इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने | Interior designer kaise bane in hindi

इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने Interior designer kaise bane in hindi

क्या आप हमेशा अपने इंटीरियर के डिज़ाइन के लिए तारीफें बटोरते हैं? क्या आपको कमरों और फर्नीचर को सजाना अच्छा लगता हैं? अगर आपके लिए इन प्रश्नों का उत्तर ‘हाँ’ हैं, तो आप इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.

चूँकि आप अपनी जिंदगी में क्या बनना चाहते हैं, यह एक बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न हैं और साथ ही इसका सही या गलत होना, दोनों ही परिस्थितियां जीवन को बदलकर रख देती हैं, अतः इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में अपना करियर बनाने का निर्णय लेने से पहले डिज़ाइन वर्ल्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ज़रूरी हैं.

Table of Contents

इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने Interior designer kaise bane in hindi

एक इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में आपको प्रतिदिन एक नयी चुनौती [Challenge] का सामना करना पड़ता हैं और इनमे से कुछ आपको बहुत अच्छी लगेंगी और कुछ आपको उबाऊ भी प्रतीत होंगी. इसलिए इसे अपने करियर की तरह अपनाने से पहले आवश्यक हैं कि आप कुछ बातों को जान ले, जिनका वर्णन नीचे किया जा रहा हैं -:

डेकोरेटर और डिज़ाइनर में अंतर [There is a Difference between Decorators and Designers] –:

 इंटीरियर डिज़ाइनर और इंटीरियर डेकोरेटर में क्या अंतर हैं ? अगर एक शब्द में कहा जाये तो वह हैं– ‘शिक्षा’.

हर वो व्यक्ति जिसे रंगों, कपड़ों आदि के साथ प्रयोग करना पसंद हैं, वह आसानी से इंटीरियर डेकोरेटर बन सकता हैं क्योंकि इसमें किसी अतिरिक्त ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती, परन्तु इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए आतंरिक खूबी के अलावा विधिवत् ज्ञानार्जन की भी आवश्यकता होती हैं.

डिज़ाइन का कौशल [You must have a knack for Design] -: 

इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए शिक्षा ग्रहण की जाती हैं, परन्तु सफल इंटीरियर डिज़ाइनर वहीँ बन सकता हैं, जिसमें विभिन्न जगहों के अनुसार और वहाँ की जरूरतों के अनुसार डिज़ाइन करने की क्षमता हो. कम साधनों में कैसे किसी स्थान को सुन्दर बनाया जा सकता हैं, इसका कौशल उस व्यक्ति में होना चाहिए.

फेब्रिक और फन काफ़ी नहीं [ Interior Design is not all Fabric and Fun ] –:

इंटीरियर डिज़ाइनिंग में रंग, फेब्रिक और फ़र्निचर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं, परन्तु इंटीरियर डिज़ाइनर का काम केवल यहीं तक सीमित नहीं हैं. पेशेवर रूप में यहाँ मस्ती मजाक कम और काम ज्यादा हैं.

  • इंटीरियर डिज़ाइनर को डिज़ाइन के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए, इमारत की अखंडता को ध्यान में रखकर काम करने का कौशल होना, बिल्डिंग कोड्स, कंप्यूटर एडेड ड्राइंग्स [CAD], आदि का ज्ञान भी आवश्यक हैं.
  • इंटीरियर डिज़ाइनर को विभिन्न क्षेत्रों की डिज़ाइन करने का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि उसे केवल घर ही नहीं सजाना होता बल्कि उसका कार्य क्षेत्र विशाल होता हैं. उसकी जरुरत बिल्डर्स, आर्किटेक्ट और विभिन्न सरकारी एजेंसीज़ को भी पड़ती हैं. अतः एक सफल इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए इन सभी क्षेत्रों में काम करने की जानकारी होना चाहिए. यहीं सब सिखाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनिंग का कोर्स किया जाता हैं.

कमाई का सीमित ज़रिया [The Salary isn’t as High as you think] -:

यदि आप ये सोचकर इस कोर्स को जॉइन करते हैं कि इस क्षेत्र में कमाई अच्छी हैं तो आप गलत विकल्प चुन रहे हैं. परन्तु इसका मतलब ये भी नहीं हैं कि इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के बाद आपकी कोई कमाई ही नहीं होगी. वास्तव में इस क्षेत्र में आय कितनी होगी, ये विभिन्न बातों पर निर्भर करता हैं, जैसेकि आपने यह कोर्स कहाँ से किया हैं, आप किस कंपनी या फर्म के लिए काम कर रहे हैं, आपके प्रोजेक्ट का साइज़ क्या हैं, आप किस जगह काम कर रहे हैं अर्थात् आपकी लोकेशन क्या हैं, आदि. उदाहरण के तौर पर घर को सजाने वाले फर्नीचर आदि के क्षेत्र में इंटीरियर डिज़ाइन करने पर होने वाली आय और किसी आर्किटेक्चर फर्म के लिए इंटीरियर डिज़ाइन करने पर होने वाली आय में बहुत फर्क होगा. परन्तु आप अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाकर अपनी आय को भी बढ़ा सकते हैं.

Interior designer

मिलनसार व्यक्तित्व [ You need to be a People Person ] -:

अगर आप किसी अनुभवी इंटीरियर डिज़ाइनर से उसके अनुभवों के बारे में पूछेंगे, तो वो आपको अपने काम के साथ–साथ उसके क्लाइंट्स [Clients] के बारे में भी बताएगा, क्योंकि उसका काम लोगों के मन से और उनकी ख़ुशी से जुड़ा होता हैं. जैसे कुछ लोग किस प्रकार का डिज़ाइन चाहते हैं, वे साफ – साफ बता देते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उन्हें लगता हैं कि इंटीरियर डिज़ाइनर अपना सारा काम, उनके मन- मुताबिक करें और जब बात अपने घर की हो तो लोग बहुत छोटी–छोटी बातों का भी ध्यान रखते हैं, इसलिए इंटीरियर डिज़ाइनर को कभी–कभी मनः स्थिति जानने वाला [Mind Reader] भी बनना पड़ता हैं. इंटीरियर डिज़ाइनर को क्लाइंट की मनचाही डिज़ाइन के साथ–साथ, उसके बजट और अपने काम में सुगढ़ता और क्वालिटी वर्क का भी ध्यान रखना पड़ता हैं. ऐसा न हो कि जब काम पूरा हो तो क्लाइंट को ऐसा लगे कि उसने इंटीरियर डिज़ाइनर को काम देकर बिना मतलब धन खर्च किया. इसलिए जरुरी हैं कि आपके काम से क्लाइंट को अपने धन खर्च करने के प्रति अफसोस नहीं बल्कि ख़ुशी होनी चाहिए. अतः इसके लिए जरुरी हैं कि आपने यह कोर्स तो किया हो, परन्तु साथ ही साथ आप के अन्दर भी इसे सफलता पूर्वक करने की खूबी होना चाहिए.

पोर्टफोलियो तैयार करें [ You need to Develop a Portfolio ] -:

आप किसी चीज़ के बारे में चाहे जितना कह ले, परन्तु दुसरे व्यक्ति को वो चीज़ तभी अच्छी तरह समझ आती हैं, जब वह उसे स्वयं देखें या उसकी प्रतिकृति (blueprint) देख सके. अतः आवश्यक हैं कि आप स्वयं के द्वारा किये गये प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो तैयार करें. पोर्टफोलियो के बिना इंटीरियर डिज़ाइनर के डिज़ाइन अधूरे से लगते हैं.

परन्तु ये तभी संभव हैं, जब आपने कोई प्रोजेक्ट किया हो. अगर आप अभी–अभी कोर्स पूरा करके मार्केट में खुद को जमाने [Establish] के लिए उतरे हैं, तो शुरुआत में आप अपनी आय पर नहीं, बल्कि अपने काम पर ध्यान लगाइए और शुरूआती प्रोजेक्ट्स में अपने क्लाइंट्स को अपनी सेवाओं के लिए कम चार्ज कीजिये, क्योंकि ये खुद की मार्केटिंग का अच्छा तरीका बन सकता हैं. साथ ही आपका पोर्टफोलियो भी तैयार हो जाएगा, जो आगे भविष्य में आपके भावी क्लाइंट्स पर आपका अच्छा प्रभाव डालेगा. इसके अलावा इसके पीछे एक तथ्य यह भी हैं कि एक महँगा प्रोजेक्ट करने से अच्छा हैं कि हम कम चार्ज करके, एक से अधिक प्रोजेक्ट पर काम करें, क्योंकि यदि एक बार हमारा काम लोगों को पसंद आने लगा तो फिर हमे एक के बाद एक प्रोजेक्ट तो मिलते ही जाएँगे और आय अपने आप ही बढ़ने लगेगी.

इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा [Competition is Fierce in Interior Design ] -: इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में व्यवसाय करने में भीषण प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए भी तैयार रहना आवश्यक हैं और इस प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे निकलने के लिए आवश्यक हैं कि आपके कार्य को नोटिस किया जाये, आपके द्वारा किया गया कार्य लोगों को पसंद आये. इसमें आपके द्वारा तैयार किया गया पोर्टफोलियो आपकी मदद कर सकता हैं. अभी इस क्षेत्र में क्या नयापन आया हैं, कौनसा डिज़ाइन ज्यादा डिमांड में हैं, आदि सभी बातों में अपडेट रहकर आप आगे निकल सकते हैं. इसके साथ ही डिज़ाइन पब्लिकेशन पढ़कर, नये और पुराने डिज़ाइनर के संपर्क में रहकर, डिज़ाइन वेब – साईट, जैसे – Freshome, आदि को नियमित रूप से विज़िट करके, आप इस प्रतिस्पर्धा में बराबरी से खड़े हो सकते हैं और अपने हुनर और काबिलियत के सहारे सबसे आगे निकल सकते हैं.

स्वयं की नहीं, बल्कि क्लाइंट की इच्छा को महत्व दें [It’s not about your style, it’s about Theirs] -:

आप एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और आपको इस क्षेत्र में क्लाइंट से ज्यादा अनुभव हैं, इसका ये मतलब नहीं होता कि आप क्लाइंट के अनुसार काम करने की बजाय अपनी मर्जी और अपने काम का तरीका उन पर थोपने लगे. आप जहाँ काम कर रहें हैं, आप वहाँ से काम करके चले जाएँगे, परन्तु क्लाइंट को वहाँ हमेशा रहना हैं या काम करना हैं, इसलिए उसकी सुविधा के अनुसार काम होना जरुरी हैं और अपनी राय मनवाने से आपका ही नुकसान होगा क्योंकि हो सकता हैं कि वो क्लाइंट आपके हाथ से ही निकल जाये. आप अपने अनुभव और शिक्षा के आधार पर अपनी राय अवश्य दीजिये, परन्तु आप ऐसा ही काम कराने के लिए क्लाइंट को बाध्य नहीं कर सकते.

यदि आप उपरोक्त वर्णित बातों को पूरा कर पाते हैं तो आप इंटीरियर डिजाइनर बन सकते हैं.

इंटीरियर डिजाइनर का कार्य [The Work] -:

इस चरण को पूरा करने के बाद इच्छुक व्यक्ति ये जानना चाहेंगे कि इंटीरियर डिजाइनर का काम आखिर होता क्या हैं ? सरल और सीधे शब्दों में कहा जाये तो घर या अपने व्यवसायिक स्थल को सजाना ही इंटीरियर डिजाइनर का काम हैं. वैसे तो यह बिल्कुल सही हैं, परन्तु इस कार्य को करने के लिए और क्या–क्या काम करने पड़ते हैं, ये भी इंटीरियर डिजाइनिंग के अंतर्गत ही आता हैं.

इंटीरियर डिजाइनर के काम को विस्तृत रूप से समझने के लिए निम्न बिन्दुओं को पढ़ना, कुछ मददगार साबित हो सकता हैं -:

  • क्लाइंट्स की जरुरत और इच्छा के अनुसार काम करने के लिए उनसे मीटिंग करना.
  • क्लाइंट की जरुरत और बजट के अनुसार डिज़ाइन तैयार करना, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना कि यह डिज़ाइन उस बिल्डिंग के मुताबिक हो.
  • क्लाइंट की मंजूरी के लिए नमूने के तौर पर स्केच का निर्माण करना और क्लाइंट की सहमति प्राप्त करना.
  • क्लाइंट को रंगों के चुनाव में मदद करना, साथ ही फेब्रिक, फर्नीचर और फिटिंग्स के लिए भी आवश्यक सुझाव देना.
  • कार्य की लागत का अनुमान लगाना और बजट तैयार करना.
  • स्केच पर क्लाइंट की सहमति मिलने के बाद, उसके अनुसार विस्तृत रूप से ड्राइंग बनाकर क्लाइंट को दिखाना. यह कार्य आजकल कम्प्यूटर के द्वारा किया जाता हैं, आदि.

आय [Income] -:

काम के शौक के अलावा आखिरकार हम इसलिए काम करते हैं कि इससे हम कुछ कमा पाए. इस क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर आय भी बदलती जाती हैं -:

  • एक जूनियर इंटीरियर डिजाइनर एक साल में 18 – 23 हज़ार पाउंड तक कमा लेते हैं,
  • अनुभवी इंटीरियर डिजाइनर एक साल में 25 – 40 हज़ार पाउंड तक कमाते हैं.
  • वहीँ अगर कोई सीनियर इंटीरियर डिजाइनर हैं तो, उसकी आय का आंकड़ा एक साल में 45 हज़ार पाउंड या इसे भी पार कर जाता हैं.
  • फ्रीलांस डिज़ाइनर द्वारा अपने रेट प्रति घंटे के हिसाब से तय किये जाते हैं.

वही अगर हम भारत में इंटीरियर डिज़ाइनर की आय की बात करे तो, यह न्यूनतम रूप से रूपये 1,10,000/- तक होती हैं और अधिकतम यह रुपये 6,10,000/- तक जाती हैं और कम्पनी के पेय स्केल के अनुसार इसमें घट बढ़ संभव हैं. साथ ही कभी – कभी कमीशन आदि भी प्राप्त होते हैं.

प्रवेश के लिए योग्यता [ Entry Requirements ] -:

एक सफल इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए आपके अन्दर उच्च स्तर की डिज़ाइन स्किल [Skill] होना चाहिए. इस खूबी को निखारने के लिए आपको कला [Art] अथवा डिज़ाइन संबधी विषयों में शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए. इसे प्राप्त करने पर आप एक प्रारंभिक चरण पार कर लेते हैं और आपको इसकी Foundation Degree मिल जाती हैं.

विभिन्न संस्थानों द्वारा इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स कराया जाता हैं और इनमें से कुछ संस्थान तो डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा भी देते हैं. विभिन्न आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न कोर्स होते हैं, जैसे -: फ़ाईन आर्ट, 3D डिज़ाइन, स्पेशल डिज़ाइन, इंटीरियर आर्कीटेक्चर, आदि. हर कोर्स के लिए अपनी अलग – अलग आवश्यकता होती हैं, जिसे आप सम्बंधित संस्थान या कॉलेज से पता कर सकते हैं.

कॉलेज द्वारा कराये जाने वाले कोर्स और दी जाने वाली योग्यता (Interior designing course details) -:

क्रमांककोर्स का नामडिग्री
1.क्रिएटिव टेक्नीक – इंटीरियरलेवल 2 सर्टिफिकेट / डिप्लोमा
2.इंटीरियर डिज़ाइन स्किललेवल 2/3 सर्टिफिकेट
3.डिज़ाइन एंड क्राफ्ट – इंटीरियर डेकोरलेवल 2/3 सर्टिफिकेट
4.स्पेशल डिज़ाइन [ इंटीरियर्स ]लेवल 3 डिप्लोमा
5.प्रोफेशनल इंटीरियर डिज़ाइन स्किललेवल 3 डिप्लोमा

प्रशिक्षण और विकास [Training & Development] -:

यदि एक बार आपने इंटीरियर डिज़ाइनर या डिज़ाइन असिस्टेंट के रूप में काम करना प्रारंभ कर दिया, तो फिर आप अपनी योग्यता को और निखार सकते हैं और इस क्षेत्र में तरक्की कर सकते हैं. अगर आपने इस क्षेत्र में कोई विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया, तो इस प्रकार की ट्रेनिंग से आपका विकास संभव हैं, साथ ही आप इस ट्रेनिंग के साथ सम्बंधित कोर्स भी जॉइन कर सकते हैं, वह कोई डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कुछ भी हो सकता हैं.

व्यवसायिक मेलों [Trade Fairs] में जाना, प्रोफेशनल संस्थान, जैसे  ब्रिटिश इंस्टीटयूट ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन और चार्टर्ड सोसाइटी ऑफ़ डिज़ाइनर, आदि से जुड़कर अपने व्यवसायिक संबंध बनाना और इनके अनुसार अपडेट रहना, विकास की राह से जुड़ने का माध्यम हो सकता हैं. इस प्रकार के संस्थानों से जुड़ना बहुत फायदेमंद होता हैं और इनसे कैसे लाभ प्राप्त किया जाये, ये जानकारी इनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होती हैं.

कौशल, शौक और योग्यता ( Eligibility for interior designing degree) -:

अगर आप इंटीरियर डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तो आपमें निम्न बातें होनी चाहिए -:

  • सृजनात्मकता [Creativity],
  • अपनी रचनात्मक सोच को हक़ीकत में बदलने की क्षमता [Practical Skills],
  • उत्तम संगठनात्मक कौशल [Excellent Organisational Skills],
  • प्रबंधन क्षमता [Project Management Skills],
  • प्रोजेक्ट का चित्र बनाना, कम्प्यूटर एडेड डिज़ाइन [CAD] और मॉडल बनाने का ज्ञान,
  • बिल्डिंग और सुरक्षा के मापदंडों की समझ होना चाहिए,
  • प्रोडक्ट, सामग्री और आर्किटेक्चर के इतिहास की जानकारी,
  • विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं [Suppliers], ठेकेदारों [Contractors] और क्लाइंट्स के साथ समुचित कम्युनिकेशन हो,
  • यदि काम के बीच में कोई परेशानी आये, तो उसे हल करने की कला भी आनी चाहिए,
  • पूर्व निर्धारित लागत और बजट के अन्दर काम करना आना चाहिए,
  • अगर स्वयं का ही इंटीरियर डिज़ाइनिंग का व्यवसाय हैं, तो व्यवसायिक कौशल होना चाहिए.

इंटीरियर डिज़ाइनर बनने हेतु प्रक्रिया [ Steps to becoming an Interior Designer ]-:

इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए निम्न चरणों को पूरा करना जरुरी हैं -:

  • इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए आपके पास एक बेचलर डिग्री होना चाहिए और यदि यह डिज़ाइन वर्ल्ड से सम्बंधित हो तो इसे प्राथमिकता दी जाती हैं. साथ ही इस क्षेत्र में विभिन्न असोसिएट, मास्टर और डोक्टोरल डिग्री भी उपलब्ध हैं.
  • बहुत से लोग इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में कार्य करते हैं, इनमें से कुछ लाइसेंस प्राप्त होते हैं और कुछ बिना लाइसेंस के ही अपना कार्य करते हैं. परन्तु इनमे एक बात बहुत महत्वपूर्ण हैं, वो यह कि केवल लाइसेंस प्राप्त प्रोफेशनल व्यक्ति ही ‘इंटीरियर डिज़ाइनर’ का टाइटल प्रयोग कर सकता हैं.

यह लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एक परीक्षा उत्तीर्ण करना होती हैं, जिसका नाम हैं “नेशनल काउन्सिल फॉर डिज़ाइन क्वालिफिकेशन [NCIDQ] एग्जाम”. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने हेतु, विद्यार्थी के पास शिक्षा और अनुभव का कोम्बिनेशन होना जरुरी हैं. इसके अंतर्गत विद्यार्थी के पास बेचलर डिग्री और 2 साल की जॉब ट्रेनिंग का अनुभव होना चाहिए.

  • इंटीरियर डिज़ाइनर को अपना काम शुरू करने में परेशानियाँ आ सकती हैं. अतः अपने काम की शुरुआत में उन्हें छोटे प्रोजेक्ट लेकर लाभ कमाना चाहिए, जैसे वे अपनी सेवाएँ अपने परिवार और दोस्तों के बीच दे, छोटे व्यापारिक संस्थान जो प्रोफेशनल इंटीरियर डिज़ाइनर को नियुक्त नहीं कर सकते, उन्हें अपनी सेवाएँ प्रदान करना चाहिए, आदि. इस प्रकार के प्रोजेक्ट करने से इन नये इंटीरियर डिज़ाइनर को काम तो मिलता ही हैं, साथ ही इन्हें अनुभव भी प्राप्त होता हैं.
  • आपने इंटीरियर डिज़ाइनिंग का जो भी कार्य किया हैं, उसका विस्तृत पोर्टफोलियो तैयार करें, ये आपके प्रोफेशनल करियर के लिए बहुत फायदेमंद होगा.
  • इंटीरियर डिज़ाइनिंग कोंफ्रेंस को लगातार अटेंड करके, आप इस क्षेत्र में अपडेट रह सकते हैं और नये क्षेत्रों में भी अपना कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. कई संस्थान ऐसे हैं, जो इनके बारे में जानकारी हेतु सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं, इनके कुछ विशेष कोर्स के क्षेत्र हैं – सस्टेनेबल डिज़ाइन, कोर्पोरेट इंटीरियर डिज़ाइन, ऐतिहासिक स्थानों के इंटीरियर डिज़ाइन करना, आदि.

इस प्रकार इन स्टेप्स को पूर्ण कर आप एक सफल इंटीरियर डिज़ाइनर बनने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.

अन्य पढ़े:

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here