Etsy क्या है, कैसे काम करता है, पैसे कैसे कमायें

Etsy क्या है, कैसे काम करता है, पैसे कैसे कमायें, अकाउंट कैसे बनायें (Shopping App, Paise Kaise Kamaye, ECommerce Website, how to create account)

इस पेज पर हम आपको ईटीएसवाई प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। दरअसल यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप विंटेज आइटम की खरीदारी कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर जो भी आइटम मौजूद है वह बहुत ही अच्छी क्वालिटी के हैं। हालांकि उनकी कीमत भी सामान्य आइटम से थोड़ी ज्यादा है, परंतु ब्रांडेड क्वालिटी के आइटम यहां पर आपको प्राप्त होंगे। खरीदारी करने के अलावा अगर आप इस प्लेटफार्म पर अपना खुद का सामान बेचना चाहते हैं तो ऐसा भी आप कर सकते हैं। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि Etsy क्या है और ईटीएसवाई प्लेटफॉर्म पर अकाउंट कैसे बनाएं”

etsy kya hai in hindi

Etsy क्या है (What is Etsy)

Etsy एक ऐसा मार्केटप्लेस है जहां पर आप कुछ सिलेक्टेड कैटेगरी से अपने मनपसंद आइटम की बुकिंग कर सकते हैं और उसे घर बैठे ही हासिल कर सकते हैं। आप इसे शॉपिंग वेबसाइट भी समझ सकते हैं। Accessories, Bags & Purses, Necklaces, Rings, Earrings, Bracelets, Body Jewellery जैसे कैटेगरी और सबकैटिगरी से संबंधित आइटम को आप यहां पर सर्च कर सकते हैं और उसकी बुकिंग कर सकते हैं। हमने व्यक्तिगत तौर पर इस वेबसाइट और एप्लीकेशन को ओपन किया हुआ था और हमें यहां पर काफी अच्छी क्वालिटी के आइटम दिखाई पड़े। बता देना चाहते हैं कि ईटीएसवाई एक अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी है जो मुख्य तौर पर हैंडमेड, विंटेज आइटम और क्राफ्ट आइटम की बिक्री करने का काम करती है।

सन 2005 में 18 जून के दिन अमेरिका देश के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन में इस प्लेटफार्म की स्थापना की गई थी और साल 2017 के 3 मई से वर्तमान में इस प्लेटफार्म के सीईओ के पद पर जोस सिल्वरमैन विराजमान है। इसका हेड क्वार्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन में ही मौजूद है। 2022, दिसंबर के आंकड़े के अनुसार इस कंपनी में तकरीबन 2790 कर्मचारी काम कर रहे थे। कंपनी की स्थापना करने का काम Rob Kali और Haim Schoppik नाम के दो लोगों के द्वारा किया गया है। इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Etsy.com है, जिस पर विजिट करके आप कंपनी के बारे में अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इस प्लेटफार्म पर अपने खुद के आइटम की बिक्री भी कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Etsy कैसे काम करता है (How it Works)

यह प्लेटफॉर्म कस्टमर और सेलर दोनों के लिए ही स्ट्रेट फॉरवर्ड प्लेटफार्म है। प्लेटफॉर्म के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए बस आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है, उसके पश्चात अपने यूजरनेम को सेट करके आपको सेल वाले सेक्शन में चले जाना है, जहां पर जा करके आप अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर ओपन कर सकते हैं। अपने ऑनलाइन स्टोर में आपको प्रोफाइल पिक्चर, इन्वेंटरी और प्रोडक्ट कैटलॉग को ऐड कर देना है। इसके अलावा कीमत और अन्य महत्वपूर्ण बातों को भी शामिल कर देना है। अब जब किसी कस्टमर के द्वारा किसी ऐसे आइटम का आर्डर दिया जाता है जो आपके ऑनलाइन स्टोर में मौजूद है तो आपको उस आइटम को पैक करके कस्टमर के एड्रेस पर संबंधित डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से सेंड कर देना होता है। कस्टमर तक सफलतापूर्वक आइटम डिलीवरी होने के बाद आइटम का पैसा आपको निश्चित दिनों में प्लेटफार्म के माध्यम से आपके अकाउंट में हासिल हो जाता है।

Etsy प्लेटफॉर्म की फीस (Fees)

ईटीएसआई प्लेटफॉर्म आपसे कुछ चार्ज भी वसूल करता है जिसके बारे में अवश्य ही आपको जानना चाहिए, जो कि निम्नानुसार है।

लिस्टिंग फीस$0.20
ट्रांजैक्शन फीस5%
पेमेंट प्रोसेसिंग फीसकस्टमर के पेमेंट करने के तरीके पर आधारित
इन पर्सन सेलिंग फीस$0.20
ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन फीस$10 per month
पैटर्न फीस$15
शिपिंग फीसआप खुद से तय कर सकते हैं

Etsy ऐप डाउनलोड कैसे करें (How to Download Etsy App)

Etsy एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस प्रकार से एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में उपरोक्त एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं वह लोग एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से सर्च करके इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड अथवा इंस्टॉल कर सकते हैं।

ईटीएसवाई प्लेटफॉर्म पर अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create Account in Etsy)

ईटीएसवाई प्लेटफॉर्म पर अकाउंट अकाउंट बनाने की संक्षेप में प्रक्रिया निम्नानुसार है।

  • सर्वप्रथम आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है, वहां पर आपको क्रिएट अकाउंट वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको निश्चित जगह में अपना नाम, एड्रेस और कांटेक्ट इनफार्मेशन जैसे जानकारियों को दर्ज कर देना है। इसके अलावा अपने यूजरनेम को भी दर्ज कर देना है।
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको अकाउंट वेरीफाई कर लेना है और यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके प्लेटफार्म में लॉगिन हो जाना है।
  • अब आपको अबाउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करना है।
  • अब आपको जो सेल ऑप्शन मिल रहा है उसका इस्तेमाल करके आप अपने आइटम की बिक्री इस प्लेटफार्म पर करना चालू कर सकते हैं।

Etsy पर क्या बेच सकते हैं (What to Sell on Etsy)

वैसे तो इस प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रकार की कैटेगरी से संबंधित आइटम की बिक्री आप कर सकते है परंतु यहां पर सामान्य तौर पर हैंडमेड आइटम, विंटेज आइटम और क्राफ्ट सप्लायिंग आइटम की बिक्री ज्यादा की जाती है। इस वेबसाइट पर 90 परसेंट आइटम हैंडमेड कैटेगरी से संबंधित होते हैं। नीचे दिए गए कैटेगरी से संबंधित आइटम की बिक्री आप इस प्लेटफार्म पर कर सकते हैं।

  • Accessories
  • Bags & Purses
  • Necklaces
  • Rings
  • Earrings
  • Bracelets
  • Body Jewellery
होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : Etsy कहां की कंपनी है?

Ans : Etsy एक अमेरिकन कंपनी है

Q : Etsy कंपनी को कब लांच किया गया था?

Ans : साल 2005 में 18 जून के दिन Etsy कंपनी को लांच किया गया था।

Q : Etsy की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans : Etsy की ऑफिशियल वेबसाइट Etsy.com है।

Q : क्या हम Etsy से पैसा कमा सकते हैं?

Ans : जी हां आप Etsy वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाकर के अपना सप्लायर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप अपने आइटम की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।

Q : Etsy का हेड क्वार्टर कहां है?

Ans : उपरोक्त कंपनी का हेड क्वार्टर अमेरिका देश के न्यूयॉर्क शहर में ब्रुकलिन नाम की जगह में मौजूद है।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here