व्रत के फल में मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है, जिसके लिए मनुष्य जन्म जन्मांतर प्रतीक्षा करता है.

मोक्षदा एकदशी के दिन ही गीता जयंती मनाई जाती है, इस दिन भगवान कृष्ण के मुख से पवित्र भगवत गीता का जन्म हुआ था. मोक्षदा एकादशी का सार भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं अर्जुन से कहा था. इस पवित्र दिन की कहानी भगवान के मुख से ही उद्धृत हुई थी.

कब मनाई जाती हैं मोक्षदा एकादशी? (Mokshada Ekadashi Date muhurat)

मार्गशीर्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता हैं. इस दिन गीता जयंती मनाई जाती हैं साथ ही यह धनुर्मास की एकादशी कहलाती हैं, जिस कारण इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता हैं.

वर्ष 2024 में मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर को मनाई जाएगी. 

12 दिसंबर को, पारण (व्रत तोड़ने का) समयसुबह  07:05 से 09:09
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय शाम 10:26 pm 
एकादशी तिथि प्रारंभ11 दिसंबर, 2024 को 03:42 am
एकादशी तिथि समाप्त12 दिसंबर, 2024 को 01:09am
Mokshada Ekadashi Date Mahatva Vrat Katha Puja Vidhi In Hindi

मोक्षदा एकादशी महत्व एवम कथा  (Mokshada Ekadashi Vrat Mahatva Katha in hindi)

इस व्रत का उद्देश्य पितरो को मुक्ति दिलाना हैं. इससे मनुष्य के पूर्वजो को मोक्ष मिलता हैं. उनके कर्मो एवम बंधनों से उन्हें मुक्ति मिलती हैं. यह एकादशी व्रत श्री हरी के नाम से रखा जाता हैं. इनके प्रताप से मनुष्य के पापो का नाश होता हैं और मनुष्य के मृत्यु के बाद उसका उद्धार होता हैं, इस विषय में एक कथा कही गई हैं जो इस प्रकार हैं :

चंपा नगरी में एक प्रतापी राजा वैखानस रहा करते थे. उन्हें सम्पूर्ण वेदों का ज्ञान था. बहुत प्रतापी एवम धार्मिक राजा थे. इसी कारण प्रजा में भी खुशहाली थी. कई प्रकंड ब्राह्मण उसके राज्य में निवास करते थे.

एक दिन राजा को स्वपन दिखा जिसमे उनके पिता नरक की यातनायें झेलते दिखाई दिये. ऐसा स्वपन देखने के बाद राजा बैचेन हो उठे और सुबह होते ही उसने अपनी पत्नी से अपने स्वप्न का विस्तार से बखान किया. राजा ने यह भी कहा इस दुःख के कारण मेरा चित्त कहीं नहीं लग रहा, मैं इस धरती पर सम्पूर्ण ऐशो आराम में हूँ और मेरे पिता कष्ट में हैं. यह जानने के बाद से मेरा श्री दुर्बल सा हो चूका हैं कृपा कर मुझे इसका हल बतायें.पत्नी ने कहा कि महाराज आपको आश्रम में जाना चाहिये.

राजा आश्रम गए. वहाँ कई सिद्ध गुरु थे, सभी अपनी तपस्या में लीन थे. महाराज पर्वत मुनि के पास गए उन्हें प्रणाम किया और समीप बैठ गए. पर्वत मुनि ने मुस्कुराकर आने का कारण पूछा. राजा अत्यंत दुखी थे उनकी आँखों से अश्रु की धार लग गई. तब पर्वत मुनि ने अपनी दिव्य दृष्टी से सम्पूर्ण सत्य देखा और राजा के सर पर हाथ रखा और यह भी कहा तुम एक पुण्य आत्मा हो, जो अपने पिता के दुःख से इतने दुखी हो. तुम्हारे पिता को उनके कर्मो का फल मिल रहा हैं. उन्होंने तुम्हारी माता को तुम्हारी सौतेली माता के कारण बहुत यातनाये दी. इसी कारण वे इस पाप के भागी बने और नरक भोग रहे हैं. राजा ने पर्वत मुनि से इस दुविधा के हल पूछा इस पर मुनि ने उन्हें मोक्षदा एकादशी व्रत पालन करने एवम इसका फल अपने पिता को देने का कहा. राजा ने विधि पूर्वक अपने कुटुंब के साथ व्रत का पालन किया और अपने पिता को इस व्रत का फल अपने पिता के नाम से छोड़ दिया, जिस कारण उनके पिता के कष्ट दूर हुये और उन्होंने अपने पुत्र को आशीर्वाद दिया.

इस प्रकार इस व्रत के पालन से पितरो के कष्टों का निवारण होता हैं.

मोक्षदा एकादशी व्रत पूजा विधि  (Mokshada Ekadashi Puja Vidhi):

  • इस दिन पुरे दिन का उपवास रखा जाता हैं. दशमी की रात्रि से प्रारंभ होकर यह द्वादशी की सुबह पूरा होता हैं.
  • इस भगवान विष्णु के साथ दामोदर एवम कृष्ण की भी पूजा की जाती हैं.
  • एकादशी के दिन भगवान को भी फलाहार का नैवेद्य चढ़ाया जाता हैं.
  • इस दिन चावल खाना अनुचित माना जाता हैं.
  • प्रातः सूर्योदय के पूर्व उठकर स्नान किया जाता हैं. धुप, दीप, तुलसी से पूजा की जाती हैं.
  • इस व्रत के पालन से पुरे कुटुंब को सुख की प्राप्ति होती हैं.

मोक्षदा एकादशी व्रत का महत्व धनुर्मास के कारण अधिक बढ़ जाता हैं. दक्षिणी भारत में इसका पालन पुरे धार्मिक रीती रिवाज से किया जाता हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मोक्षदा एकादशी कब है?

Ans : मार्गशीर्ष माह की कुष्ण पक्ष की एकादशी

Q : मोक्षदा एकादशी 2024 कब है?

Ans : 11 दिसंबर

Q : मोक्षदा एकादशी तिथि कब से कब तक है?

Ans : 11 दिसंबर की सुबह 3:42 मिनिट से 12 दिसंबर की रात 1:09 बजे तक

Q : मोक्षदा एकादशी का महत्व क्या है?

Ans : इस व्रत का उद्देश्य पितरो को मुक्ति दिलाना हैं.

Q : मोक्षदा एकादशी व्रत खोलने का समय क्या है?

Ans : सुबह 07:05 से 09:09 तक

अन्य पढ़े 

  1. गीता जयंती महत्व एवम इतिहास 
  2. दत्तात्रेय जयंती पूजा विधि कथा 
  3. गुरुनानक जयंती एवम जीवन परिचय 
  4. विश्वकर्मा जयंती एवम पूजा विधि 
Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here