मनु भाकर का जीवन परिचय |Manu Bhaker Biography in Hindi

मनु भाकर का जीवन परिचय [जन्म तारीख, आयु, जाति, खेल, करियर, परिवार, पेरिस ओलंपिक 2024 ] Manu Bhaker Shooter Biography in Hindi [birth place, age, caste, coach, sports, family, career, Paris Olympic 2024]

16 साल की लड़की मनु भाकर ने पिस्टल शूटिंग में गोल्ड जीतकर नया इतिहास रच दिया. हरियाणा राज्य से सम्बन्ध रखने वाली मनु भाकर ने नेशनल चैम्पियनशिप में जूनियर स्तर पर 9 वां गोल्ड जीता. ये सभी 9 गोल्ड मेडल मनु ने दो दिन के अंदर होने वाले इवेंट में जीते हैं. मनु ने जूनियर स्तर पर मिक्स्ड टीम के साथ एयर पिस्टल शूटिंग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें मनु ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन दिखाया है.

मनु भाकर

मनु भाकर का जीवन परिचय

पूरा नाममनु भाकर
जन्म स्थानझज्जर हरियाणा, भारत
उम्र16 साल
शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्रयूनिवर्सल सीनियर सेकंडरी स्कूल
कोचअनिल जाखड़
खेलशूटिंग, बॉक्सिंग, तांगता, जुडो-कराटे (अंतर्राष्ट्रीय स्तर)
माता का नामसुमेधा
पिता का नामN/A
आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप (मैक्सिको गुआडलाजरा)गोल्ड मेडल  (10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग)

 

 

एशियाई शूटिंग प्रतियोगितासिल्वर पदक (पिस्टल शूटिंग)

मनु भाकर का जन्म शिक्षा एवं परिवार (Manu bhaker birth education family)

मनु भाकर का जन्म भारत के हरियाणा राज्य में हुआ. एवं मनु भाकर की उम्र 16 साल बताई जा रही है. वहीँ अगर हम मनु की शिक्षा के बारे में बात करें तो इंटरनेट पर अभी इससे सम्बंधित पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं हैं . मनु का पूरा परिवार हरियाणा से ही सम्बंधित है एवं यहीं हरियाणा में इनका घर भी मौजूद है.

मनु भाकर का करियर (Manu Bhaker career)

अभी हाल प्रतियोगिता में मनु ने महिलाओँ के लिए आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है. इतना ही नहीं अपने योगदान की बदौलत मनु ने आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन) इवेंट में अन्य देशों की तुलना में भारत की रैंक को भी ऊपर पहुंचाया है.

इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मनु ने पूर्व ओलंपिक चैम्पियन हिना सिंधु का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. एनएसएस की इस प्रतियोगिता में कुल 4800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 200 प्रतिभागी वाइल्डकार्ड एंट्री से शामिल हुए थे. जो कि अलग अलग राज्यों से भाग लेने के लिए प्रतियोगिता में सम्मलित हुए थे. इतनी मुश्किल प्रतियोगिता में अपने टैलेंट की बदौलत मनु ने अपने देश का नाम रौशन किया.

मैच विवरण

  1. 4 मार्च को मैक्सिको गुआडलाजरा में होने वाली प्रतियोगिता में मनु ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, अलेजैन्ड्रा जवाला नाम की खिलाड़ी को शूटिंग की प्रतियोगिता में हराया, जो लगातार दो साल से पिस्टल शूटिंग की प्रतियोगिता जीतती आ रही थी और अलेजैन्ड्रा जवाला मैक्सिको की रहने वाली हैं.
  2. अपने मैच के अंतिम राउंड में मनु ने 8 का स्कोर किया, जो कि शूटिंग प्रतियोगिता का 24 वां राउंड था. अंत में मनु ने जवाला को सिर्फ 0.4 की बढ़त से हराया, जिसमें मनु का स्कोर 237.5 था,वहीं जवाला ने अंत तक सिर्फ 237.1 पॉइंट हासिल किए थे.
  3. इस काटें की टक्कर के बीच जवाला ने दूसरा स्थान हासिल किया एवं सिल्वर मैडल अपने नाम किया. वहीँ 217 पॉइंट के साथ फ्रांस की केलिने तीसरे नंबर पर रहीं और ब्रॉन्ज़ मैडल या कांस्य पदक अपने नाम किया. यश्विनी देसवाल ने 1 पॉइंट हासिल किए और चौथे स्थान पर रही, लेकिन कोई पदक हासिल नहीं कर सकीं.

मनु को ओलंपिक खेलने का मौका :

अभी कुछ दिनों बाद ब्यूनस आयर्स में होने वाली खेलों की प्रतियोगिताओं में मनु ने अपना स्थान पक्का कर लिया है. इस समय की मनु की अंक तालिका को देखकर ये तो निश्चित हो चुका है कि अक्टूबर 2018 में होने वाले ओलंपिक में मनु को भारत के तरफ से खेलने का मौका दिया जाएगा.

पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर का प्रदर्शन (Manu in Paris Olympic)

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए शूटिंग में 12 साल के ओलंपिक पदक सूखे को समाप्त किया। 22 वर्षीय मनु की इस अद्वितीय उपलब्धि ने उन्हें इस श्रेणी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बना दिया है। उनकी प्रदर्शन सटीकता और संयम का एक अद्भुत मिश्रण था, जिसने उनके असाधारण प्रतिभा और खेल के प्रति समर्पण को प्रदर्शित किया। भाकर की जीत ने न केवल उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर जोड़ा है, बल्कि भारतीय दल और देश भर के युवा प्रेरणादायक शूटरों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQs

Q-मनु भाकर कौन हैं?

A-पिस्टल शूटर 

Q-मनु भाकर क्यूं चर्चित हैं?

A-पिस्टल शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल 

Q-मनु भाकर की उम्र क्या है?

A-सोलह

Q-मनु भाकर का जन्मस्थान क्या है?

A-झज्जर

Q-मनु भाकर के कोच कौन हैं?

A-अनिल जाखड़

Other Articles

Leave a Comment