जीएम डाइट प्लान चार्ट वेजीटेरियन और नॉन वेजीटेरियन | GM diet plan chart Indian version for veg or non-veg in hindi

जीएम डाइट प्लान चार्ट वेजीटेरियन और नॉन वेजीटेरियन GM (General Motors) diet plan chart indian version for veg or non-veg in hindi

डाइट जिसका अर्थ आहार होता है . डाइट का हर व्यक्ति के जीवन मे, बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करती है . व्यक्ति छोटा हो या बड़ा अर्थात्, नवजात शिशु से लेकर तो एक बुजुर्ग व्यक्ति तक सभी के लिये, डाइट  बहुत आवश्यक है . डाइट या आहार लेना ही महत्वपूर्ण नही है यह, सही और संतुलित मात्रा मे लेना, उससे भी ज्यादा आवश्यक है . यदि सही और संतुलित रूप मे, डाइट नही ली जाती तो, उससे कई नुकसानीया हमारे शरीर को उठानी पड़ती है .

आहार का सही और संतुलन बनाये रखना स्वस्थ शरीर की, निशानी है और इसके असंतुलन से, कई हानियां उठानी पड़ती है. जैसे – आहार/डाइट कम मात्रा मे लेने से, कमजोरी आ जाती है तथा वही आवश्यकता से अधिक आहार लेने से, वह वसा के रूप मे शरीर मे एकत्रित हो जाती है जो, मोटापे या ओवरवेट का कारण बनती है . डाइट प्लान हर व्यक्ति के जीवन मे बहुत आवश्यक है ख़ासकर, वजन कम करने वाले व्यक्ति के लिये . हम अपने इस आर्टिकल मे, ऐसे डाइट प्लान की विस्तृत जानकारी दे रहे है जिससे, एक हफ्ते मे तीन से पांच किलोग्राम तक, वजन कम होता है .

जीएम डाइट प्लान चार्ट वेजीटेरियन और नॉन वेजीटेरियन

GM diet plan chart indian version for veg or non-veg in hindi

  • जीएम डाइट की हिस्ट्री
  • जीएम डाइट प्लान क्या है?
  • जीएम डाइट प्लान के लाभ
  • सात दिन का डाइट प्लान चार्ट
  • डाइट प्लान का टाइम टेबल
  • जीएम डाइट मे ध्यान देने योग्य बाते

जीएम  डाइट प्लान की हिस्ट्री (GM diet plan History)

GM शब्द आया कहा से कैसे ? एक बहुत पुरानी कम्पनी है जनरल मोटर्स (General Motors). इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ और वजन को देखते हुए, उनके लिये विशेष तौर पर, एक संतुलित डाइट प्लान की गई . जिसे अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर और फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की साहयता से, सही और संतुलित डाइट के रूप मे , सात दिन की एक डाइट शीट बनाई गई और, उस पर कार्य किया गया . सबसे पहली बार 1985 मे, जॉनस होपकिन्स रिसर्च सेन्टर मे, इसका परिक्षण हुआ जो सफलता पूर्ण था . इसलिये इस डाइट का नाम कंपनी के, प्रथम दो अक्षरों पर जी एम डाइट (GM diet) रखा गया.

जीएम डाइट प्लान क्या है? ( What is GM diet plan )

वजन कम करने की दौड़ मे, व्यक्ति अलग-अलग तरीके अपनाता है जिससे, उसकी सेहत पर इन सब का गलत असर होता है . उससे बेहतर है कि, आप एक सही दिशा मे चले और योजना के साथ अपनी डाइट बनाये . GM डाइट मे, उन्ही बारिकियों को ध्यान मे रख कर, सात दिन का विशेष प्लान बनाया गया है .

हर दिन का अपना अलग डाइट और उसका महत्व है .

जीएम डाइट प्लान के लाभ (GM Diet Plan Benefits)

सात दिन का यह प्लान बहुत हद तक कामगार सिद्ध हुआ है . और इसके कई लाभ भी है जैसे-

  • सात दिन मे लगभग शोध के अनुसार तीन से पांच किलोग्राम तक वजन कम होता है .
  • पानी का शरीर मे संतुलन बना रहता है .
  • चेहरे पर निखार आता है .
  • पाचन क्रिया मे सुधार आता है .
  • शरीर मे हल्कापन महसूस होता है .
  • शरीर की अंदर की गन्दगी साफ होती है .
GM diet plan chart

सात दिन का डाइट प्लान (7 days diet plan

GM diet plan day 1 plan–

यह GM डाइट का सबसे पहला दिन होता है . इसे हम फ्रूट्स डे (Fruits Day ) भी कह सकते है .शुरू मे थोडा कठिन होता है इसलिये, पहले दिन डाइट करने वाले व्यक्ति को, अपने आप को मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से, तैयार करना होता है .

क्रेविंग्स (खाने की ईच्छा) कम हो , जिसके लिये सबसे पहले दिन फ्रूट्स खाये जाते है, कहा जाता है जिसमे पूरे दिन मे बीस प्रकार के फल ले सकते है पर जहा तक हो रसीले फलों (जैसे –संतरा,मौसमी,अनार,अनानास,सेब, स्ट्रॉबेरीज,खरबूजा) का ही उपयोग करे . इसमें कुछ फल जो बिल्कुल भी शामिल नही करना है वो है आम,लीची, अंगूर,चीकू,केला इन फलों का सेवन बिल्कुल भी ना करे .

GM diet plan day 2 plan

दूसरा दिन जो सब्जियों के सेवन का होता है, इस दिन को हम वेजिटेबल डे (Vegetable Day) भी कह सकते है . पूरे दिन मे अलग-अलग प्रकार की सब्जियों का सेवन करे सब्जियां उबली हुई या कच्ची कैसी भी चलेगी या जैसी डाइट करने वाले को पंसद हो, डाइट मे वैसी शामिल करे . इस दिन आप अपनी डाइट मे एक छोटी चम्मच बटर, थोडा सा नमक, थोड़ी सी काली मिर्च पूरे दिन मे, वेजिटेबल फ्राई करने मे ले सकते है . सब्जियां पूरे दिन मे अपनी आवश्यकतानुसार ही खाये . चाहे हो छोटे से बॉईल आलू का पूरे दिन मे, एक बार उपयोग कर सकते है .

GM diet plan day 3 plan

यहा अब डाइट करने वाले के शरीर को उस डाइट की आदत हो चुकी है . तीसरा दिन एक तरह से मिक्स डे है पहले और दुसरे दिन का कॉम्बिनेशन होता है . इस दिन अपनी भूख के अनुसार फल व सब्जियां दोनों का बराबर व निश्चित मात्रा मे उपयोग किया जा सकता है .

GM diet plan day 4 plan

चौथा दिन अभी शरीर से बहुत सारे पोषक तत्व कम भी हुए है जिसके लिये चौथे दिन दूध और केले का उपयोग किया जाता है . याद रहे दूध केले का सेवन अलग-अलग रूप मे हो, मिक्स कर मिल्कशेक बिल्कुल भी नही बनाना है . आप इस दिन अधिकतम चार गिलास तक मिल्क तथा छ: केले पूरे दिन मे उपयोग कर सकते हो, पर अपनी आवश्यकतानुसार ही अत्यधिक बिल्कुल भी नही. अब यहा एक प्रश्न यह बनता है कि जहा केला वजन बड़ाता है तो उसे डाइट मे शामिल क्यों किया गया है ? चुकि, तीन दिन जिसमें शरीर मे नमक और शक्कर की मात्रा नही के बराबर पहुची है तथा केले मे कैल्शियम और पोटेशियम तथा अन्य पोषक तत्व जो बहुत गुणी होते है वो होते है तो इसका सेवन एक निश्चित मात्रा मे नुकसानदायक नही है .

GM diet plan day 5 plan

पांचवा दिन, इस दिन डाइट करने वाला व्यक्ति बहुत ही अच्छे से एक बार खाना (Meal) ले सकता है, यह लगभग प्रोटीन डाइट के रूप मे रहता है चुकि शाकाहारी लोगों के पास प्रोटीन के स्त्रोत बहुत ही कम होते है . जिसमे वह अपनी डाइट मे स्प्राउट्स, और सोया बड़ी, सोया पनीर या सादा पनीर भी एक टाइम के भोजन के रूप मे ले सकते है .

GM diet plan day 6 plan

छटवा दिन जिसमे हम डाइट के अंतिम दौर पर पहुच कर उसे खत्म कर अपने नार्मल रूटीन की ओर आयेंगे . हम छटवे दिन टमाटर का सूप, या अन्य कोई वेजिटेबल सूप भी ले सकते है . जिससे धीरे-धीरे पाचन क्रिया भी सुधरती जाती है . और आप अपने शरीर मे परिवर्तन महसूस करते है .

GM diet plan day 7 plan

GM डाइट का आखरी व महत्वपूर्ण दिन है . इस दिन आप अपनी कम्पलीट डाइट ले सकते है . अर्थात् आप ब्राउन राइस, वेजिटेबल,आधी चपाती, तथा दिन मे एक बार किसी भी फल का जूस ले सकते है .

इस प्रकार आप इन सात दिनों के बाद खुद मे एक अलग बदलाव व हल्कापन महसूस करेंगे तथा इसी के साथ वजन मे भी अंतर देखेंगे .

वेजीटेरियन डाइट चार्ट (GM diet plan veg Chart )

नंबरवारडाइट
1सोमवार (Monday)फ्रूट्स
2मंगलवार (Tuesday)वेजिटेबल
3बुधवार (Wednesday)फ्रूट्स और वेजिटेबल
4गुरुवार (Thursday)दूध एवम केला
5शुक्रवार (Friday)पनीर/स्प्राउट्स
6शनिवार (Saturday)सूप
7रविवार (Sunday)ब्राउन राइस और आधी चपाती

नॉन-वेजीटेरियन डाइट चार्ट (GM diet plan non – veg Chart )

नंबरवारडाइट
1सोमवार(Monday)फ्रूट्स
2मंगलवार (Tuesday)वेजिटेबल
3बुधवार (Wednesday)फ्रूट्स और वेजिटेबल
4गुरुवार (Thursday)दूध एवम केला
5शुक्रवार (Friday)500 ग्राम चिकन/मीट
6शनिवार (Saturday)चिकन सूप/एग्ग/मीट
7रविवार (Sunday)ब्राउन राइस और आधी चपाती

डाइट प्लान का टाइम टेबल (GM diet plan vegetarian time table)

किसी भी डाइट को फ़ॉलो करने का सबसे पहला रूल है टाइम मैनेजमेंट . हर डाइट को अपने टाइम के हिसाब से सेट करे तथा किसी भी मिल मे दो घंटे से ज्यादा का गेप नही होना चाहिये तथा पानी की मात्रा भरपूर होती चाहिये . जो डाइट हमने आपको उपर बताई है नीचे उससे सम्बन्धित डे वाइज टाइमटेबल दे रहे है .


Day 1 time table –

नंबरटाइमडाइटवाटरइन्टेक
1ब्रेकफास्टएक सेबएक गिलास पानी
2मिड-मॉर्निंग स्नैक्सएक बाउल मिक्स फ्रूट्सएक गिलास पानी
3लंचदो स्लाइसेस तरबूज कीदो गिलास पानी
4आफ्टरनून स्नैक्सएक संतराएक गिलास पानी
5इवनिंग स्नैक्सएक नाशपतीएक गिलास पानी
6डिनरएक अमरुद,एक अन्य कोई फलएक गिलास पानी

Day 2 time table –

नंबरटाइमडाइटवाटरइन्टेक
1ब्रेकफास्टएक वेजिटेबल और बटर छोटी चम्मचएक गिलास पानी
2मिड-मॉर्निंग स्नैक्सएक बाउल पत्तागोभीएक गिलास पानी
3लंचएक ककड़ी,एक प्याज,एक टमाटरदो गिलास पानी
4आफ्टरनून स्नैक्सएक गाजरएक गिलास पानी
5इवनिंग स्नैक्सएक ग्रीन वेजिटेबलएक गिलास पानी
6डिनरएक बाउल मिक्स वेजिटेबलएक गिलास पानी

Day 3 time table –

नंबरटाइमडाइटवाटरइन्टेक
1ब्रेकफास्टएक सेबएक गिलास पानी
2मिड-मॉर्निंग स्नैक्सएक बाउल मिक्स फ्रूट्सएक गिलास पानी
3लंचएक ककड़ी,एक प्याज,एक टमाटरदो गिलास पानी
4आफ्टरनून स्नैक्सएक संतराएक गिलास पानी
5इवनिंग स्नैक्सएक नाशपतीएक गिलास पानी
6डिनरएक बाउल मिक्स वेजिटेबलएक गिलास पानी

Day 4 time table –

नंबरटाइमडाइटवाटरइन्टेक
1ब्रेकफास्टदो केलेएक गिलास पानी
2मिड-मॉर्निंग स्नैक्सएक ग्लास मिल्क और एक केलाएक गिलास पानी
3लंचएक केलादो गिलास पानी
4आफ्टरनून स्नैक्सएक ग्लास मिल्कएक गिलास पानी
5इवनिंग स्नैक्सएक केला और मिल्कएक गिलास पानी
6डिनरएक ग्लास मिल्कएक गिलास पानी

Day 5 time table –

नंबरटाइमडाइटवाटरइन्टेक
1ब्रेकफास्टदो टमाटर विथ साल्टएक गिलास पानी
2मिड-मॉर्निंग स्नैक्सएक पिस छोटा टोफू (सोया पनीर )एक गिलास पानी
3लंचएक प्लेट पालक पनीरदो गिलास पानी
4आफ्टरनून स्नैक्सअंकुरित अनाज सलाद के साथएक गिलास पानी
5इवनिंग स्नैक्सएक बाउल मिक्स वेजिटेबलएक गिलास पानी
6डिनरमिक्स सूपएक गिलास पानी

Day 6 time table –

नंबरटाइमडाइटवाटरइन्टेक
1ब्रेकफास्टएक सेबएक गिलास पानी
2मिड-मॉर्निंग स्नैक्सअंकुरित अनाज सलाद के साथएक गिलास पानी
3लंचमिक्स सूपदो गिलास पानी
4आफ्टरनून स्नैक्सएक ककड़ी,एक प्याज,एक टमाटरएक गिलास पानी
5इवनिंग स्नैक्सफ्रूट्सएक गिलास पानी
6डिनरमिक्स सूपएक गिलास पानी

Day 7 time table –

नंबरटाइमडाइटवाटरइन्टेक
1ब्रेकफास्टकोकोनट वाटरएक गिलास पानी
2मिड-मॉर्निंग स्नैक्समिक्स सलादएक गिलास पानी
3लंचएक कप ब्राउन राइस,आधी चपाती,वेजिटेबलदो गिलास पानी
4आफ्टरनून स्नैक्सएक संतराएक गिलास पानी
5इवनिंग स्नैक्सएक नाशपतीएक गिलास पानी
6डिनरएक बाउल सूपएक गिलास पानी
GM डाइट मे ध्यान देते योग्य बाते
  • GM डाइट मे जिस दिन जो डाइट बताई गई है उसे उसी रूप मे ले . तथा उन्ही वस्तुओं को शामिल करे जिसे करने का कहा गया है .
  • GM डाइट मे जो मना किया है उसे बिल्कुल भी नही ले .
  • पानी की भरपूर मात्रा रखे . समय के अनुसार मात्रा के हिसाब से पानी पिये .
  • डाइट के समय नींद भरपूर ले उसमे कमी ना होने दे .
  • आप जो भी अपने रूटीन मे करते है योगा, एक्सरसाइज, मॉर्निंग वाक, उसे उसी समय पर चलने दे .
  • कोई शारीरिक बीमारी हो तो, अपने डॉक्टर से सलाह कर ही GM डाइट करे .
  • वेजीटेरियन और नॉन-वेजीटेरियन डाइट चार्ट मे कोई बहुत ज्यादा अंतर नही है शुरू के चार दिन तो वही डाइट रहती है. आखरी के तीन दिन मे नॉन-वेजीटेरियन लोग मीट,चिकन,एग्ग का उपयोग सूप और मिल मे कर सकते है .

GM डाइट को सामान्य डाइट की तरह एक पॉजिटिव सोच के साथ करे . यह एक मोटिवेशन है उन लोगो के लिये जो, अपने वजन को ले कर निराश हो गये है .

नोट- यह डाइट हमारी वेबसाइट पर एक सलाह मात्र है जिसे करने के पूर्व, आप अपने डॉक्टर से सलाह ले . यदि इसका असर आप पर किसी कारणवश नही हुआ तो, उसके लिये हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नही होगी .

सेहत से सम्बंधित अन्य ब्लॉग जानने के लिए पढ़े:

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here