जानिए फांसी की सजा देने के बाद जज अपनी पेन की निब क्यों तोड़ देते हैं | Why judge breaking nib of pen after death sentence in hindi

जानिए फांसी की सजा देने के बाद जज अपनी पेन की निब क्यों तोड़ देते हैं ( Why judge breaking nib of pen after death sentence in hindi)

अक्सर आप लोगों ने कई फिल्मों में जज को किसी दोषी को मौत की सजा का फैसला देते हुए देखा होगा. अगर आपको ऐसी कोई फिल्म का दृश्य याद है, तो आपको ये पता ही होगा की अक्सर जब भी कोई अपराधी दोषी साबित हो जाता है, तो जज द्वारा उसको फांसी का दंड सुनाते ही पेन की निब को तोड़ दिया जाता है. वहीं कई बार आपके मन में ये सवाल भी आया होगा कि ऐसा क्यों किया जाता है. दरअसल फिल्मों में पेन की निब केवल फिल्म के सीन को अच्छा बनाने या दिखाने के लिए ही नहीं तोड़ी जाती है. बल्कि ये चीज असर जिंदगी से ली गई है. जी हां, असर जिंदगी में जब भी कोई जज किसी अपराधी को दोषी मानकर उसके अपराध के लिए उसे मौत की सजा देता है तो अपने पेन की निब तोड़ देता है. क्यों जज द्वारा पेन की निब अपना फैसला सुनाने के बाद तोड़ी जाती है? आज हम इसके पीछे छुपे कुछ कारणों के बारे में आपको बताने वाले हैं.  

judge breaking nib of pen

आखिर क्यों तोड़ी जाती है पेन की निब (Why Judges Break The Pen Nib after death sentence in hindi)

जज के पेन की निब तोड़ देने को सिम्बोलिक एक्ट कहा जाता है, जो किसी को फांसी की सजा देने के बाद किया जाता है और ऐसा करने के पीछे एक नहीं बल्कि कई सारे कारण हैं. इन्हीं में से कुछ कारणों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं और इनमें से कुछ कारण इस प्रकार हैं-

  • किसी का जीवन खत्म होना- ऐसा माना जाता है कि जज अपने सुनाए गए फैसले पर दस्तखत करने के बाद अपने पेन की निब इसलिए तोड़ देते हैं क्योंकि फांसी की सजा देने से दोषी का जीवन खत्म हो जाता है. इसलिए मौत जैसी दर्दनाक सजा फैसला लिखते ही इस मनहूस पेन के निब की भी कुर्बानी दे दी जाती है.
  • फिर ना हो ऐसा अपराध-  दूसरा कारण जो निब के तोड़ने के पीछे है, वो ये है कि इसके बाद किसी भी इंसान के द्वारा वो अपराध ना किया जाए. जज उस उम्मीद में पेन की निब को तोड़ देतें हैं कि लोगों इस अपराध को करने से बचें
  • फैसला बदला ना जा सके- जब जज एक बार अपना फैसला सुना देते हैं तो उनके पास भी अपने फैसले को बदलने की ताकत नहीं होती है. इसलिए जज अपने फैसले को बदल ना सकें या उस पर पुनर्विचार ना करें इसलिए वो पेन की निब तोड़ देते हैं. और निब तोड़ने से ये साफ हो जाता है कि फांसी का फैसला एक बार सुनाने के बाद बदला नहीं जा सकता. इस फैसले को बदलने की ताकत सिर्फ उच्च न्यायालय के पास ही होती है. 
  • दुख के कारण- जब भी किसी दोषी को जज के द्वारा मौत की सजा मिलती है, तो जज अपना दुख प्रकट करते हुए भी अपने पेन की निब तोड़ देते हैं.  इसके अलावा ये भी माना जाता है कि उस पेन का दोबारा इस्तेमाल ना किया जाए. क्योंकि उस पेन से किसी व्यक्ति की मौत की सजा पर दस्तखत किए गए हैं.

भारत में पहली निब कब तोड़ी  गई थी 

भारत में पेन की निब तोड़ने की प्रथा ब्रिटिश शासन के काल के समय शुरू हुई थी. जिसको आज भी फांसी का फैसला सुनाने के बाद निभाया जाता है. ब्रिटिश शासन के दौरान तो कई भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी की सजा दी गई है. मगर आजाद भारत में किसी जज के द्वारा पहली बार पेन की निब 1949 में तोड़ी गई थी. भारत में सन् 1949  को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे फांसी की सुनाई गई थी. गोडसे को पंजाब उच्च न्यायालय द्वारा ये सजा सुनाई थी. इस सजा के अनुसार उनको 15 नवंबर 1949  में अंबाला की जेल में फांसी दे दी गई थी.

अन्य पढ़े:

Ankitahttps://www.ankitaagrawaldigital.co.uk/
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here