धूमावती जयंती 2024 कथा महत्व और रिवाज (Dhumavati Jayanti)

धूमावती जयंती 2024, कथा महत्व और रिवाज (Dhumavati Jayanti story, importance, rituals in hindi)

धूमावती जयंती पुरे देश में बड़े उत्साह और प्यार से मनाया जाता है. इस त्यौहार को धूमावती महाविद्या के रूप में भी जाना जाता है. यह देवी दस तांत्रिक देवी का एक समूह है, यह त्यौहार उस दिन के रूप में मनाया जाता है, जब देवी धूमावती के शक्ति रूप का अवतार पृथ्वी पर हुआ था. यह देवी दुर्गा का सबसे उग्र रूप है. मासिक दुर्गा अष्टमी पूजा विधि महत्व व इतिहास यहाँ पढ़ें. धूमावती को एक ऐसे शिक्षक के रूप में वर्णित किया गया है जोकि ब्रह्माण्ड को भ्रामक प्रभागों से बचने के लिए प्रेरित करते है. उनका बदसूरत रूप भक्त को जीवन की आन्तरिक सच्चाई को तलासने की प्रेरणा देता है. देवी को अलौकिक शक्तियों के रूप में वर्णित किया गया है. उनकी पूजा भी शत्रुओं के विनाश के लिए की जाती है.  

Dhumavati jayanti  

धूमावती माता की कथा (Dhumavati Mata story in hindi)

हिन्दू पौराणिक कथाओं में से एक के अनुसार भगवान शिव जी की पत्नी पार्वती ने उनसे भूख लगने पर कुछ खाने की मांग की. जिसके बाद शिव जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो कुछ खाने का प्रबंध करते है, लेकिन जब शिव कुछ देर तक भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते है, तब पार्वती ने भूख से बेचैन होकर शिव को ही निगल लिया. इसके बाद भगवान शिव के गले में विष होने की वजह से पार्वती जी के शरीर से धुवाँ निकलने लगा. जहर के प्रभाव से वह भयंकर दिखने लगी उसके बाद शिव ने उनसे कहा की तुम्हारे इस रूप को धूमावती के नाम से जाना जायेगा, और भगवान शिव के अभिशाप की वजह से उन्हें एक विधवा के रूप में पूजा जाता है. क्योकि उन्होंने अपने पति शिव को ही निगल लिया था. इस रूप में वह बहुत क्रूर दिखती है जो कि एक हाथ में तलवार धारण किये हुए रहती है. या पार्वती व्रत, पूजा विधि, कथा यहाँ पढ़ें.

दूसरी पौराणिक कथा के अनुसार जब शिव जी की पत्नी सती को पता चला कि उनके पिता दक्ष ने एक बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन किया है, लेकिन उसमें उनको और उनके पति भगवान शंकर को आमंत्रित नहीं किया है. उस यज्ञ में जाने से शिव ने उन्हें बहुत रोका लेकिन उनके विरोध के बावजूद भी वह यज्ञ में गयी, जहा बड़े बड़े प्रसिद्ध हस्ती और संत आये थे, लेकिन सती ने ऐसा महसूस किया कि उनके पिता उनके तरफ़ ध्यान नहीं दे रहे है. जिस वजह से वह बहुत अपमानित महसूस करने लगी और उग्र होकर यज्ञ की हवन कुंड में कूद कर आत्महत्या कर ली, और अपना बलिदान कर दी. उसके कुछ क्षण के बाद ही देवी की उत्पति हुई जिसे धूमावती के नाम से जाना जाता है. भगवान् शिव आराधना हिंदी अर्थ के साथ यहाँ पढ़ें.    

धूमावती जयंती का महत्व (Dhumavati Jayanti importance)

देवी को एक रथ की सवारी करते हुए उस पर लगे ध्वजा में कौवा के प्रतीक को दिखाते हुए एक बदसूरत बुजुर्ग विधवा महिला के रूप में दर्शित किया गया है, जिसके बाल सफ़ेद होते है और वह सफ़ेद साड़ी में दिखाई देती है. उनकी उपस्थिति भले ही खतरनाक और डरावनी है लेकिन वो हमेशा पापियों और राक्षसों का विनाश करने के लिए और धरती को इन जैसे पापियों से मुक्त करने के लिए अवतरित होती थी, जोकि इस बात का प्रतीक है कि सच्चाई में विश्वास और सदाचार हर दुखों को मिटा देता है. इस दिन पूजा करने से भक्तों के सारे पाप और समस्याएं खत्म हो जाते हैं.

प्रचीन काल में ऋषि दुर्वासा और संत परशुराम ने देवी धूमकेतु की पूजा अर्चना करके विशेष शक्तियों को प्राप्त किया था. देवी को बुरी आत्माओं से सुरक्षा करने वाली शक्ति के रूप में भी पूजा जाता है, उन्हें दुनिया की समस्याओं का समाधान करने वाली देवी के रूप में काल्हप्रिया के नाम से भी संबोधित किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर धूमावती जयंती के दिन देवी की एक झलक भी प्राप्त हो जाये तो देखने वाले भक्त को दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है.   

धूमावती जयंती का 2024 में महत्वपूर्ण समय और तारीख कब है (Dhumavati Jayanti 2024 date time)

यह ज्येष्ठ के महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन मनाई जाती है, और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह मई या जून के महीने में मनाया जाता है. 2024 में धूमावती जयंती को 14 जून के दिन मनाया जाना है, और इसकी समाप्ति 15 जून को अष्टमी तिथि पर होगी.       

धूमावती जयंती के लिए अनुष्ठान या रश्म रिवाज (Dhumavati Jayanti rituals)

  • पूजा के लिए एक नियत स्थान का चुनाव करके उसे सजाया जाता है उसके बाद देवी की पूजा धुप, अगरबत्ती और फूलों के साथ की जाती है.
  • इस दिन भक्त सूर्य के निकलने से पहले ही सुबह उठ जाते है और पुरे दिन पूजा के अनुष्ठान से जुड़े कार्यों के लिए तैयार रहते है.
  • इस दिन देवी को काले कपडे में बंधा हुआ तिल समर्पित किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर काले तिल के बीज को देवी को चढाया जाये, तो भक्त की जो भी मनोकामना होती है वह पूरी हो जाती है.
  • इस दिन विशेष रूप से प्रसाद को तैयार किया जाता है. पूजा को करते हुए देवी मन्त्रों का उच्चारण किया जाता है, क्योकि मंत्र उच्चारण से देवी खुश होती है और दुखों को समाप्त करके जिन्दगी में खुशियों के लिए आशीर्वाद देती है.
  • जब मंत्र समाप्त हो जाते है, तब आरती की जाती है और उसके बाद परिवार के सदस्यों और पूजा स्थल पर मौजूद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाता है.
  • धूमावती जयंती के दिन रात में धूम धाम से देवी माता के जुलुस का आयोजन किया जाता है. इस जुलुस में सिर्फ पुरुष ही शामिल हो सकते है.
  • वैसे विवाहित लोगों को धूमावती की पूजा नहीं करने के लिए कहा जाता है, ऐसा इसलिए कहा जाता है कि उनकी पूजा से एकांत की इच्छा जागृत होती है. सांसारिक चीजों से मोह भंग होने लगता है.
  • भौतिक धन और सुख की प्राप्ति के लिए भक्त पूरी भक्ति और मनोयोग से देवी धूमावती की पूजा करते है. इस दिन वो विशेष उल्लास के साथ तैयार रहते है और जुलूस में शामिल हो कर आनंद प्राप्त करते है.
  • विवाहित महिलाएं इस जुलूस में शामिल नहीं हो सकती है. परम्परा के अनुसार इन्हें माता धुम्वती की पूजा करना निषेध है. ऐसी मान्यता है कि इस परम्परा को वो अपने पति और बच्चो की सुरक्षा के लिए मानती है या पालन करती है, वो इस पूजा को सिर्फ दूर से देख सकती है.
होमपेजयहाँ क्लिक करें

FAQ


Q- धूमावती कौन है?
Ans- धूमावती माता पार्वती का रूप मानी जाती है।


Q- धूमावती जयंती कब मनाई जाती है?
Ans- धूमावती जयंती ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि में मनाई जाती है।


Q- धूमावती माता की पूजा क्यों की जाती है?
Ans- धूमावती माता की पूजा शत्रुओं के विनाश के लिए की जाती है।


Q- धूमावती का स्वरूप क्या है?
Ans- धूमावती माता का स्वरूप विधवा का है।


Q- धूमावती जयंती के दिन क्या करें?
Ans- धूमावती जयंती के दिन आप मां की आराध्ना करें।

अन्य पढ़ें –

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here