Threads Instagram App क्या है, डाउनलोड कैसे करें, अकाउंट कैसे बनाएं

Threads Instagram App क्या है, डाउनलोड कैसे करें, अकाउंट कैसे बनाएं, इंस्टाग्राम थ्रेड्स मीनिंग, विशेषताएं, काम कैसे करता है, लोगिन, लांच (Kya hai, Ideas, Launch Detail, Download Play Store, Create Insta Account, How to Use, Features, Login)

वैसे तो इंस्टाग्राम थ्रेड की चर्चा साल 2021 से ही हो रही है, परंतु इसके बारे में अब लोग सबसे ज्यादा इसलिए सर्च कर रहे हैं क्योंकि अब इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन आधिकारिक तौर पर गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर लॉन्च हो चुकी है। यही वजह है कि अब हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है। 74 एमबी के साइज़ वाले इस एप्लीकेशन को कई लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और जिन लोगों ने अभी तक इसे डाउनलोड नहीं किया है वह यह जानना चाहते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन क्या है, क्योंकि कहा जा रहा है कि इस एप्लीकेशन की डायरेक्ट टक्कर ट्विटर से होगी। हम इस आर्टिकल में आज आपको जानकारी दे रहे हैं कि इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप क्या है और इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं।

Instagram Threads kya hai in hindi

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप की जानकारी (Threads Instagram App Detail in Hindi)

एप्लीकेशन का नामइंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप
लांच किया गयामेटा कंपनी द्वारा
लांच की तारीख6 जुलाई, 2023
एप्लीकेशन की साइज़74 एमबी
कुल डाउनलोड्स50 लाख (अब तक)

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप क्या है (What is Instagram Threads)

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप शब्दों में अपडेट को पोस्ट कर सकते हैं और किसी सार्वजनिक वार्तालाप अर्थात कन्वर्सेशन को ज्वाइन कर सकते हैं। इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन के बारे में पहली बार साल 2021 में सुना गया था। हालांकि वर्तमान के समय में यह एप्लीकेशन काफी अधिक लोकप्रिय हो रही है। अपने लॉन्च होने के सिर्फ 4 घंटे के अंदर ही इस एप्लीकेशन को तकरीबन 50,00,000 यूजर प्राप्त हो गए थे।

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप कब लॉन्च हुआ (Threads Instagram App Launch Detail)

मेटा कंपनी के द्वारा इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। यह वही कंपनी है जो फेसबुक और व्हाट्सऐप का मालिकाना हक रखती है। इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन का डिजाइन और इसका निर्माण करने का काम इंस्टाग्राम की टीम के द्वारा किया गया है। बताना चाहते हैं कि मेटा के द्वारा साल 2023 में 6 जुलाई के दिन सुबह 10:00 बजे इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया गया है। इस एप्लीकेशन को सिर्फ हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में लांच किया गया है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म के लिए यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। अभी तक दुनिया भर में करोड़ों लोगों के द्वारा इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस पर अकाउंट क्रिएट कर लिया गया है। इस एप्लीकेशन के लॉन्च हो जाने की वजह से अब इसका डायरेक्ट कंपटीशन ट्विटर के साथ होगा।

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप की विशेषताएं (Threads App Features)

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप की विशेषताएं निम्नानुसार है।

  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने ओरिजिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिन लोगों को फॉलो करते हैं उन लोगों को एक्सेस कर सकते हैं और उनकी पोस्ट देख सकते हैं तथा नए इंस्टाग्राम अकाउंट को भी सर्च कर सकते हैं।
  • आपके मन में अगर कोई विचार पैदा हो रहा है तो उसे आप यहां पर पोस्ट कर सकते हैं। इसे आप यहां पर शब्द, फोटो, वीडियो और लिंक के तौर पर पोस्ट कर सकते हैं।
  • आप यहां पर अधिक से अधिक 500 शब्दों में अपनी बात को रख सकते हैं।
  • आप यहां पर दूसरे लोगों के साथ भी कनेक्ट हो सकते हैं।
  • यह एप्लीकेशन आपको सेटिंग को कस्टमाइज करने का और कंट्रोल करने की परमिशन भी देती है।
  • आप यहां पर इस बात की सेटिंग कर सकते हैं कि कौन आपके कंटेंट को देखेगा और कौन आपके कंटेंट को रिप्लाई कर सकता है। इसके अलावा कौन आपको मेंशन कर सकता है।
  • यहां पर आपको विभिन्न सब्जेक्ट पर जानकारी प्राप्त हो जाती है फिर चाहे वह कैरियर एडवाइस हो या फिर अन्य कोई सब्जेक्ट हो।
  • आप यहां पर अपने किसी सवाल को पूछ सकते हैं और उसका जवाब प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यहां पर बहुत सारे इंडस्ट्री एक्सपोर्ट मौजूद है।
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको लेटेस्ट म्यूजिक, मूवी प्रीमियर, स्पोर्ट्स, गेम, टीवी कार्यक्रम, फैशन और लेटेस्ट रिलीज प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
  • आपको यहां पर इंस्टाग्राम थ्रेड को शेयर करने का ऑप्शन भी मिलता है।

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप की ट्विटर से टक्कर (Difference b/w Threads and Twitter)

इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन पर आप 500 शब्दों तक का मैसेज पोस्ट कर सकते हैं, जबकि ट्विटर में वर्तमान के समय में 280 शब्दों तक ट्वीट किया जा सकता है। इंस्टाग्राम थ्रेड में आप फोटो, वीडियो और वेब लिंक तथा टेक्स्ट को पोस्ट कर सकते हैं। वीडियो इसमें 5 मिनट तक का पोस्ट किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप डाउनलोड कैसे करें (How to Download Threads App)

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर प्राप्त हो जाता है साथ ही एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी यह प्राप्त हो जाता है। यदि आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन को सर्च करके और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं, वही आईफोन चलाने वाले लोग एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर जा सकते हैं और इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को सर्च करके और उसके बाद गेट बटन पर क्लिक करके इसे अपने आईफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create Instagram Thread Account)

इंस्टाग्राम की इस एप्लीकेशन पर अकाउंट का निर्माण करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम का अकाउंट होना चाहिए। अगर इंस्टाग्राम का अकाउंट है, तो आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन ओपन करना है।
  • अब आपको लॉगइन विद इंस्टाग्राम वाली जो बटन दिखाई पड़ती है, उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको इंपोर्ट फ्रॉम इंस्टाग्राम वाले बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल इंपोर्ट होना चालू हो जाती है। हालांकि आप यहां पर चाहे तो अपना बायोडाटा, लिंक और प्रोफाइल पिक्चर भी इंटर कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैन्युअल रूप से हर आइकन पर क्लिक करना होगा। जब यहां पर आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आपको नेक्स्ट बटन दबाना है।
  • अब आपको पब्लिक प्रोफाइल या फिर प्राइवेट प्रोफाइल में से अपनी प्रोफाइल का सिलेक्शन करना है और नेक्स्ट बटन दबाना है।
  • अब आपको ऐसे लोगों की लिस्ट दिखाई पड़ती है जिसे आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आप चाहे तो फॉलो ऑल बटन पर क्लिक करके सभी लोगों को इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन पर फॉलो कर सकते हैं, वही आप चाहे तो ऊपर दिखाई दे रही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके यहां पर आगे बढ़ सकते हैं।
  • अब आपको Join Threads बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बन करके तैयार हो जाता है।

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप काम कैसे करता है (How Threads App Works, and Login)

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप अपने पहले से ही बने हुए इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा इसमें लॉगइन कर सकते हैं। आपका जो इंस्टाग्राम यूजरनेम है, वही इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन अकाउंट में आपका यूजरनेम बनेगा। इंस्टाग्राम थ्रेड एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद आप अपने अकाउंट को कस्टमाइज कर सकते हैं। पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगइन करने पर आपको इस एप्लीकेशन में आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं उनकी पोस्ट दिखाई पड़ती है तथा रेकमेंडेड कंटेंट भी आपको दिखाई पड़ता है। आप यहां पर दूसरे लोगों को रिप्लाई दे सकते हैं, रिपोस्ट कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंयहां क्लिक करें

FAQ

Q : इंस्टाग्राम में थ्रेड्स से क्या मतलब है?

Ans : यह शब्दों पर आधारित एक प्लेटफार्म है।

Q : थ्रेड्स ऐप किसके लिए है?

Ans : इन्स्टाग्राम यूजर्स के लिए।

Q : थ्रेड्स के कितने यूजर्स हैं?

Ans : अब तक 50 लाख, लेकिन लगातार इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Q : इंस्टाग्राम जैसा और कौन सा ऐप है?

Ans : फेसबुक

Q : इंस्टाग्राम थ्रेड का मालिक कौन है?

Ans : मेटा

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment