मोहित पांडेय महाराज का जीवन परिचय, अयोध्या राम मंदिर के पुजारी (Mohit Pandey Priest Biography in Hindi)

मोहित पांडेय महाराज का जीवन परिचय, अयोध्या राम मंदिर के पुजारी, उम्र, जन्म स्थान, सैलरी, शिक्षा, परिवार (Mohit Pandey Priest Biography in Hindi) (Ayodhya Ram Mandir Pujari, Age, Birth Place, Salary, Education, IIT Kanpur, JNU, Family)

कई सौ साल बीत जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या में भगवान श्री राम का विशाल मंदिर रामलला की भूमि पर ही बन रहा है। इस मंदिर का उद्घाटन साल 2024 में 22 जनवरी के दिन होना है और उसके पहले मंदिर कमेटी के द्वारा पूजा पाठ के लिए पुजारी की भर्ती भी निकाली गई थी, जिसमें कई पुजारियो का चुनाव हुआ है, जिसमें प्रमुख नाम मोहित पांडे का है, जिनकी उम्र सिर्फ 22 साल के आसपास में ही है। मोहित पांडे हमारे देश में वर्तमान में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऐसे में चलिए इस पेज के माध्यम से जानते हैं कि आखिर मोहित पांडे कौन है साथ ही मोहित पांडे की बायोग्राफी भी हिंदी में पढ़ते हैं।

Mohit Pandey Priest Biography

मोहित पांडे का जीवन परिचय (Mohit Pandey Biography in Hindi)

नाममोहित
पूरा नाममोहित पांडे
जन्म स्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश
धर्महिंदू
जातिब्राह्मण
फूड हैबिट शाकाहारी
प्रोफेशनपुजारी
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

मोहित पांडे का जन्म, प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

जल्द ही राम मंदिर के सहायक पुजारी के पद पर विराजमान होने वाले ब्राह्मण समुदाय के मोहित पांडे का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था। पैदा होने के पश्चात इनके माता-पिता के द्वारा प्रारंभिक पढ़ाई के लिए इनका ऐडमिशन लखनऊ के ही एक प्राथमिक विद्यालय में करवाया गया, जहां से इन्होंने अपनी प्राथमिक पढ़ाई पूरी की और इसके बाद यह अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के द्वारा संचालित किए जाने वाले श्री वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय, तिरुपति में चले गए, जहां पर इन्होंने एम ए आचार्य का कोर्स करने के लिए एडमिशन लिया।

मोहित पांडे का करियर

वर्तमान में मोहित पांडे अपनी आचार्य की पढ़ाई कर रहे हैं। इसी बीच जब उन्हें पता चला कि, अयोध्या में पुजारी की नियुक्ति के लिए वैकेंसी जारी की गई है, तो उन्होंने भी वैकेंसी के लिए आवेदन कर दिया। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं की देश भर से तकरीबन 3000 आवेदन पुजारी की वैकेंसी के लिए किए गए थे, जिनमें से एजुकेशन और एक्सपीरियंस के आधार पर 200 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया और फिर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। जिसमें से 50 सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को फिर से एक बार अलग किया गया और एक बार फिर से इन सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया है, जिसमें मोहित पांडे का चुनाव हो गया। इसके बाद उन्हें राम मंदिर कमेटी के द्वारा पुजारी के पद का नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। इस प्रकार से मोहित पांडे 22 जनवरी साल 2024 में अयोध्या के श्री राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे और उसके पश्चात रोज यहां पर पुजारी के जो काम होते हैं वही काम करेंगे। इस काम के लिए इन्हें रामलाल कमेटी के द्वारा हर महीने निश्चित तनख्वाह भी दी जाएगी।

कितने पढ़े लिखे हैं मोहित पांडे

फिलहाल मोहित पांडे राम मंदिर में पुजारी के पद की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन्होंने अपनी एजुकेशन सामवेद में पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई वेंकटेश्वर वैदिक यूनिवर्सिटी से की। यहां से इन्होंने आचार्य की डिग्री हासिल की और वर्तमान में यह पीएचडी की तैयारी कर रहे हैं। यह पिछले 7 सालों से दूधेश्वर वेद विद्यापीठ मे धर्म और अनुष्ठानों की स्टडी कर रहे हैं।

6 महीने की लेंगे ट्रेनिंग

राम मंदिर के लिए कौन से पुजारी को नियुक्त किया जाएगा, इसका चुनाव करने की जिम्मेदारी मंदिर कमेटी के द्वारा वृंदावन के संत जयकांत मिश्र और अयोध्या के दो महंत सत्यनारायण दास और नंदनी शरण को दी गई थी। इस प्रकार से जो भी लोग सेलेक्ट हो चुके हैं उन्हें 6 महीने तक मंदिर के पुजारी के लिए ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता होगी। इन 6 महीने में उनकी कैपेसिटी को निखार जाएगा साथ ही अभ्यर्थियों को उनकी जिम्मेदारियां को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए भी रेडी किया जाएगा।

क्यों चुना गया मोहित पांडे को

भगवान श्री राम की पूजा के लिए नियुक्त किए जाने वाले पुजारी के लिए कुछ मापदंड को निश्चित किया गया था, जिसके अंतर्गत वही व्यक्ति पुजारी की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है जो रामनंदी परंपरा का विद्वान हो। इसके साथ ही उसे वेद, शास्त्र और संस्कृत में भी विशेषज्ञता होनी चाहिए। यह सभी खूबी मोहित पांडे में पाई गई और इसलिए इन्हें राम मंदिर के पुजारी के लिए चुना गया।

Mohit Pandey Salary

पुजारी की तनख्वाह में हाल ही में श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा इजाफा कर दिया गया है। साल 2023 में मई के महीने में पहला इंक्रीमेंट करते हुए मुख्य पुजारी को ₹25000 और सहायक पुजारी को ₹20000 हर महीने देने का फैसला किया गया था, परंतु साल 2023 में ही अक्टूबर के महीने में एक बार फिर से पुजारी की तनख्वाह में इजाफा किया गया, जिसके बाद अब मुख्य पुजारी को 25000 की जगह पर 32900 दिए जाएंगे और सहायक पुजारी को 31000 रुपए दिए जाएंगे।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मोहित पांडे कौन है?

Ans : राम मंदिर के पुजारी

Q : मोहित पांडे की उम्र कितनी है?

Ans : 22 साल

Q : मोहित पांडे को कितनी सैलरी मिलेगी?

Ans : 31000

Q : मोहित पांडे कहां के रहने वाले हैं?

Ans : लखनऊ

Q : मोहित पांडे को कितने महीने की ट्रेनिंग लेनी होगी?

Ans : 6 महीना

वीडियो

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here