Ladli Behna Awas Yojana: लाडली बहना आवास योजना में आवेदन जल्दी करे इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
भारतीय महिलाओं के हित के लिए सरकार एक के बाद एक योजनाएं लाती रहती हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजनाकी शुरुआत की। इस योजना को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाव ठाकरे हॉल में सुबह 10:00 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लागू किया गया था। योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना व आवास प्लस का लाभ नहीं मिला, उन लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। एक इंसान की बस तीन ज़रूरतें होती हैं रोटी कपड़ा और मकान। इसलिए इस योजना के तहत जिन लोगों के पास पक्के मकान नहीं है उन्हें रहने के लिए जगह देने का प्रयत्न किया जा रहा है।
लाडली बहन आवास योजना का लाभ की किन्हें मिलेगा
जैसा कि मैंने आपको बताया इस योजना का लाभ मुख्य रूप से उन 3 लाख 78 हजार 662 लोगों को मिलेगा। जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। योजना का लाभ सर्वप्रथम उन लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वयं को रजिस्टर किया था। इसके अलावा जो लोग आवास योजना के अंतर्गत रजिस्टर नहीं हुए थे। उन 97 हजार परिवार को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं उम्मीदवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और उनके पास रहने के लिए घर नहीं है या फिर जिन्हें केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला।
लाडली बहन आवास योजना दस्तावेज (Documents)
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी –
- आधार कार्ड,
- समग्र आईडी
- बैंक खाता,
- जॉब कार्ड
लाडली बहना आवास योजना पात्रता (Eligibility)
लाडली बहना आवास योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास नीचे बताई गई पात्रता होगी –
- इस योजना का लाभ उन लोगों को भी मिलेगा जिन लोगों के पास पक्के मकान वाले छत नहीं है या फिर कम से कम दो रूम वाला कमरा नहीं है।
- वो लोग जो महीने के ₹12000 भी नहीं कमा पाते हैं। वो योजना के लाभार्थी होंगे।
- वो परिवार जिसके सदस्य किसी सरकारी विभाग में काम कर रहे हैं, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- ऐसे परिवार जिसमें कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं है यानी कि सरकार को इनकम टैक्स नहीं भरता है। वो इस योजना से लाभान्वित हो सकता है।
लाडली बहन आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जाएगा। पिछले दिन की कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योजना के अंतर्गत आवेदन की पूरी प्रक्रिया समझाया था।
- इस योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत के मौजूदगी में उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन फॉर्म भरकर जमा किया जाएगा।
- इस योजना का आवेदन पत्र जमा करने की पावती ग्राम रोजगार सहायक के सचिव से प्राप्त होगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ बाकी के जरूरी दस्तावेजों की कॉपी को भी अटैच करना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में जितने भी आवेदन पत्र भरे जाएंगे। उनकी सूची एक्सेल शीट के माध्यम से जनपद पंचायत को भेजी जाएगी।
- फिर जनपद पंचायत ग्राम पंचायत के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को योजना की ऑफिशल वेबसाइट यानि कि pmayg.nic.in के पोर्टल पर जाकर इन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंदर रजिस्टर किया जाएगा। लेकिन योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर खुद से सत्यापित करना होगा।
लाडली बहना आवास योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना में स्वयं को रजिस्टर करने में यदि आपको कोई समस्या आती है या फिर आपको योजना के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करना है। तो आप नीचे दिए हुए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
Helpline Number – 0755-2700800
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –