कौन है डॉ. मोहन यादव, का जीवन परिचय, मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री (Dr. Mohan Yadav Biography in Hindi)

डॉ. मोहन यादव का जीवन परिचय, मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, राजनीतिक करियर, पत्नी, बेटा, बेटी, परिवार, धर्म, जाति, बिरहा, नेटवर्थ, ताज़ा खबर (Dr. Mohan Yadav Biography in Hindi) (MP New Chief Minister, Political Career, Wife, Son, Daughter, Family, Net Worth, Latest News, Caste, Religion)

अभी देखते-देखते आप लोगों ने यह तो देखा होगा कि पाँच राज्यों के चुनाव हुए थे जिसमें से राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में BJP की बहुमत के साथ विजय परचम लहराया है मगर अभी मुख्यमंत्री के पद के लिए किसी भी नाम को नामित नहीं किया गया था मगर अभी शाम के समय यह न्यूज़ निकल कर हैं कि मध्य प्रदेश के CM का नाम अनाउंस कर दिया गया हैं या घोषणा कर दी गई हैं कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम हैं डॉक्टर मोहन यादव यह एक कर्मठ और जुझारू नेता के तौर पर उभर कर सामने आये हैं इनके बारे में अपने लेख के माध्यम से चर्चा कर लेते हैं।  भाजपा के बारे में किसी को कुछ पता ही नहीं चलता हैं कि किस व्यक्ति को या इंसान को कौन से पद पर बिठा दे चलिए हम डॉक्टर मोहन यादव के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन कर लेते हैं।

Dr. Mohan Yadav Biography

मोहन यादव का जीवन परिचय (Mohan Yadav Biography in Hindi)

पूरा नाममोहन यादव
पेशाराजनीतिज्ञ
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी
जन्म25 मार्च 1965
जन्म स्थानउज्जैन, मध्यप्रदेश, भारत
उम्र57 वर्ष
गृहनगरउज्जैन, मध्यप्रदेश, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिओबीसी
वैवाहिक स्थितिविवाहित

मोहन यादव कौन है

डॉ मोहन यादव वह व्यक्ति हैं जो अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत अपनी पढ़ाई के कुछ सालों बाद की थी अभी सोमवार को मध्य प्रदेश में विधायक दल के बीच में वार्तालाप हो रही थी कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री किस व्यक्ति को नामित किया जाए तो ज्यादातर विधायक दल के जो नेता थे उन्होंने डॉक्टर मोहन यादव को चुना डॉक्टर मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वह तीन बार विधायक पद को जीत चुके हैं और साथ ही साथ वह इनकी ही सरकार मे शिक्षा मंत्री के पद पर भी कार्यरत थे और बहुत से क्षेत्रों में कार्य संबंधी अनुभव प्राप्त हैं। डॉ मोहन यादव जी 2013 से दक्षिण मध्य प्रदेश से विधायक बनते नजर अ रहे हैं और विधायक बन कर उन्होंने मध्य प्रदेश में अच्छे-अच्छे कार्य भी किये हैं वह एक भाजपा के बड़ा OBC चेहरा हो सकता है।

मोहन यादव का जन्म और जन्म स्थान

डॉ मोहन के जन्म की बात कर ले तो वह भी एक मिडिल क्लास फैमिली से ही संबंधित हैं और बाद में उन्हें अपनी पढ़ाई में रुचि थी तो पढ़ाई करते रहे आगे बढ़ते रहे इनका जन्म सन् 25 मार्च 1965 में मध्य प्रदेश में ही एक छोटे से एरिया में हुआ था और इनके जन्म स्थान की बात कर ली तो यह हैं मुज़्ज मार्ग मुफ़्त गंज जहाँ पर यह रहते थे। अब मध्य प्रदेश के 19 वी मुख्यमंत्री के रूप में इनका चेहरा नामित कर दिया गया हैं और इन्हें पदभार संभलने की जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं।

डॉ मोहन यादव का परिवार

डॉ मोहन यादव के परिवार में माता-पिता के साथ उनकी पत्नी है और उनके बच्चे भी हैं उनके पिता का नाम पूनमचंद यादव हैं। और इनकी माता का नाम लीला बाई यादव हैं यह पहले से ही मिडिल क्लास फैमिली से संबंधित थे और उनकी पत्नी का नाम सीमा यादव हैं मोहन यादव की पत्नी भी पढ़ी लिखी हैं और उनका हाथ बटाया करती हैं और उनके दो पुत्र और एक पुत्री भी हैं।

डॉ. मोहन यादव की शिक्षा

डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नाम निकल कर सामने आया है तो यह भी जरूरी होता हैं कि इनकी शिक्षा का क्या बैकग्राउंड कैसा है  यह कहाँ तक शिक्षित हैं तो चलिए हम इनके बारे में चर्चा कर लेते हैं। मोहन यादव ने PhD की हुई हैं इन्होंनेअपनी पढ़ाई जो प्रारंभिक पढ़ाई होती है वह अपने क्षेत्र के स्कूल में ही पूरी की उसके बाद मध्य प्रदेश के कॉलेज से ग्रेजुेएशन किया और फिर विक्रम विश्वविद्यालय नाम के कॉलेज से भी पढ़ाई की और PhD भी पूरी की हुई हैं और इन्होंने शिक्षा मंत्री के रूप में भी मध्य प्रदेश में कार्य किया हैं।

मोहन यादव की व्यक्तिगत जानकारी

मोहन यादव की उम्र की बात करें तो यह 58 साल के हो चुके हैं और फिर भी इनकी उम्र इतनी नहीं लगती है और इनके व्यक्तिगत जानकारी के बारे में बता दें तो यह व्यक्तिगत रूप से व्यवहार परख व्यक्ति हैं यह प्रत्येक व्यक्ति से मिलना पसंद करते हैं और लोगों को दिल में अपनी जगह बनाए रखें और आँखें इनकी काली हैं और चेहरा इनका गोरा हैं और कद की बात करें तो यह कम से कम 5. 5 फुट के हैं। इन्हें अपने पहनावे में कुर्ता पजामा पहनना बहुत पसंद हैं और वही पहनकर ज्यादातर दिखते हैं। मोहन यादव के व्यक्तिगत जानकारी में एक चीज और मैं जोड़ना चाहता हूँ क्योंकि उन्होंने जब शिक्षा मंत्री के रूप में मध्य प्रदेश में कार्य भार संभाला था तो वहाँ की शिक्षा संबंधित व्यवस्था काफी अच्छी होने लगी थी और उन्होंने अपने कार्य को बखूबी निभाते हुए शिक्षा संबंधित कमियों को दूर करने की पूरी कोशिश की थी।

मोहन यादव का राजनीतिक करियर

मोहन यादव का राजनीतिक करिअर बहुत पुराना हो चुका है क्योंकि अगर इनकी उम्र देखी जाए तो या राजनीति में कम से कम 35 से 40 साल से बने हुए हैं और इन्होंने जनता की सेवा के रूप में राजनीति करिअर को अपना पेशा बना लिया और इसी पर वह तीन बार विधायक बनने के बाद जनता के दिल में विश्वास बनाए रखा है इसी कारण वस इनको चीफ मिनिस्टर के पद के लिए नामित कर दिया गया चलिए इनके राजनीतिक करिअर के विस्तार पूर्वक वर्णन कर लेते हैं कब क्या किया हैं कहाँ से शुरू हुआ हैं राजनीतिक करिअर। 

  • मोहन यादव ने अपना राजनीतिक करिअर छात्र संघ और छात्र के टाइम से ही शुरू कर दिया था.
  • 1984 में उन्होंने अखिल भारतीय विधार्थी परिषद को जॉइन किया था वहीं से अपनी राजनीति की पदयात्रा को शुरू कर दिया.
  • मोहन यादव जी RSS के सदस्य भी रह चुके हैं वह RSS जो सेवा स्वयं सेवा दल है उसके भी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं.
  • 2004 से 2010 तक मोहन यादव जी उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रुप में कार्य किया.
  • 2010 से 2013 तक MP राज्य पर्यटन विकास की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और आगे बढ़ते रहें.
  • इनका असली राजनीतिक करिअर 2013 से शुरू हुआ जो मध्य प्रदेश के दक्षिण जो उज्जैन के दक्षिण क्षेत्र से विधायक के रूप में नामित होकर सामने आये.
  • 2013 के बाद विधायक बनने के उपरांत वह लगातार तीन बार विधायक के चुनाव को जीत चुके हैं.
  • जब उन्होंने दोबारा शिवराज सिंह के शासन में विधायक के पद को जीता तो उन्हें मंत्री भी बनाया गया शिवराज सिंह के शासनकाल में और वह मंत्री पद शिक्षा मंत्री के रूप में था.
  • उसके बाद 2023 में भी विधायक दल का चुनाव हुआ मध्य प्रदेश में वहाँ भी इन्होंने बाजी मार कर जीत अपने कब्जे में कर ली और अभी हाल ही में विधायक दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नामित कर दिया गया.
  • 2023 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया और दो ही तीन दिन में वह कार्य भार संभाल लेंगे.

मोहन यादव की संपत्ति (Net Worth)

मोहन यादव के संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास बहुत ज्यादा संपत्ति हैं और वह एक अमीर राजनेता देखने को मिलते हैं इनकी कुल संपत्ति अनुमानित है 42 करोड़ रुपये जिसमें से 32.1 करोड़ प्लस अचल संपत्ति है और 9.9 करोड़ के बीच में जल संपत्ति हैं इन्होंने जो संपत्ति बनाई हैं वह एक व्यापार के तौर पर  बनाई थी क्योंकि यह एक व्यापारी थे इन्होंने अपनी संपत्ति में वृद्धि की हुई हैं  और मोहन यादव के उपर कुछ लेनदारीयां भी हैं जो एक अनुमानित हैं 8.5 करोड़ रूपए की। डॉ मोहन यादव बहुत बड़े आदमी के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान भी हैं।

मोहन यादव भाजपा के अनुभवी नेता के रूप में

अगर देखा जाए तो मोहन यादव भाजपा के बहुत बड़े अनुभवी नेता हैं क्योंकि यह RSS के सदस्य भी रह चुके हैं और राजनीति के कार्य को अपने छात्र टाइम से ही शुरू कर दिया था और काफी जगह इन्हें अध्यक्ष के पद पर भी कार्य करने का मौका मिला वहाँ पर भी उन्होंने अपने बखूबी कार्य को निभाया फिर तीन बार विधायक बने जिसमें से दो बार इन्होंने अपने दिये गए कार्य को बखूबी और सही ढंग से निभाया इसलिए भाजपा के सबसे अनुभवी नेता के रूप में इन्हें चुना गया हैं और इसीलिए मध्य प्रदेश से लेकर पूरे देश में इनकी चर्चाएं हा रही हैं।

डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में

कहा जाता है कि मुख्यमंत्री के रूप में मध्य प्रदेश में नया चेहरा इसलिए भी चुना गया है क्यों कि मोहन यादव एक OBC कैटेगरी से आते हैं और 2024 के चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के लिए वह बड़े नाम के रूप में साबित हो सकते हैं इसलिए भी उन्हें चुना गया और अभी जब इनका नाम चुना जा रहा था तब फोटो में आसानी से देखा जा सकता था कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और  अपने नाम के लिए उन्हें धन्यवाद कहा अब बस मध्य प्रदेश में इस नये चेहरे के रूप में हमारे मुख्यमंत्री जी क्या करते हैं और मध्य प्रदेश को विकास कार्यों पर कैसे ले जाते हैं यह सब देखा हैं अपनी योजनाओं को लेकर अपने दिया गए वादों को कैसे पूरा करते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : डॉ मोहन यादव कौन हैं?

Ans : मध्य प्रदेश के होने वाले CM

Q : डॉ मोहन यादव ने कहाँ तक पढ़ाई की हैं?

Ans : MA तक पढ़ाई की हैं और PhD भी किया हैं.

Q : डॉ मोहन का जन्म कब हुआ था?

Ans : इनका जन्म 25 मार्च 1965 में हुआ था.

Q : डॉ मोहन क्या RSS से संबंधित थे?

Ans : हाँ संबंधित थे.

Q : डॉ मोहन यादव कितनी बार विधायक बन चुके हैं?

Ans : तीन बार बन चुके हैं.

Q : मध्य प्रदेश के 2023 में मुख्यमंत्री के रूप में किस व्यक्ति का नाम नामित किया गया हैं?

Ans : डॉ मोहन यादव का

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here