देवोलीना भट्टाचार्य का जीवन परिचय

बिग बॉस 13 प्रतिभागी देवोलीना भट्टाचार्य का जीवन परिचय (Devoleena Bhattacharjee biography in hindi)

देवोलीना भट्टाचार्य जो कि भारतीय टेलीविजन की एक जानी-मानी अभिनेत्री है, जिन्हें ज्यादातर लोग गोपी बहू के नाम से जानते हैं. देवोलीना को ख्याति स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल “साथ निभाना साथिया” से मिली थी. सन  2019 में प्रसारित होने वाले पॉपुलर टीवी शो “बिग बॉस 13” में इस बार देवोलीना भी दिखाई देने वाली है. देवोलीना टेलीविजन की एक महंगी अदाकारा के रूप में जानी जाती हैं. देवोलीना के बारे में सारी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Devoleena Bhattacharjee biography in hindi

देवोलीना भट्टाचार्य का जीवन परिचय

नाम [Name]देवोलीना भट्टाचार्य
उपनाम [Nick Name]नहीं हैं
जन्मदिन [Birth Day] 22 अगस्त 1990
जन्म स्थान [Birth Place]आसाम
उम्र [Age]29
धर्म [Religious]हिन्दू
जाति [Caste]बंगाली
राशि [Star Sign]सिंह
शिक्षा [Education]बीकॉम
स्कूल [School]गोदुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल आसाम
कॉलेज [College]नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली
काम [Occupation]अभिनेत्री
सैलरी [Salary]अभी नहीं

देवलीना भट्टाचार्य का जन्म, परिवार की जानकारी (Birth Details Family Details Education And Personal Details)

देवलीना भट्टाचार्य का जन्म 22 अगस्त 1990  में  शिवसागर आसाम में हुआ. इनका जन्म बंगाली परिवार में हुआ था. इनके पिता की मृत्यु हो चुकी है और अब यह अपनी मां और भाई के साथ मुंबई में ही निवास करती हैं.

देवलीना की प्रारंभिक शिक्षा गोदुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल आसाम में हुआ. इन्होने कॉलेज की पढ़ाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली से पूरी की. इन्होने बीकॉम के साथ ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है. यह एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं.

देवलीना भट्टाचार्य का करियर [Career]

  1. देवोलीना एक टीवी एक्ट्रेस बनने से पहले गीली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में एक ज्वैलरी डिजाइनर के रूप में काम किया करती थी. इसके बाद देवलीना ने कई प्रकार के प्लेस में काम किया. इसके बाद इन्होंने “माया” नामक प्ले के लिए एक बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी जीता.
  2. देवोलीना एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर है, अपने डांस के शौक को पूरा करने के लिए इन्होंने डांस इंडिया डांस सीजन 2 में हिस्सा भी लिया. जहां से उनके टेलीविजन करियर की शुरुआत हुई.
  3. सन 2011 में एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित होने वाले सीरियल “सांवरे सबके सपने प्रीतो” से देवलीना को अपना पहला ब्रेक मिला, इसमें इन्होने बानी का किरदार निभाया, जिसके तुरंत बाद ही सन् 2012 में देवोलीना को स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल साथ निभाना साथिया की लीड एक्ट्रेस गोपी बहू का किरदार निभाने का मौका मिला. इस रोल के लिए उन्होंने पहली एक्ट्रेस को रिप्लेस किया था.

देवोलीना भट्टाचार्य टीवी करियर (Television Carer)

साल सीरियल का नाम किरदारटेलीकास्ट चैनल
2010डांस इंडिया डांस  2भागीदारजी टीवी
2011सवारे सबके सपने प्रीतोगुरबानी ढिल्लन बानीNDTV इमेजिन
2012साथ निभाना साथियागोपी अहम् मोदीस्टार प्लस
2015किलर कराओके अटका तो लटकाभागीदार&TV
2016बॉक्स क्रिकेट लीग 3भागीदारकलर
2017कुंडली भाग्यमानसीजी टीवी
2018लाल इश्कमनोरमा&TV
2019बिग बॉसदेवोलीनाकलर्स

देवोलीना भट्टाचार्य विवाद [Controversy]

  1. मई 2015 में मीडिया में यह खबर थी कि देवोलीना के, उनकी को-स्टार नवलीन कौर के साथ बिल्कुल भी अच्छे संबंध नहीं थे. दोनों के बीच काफी झगड़े हुआ करते थे.
  2. 2016 के बीच मीडिया में यह खबरें थी कि साथ निभाना साथिया के सेट पर भूत प्रेत से संबंधित घटनाएं हो रही हैं और देवोलीना ने इस बात की पुष्टि भी की थी उनका कहना था कि सेट पर असामान्य घटनाएं घट रही हैं जिसका कलाकारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.
  3. साथ निभाना साथिया के सेट पर देवलीना का अपने एक और को-स्टार विशाल सिंह के साथ भी झगड़ा चल रहा था. विशाल ने शो में जिगर का किरदार निभाया था.
  4. इसके अलावा एक वरिष्ठ अभिनेत्री वंदना विठलानी के साथ भी इनके झगड़ों की खबरें मीडिया में फैली हुई थी, परंतु बाद में यह भी कहा गया था कि देवोलीना ने अपने सारे गिले शिकवे उनसे खत्म कर लिए थे.
  5. अक्टूबर 2016 में देवोलीना ने अभिनेत्री उत्कर्ष नाइक पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने देवलीना के कुत्ते जुगनू को गायब किया है, जिसे काफी ढूंढने के बाद जब वह देवोलीना को नहीं मिला तो उन्होंने PETA में शिकायत भी दर्ज की.
  6. दिसंबर 201 में देवोलीना का नाम मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन राजेश्वर उडानी के मर्डर कैस से भी जुड़ा था, इस संबंध में देवोलीना का स्टेटमेंट पंतनगर पुलिस थाने में जमा भी किए गए थे.

  देवोलीना भट्टाचार्य अवार्ड्स [Awards]

  1. 2012 और 2013 में देवोलीना स्टार परिवार अवॉर्ड्स के लिए कई बार नॉमिनेट हुई, यह सभी नॉमिनेशन साथ निभाना साथिया के लिए थे लेकिन उस समय वे अवार्ड प्राप्त नहीं कर पाई.
  2. 2013 में देवोलीना को आईटीए अवार्ड फॉर देश की धड़कन साथ निभाना सथिया के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला.
  3. सन 2014 में साथ निभाना साथिया के लिए फेवरेट बहू कैटेगरी के लिए स्टार परिवार अवॉर्ड्स जीता.
  4. 2014 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए देबोलीना ने इंडियन टेली अवार्ड प्राप्त किया, यह अवार्ड भी साथ निभाना साथिया के लिया मिला.
  5. 2014 में स्टार परिवार अवॉर्ड्स फेवरेट बहू के नॉमिनेशन के लिए जीता, यह अवार्ड भी साथ निभाना साथिया के लिया मिला.
  6. 2015 में फेवरेट बहू एवं पत्नी दोनों ही केटेगरी के लिए देबोलिना ने स्टार परिवार अवार्ड्स प्राप्त किया.
  7. 2016 में टेलीविजन की सबसे पॉपुलर बहू कैटेगरी के लिए देवोलीना ने जी गोल्ड अवार्ड जीता.
  8. 2017 में देवोलीना ने फिर से स्टार परिवार अवॉर्ड्स फेवरेट बहू केटेगरी के लिए प्राप्त किया.

देवोलीना को अब तक सारे अवार्ड्स स्टार टीवी पर प्रसारित होने वाले सिरियल साथ निभाना साथिया के लिए मिले हैं.

देवोलीना बिग बॉस 13

देवोलीना 2019 में बिग बॉस 13 में दिखाई देंगी. यह टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी बहू हैं और बहुओ के बिग बॉस जीतने के चान्स हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं इसलिए देवोलीना भी इस साल बिग बॉस का खिताब जीत सकती हैं.

देवोलीना एक अच्छी अदाकारा होने के साथ – साथ एक अच्छी डांसर भी हैं. आगे जाकर यह अपने इस टेलेंट के कारण इस इंडस्ट्री में काफी अच्छा स्थान बना सकती हैं.

देवोलीना भट्टाचार्यका बिग बॉस 15 का सफर

बिग बॉस 15 का सफर काफी अच्छा रहा। उन्होंने उस गेम में काफी लंबा सफर तय किया। लेकिन अपनी चोट के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा। इस गेम में उन्होंने अपना सबसे बड़ा टारगेट बनाया शमिता शेट्टी को। जिसमें उन्होंने उनके गलत चीजों को हाइलाइट किया। उसके बाद वो शो से बाहर हो गई।

देवोलीना भट्टाचार्य की लव लाइफ

देवोलीना भट्टाचार्य की लव लाइफ को लेकर कई बातें सामने आई थी। यहां तक भी कहा जा रहा था कि, वो जल्द ही शादी करने वाली है। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं है। फिलहाल वो अपने करियर पर फोक्स कर रही है। मगर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि, अगर वो शादी करेंगी तो सबको जरूर बताएगी।

FAQ

Q- देवोलीना भट्टाचार्यकौन है?

Ans- देवोलीना भट्टाचार्य एक टीवी एक्ट्रेस हैं।

Q- देवोलीना भट्टाचार्य क्या शादीशुदा है?

Ans- देवोलीना भट्टाचार्य शादीशुदा नहीं है।

Q- देवोलीना भट्टाचार्य ने कहां तक पढ़ाई की है?

Ans- देवोलीना भट्टाचार्य ने बीकॉम तक पढ़ाई की जाएगी।

Q-देवोलीना भट्टाचार्य का पहला प्रसारित सीरियल?

Ans- सांवरे सबके सपने प्रीतो।

Q- देवोलीना भट्टाचार्य का पहला टीवी रियलिटी शो?

Ans- डांस इंडिया डांस।

Q- बिग बॉस के कौन से सीजन में आई देवोलीना भट्टाचार्य?

Ans- बिग बॉस सीजन 13, बिग बॉस 14, बिग बॉस 15 में आई थी।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

Other links –

Leave a Comment